Difference between revisions of "OpenFOAM/C3/Installing-and-running-Gmsh/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with "{|border=1 |'''Time''' |'''Narration''' |- | 00:01 | नमस्कार, Installing और running Gmsh पर स्पोकन ट्यूटोरियल में...")
 
 
Line 27: Line 27:
 
|-  
 
|-  
 
|01:15
 
|01:15
|मैं आपके लिए सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर खोलता हूँ। यह आपको आपका पासवर्ड पूछेगा। अपना पासवर्ड टाइप करें।  
+
|मैं आपके लिए सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर खोलती हूँ। यह आपको आपका पासवर्ड पूछेगा। अपना पासवर्ड टाइप करें।  
 
|-
 
|-
 
|01:25
 
|01:25
Line 36: Line 36:
 
|-
 
|-
 
| 01:50
 
| 01:50
| वैकल्पिक रूप से, आप  Gmsh को Gmsh वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। मैं ब्राउजर खोलता हूँ।
+
| वैकल्पिक रूप से, आप  Gmsh को Gmsh वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। मैं ब्राउजर खोलती हूँ।
 
|-
 
|-
 
| 01:59
 
| 01:59
Line 157: Line 157:
 
|-
 
|-
 
| 08:11
 
| 08:11
| यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।
+
| यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।
 
|}
 
|}

Latest revision as of 15:44, 20 September 2017

Time Narration
00:01 नमस्कार, Installing और running Gmsh पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि

Gmsh को संस्थापित और रन कैसे करें और Gmsh में basic geometry कैसे बनाएँ।

00:18 पूर्वापेक्षा के रूप में, यूजर को mesh का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
00:24 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 12.04 और Gmsh वर्जन 2.8.5 का उपयोग कर रही हूँ।
00:34 मैं Gmsh के बारे में आपको बताती हूँ। Gmsh एक स्वचालित 3-D finite element mesh generator है जिसमें प्री और पोस्ट प्रसंस्करण सुविधा शामिल है। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है।
00:51 यह OpenFOAM जैसे कि blades, aerofoil के blockmesh यूटीलिटी के बजाय gmsh में complex geometries बनाने में फायदेमंद है। OpenFOAM थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर जैसे कि Gmsh से mesh इम्पोर्ट करने का समर्थन करता है।
01:08 मैं आपको दिखाता हूँ कि Gmsh को संस्थापित कैसे करना है। Gmsh को सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके भी संस्थापित कर सकते हैं।
01:15 मैं आपके लिए सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर खोलती हूँ। यह आपको आपका पासवर्ड पूछेगा। अपना पासवर्ड टाइप करें।
01:25 सर्च बॉक्स में, gmsh टाइप करें और gmsh के सामने चैकबॉक्स पर क्लिक करें। और, Mark for installation पर क्लिक करें। Apply पर क्लिक करें।
01:40 फिरApply पर क्लिक करें। इसमें कुछ समय लग सकता है, आपका Gmsh अब संस्थापित हो गया है।
01:50 वैकल्पिक रूप से, आप Gmsh को Gmsh वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। मैं ब्राउजर खोलती हूँ।
01:59 एड्रैस बार में टाइप करें http://geuz.org/gmsh/ और एंटर दबाएँ।
02:09 Download के लिए नीचे स्क्रोल करें औऱ अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार current stable release चुनें। मैं Linux 64-bit चुनुँगी। Save file पर क्लिक करें और OK दबाएँ।
02:26 डाउनलोड पूरा होने पर, Downloads फोल्डर पर जाएँ।
02:31 यहाँ आप tar फाइल देख सकते हैं। इस फाइल को एक्स्ट्रैक्ट करें। एक नया फोल्डर बनेगा।
02:41 फोल्डर खोलें। bin पर जाएँ और gmsh आइकन पर क्लिक करें।
02:49 आप Gmshस्टार्ट स्क्रीन देख सकते हैं। अब हम Gmsh का उपयोग करके एक क्यूब (घन) बनायेंगे।
02:57 यहाँ आप क्यूब देख सकते हैं जिसकी साइड्स की भूजाएँ 1 यूनिट की हैं।
03:03 Gmsh पर वापस चलते हैं। बाईं ओर पर, आप Geometry, Mesh और Solver के साथ module tree देख सकते हैं।
03:14 Geometry >> Elementary entities पर जाएँ। Add पर क्लिक करें। Point पर क्लिक करें। एक नया विंडो प्रदर्शित होगा।
03:25 (0 0 0) के साथ शुरू होने वाले X, Y और Z निर्देशांक प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
03:34 दूसरा निर्देशांक (1 0 0) प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ, तीसरा निर्देशांक (1 1 0) प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ, चौथा निर्देशांक (0 1 0) प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
03:53 इसीतरह, पोजिटिव z-direction के लिए प्वाइंट (0 0 1) के साथ शुरूआती निर्देशांक जोडें और एंटर दबाएँ। शेष तीन निर्देशांक प्रविष्ट करें और विंडो बंद करें।
04:10 मैंने सभी आठ निर्देशांक प्रविष्ट कर दिए हैं। प्वाइंट्स को मूव करने के लिए माउस के राइट क्लिक का उपयोग करें।
04:18 आप सभी 8 निर्देशांक को प्वाइंट के रूप में देख सकते हैं।
04:23 अब, Straight line पर क्लिक करें। यह start point के लिए पूछेगा। पहला प्वाइंट चुनें।
04:33 यह एक end point के लिए पूछेगा। end point चुनें।
04:37 दो प्वाइंट्स के बीच एक लाइन बनेगी। इसीतरह, सभी प्वाइंट्स को जोडें।
04:45 abort करने के लिए q दबाएँ।
04:49 अब, हम क्यूब के फैसेस(अग्र भाग) को परिभाषित करेंगे। plane surface पर क्लिक करें। यह surface boundary के लिए पूछेगा।
04:59 सबसे पहले निचले फेस के किनारों को चुनें।आप देखेंगे कि, किनारे जिनको हमने चुना है लाल रंग में बदल जाते हैं।
05:08 यह hole बाउंड्री के लिए पूछेगा, यदि कोई है तो। चूँकि हमारे पास बाउंड्री में कोई भी hole नहीं है, इसलिए चयन समाप्त करने के लिए e दबाएँ।
05:19 आप देखेंगे कि फेस डैस सेंटर लाइन के साथ दिखाई देगा। अब top face को परिभाषित करते हैं।
05:29 इसीतरह, शेष फेसेस को परिभाषित करें। मैंने सभी फेसेस को परिभाषित किया है। abort के लिए q दबाएँ।
05:39 अब, हम क्यूब की वॉल्यूम परिभाषित करेंगे। यह volume बाउंड्री के लिए पूछेगा।
05:47 कोई भी सर्फेस बाउंड्री चुनें और चयन समाप्ति के लिए e दबाएँ।
05:55 एक पीला डॉट क्यूब के केंद्र में दिखाई देता है जो वॉल्यूम को दर्शाता है। abort के लिए q दबाएँ।
06:04 अब, फिजिकल ग्रुप को परिभाषित करेंगे जो कि geometry से OpenFOAM में एक्सपोर्ट करने के लिए उपयोग किए जायेंगे।
06:13 Physical Groups >> Add पर जाएँ और Surface पर क्लिक करें।
06:19 पहले फ्रंट सर्फेस को चुनें और चयन समाप्त करने के लिए e दबाएँ। बैक सर्फेस चुनें और चयन समाप्त करने के लिए e दबाएँ।
06:31 इसीतरह, शेष सर्फेस को चुनें। मैंने सभी सर्फेस को चुन लिया है। abort के लिए q दबाएँ।
06:41 अब, हम फिजिकल volume को परिभाषित करेंगे। volume पर क्लिक करें। यह volume के लिए पूछेगा। क्यूब के केंद्र में पीले डॉट पर क्लिक करें।
06:53 पीला डॉट लाल रंग में बदलेगा। चयन समाप्त करने के लिए e दबाएँ । abort के लिए q दबाएँ।
07:02 हमारा क्यूब पूरा हो गया है। अपने कार्य को सेव करते हैं।
07:07 File >> Save as पर जाएँ। हम अपने फाइल को cube.geo नाम देंगे।
07:15 ध्यान दें कि यहाँ geo का अर्थ geometry के लिए है। Ok पर क्लिक करें। फिर Ok पर क्लिक करें।
07:23 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आते हैं। नियत-कार्य के लिए, Gmsh में अन्य साधारण geometry जैसे कि सिलेंटर, sphere बनाएँ।
07:35 इस ट्यूटोरियल में हमने सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर और वेबसाइट का उपयोग करके Gmsh को संस्थापित और रन करना सीखा। Gmsh का उपयोग करके क्यूब बनाया।
07:48 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड कर देख सकते हैं।
07:56 हम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।

स्पोकन ट्यूटोरियल आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।

08:11 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya