PhET/C3/Membrane-Channels/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:37, 29 April 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Membrane Channels PhET simulation के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।


00:08 इस ट्यूटोरियल में हम, Membrane Channels, PhET simulation का वर्णन करेंगे।
00:16 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux OS वर्जन 14.04
java वर्जन 1.7.0
00:29 Firefox Web Browser वर्जन 53.02.2
00:35 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, शिक्षार्थी को हाई स्कूल के जीव विज्ञान के विषयों से परिचित होना चाहिए।
00:43 Membrane Channels simulation का उपयोग करके हम सीखेंगे, झिल्ली के माध्यम से अणुओं की गति का अनुमान लगाना
00:52 झिल्ली पर उपस्थित channels के प्रकार
00:56 उपस्थित channels की संख्या और प्रकार के आधार पर विसरण दर का अनुमान लगाना।
01:03 Membrane Channels के बारे में,

Membrane channels प्रोटीन हैं।

01:10 वे झिल्ली के चारों ओर विलेय के निष्क्रिय ट्रांसपोर्ट की अनुमति देते हैं।
01:15 विलेय, झिल्ली के माध्यम से सरल प्रसार द्वारा गतिमान होता है।
01:20 विलेय, उच्च सांद्रता वाले क्षेत्र से निम्न सांद्रता वाले क्षेत्र तक गतिमान होता है।


01:27 विसरण तब तक जारी रहता है जब तक कि दो कम्पार्टमेंटों में समान सांद्रता न हो जाए।
01:34 झिल्ली में दो प्रकार के channels पाए जाते हैं,
01:39 Leakage channels और Gated channels.

Leakage channels हमेशा खुले होते हैं।

01:47 कुछ स्टीम्युलस की प्रतिक्रिया में Gated channels खुले होते हैं।


01:53 simulation को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक का उपयोग करें।
01:58 मैंने पहले ही अपने Downloads फोल्डर में Membrane Channels simulation डाउनलोड कर लिया है।


02:05 simulation को रन करने के लिए, terminal खोलें। प्रॉम्प्ट पर cd space Downloads टाइप करें और एंटर दबाएँ।
02:18 फिर java space hyphen jar space membrane hyphen channels_en.jar टाइप करें और एंटर दबाएँ।
02:32 Membrane Channels simulation खुलता है।
02:36 यह Membrane Channels simulation का इंटरफेस है।
02:41 simulation विंडो में झिल्ली द्वारा पृथक किए गए दो कम्पार्टमेंट हैं।
02:48 प्रत्येक कम्पार्टमेंट में विलेय पंप होता है। प्रत्येक पंप में दो अलग-अलग प्रकार के विलेय अणु होते हैं।
02:58 अणुओं को हरे वृत्त और नीले डायमंड के रूप में दर्शाया गया है।
03:04 डिफ़ॉल्ट रूप से हरे वृत्त का चयन ऊपरी कम्पार्टमेंट में होता है। नीले डायमंड का चयन निचले कम्पार्टमेंट में होता है।
03:15 हम अणु के निकट स्थित रेडियो बटन पर क्लिक करके अणु का चयन कर सकते हैं।
03:21 कम्पार्टमेंट में एक अणु को रिलीज करने के लिए, लाल बटन पर क्लिक करें।
03:27 दो भिन्न प्रकार के 'channels नीचे दिए गए हैं,
03:32 Leakage channels और Gated channels.

झिल्ली पर channels को जोड़ने के लिए ड्रैग और ड्राप करें।

03:43 Gated channels को राइट-पैनल पर स्थित बटन का उपयोग करके खोला और बंद किया जा सकता है।
03:50 simulation को शुरू और रोकने के लिए Play/Pause button का उपयोग करें।
03:56 जब Play/Pause बटन Play मोड पर होता है, तब Step बटन सक्रिय होता है।

Sim speed को Slow से Fast में परिवर्तित करने के लिए स्लाइडर होता है।

04:08 अणुओं की सांद्रता को दर्शाने के लिए दाहिने पैनल पर चेक-बॉक्स है। Show Concentrations' चेक-बॉक्स पर क्लिक करें।
04:19 बार ग्राफ, स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रत्येक कम्पार्टमेंट के लिए सांद्रता दिखाते हैं।
04:26 कम्पार्टमेंट में उपस्थित अणुओं को साफ़ करने के लिए Clear Particles बटन पर क्लिक करें।
04:33 simulation को रिसेट करने के लिए, Reset All बटन पर क्लिक करें।
04:38 एक संदेश आपको सभी सेटिंग्स रीसेट की पुष्टि के लिए संकेत देता है।
04:44 Yes बटन पर क्लिक करें।
04:47 simulation को प्ले करने के लिए, Play बटन पर क्लिक करें
04:51 निचले कम्पार्टमेंट में, नीले अणु का चयन करें।
04:56 कम्पार्टमेंट में नीले अणुओं को जोड़ने के लिए लाल बटन पर क्लिक करें।
05:01 कम्पार्टमेंट में 10 नीले अणुओं को जोड़ने के लिए लाल बटन पर 10 बार क्लिक करें।
05:11 झिल्ली पर 2 नीले leakage channels रखें। नीले अणु ऊपरी कम्पार्टमेंट में channel से होकर गुजरते हैं।
05:22 कुछ सेकंड रुकें। ऊपरी कम्पार्टमेंट में नीले अणुओं की संख्या पर ध्यान दें।
05:30 अणु channels के माध्यम से दोनों दिशाओं में गतिमान होते हैं। अणुओं का विसरण जारी रहता है।
05:39 कुछ समय बाद दोनों कम्पार्टमेंट में अणु लगभग बराबर हो जाते हैं। simulation को रोकने के लिए, Pause पर क्लिक करें।
05:49 Show Concentrations चेक-बॉक्स पर क्लिक करें।
05:53 प्रत्येक कम्पार्टमेंट में अणुओं की सांद्रता को बार ग्राफ के रूप में दर्शाया जाता है।
06:00 simulation को प्ले करने के लिए, Play बटन पर क्लिक करें।
06:04 झिल्ली पर एक हरा Leakage Channel रखें।
06:09 ध्यान दें, कि नीले अणु, हरे channel से होकर नहीं गुजरते हैं।
06:15 अब निचले कम्पार्टमेंट में 10 हरे अणु जोड़ें।
06:20 हरे अणु के निकट स्थित रेडियो बटन पर क्लिक करें।
06:25 10 हरे अणुओं को जोड़ने के लिए लाल बटन पर 10 बार क्लिक करें।
06:32 अणुओं की गति पर ध्यान दें। ध्यान दें कि हरे रंग के अणु नीले channels से होकर नहीं गुजरते हैं।
06:42 वे केवल हरे रंग के channel से होकर गुजरते हैं। इससे पता चलता है कि, channels चयनात्मक हैं।
06:50 वे केवल विशिष्ट अणु को उनसे होकर गुजरने की अनुमति देते हैं।
06:55 कुछ समय बाद संतुलन बन जाता है। simulation को रोकने के लिए, Pause बटन पर क्लिक करें।
07:03 ध्यान दें, कि इस स्थिति में दोनों कम्पार्टमेंट में अणुओं की सांद्रता लगभग समान होती है।
07:11 Play बटन पर क्लिक करें। संतुलन बनाए रखने के लिए अणु दोनों दिशाओं में गतिमान रहते हैं।
07:20 Reset All बटन पर क्लिक करें। सभी सेटिंग्स को रिसेट करने की पुष्टि हेतु 'Yes पर क्लिक करें।
07:27 20 बार क्लिक करके ऊपरी कम्पार्टमेंट में 20 हरे अणुओं को जोड़ें ।
07:37 निचले कम्पार्टमेंट में, नीले अणु रेडियो बटन का चयन करें।
07:42 निचले कम्पार्टमेंट में 20 नीले अणु जोड़ें।
07:50 झिल्ली पर एक-एक नीले और हरे gated channel को रखें।
07:57 दाएं पैनल पर नीले Open बटन पर क्लिक करें।
08:01 झिल्ली पर, नीला channel खुलता है।
08:05 नीले अणु दोनों दिशाओं में Gated channel से होकर गतिमान होते हैं।
08:10 Show Concentrations चेक-बॉक्स पर क्लिक करें। संतुलित होने तक प्रतीक्षा करें।
08:19 हरे रंग के अणु नीले gated channel से नहीं गुजरते हैं, इसी कारण से ऊपरी कम्पार्टमेंट में रहते हैं।
08:28 ध्यान दें कि निचले कम्पार्टमेंट में हरे अणु नहीं हैं।
08:34 अब दाहिने पैनल पर हरे Open बटन पर क्लिक करें। झिल्ली पर, हरे रंग का channel खुलता है।
08:43 नीले अणु निचले कम्पार्टमेंट में हरे रंग के gated channel से होकर गुजरते हैं।
08:49 कुछ मिनट बाद संतुलन बन जाता है।
08:55 इसके बाद, हरे gated channel को बंद करने के लिए, हरे Close बटन पर क्लिक करें।
09:01 अणुओं की गति का निरीक्षण करें। ध्यान दें, कि अब कम्पार्टमेंट के बीच केवल नीले अणु ही गतिमान हैं।
09:11 हरे अणु कम्पार्टमेंट को पार नहीं करते हैं, क्योंकि वे नीले channel से होकर नहीं गुजर सकते हैं।
09:18 इस तरह विलेय या आयन वास्तविक कोशिकाओं में झिल्ली के माध्यम से विसरण करते हैं।
09:29 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा है, Membrane Channels, PhET Simulation का उपयोग कैसे करें।
09:38 हमने यह भी सीखाः झिल्ली के माध्यम से कणों की गति का पूर्वानुमान करना ।
09:44 झिल्ली में उपस्थित channels के प्रकार
09:48 उपस्थित channels की संख्या और प्रकार के आधार पर विसरण दर का अनुमान लगाना।
09:55 नियतकार्य के रूप में, समान संख्या के नीले और हरे अणुओं के साथ ऊपरी और निचले कम्पार्टमेंट को भरें।
10:05 झिल्ली पर दोनों रंग के gated channels को जोड़ें।
10:10 ध्यान दें, यदि channels की संख्या में वृद्धि के साथ विसरण दर में वृद्धि होती है। स्पष्टीकरण दें।
10:20 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशाला आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर प्रमाण-पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
10:43 कृपया इस मंच पर अपने समयबद्ध प्रश्नों को पोस्ट करें।
10:48 यह परियोजना आंशिक रूप से शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन द्वारा वित्त पोषित है।
10:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, Government of India द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:09 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh