Difference between revisions of "OpenFOAM/C2/Installing-Running/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 476: Line 476:
 
|-
 
|-
 
| 12:45
 
| 12:45
| यह आपको OpenFOAM की 'run' डायरेक्टरी पर निर्देशित करेगा। एंटर दबाएं।  
+
| यह आपको OpenFOAM की 'run' डायरेक्टरी पर निर्दिष्ट करेगा। एंटर दबाएं।  
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 11:47, 25 September 2017

Time Narration
00:01 नमस्कार! 'Installing and running OpenFOAM and paraView' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, मैं आपको निम्न करना सिखाऊँगी
00:11 'OpenFOAM', 'Paraview' को रन और इनस्टॉल करने के बारे में और
00:15 'Lid driven cavity case' को हल करने के बारे में
00:19 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'Linux Operating system Ubuntu' वर्जन 10.04
00:26 'OpenFOAM' वर्जन 2.1.0, 'ParaView' वर्जन 3.12.0
00:33 ध्यान दें कि OpenFOAM 'Windows' platform' पर रन नहीं करता है।
00:37 यह भी ध्यान दें कि 'OpenFOAM' v 2.1.0 'Ubuntu' वर्जन 10.04 और उपरोक्त के साथ अनुकूल है।
00:45 इस ट्यूटोरियल अभ्यास के लिए आपको 'Computational Fluid Dynamics'
00:52 और 'Linux commands' की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।
00:55 अब मैं 'OpenFOAM' का परिचय कराती हूँ।
00:57 यह ओपन सोर्स' 'Computational Fluid Dynamics Software' है।
01:02 यह 2 डिमेन्शन्स की 'CFD' प्रश्नों को हल करने के लिए 'solvers' की विस्तृत श्रंखला रखता है
01:08 साथ ही 3 डिमेन्शन्स के लिए भी
01:11 अब मैं 'Paraview' का परिचय कराती हूँ।
01:14 यह ओपन फोम में प्राप्त परिणामों को देखने के लिए उपयोग किया जाता है।
01:19 OpenFOAM और paraView 'Synaptic package manager' से संस्थापित किया जा सकते हैं।
01:24 सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर के लिए 'System > Administration > Synaptic Package Manager' पर जाएँ।
01:33 अपना पासवर्ड टाइप करें।
01:41 'Search Box' में टाइप करें 'OpenFOAM.
01:49 आप 'openfoam' साथ ही 'paraView' देख सकते हैं।
01:54 संस्थापन के लिए दोनों को मार्क करें
02:06 और फिर संस्थापन के लिए 'Apply' पर क्लिक करें।
02:12 संस्थापन कुछ समय ले सकता है।
02:15 OpenFOAM और Paraview संस्थापित हो गए हैं।
02:21 'Synaptic Package Manager' पर अधिक जानकारी केलिए,
02:25 इस URL :http://www.spoken-tutorials.org पर हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
02:29 वैकल्पिक रूप से आप इस url: http://www.openfoam.com/download से भी OpenFOAM और paraView संस्थापित कर सकते हैं।
02:38 अब मैं ब्राउज़र खोलती हूँ।
02:45 ब्राउज़र URL में टाइप करें http://www.openfoam.com/download. एंटर दबाएं।
03:10 नीचे जाकर 'Ubuntu Deb pack' पर जाएँ। मैं इसे ज़ूम करती हूँ।
03:23 'Ubuntu Deb Pack Installation' पर जाएँ इस पर क्लिक करें।
03:33 मैं ज़ूम आउट करती हूँ। नीचे जाकर 'Installation' पर जाएँ।
03:40 इंस्टालेशन के पहले पॉइंट से
03:43 इस 'command line' को कॉपी करें और
03:46 'terminal' विंडो में 'पेस्ट' करें।
03:49 टर्मिनल विंडो को खोलने के लिए
03:52 अपने कीबोर्ड पर एकसाथ 'Ctrl, Alt' और 't' कीज़ दबाएं या
03:59 'Applications > Accessories > Terminal' पर जाएँ।
04:06 टर्मिनल विंडो खोलें।
04:10 अब इस कमांड लाइन को कॉपी करके टर्मिनल विंडो पर पेस्ट करें।
04:20 ध्यान दें "lsb_release -cs" को
04:26 लिनक्स के उस वर्शन से बदलें जो आप उपयोग कर रहे हैं।
04:30 ब्राउज़र पर जाएँ। 'Installation' के ऊपर आप भिन्न-भिन्न उबुन्टू वर्शन्स और कोड के नाम देख सकते हैं।
04:40 जैसे कि मैं लिनक्स 10.04 उपयोग कर रही हूँ
04:45 मैं "lsb_release-cs" को "lucid" से बदलूँगी।
04:53 टर्मिनल विंडो खोलें।
04:55 मैं इसे "lucid" से बदलूँगी। एंटर दबाएं।
05:04 ध्यान दें यहाँ इंस्टालेशन अपूर्ण है।
05:08 यदि आप 1 , 2, 3 और 4 के क्रम में स्टेप्स का अनुसरण करते हैं तो
05:10 आप OpenFoam और paraView का संस्थापन पूरा कर लेंगे।
05:19 मैंने कुछ समय पहले ही सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर से OpenFoam और paraView संस्थापित कर लिया है।
05:27 अब हमें इस संस्थापित सॉफ्टवेयर को कॉन्फ़िगर करना है।
05:31 यह करने के लिए हमें 'bash' फाइल को एडिट करना है।
05:35 एक नया 'कमांड टर्मिनल' खोलें।
05:39 कमांड टर्मिनल में टाइप करें 'gedit ~/.bashrc' एंटर दबाएं।
05:50 यह बैश फाइल खोलता है।
05:54 मैं इसे 'कैप्चर एरिया' में लाती हूँ, 'बैश फाइल' में नीचे जाएँ।
06:05 अब ब्राउज़र पर वापस जाएँ।
06:09 नीचे जाकर 'User Configration' पर जाएँ।
06:13 दूसरे पॉइंट को देखें।
06:15 इस लाइन को कॉपी करके 'बैश फाइल' में नीचे पेस्ट करें।
06:25 इसे सेव करें और बैश फाइल बंद करें।
06:31 अब हमें संस्थापित एप्लीकेशन को जाँचना है।
06:35 यह करने के लिए एक नया कमांड टर्मिनल खोलें।
06:40 मैं इसे कैप्चर एरिया में लाती हूँ।
06:49 इस कमांड टर्मिनल में टाइप करें "icoFoam" (ध्यान दें यहाँ F बड़े अक्षर में है) स्पेस -(डैश) help'
06:59 एंटर दबाएं।
07:03 एक उपयोगिता मैसेज दिखता है।
07:06 अब आप OpenFoam के साथ शुरू करने के लिए तैयार हैं।
07:10 अब मैं आपको एक कार्यकारी डायरेक्टरी सेट करने के बारे में दिखाती हूँ।
07:14 'run' के नाम से एक 'प्रोजेक्ट' या एक 'यूज़र डायरेक्टरी' बनाएं।
07:21 एक नया कमांड टर्मिनल खोलें। मैं इसे एक बार फिर कैप्चर एरिया में लाती हूँ।
07:36 'कमांड टर्मिनल' में टाइप करें 'mkdir (space) -p (space) $FOAM_RUN' (ध्यान दें 'FOAM' और 'RUN' बड़े अक्षरों में हैं) एंटर दबाएं।
07:55 ओपनफोम डिस्ट्रीब्यूशन से ट्यूटोरियल डायरेक्टरी को 'run directory' में कॉपी करने के लिए
08:01 टर्मिनल पर टाइप करें: 'cp (space) -r (space) $FOAM_TUTORIALS (space) $FOAM_RUN'
08:18 (ध्यान दें कि 'FOAM', 'TUTORIALs' और 'RUN' बड़े अक्षरों में हैं) और एंटर दबाएं।
08:28 दोनों डायरेक्ट्रीज़ अब बन गयी हैं।
08:31 डिरेक्टरीज़ को देखने के लिए Places > 'Home' फोल्डर > 'OpenFOAM' फोल्डर' पर जाएँ।
08:40 आप 'ttt-2.1.0' देख सकते हैं। इस पर क्लिक करें।
08:44 'Run' और फिर 'tutorials'
08:48 इसे बंद करें।
08:51 अब मैं स्लाइड्स पर वापस जाती हूँ।
08:56 यदि वेबसाइट से 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' या 'Ubuntu Debian pack' से
09:00 OpenFOAM और Paraview को डाउनलोड करने में कोई त्रुटि आती है
09:05 तो आप 'source pack installation' से OpenFoam और paraView से डाउनलोड और संस्थापित कर सकते हैं।
09:11 सोर्स पैक इंस्टॉलेशन के लिए ओपनफोम वेबसाइट के 'Download' पेज पर जाएँ।
09:18 अब मैं इसे ज़ूम करती हूँ।
09:21 नीचे जाकर, Source Pack Installation तक जाएँ। अब इस पर क्लिक करें।
09:32 अब नीचे जाकर 'Packs' तक जाएँ।
09:38 इन दोनों 'tar' फाइल्स को डाउनलोड करें और उन्हें सेव करें। मैंने इन दोनों 'tar' फाइल्स को पहले ही डाउनलोड और सेव कर लिया है।
09:48 इसके बाद अपनी 'home directory' पर जाएँ।
09:51 यह करने के लिए 'Places > home' फोल्डर पर जाएँ।
09:56 मैं इसे कैप्चर एरिया में लाती हूँ।
10:00 अपनी 'home' डायरेक्टरी में अपनी पसंद के नाम से फोल्डर बनाएं।
10:09 मैं इसे 'abc' करती हूँ।
10:15 2 डाउनलोड की हुई फाइल्स जो आपने अभी बनायीं फोल्डर में कॉपी करें।
10:20 यह करने के लिए दो 'tar' फाइल्स जो आपने अभी बनायीं उन्हें कॉपी करें और फोल्डर में पेस्ट करें।
10:37 उसी फोल्डर में इन दो फाइल्स को 'Unzip' या 'Untar' करें। यहाँ 'Extract' करें, यह कुछ समय ले सकता है।
10:47 इसके बाद एक नया कमांड टर्मिनल खोलें।
10:51 इसमें अपने 'home' फोल्डर में जाएँ।
10:54 टाइप करें "ls" और एंटर दबाएं।
11:00 अब उसी फोल्डर में जाएँ जिसमें आपने tar फाइल्स untar की हैं
11:06 अब टाइप करें 'cd (space) abc' और एंटर।
11:13 अब 'abc' के अंदर की विषय वस्तु देखने के लिए टाइप करें 'ls' और एंटर दबाएं।
11:24 अब 'source pack installation' के लिए OpenFOAM वेबसाइट के 'Download' पेज पर जाएँ।
11:32 और 'OpenFOAM' और 'Paraview' के 'उबुन्टु डिस्ट्रीब्यूशन' के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें।
11:39 यहाँ हमें OpenFOAM और Paraview कम्पाइल करना है।
11:43 यह 4 से 5 घंटे ले सकता है पर यह मेथड हमेशा काम करता है।
11:50 अब हम एक उदाहरण सहित 'OpenFOAM' में समस्या को हल करना देखते हैं।
11:56 मैं एक उदाहरण में 'Lid Driven Cavity' लेती हूँ।
11:59 यह एक 2D समस्या है जहाँ ऊपरी 'प्लेट' कुछ वेलोसिटी (गति) से घूमती है और 'प्लेट' की अन्य तीन साइड स्थिर रहती हैं।
12:09 यहाँ 'incompressible flow' के लिए मैं जो 'सॉल्वर' उपयोग कर रही हूँ वो 'icoFoam' कहलाता है।
12:17 अब फिर से एक नया 'कमांड टर्मिनल' खोलें।
12:22 मैं इसे कैप्चर एरिया में लाऊँगी।
12:31 'lid driven cavity' समस्या के लिए 'path' टाइप करें।
12:35 ध्यान दें यह समस्या 'OpenFOAM' में पहले ही सेट-अप की गयी है।
12:41 कमांड टर्मिनल में टाइप करें "run".
12:45 यह आपको OpenFOAM की 'run' डायरेक्टरी पर निर्दिष्ट करेगा। एंटर दबाएं।
12:53 अब टाइप करें: 'cd (space) tutorials', एंटर दबाएं।
12:59 'cd (space) incompressible', एंटर दबाएं।
13:07 'cd (space) icoFoam'(ध्यान दें यहाँ 'F' बड़े अक्षर में है). एंटर दबाएं।
13:15 'cd (space) cavity'. एंटर दबाएं।
13:20 कैविटी में विषय वस्तु को देखने के लिए टाइप करें 'ls' और एंटर दबाएं।
13:27 आप तीन फाइल्स देख सकते हैं '0', 'constant' और 'system'
13:33 अब हमें ज्योमेट्री को 'mesh' करना है।
13:35 यह OpenFOAM की 'blockMesh' उपयोगिता द्वारा किया जा सकता है।
13:40 टर्मिनल विंडो में टाइप करें: 'blockMesh' (ध्यान दें यहां M बड़े अक्षर में है) इंटर दबाएं।
13:52 मेशिंग पूरा हो गया है।
13:56 अब सॉल्वर 'icoFoam' को रन करने के लिए टर्मिनल पर टाइप करें 'icoFoam' (ध्यान दें यहां 'F' बड़े अक्षर में है) और एंटर दबाएं।
14:09 टर्मिनल विंडो पर रन होती हुई 'iterations' देखी जा सकती हैं।
14:13 यहाँ ध्यान दें कि हमने सॉल्विंग पॉइंट पूरा कर लिया है।
14:16 इन परिणामों को देखने के लिए 'paraview' विंडो खोलते हैं।
14:21 'paraview' को खोलने के लिए टर्मिनल पर टाइप करें 'paraFoam' (ध्यान दें यहाँ 'F' बड़े अक्षर में है) एंटर दबाएं।
14:42 यह 'paraView' विंडो खोलता है।
14:45 अब बायीं तरफ
14:48 'object inspector' मेन्यू में
14:50 ज्योमेट्री को देखने के लिए 'Apply' पर क्लिक करें।
14:54 आप 'Lid Driven Cavity' देख सकते हैं।
14:57 'बाउंड्री कंडीशंस' को देखने के लिए नीचे 'Object inspector' मेन्यू तक जाकर 'Mesh Parts' पर जाएँ।
15:08 'Internel Mesh' को अनचेक करें और 'Apply' पर क्लिक करें।
15:13 ज्योमेट्री अदृश्य हो जाती है।
15:15 अब 'moving' और 'fixed' वॉल्स को देखने के लिए
15:19 दोनों बॉक्सेस को चेक करें और 'Apply' पर क्लिक करें।
15:30 अब 'Movingwal' को अनचेक करें और 'Apply' पर क्लिक करें।
15:35 आप देख सकते हैं कि तीन स्थिर वॉल्स और वो अस्थिर वॉल अभी अद्रश्य हो गए हैं।
15:44 इसलिए हमने ओपनफोम और पैराव्यू का रन होना पूरा कर लिया है।
15:49 भविष्य में हमें ओपनफोम के परिणामों को हल करने और देखने के लिए और अधिक ट्यूटोरियल्स मिलेंगे।
15:56 अब मैं स्लाइड्स पर वापस जाती हूँ।
16:01 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:
16:05 सिनेप्टिक पैकेज मेनेजर और वेबसाइट से ओपनफोम और पैराव्यू को संस्थापित करने के बारे में और एक 'lid driven cavity' को हल करने के बारे में।
16:12 नियत कार्य में ओपनफोम और पैराव्यू को संस्थापित करें।
16:17 इस URL: (http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial) पर उपलब्ध वीडियो देखें।
16:21 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
16:24 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
16:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
16:31 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
16:34 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों क प्रमाणपत्र देती है।
16:38 अधिक जानकारी के लिए sptutemail@gmail.com पर संपर्क करें।
16:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
16:49 यह भारत सरकार के MHRD के ICT के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
16:56 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस URL (:http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro) पर उपलब्ध है।
17:01 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya