Difference between revisions of "OpenFOAM/C3/Creating-and-Meshing-aerofoil-in-Gmsh/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {| Border=1 | '''Time''' | '''Narration''' |- |00:01 | नमस्कार, Creating and Meshing aerofoil in Gmsh पर स्पोकन ट्यूटोरिय...")
 
 
Line 21: Line 21:
 
|-
 
|-
 
| 00:31
 
| 00:31
|इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रहr हूँ ऊबुंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 14.04 और  Gmsh वर्जन 2.8.3
+
|इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ ऊबुंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 14.04 और  Gmsh वर्जन 2.8.3
 
|-
 
|-
 
| 00:42
 
| 00:42
|मैं आपको  aerofoil के बारे में बताता हूँ।
+
|मैं आपको  aerofoil के बारे में बताती हूँ।
 
|-
 
|-
 
| 00:45
 
| 00:45
| Aerofoils   streamline के आकार के पंख की तरह है जिसका उपयोग हवाई जहाज और टर्बो मशीनरी में किया जाता है
+
| Aerofoils streamline के आकार के पंख की तरह है जिसका उपयोग हवाई जहाज और टर्बो मशीनरी में किया जाता है
 
|-
 
|-
 
| 00:53
 
| 00:53
Line 265: Line 265:
 
|-
 
|-
 
| 09:19
 
| 09:19
|यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।
+
|यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।
 
|}
 
|}

Latest revision as of 10:56, 21 September 2017

Time Narration
00:01 नमस्कार, Creating and Meshing aerofoil in Gmsh पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि Gmsh का उपयोग करके aerofoil कैसे बनाना है
00:14 और बने गए aerofoil को कैसे mesh करना है।
00:17 पूर्व-आवश्यकतानुसार, यूजर को aerofoil और Gmsh का ज्ञान होना चाहिए।
00:23 यदि नहीं तो, Gmsh के लिए, स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट में Installing and running Gmsh का ट्यूटोरियल देखें।
00:31 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ ऊबुंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 14.04 और Gmsh वर्जन 2.8.3
00:42 मैं आपको aerofoil के बारे में बताती हूँ।
00:45 Aerofoils streamline के आकार के पंख की तरह है जिसका उपयोग हवाई जहाज और टर्बो मशीनरी में किया जाता है
00:53 ये आकार, drag forceकी तरहे हैं, जो कि lift का बहुत छोटा अंश है।
00:59 यह aerofoil का एक चित्र है।
01:03 aerofoil के लिए पूर्वनिर्धारित निर्देशांक ( predefined coordinates) ".dat" एक्सटेंशन के साथ साधारण टैक्स्ट फाइल में उपलब्ध हैं।
01:11 मैं इस url से ".dat" फाइल और पाइथन स्क्रीप्ट डाउनलोड करूँगी।
01:19 मैं वेबसाइट खोलती हूँ।
01:22 .dat फाइल और Python script को डाउनलोड करें और डाउनलोड फोल्डर पर जाएँ।
01:31 Downloads फोल्डर से इन दोनों फाइल्स को डेस्कटॉप में कॉपी और पेस्ट करें।
01:37 .dat फाइल खोलें।
01:40 इस फाइल में प्रत्येक प्वाइंट के लिए X और Y निर्देशांक की, की गई गणना शामिल है जो aerofoil को परिभाषित करता है। Z निर्देशांक को 0 रखा गया है।
01:51 हमें X, Y और Z निर्देशांक Gmsh स्वीकार्य प्रारूप में चाहिए।
01:56 इसे मैन्युअल रूप से किया जा सकता है लेकिन इसमें समय लगता है।
02:01 अब Python स्क्रीप्ट खोलें।
02:04 यह Python स्क्रीप्ट डेटा को .dat फाइल में बदलेगा और एक अलग फाइल में आउटपुट देगा जिसे Gmsh समझता है।
02:14 अब टर्मिनल विंडो खोलें। टाइप cd space Desktop
02:21 अब टाइप करें python space dat2gmsh.py space, dat फाइल का नाम और एंटर दबाएँ।
02:31 अब ls टाइप करें। हम देख सकते हैं कि naca5012xyz.dat .geo नामक एक नई फाइल बन गई है।
02:43 geo फाइल को खोलें।
02:46 इसमें Gmsh फोर्मेट में निर्देशांक शामिल हैं।
02:50 यहाँ, nac_lc एक विशिष्ट लंबाई है जिसे 0.005 के रूप में पहली लाइन में परिभाषित किया गया है।
02:59 मैं इसे 0.5 में बदल दूँगी।
03:03 यह इसलिए क्योंकि हमें coarser mesh की आवश्यकता होती है।
03:07 आप इस वैल्यू को अपने mesh के आवश्यकता के अनुसार बदल सकते हैं। अब इस फाइल को सेव करें।
03:15 टर्मिनल विंडो में टाइप करें gmsh स्पेस, geo फाइल का नाम और एंटर दबाएँ।
03:25 यह aerofoil के साथ gmsh खोलेगा।
03:29 अब, aerofoil के tail end पर स्क्रोलिंग करके इसे जूम करें।
03:35 आप देखेंगे कि aerofoil में open trailing edge है।
03:40 gmsh बंद करें। अब geo फाइल पर वापस जाएँ। नीचे स्क्रोल करें।
03:48 हम अंतिम प्वाइंट को जोडेंगे और इसमें शामिल करें।
03:53 अब, ऊपरोक्त spline, प्रविष्ट करें Point open close bracket 1046 space = open close curly bracket space 1.005 comma space -0.0005 comma space 0.00000 comma space nac_lc इसे सेमीकॉलन से बंद करें।
04:26 spline को Spline(1000) = curly braces open 1000 colon 1046 comma 1000 close the curly bracket semicolon में संशोधित करें।
04:44 geo फाइल को सेव करें।
04:47 अब, संशोधित फाइल को Gmsh में खोलें। हम देख सकते हैं कि edge जुड गया है।
04:56 अब हम प्वाइंट्स का उपयोग करके aerofoil के चारों तरफ बाउंड्री बना देंगे।
05:02 इन निर्देशांको 4, 3, 0 को प्रविष्ट करें और prescribed mesh element size को 0.5 में बदलें। एंटर दबाएँ।
05:17 इसी तरह अन्य प्वाइंट्स को जोडें।

4 -3 0 -4 -3 0 -4 3 0

05:29 अब, एक सीधी रेखा में प्वॉइंट्स जोडें।
05:44 अब, Plane surface पर क्लिक करें और सर्फेस बाउंड्री चुनें।
05:52 जूम करें और aerofoil को hole boundary चुनें।
05:58 एंड सेलेक्शन के लिए e दबाएँ। हम देख सकते हैं कि हमारे पास हमारा सर्फेस है।
06:04 अब, हमें सर्फेस को 3D बनाने के लिए बाहर निकलना होगा। Translate >> Extrude Surface पर जाएँ।
06:14 एक नया विंडो प्रदर्शित होगा, जो कि अनुवाद के लिए निर्देशांकों के लिए पूछता है।
06:19 चूँकि हम Z डायरेक्शन से सर्फेस को बाहर निकालना चाहते हैं, Z डायरेक्शन के लिए निर्देशांक 1 प्रविष्ट करें। और सर्फेस की बाउंड्री पर क्लिक करें।
06:30 एंड सेलेक्शन के लिए e दबाएँ।
06:33 geometry को मूव करने के लिए माउस के बाएँ बटन का उपयोग करें।
06:37 आप देख सकते हैं कि geometry निष्कासित हो गयी है।
06:42 इसे बंद करें। gmsh विंडो को बंद करें।
06:45 geo फाइल खोलें।
06:48 नीचे स्क्रोल करें और Extrude पर जाएँ।
06:52 Extrude में, इन लाइन्स को जोडें:

Layers{1}; एंटर दबाएँ। Recombine; इस फाइल को सेव करें।

07:09 यह सुनिश्चित करेगा कि mesh एक एलिमेंट मोटा है।
07:14 अब, टर्मिनल विंडो में, geo फाइल खोलें।
07:19 अब हमारे पास हमारी geometry है, हम meshing करेंगे।
07:23 Gmsh स्वतः ही, परिभाषित geometry के लिए Gmsh बनायेगा।
07:28 Gmsh पर जाएँ।
07:30 1D mesh, 2D mesh और 3D mesh. पर क्लिक करें।
07:36 mesh बन गया है।
07:39 आप देख सकते हैं कि mesh aerofoil के पास है और coarser की ओर बढते हुए हम बाउंड्री की ओर जाते हैं।
07:48 हम mesh मैन्यू में Refine by Splitting पैरामीटर पर क्लिक करके mesh परिष्कृत(Refine) भी कर सकते हैं।
07:56 अब, अपने कार्य को सेव करें।
07:59 File मैन्यू पर जाएँ और Save as पर क्लिक करें।
08:05 एक नया विंडो प्रदर्शित होगा। ड्रॉप-डाउन में, mesh फॉर्मेट बदलें।
08:11 और फाइल को aerofoil.msh नाम दें।
08:17 ध्यान दें यहाँ msh mesh फाइल टाइप के लिए है।
08:22 OK पर क्लिक करें, फिर से OK पर क्लिक करें।
08:26 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आते हैं।
08:29 नियत-कार्य के लिए, भिन्न aerofoil आकारों के लिए भिन्न dat फाइल का उपयोग करके अन्य aerofoil बनाएँ।
08:37 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि: Gmsh में aerofoil कैसे बनाना है, और Gmsh में meshing कैसे करें।
08:45 इस URL पर उपलब्ध वीडियो है:

http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

08:52 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड कर देख सकते हैं।
08:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम- स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करती है।
09:00 ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र देती है।
09:03 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
09:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट Talk to a Teacher प्रॉजेक्ट का एक हिस्सा है।
09:09 यह आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।
09:15 इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है: http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
09:19 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya