PHP-and-MySQL/C2/Embedding-PHP/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:49, 27 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 HTML(एचटीएमएल) कोड में Php(पीएचपी)कोड को कैसे लागू किया जाय । उस पर यह एक छोटा ट्यूटोरियल है। यह अनेक स्थानों पर अति उपयोगी है।
0:14 उदाहरणस्वरुप यदि मुझे Php(पीएचपी)टैग्स(tags)बनाने हैं और अपना नाम यहाँ एको(echo) करना है।
0:24 इसे संचालन करने पर, चलिए इस फाइल पर क्लिक करते हैं, हमें केवल एक Alex मिला।
0:30 अब उदाहरणस्वरुप, मैं इसके अंदर HTML(एचटीएमएल) लागू कर सकता हूँ और Alex को थोड़ा स्पष्ट करने के लिए इसे यहाँ एको(echo) करता हूँ।
0:42 किन्तु मैं क्या कर सकता हूँ कि मैं दूसरे प्रकार से इसे स्विच कर सकता हूँ।
0:46 चलिए पुनः शुरू करें,एक HTML(एचटीएमएल) पेज बनाएँ। मैं इस उदाहरण का उपयोग करने जा रहा हूँ।
0:53 मैं एक पीएचपी(Php)और एक टैग(tag) यहाँ पर शुरू करूँगा। मैं Alex को एको(echo)करता हूँ और फिर पीएचपी(Php) टैग्स(tags) से बाहर आता हूँ और बोल्ड(bold) यहाँ पर लिखता हूँ और Php(पीएचपी) एंड टैग(tag) के बाद यहाँ बोल्ड लिखता हूँ ।
01:14 और यह हमें समान उत्तर देता है, कुछ भी नहीं बदला यद्यपि मैंने पेज रिफ्रेश(refresh) किया है।
01:18 अतः, हम इसे underline यानि रेखांकित में बदल सकते हैं और आप देख सकते हैं कि Alex रेखांकित हो गया है।
01:28 अतः, हम इसे दोनों तरह से कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि HTML(एचटीएमएल) कोड को (एको)echo के अन्दर प्रयोग करना है या नहीं । किन्तु वहाँ इसके और अनेक लाभ हैं।
01:39 अब,यदि आप एचटीएमएल (HTML) जानते हैं, तो आपको पता होगा कि इनपुट टैग(tag) एक टेम्प्लेट(template)टैग(tag)है।
01:51 अतः, चलिए text लिखते हैं इसका नाम नेम (name) ही रहेगा और इसकी वाल्यू Alex होगी ।
01:56 चलिए इसे रिफ्रेश करें और हम देख रहे हैं कि यहाँ पर हमें टेक्स्ट बॉक्स मिला है जिसके भीतर Alex है। अब मैं गेट(get)वेरिएबल हेडर को पाने के लिए पीएचपी का उपयोग करना चाहता हूँ और उसे अपने इनपुट वेल्यू(मान) के भीतर रखिये।
02:16 अब, यह सचमुच में कुछ परिस्थितियों में लाभदायक हैं जैसे फॉर्म भरे जाने में और एरर देखने में, जहाँ आप चाहते हैं कि दर्ज वेरिएबल्स प्रत्येक टेक्स्ट बॉक्स के मान के भीतर ही रहे।
02:34 यदि आपने get(गेट) ट्यूटोरियल पहले से नहीं देखा है, तो आप यह सुनिश्चित कर लें कि उसे देखेंगे।
02:38 अब, इसे कुछ लाइंस नीचे लाइए, स्पष्टतः हम अभी भी इस कोड को सफलतापूर्वक रन कर रहे हैं क्योंकि यह एक जैसी लाइन के आधार पर कार्य करता है।
02:49 अतः, आप यह जो यहाँ देख रहे हैं बिलकुल उसी के सामान है,आपको केवल इसे थोड़ा नीचे करना होगा और मैं यहाँ पर एक Php(पीएचपी)टेक्स्ट बनाने जा रहा हूँ।
02:57 यह एक अजीब भूरे रंग का दिख रहा है क्योंकि हम पीएचपी(Php)हाइलाइटिंग पर कार्य कर रहे हैं और यह सचमुच में इस प्रकार की हाइलाइटिंग को पहचान नहीं रहा है।
03:04 अच्छा, मैं अभी Alex को एको(echo)) करने जा रहा हूँ।
03:11 चूँकि यह एक लाइन के आधार पर कार्य करता है, इन सबको ऊपर एक लाइन में ले आइये। अतः अब मैंने इसको इसमें लागू कर दिया है और लागू करना पूर्ण हुआ है।
03:24 रिफ्रेश करने पर हमें Alex की वेल्यू(मान)मिलती है। हम अब एक HTML(एचटीएमएल)वेल्यू(मान)के अंदर पीएचपी(Php) एको(echo) कर रहे हैं।
03:35 अतः, यहाँ हम पीएचपी(Php)कोड को अपने वेल्यू(मान)के भीतर उपयोग कर रहे हैं।
03:41 मैं डॉलर अंडरस्कोर(अधोरेखा)गेट(dollar underscore get)को दर्शाने जा रहा हूँ,याद रखिये सिंगल उद्धरणचिह्नों(single quotes)का प्रयोग करके।
03:50 मैं name लिखने जा रहा हूँ और फिर रिफ्रेश(refresh).
03:55 कुछ नहीं हुआ अतः name=Alex टाइप करें,जो हमें इसके भीतर Alex देता है।
04:04 name=Kyle टाइप करें। यह हमें इसके भीतर Kyle देता है।
04:09 मूलतः आप जो चाहें वो Php(पीएचपी) कोड इसमें लागू कर सकते हैं।
04:14 echo(एको)Php info लिख कर देखिये और आपको एक बहुत ही अजीब उत्तर मिलता है।
04:28 यह Php info document (पीएचपी इन्फो डाक्यूमेन्ट) का HTML(एचटीएमएल)कोड है।
04:33 अतः,आप देख सकते हैं कि इसके भीतर ढेर सारे कोड हैं।
04:36 यहाँ हम केवल Php(पीएचपी)इस्तेमाल कर रहे हैं। केवल एक चीज़ है जिसकी आपको फ़िक्र करने की आवश्यकता है उसके बारे में आपको सतर्क किया जा रहा है। वह हैं आपके सिंगल और डबल उद्धारणचिह्न।
04:48 अतः, यह Php(पीएचपी) कोड को HTML(एचटीएमएल)कोड में लागू करने के लिए बुनियादी ट्यूटोरियल था।
04:54 मैं आशा करता हूँ कि यह लाभदायक था।
05:00 मैं रवि कुमार आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद ।