OpenFOAM/C2/Supersonic-flow-over-a-wedge/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:25, 12 October 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार 'OpenFOAM' उपयोग करके 'Supersonic flow over a wedge' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में मैं दिखाऊँगी: 'supersonic flow over a wedge' की 'compressible flow' प्रश्न को हल करने और 'paraView' में परिणामों को पोस्टप्रोसेस करने के बारे में।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'Linux Operating system Ubuntu' वर्जन 10.04 'OpenFOAM' वर्जन 2.1.0' 'ParaView' वर्जन 3.12.0
00:30 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए सीखने वाले को 'Compressible flows' और 'Gas Dynamics' की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।
00:38 अब 'OpenFOAM' उपयोग करके 'wedge' पर 'supersonic flow' को हल करें और 'paraview' उपयोग करके निर्मित 'shock structure' को देखें।
00:47 The problem consists of a wedge with a semi-angle of 15 degrees kept in a uniform supersonic flow. इस प्रश्न में 15 डिग्री के 'semi-angle' की एक वैज है जो एक समान 'supersonic flow' में रखी है।
00:55 इनलेट वेलॉसिटी 5 मीटर प्रति सेकंड है।
01:00 'boundary conditions' चित्र की तरह सेट की गयी हैं।
01:05 यहाँ मैं जो सॉल्वर उपयोग कर रही हूँ वो 'rhoCentralFoam' है।
01:10 यह 'Density' (घनत्व) पर आधारित 'compressible flow solver' सॉल्वर है। यह 'Kurganov और Tadmor' की 'central- upwind' स्कीम्स पर आधारित है।
01:21 एक कमांड टर्मिनल खोलें। यह करने के लिए अपने कीबोर्ड पर एक साथ 'ctrl +alt+ t' कीज़ दबाएं।
01:28 इस कमांड टर्मिनल में 'वैज' पर 'सुपरसॉनिक फ्लो' के लिए पाथ टाइप करें।
01:35 टर्मिनल में टाइप करें 'run' और एंटर दबाएं।
01:40 'cd space tutorials' और एंटर दबाएं। 'cd space compressible' और एंटर दबाएं। 'cd space rhoCentralFoam' और एंटर दबाएं।
02:02 'cd space wedge15Ma5'
02:13 यह 'rhoCentralFoam' में वैज पर 'सुपरसॉनिक फ्लो' के फोल्डर का नाम है और एंटर दबाएं।
02:21 अब टाइप करें 'ls' और एंटर दबाएं।
02:24 आप तीन फ़ोल्डर्स '0, constant' और 'system' देखेंगे।
02:29 अब 'blockMeshDict file' खोलें। इसके लिए
02:34 टाइप करें 'cd space constant' और एंटर दबाएं।
02:41 'cd space polyMesh' ध्यान दें यहाँ 'M' कैपिटल है और एंटर दबाएं।
02:49 अब टाइप करें 'ls' और एंटर दबाएं। आप 'blockMeshDict file' देख सकते हैं।
02:54 'blockMeshDict' फाइल देखने के लिए टाइप करें 'gedit space blockMeshDict'. ध्यान दें यहाँ 'M' और 'D' कैपिटल में हैं एंटर दबाएं।
03:08 इसे कैप्चर एरिया में लाएं, नीचे जाएँ।
03:14 इसमें आपको वैज के लिए निर्देशांकों की गणना करनी है।
03:20 यह प्रश्न में पहले से ही गणित और सेट की गयी है।
03:23 शेष डेटा समान रहता है
03:29 'boundary patches' में, चित्र में प्रदर्शित की तरह बॉउंड्रीज़ सेट हैं।
03:33 'blockMeshDict' फाइल बंद करें।
03:36 'wedge' फोल्डर में वापस जाने के लिए कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'cd space ..(dot dot)' दो बार
03:45 अब 0 (ज़ीरो) फोल्डर खोलें।
03:51 इसके लिए टाइप करें 'cd space 0' और एंटर दबाएं।
03:58 टाइप करें 'ls' और एंटर दबाएं।
04:02 यह प्रेशर, वेलॉसिटी और टेम्परेचर के लिए प्रारंभिक बाउंड्री कंडीशन्स रखता है।
04:10 टाइप करें 'cd space .. (dot dot)' और एंटर दबाएं। अब हमें ज्योमेट्री 'मैश' करनी है।
04:19 इसके लिए कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'blockMesh' और एंटर दबाएं। 'मैशिंग' पूरी हो गयी है।
04:32 अब ज्योमेट्री देखने के लिए कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'paraFoam' और एंटर दबाएं। इससे 'paraview' विंडो खुलेगी।
04:45 'object inspector' मेन्यू के बायीं तरफ 'APPLY' पर क्लिक करें।
04:53 इसमें आप वो ज्योमेट्री देख सकते हैं जिसमें आयताकार सेक्शन 'अपस्ट्रीम' से बदलकर 'वैज डाउनस्ट्रीम' होता है। 'पैराव्यू' विंडो बंद करें।
05:05 अब 'सॉल्वर' 'rhoCentralFoam' को रन करें।
05:11 इसके लिए कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'rhoCentralFoam' और एंटर दबाएं।
05:20 रन हो रही 'iterations' टर्मिनल विंडो में दिख सकती हैं।
05:24 इसके अभिसारित होने के बाद या टाइम स्टेप के अंत तक यह रन होना रुक जायेगा। अब सॉल्विंग पूरी हो गयी है।
05:34 इन परिणामों को देखने के लिए एक बार फिर 'पैराव्यू' विंडो खोलें।
05:40 कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'paraFoam' और एंटर दबाएं।
05:49 'object inspector' मेन्यू के बायीं तरफ दोबारा 'APPLY' पर क्लिक करें।
05:56 'active variable control' मेन्यू में ऊपर बायीं तरफ 'solid color' दिखाते हुए आप एक ड्राप डाउन देखेंगे। इस पर क्लिक करें और इसे 'solid color' से कैपिटल 'U' करें।
06:14 अब 'color legend' को 'ON' करें, 'active variable control' मेन्यू के ऊपर बायीं तरफ क्लिक करें और 'color legend' 'ON' करें। इस पर क्लिक करें।
06:28 'पैराव्यू' विंडो के ऊपर आप 'VCR control' देख सकते हैं। 'PLAY' पर क्लिक करें।
06:37 आप 'U velocity' के अंतिम परिणाम देख सकते हैं।
06:42 अब बायीं तरफ 'object inspector menu' में 'properties' पर नीचे जाएँ। अब 'Properties' के आलावा 'Display' पर क्लिक करें।
06:56 नीचे जाएँ और 'Rescale to Size' पर क्लिक करें। आप 'Velocity, magnitude' की अंतिम वैल्यू देख सकते हैं।
07:05 उसी प्रकार आप 'pressure' चुन सकते हैं। आप 'pressure' का अंतिम परिणाम देख सकते हैं। अब 'पैराव्यू' विंडो बंद करें।
07:16 आप फ्लो के लिए 'Mach' नंबर की गणना भी कर सकते हैं। इसके लिए हम 'Openfoam' उपयोगिता प्रयोग कर सकते हैं, कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'Mach'
07:26 टाइप करें 'Mach'.
07:29 ध्यान दें यहाँ 'M' कैपिटल में है और एंटर दबाएं। आप प्रत्येक टाइम स्टेप के लिए 'Mach number' देख सकते हैं।
07:36 अब दोबारा 'पैराव्यू' विंडो खोलें कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'paraFoam' और एंटर दबाएं।
07:48 'APPLY' पर क्लिक करें नीचे जाएँ, 'volume fields' में 'Ma' बॉक्स को चेक करें और दोबारा 'APPLY' पर क्लिक करें।
08:04 'active variable control' मेन्यू के ऊपर 'Solid Color' पर क्लिक करके इसे 'Ma' करें।
08:11 'VCR control' मेन्यू में दोबारा 'PLAY' पर क्लिक करें और 'color legend' 'ON' करें।
08:21 आप 'color legend' और सम्बंधित रंगों के लिए 'Mach number' देख सकते हैं।
08:29 We notice here that when the wedge is kept in supersonic flow, it produces a shock across which the flow properties like temprature, pressure

and density drastically change. हम यहाँ ध्यान देते हैं कि जब 'wedge' को 'supersonic flow' में रखा जाता है तो यह प्रबल रूप से बदले हुए फ्लो प्रॉपर्टीज़ जैसे टेम्परेचर, प्रेशर और डेंसिटी पर एक 'shock' उत्पन्न करता है।

08:43 अब मैं स्लाइड्स पर वापस जाती हूँ। हल किये हुए ट्यूटोरियल जॉन डी एंडरसन की 'Aerodynamics' की बुनियादी किताबों में उपलब्ध ठीक हल के साथ प्रमाणित किये जा सकते हैं।
08:55 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा: * एक कम्प्रेसिबल फ्लो प्रश्न को हल करना

वैज के लिए 'वेलोसिटी' और 'प्रेशर' और 'Mach number' की गणना करने के लिए 'OpenFOAM' उपयोगिता

09:06 नियत कार्य में फ्लो के लिए 'shock characteristic' देखने के लिए वैज एंगल को 10 ° से 15 ° परिवर्तित करें।
09:14 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है। इस URL पर उपलब्ध वीडियो देखें: http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
09:21 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है

ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया 'contact@spoken-tutorial.org' पर लिखें।

09:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के MHRD के ICT के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन द्वारा समर्थित है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न URL पर उपलब्ध है: http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro

09:56 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं _____ आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya