PERL/C2/Comments-in-Perl/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:33, 9 December 2014 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 पर्ल में कमेंट्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:08 पर्ल में कमेंट्स
00:10 मैं उबंटु लिनक्स 12.04 ऑपरेटिंग सिस्टम और पर्ल 5.14.2 का उपयोग कर रहा हूँ।
00:18 जो है, पर्ल रिविजन 5 वर्जन 14 और सबवर्जन 2
00:23 मैं gedit टेक्स्ट एडिटर का उपयोग भी करुँगा।
00:27 आप अपने पसंद का कोई भी टेक्स्ट एडिटर उपयोग कर सकते हैं।
00:31 आपको पर्ल में कंपाइलिंग, निष्पादन औऱ वेरिएबल्स का बुनियाद ज्ञान होना चाहिए।
00:37 यदि नहीं तो, कृपया संबंधित स्पोकन ट्यूटोरियल्स के लिए स्पोकन ट्यूटोरियल की वेबसाइट पर जाएँ।
00:43 पर्ल में कोड के भाग को दो तरह से कमेंट कर सकते हैं
00:47 Single Line ( सिंगल लाइन)
00:48 Multi Line ( मल्टि लाइन)
00:49 इस प्रकार के कमेंट का उपयोग किया जाता है, जब यूजर कोड के सिंगल लाइन को कमेंट करना चाहता है या
00:55 कोड के भाग की कार्यक्षमता को समझाने के लिए एक लाइन के टेक्स्ट को जोडना चाहता है।
01:01 इस प्रकार का कमेंट # (hash) सिंबल के साथ शुरू होता है।
01:05 यहाँ एक डेमो है। टेक्स्ट एडिटर में एक नई फाइल खोलें।
01:11 टर्मिनल खोलें और टाइप करें - gedit comments dot pl space &
01:19 फिर आपको याद दिलाता हूँ कि ampersand का उपयोग टर्मिनल में कमांड प्रोम्प्ट को मुक्त करने के लिए किया जाता है और एंटर दबाएँ।
01:27 अब निम्न कमांड्स को टाइप करें।
01:29 hash Declaring count variable एंटर दबाएँ ।
01:37 dollar count space equal to space 1 सेमीकॉलन एंटर दबाएँ।
01:45 print स्पेस डबल कोट्स Count is dollar count slash n क्लोज डबल कोट्स सेमीकॉलन स्पेस hash prints Count is 1
02:03 अब इस फाइल को ctlr S दबाकर सेव करें और पर्ल स्क्रिप्ट को निष्पादित करें।
02:08 टर्मिनल पर जाएँ, और टाइप करेंperl hyphen c comments dot pl और एंटर दबाएँ।
02:18 यह हमें यह बताता है कि यहाँ कोई सिंटेक्स एरर नहीं है।
02:21 अब टाइप करें perl comments dot pl और एंटर दबाएँ।
02:28 यह निम्न आउटपुट प्रदर्शित करेगा - Count is 1
02:33 gedit पर वापस जाएँ।
02:36 gedit में, पहली लाइन पर जाएँ और एंटर दबाएँ।
02:40 पहली लाइन पर वापस जाएँ और निम्न कमांड टाइप करें।
02:44 Hash exclamation mark slash usr slash bin slash perl
02:52 पर्ल में इस लाइन को shebang लाइन कहते हैं और पर्ल प्रोग्राम में यह पहली लाइन होती है।
02:59 यह बताता है कि पर्ल इंटरप्रेटर कहाँ ढूंढे।
03:03 ध्यान दें, हालांकि यह लाइन हैश सिंबल के साथ शुरू होती है, यह पर्ल द्वारा सिंगल लाइन कमेंट के रूप में नहीं माना जाएगा।
03:11 अब मल्टिलाइन कमेंट्स को देखते हैं।
03:13 Multi Line इस प्रकार के कमेंट का उपयोग किया जाता है।
03:17 जब यूजर कोड के भाग को कमेंट करना चाहता है या कोड के भाग का विवरण/उपयोग जोडना चाहता है।
03:25 इस प्रकार का कमेंट equal to head सिंबल के साथ शुरू होता है और equal to cut के साथ समाप्त होता है।
03:33 gedit पर वापस जाएँ और निम्न को comments dot pl फाइल में टाइप करें।
03:39 फाइल के अंत में टाइप करें equal to head एंटर दबाएँ।
03:45 print स्पोस डबल कोट count variable is used for counting purpose क्लोज डबल कोट एंटर दबाएँ।
03:59 equal to cut
04:01 फाइल सेव करें, इसे बंद करें और पर्ल स्क्रिप्ट निष्पादित करें।
04:05 टर्मिनल पर टाइप करें, perl hyphen c comments dot pl और एंटर दबाएँ।
04:13 सिंटेक्स एरर नहीं है।
04:15 अतः perl comments dot pl को निष्पादित करें।
04:21 यह पहले की तरह ही आउटपुट दिखायेगा Count is 1
04:27 यह “count variable is used for counting purpose” वाक्य को प्रिंट नहीं करता है।
04:32 यह इसलिए क्योंकि हमने equal to head और equal to cut का उपयोग करके भाग को कमेंट किया है।
04:40 आप या तो =head =cut या =begin =end. का उपयोग कर सकते हैं।
04:48 ये पर्ल द्वारा उपयोगित विशेष कीवर्ड्स नहीं है।
04:52 कृपया ध्यान दें, यहाँ = to' चिन्ह से पहले और head, cut, begin या end शब्द के बाद, आगे या पीछे कोई भी स्पेस नहीं होना चाहिए।


05:02 एक बार फिर से टर्मिनल खोलें।
05:05 और टाइप करें gedit commentsExample dot pl space & और एंटर दबाएँ।
05:15 निम्न कमांड्स को टाइप करें जैसे स्क्रीन पर दिखाया गया है।
05:19 यहाँ मैं दो वेरिएबल्स firstNum और secondNum को घोषित कर रहा हूँ और उनके लिए कुछ वैल्यूज निर्दिष्ट कर रहा हूँ।
05:28 तब मैंने यहाँ इस भाग को कमेंट किया है।
05:32 अब मैं इन दो नंबर्स को जोडूँगा और addition नामक तीसरे वेरिएबल के लिए वैल्यू निर्दिष्ट करूँगा।
05:39 अब मैं प्रिंट कमांड का उपयोग करके वैल्यू को प्रिंट करना चाहता हूँ।
05:44 फाइल सेव करें औऱ टर्मिनल पर पर्ल स्क्रिप्ट को निष्पादित करें।
05:49 टर्मिनल पर टाइप करें perl hyphen c commentsExample dot pl, एंटर दबाएँ।
05:57 यहाँ कोई सिंटेक्स एरर नहीं है।
05:59 अतः perl commentsExample dot pl'
06:01 को टाइप करके स्क्रिप्ट को निष्पादित करें, एंटर दबाएँ
06:07 यह निम्न आउटपुट प्रदर्शित करेगा Addition is 30
06:12 यह हमें ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
06:16 यहाँ हमने सीखा, पर्ल में कमेंट्स जोडना।
06:19 नंबर के स्क्वेर को पता करने के लिए पर्ल स्क्रिप्ट लिखना।
06:23 सिंगल लाइन कमेंट और मल्टि लाइन कमेंट का उपयोग करके कोड की कार्यक्षमता को समझाना।
06:30 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
06:34 यह स्पोकन ट्यूटोरिययल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है
06:37 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसको डाउनलोड करने और देख सकते हैं।
06:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
06:44 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
06:48 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
06:51 अधिक जानकारी के लिए Contact @ spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
06:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:03 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:11 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है
07:15 आशा करता हूँ कि आपने इस पर्ल के ट्यूटोरियल का आनंद लिया होगा। यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh