Moodle-Learning-Management-System/C2/Teachers-Dashboard-in-Moodle/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:43, 1 April 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Teacher’s dashboard in Moodle. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम एक विशिष्ट Moodle course overview के बारे में सीखेंगे।
00:14 उसके बाद हम teachers dashboard , profile एडिट करना और preferences एडिट करना सीखेंगे।
00:25 अंत में, हम Moodle पर अपने कोर्स से संबंधित कुछ प्रारंभिक विवरण जोड़ना सीखेंगे।
00:33 यह ट्यूटोरियल

Ubuntu Linux OS 16.04 XAMPP 5.6.30 से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP

Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है। आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।

00:59 हालांकि, Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि यह कुछ प्रदर्शन विसंगतियों का कारण बनता है।
01:07 इस ट्यूटोरियल के अनुसार आपके site administrator ने एक Moodle वेबसाइट सेटअप की है और आपको एक नया, रिक्त कोर्स असाइन किया है जहां आपके पास teacher privileges है। मेरे system administrator ने पहले ही निम्न कर दिया है।
01:26 कृपया ध्यान दें, Teacher role Calculus कोर्स के लिए यूजर Rebecca Raymond को असाइन किया गया है।
01:34 इस वेबसाइट पर 'Moodle' ट्यूटोरियल को संदर्भित करने के लिए अपने site administrator से पूछें।
01:41 और आपके लिए एक यूजर बनाएं, जिसके पास कम से कम एक कोर्स के लिए teacher privileges हो।
01:48 Moodle सबसे अधिक अनुनेय, रचनात्मक और सीखाने में और आसान सीखने की प्रणाली में से एक है।
01:56 आमतौर पर, Moodle का उपयोग शिक्षकों द्वारा किया जा सकता है -

उनके शिक्षण अधिगम रिसोर्स अपलोड करने के लिए। उनके संग्रह मल्टीमीडिया ई-रिसोर्सेस जैसे फ़ाइल्स, वीडियो आदि को प्रबंधित करने के लिए।

02:12 वेब रिसोर्स को साझा करने और शैक्षिक रिसोर्स को खोलने के लिए।

YouTube / Vimeo वीडियो एम्बेड करने के लिए।

02:22 quizzes और assignments को व्यवस्थापित करना।

सहयोगी सामग्री जैसे Wiki, Glossary आदि के उपयोग को बढावा देना।

02:34 अंतःक्रियात्मक और अतुल्यकालिक रूप से छात्रों के साथ बातचीत और संवाद करना और छात्रों की सीखने की प्रगति को ट्रैक करना।
02:44 मेरे पास मेरे Calculus course का course overview है।
02:50 मेरे पास topics है, जिन्हें कवर किया जायेगा

प्रति सप्ताह lectures की संख्या कोर्स के लिए assignments की कुल संख्या

03:01 quizzes की कुल संख्या (साप्ताहिक या पाक्षिक)

end of course exams की कुल संख्या Marks distribution (मार्क वितरण) Course materials (कोर्स सामग्री) Book references (पुस्तक संदर्भ)

03:18 मुझे अपना कोर्स तैयार करना है और सभी सामग्रियों को Moodle के अनुसार अपलोड करना है।
03:25 ब्राउजर पर जाएँ और Moodle site खोलें।
03:30 हेडर और उपलब्ध कोर्स के साथ एक पेज प्रदर्शित होगा।
03:35 विंडो के ऊपरी दाईं कोने पर Login लिंक पर क्लिक करें।
03:40 मैं teacher Rebecca Raymond के रूप में लॉगिन करूंगी।
03:44 हम एक ऐसे पेज पर हैं, जो हमें अपना पासवर्ड बदलने के लिए संकेत देता है। यह इसलिए क्योंकि Force password change ऑप्शन को पहले admin द्वारा एक्टिवेट किया गया था।
03:57 वर्तमान पासवर्ड टाइप करें और उसके बाद नया पासवर्ड टाइप करें। मैं Spokentutorial12 # टाइप करूंगी।
04:07 नए पासवर्ड को फिर से टाइप करें और फिर नीचे Save changes बटन पर क्लिक करें।
04:15 एक सफल संदेश यह पुष्टि करता है कि पासवर्ड बदल गया है। Continue बटन पर क्लिक करें।
04:24 अब हम जिस पेज पर हैं, उसे dashboard कहते हैं।
04:29 हमारा dashboard, 3 कॉलम्स में विभाजित है।
04:34 बाईं ओर एक Navigation मेन्यू है। बीच में 'Timeline' और 'Courses' टैब्स के साथ मुख्य Course overview भाग है।
04:47 दाईं ओर Blocks column है।
04:51 Courses tab उन कोर्स को सूचीबद्ध करता है, जिनमें आप नामांकित हैं।Course overview भाग में Courses टैब पर क्लिक करें।
05:02 In Progress टैब में, हम यहां 2 courses देखते हैं: Calculus और Linear Algebra इन कोर्सेस को admin द्वारा teacher Rebecca Raymond को असाइन किया गया है।
05:17 उन्हें असाइन किए गए भविष्य के कोर्सेस, Future टैब में दिखाई देंगे। इसी तरह, उसका कोई भी कोर्स जो खत्म हो चुका है, Past टैब में देखा जाएगा।
05:30 अब हम पेज के header को देखते हैं। ऊपरी बाएँ कोने पर, हम Navigation Drawer या Navigation menu देख सकते हैं।
05:41 यह Calendar, Private Files और My courses लिंक को एक्सेस देता है।
05:48 यह toggle menu है। जिसका अर्थ है यह है कि status को open से close में बदलता है और क्लिक करने पर इसके विपरीत हो जाता है।
05:58 ऊपरी दाईं ओर, notificationsऔर messages के लिए क्विक एक्सेस आइकन्स हैं।
06:06 ऊपरी दाईं ओर मौजूद profile picture पर क्लिक करने से, हम user menu को एक्सेस कर सकेंगे। इसे quick access user menu भी कहा जाता है।
06:18 इस पर क्लिक करें। ये सभी menu items toggle menus हैं, जो बायीं ओर के समान हैं।
06:28 Profile ऑप्शन पर क्लिक करें। Moodle में प्रत्येक यूजर का profile page होता है।
06:36 यह उनकी प्रोफाइल जानकारी को एडिट करने, उनके द्वारा नामांकित कोर्सेस देखने की अनुमति देता है।
06:46 उनके blog या forum posts दिखाता है, किसी भी reports की जाँच करता जिनका उनके पास एक्सेस है और उनके access logs दिखाता है जिसका उपयोग पिछली बार लॉगिन करने के लिए किया गया था।
07:01 अब Edit Profile लिंक पर क्लिक करें।
07:06 Edit Profile पेज खुलता है।

यह पेज 5 सेक्शन में विभाजित है। General

User Picture

Additional Names

Interests

Optional

07:24 डिफ़ॉल्ट रूप से General और User picture सेक्शन का विस्तृत होता है।
07:30 दाईं ओर पर दिए गए Expand all लिंक, सभी सेक्शन्स को विस्तृत करता है।
07:36 और किसी भी सेक्शन नाम पर क्लिक करने से वह विस्तृत या संक्षिप्त हो जाता है।
07:42 यहाँ सभी फिल्ड्स एडिट योग्य हैं।
07:45 आप अपना व्यक्तिगत विवरण General section में प्रविष्ट कर सकते हैं, जैसा कि मैंने अभी किया है।
07:52 एक teacher के रूप में, मैं अपने छात्रों को मेरे बारे में थोड़ा बताना चाहती हूं।
07:58 इसलिए, यहाँ Description फिल्ड में, मैं कुछ विवरण भरूँगी।
08:04 ट्यूटोरियल को रोकें और अपना विवरण भरें जैसा कि मैंने यहां किया है।
08:10 आप अन्य फिल्ड्स और सेक्शन्स में कुछ जानकारी भी जोड़ सकते हैं। आप अपनी तस्वीर भी अपलोड कर सकते हैं।
08:19 मैंने General और Optional सेक्शन्स में कुछ और विवरण जोड़ दिए हैं।
08:25 फिर Update Profile बटन पर क्लिक करें और पेज को सेव करें।
08:30 अब फिर से सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद quick access user menu पर क्लिक करें। और Preferences लिंक पर क्लिक करें।
08:40 Preferences पेज यूजर को विभिन्न सेटिंग्स के लिए क्विक एक्सेस देता है जिसे वे एडिट करना चाहते हैं।
08:48 teacher’s account के लिए Preferences पेज

User account

Blogs और Badges में विभाजित है।

09:00 हमने पहले ही प्रोफाइल को एडिट करना और पासवर्ड को बदलना सीखा है।
09:06 कुछ और preferences हैं

Language,

Forum,

Editor,

Course,

Calendar,

Message,

Notification.

09:19 Calendar preferences पर क्लिक करें।
09:23 हम 24 घंटे के प्रारूप में समय प्रदर्शित करने के लिए calendar सेट करेंगे।
09:29 साथ ही, हम 2 सप्ताह के लिए Upcoming events look-ahead सेट करेंगे।
09:35 इसका मतलब है, कि हम कैलेंडर पर अगले 2 सप्ताह में होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए सूचनाएं देखेंगे।
09:43 Save Changes बटन पर क्लिक करें।
09:46 जब हम इस श्रृंखला में बाद में उन विशेषताओं पर चर्चा करेंगे, तो हम बाकी preferences समझेंगे।
09:54 यहाँ सूचना देखें।
09:57 यह breadcrumb navigation है। यह एक दृश्य सहायता है जो इंगित करता है कि हम Moodle site’ अनुक्रम के किस पेज पर हैं।
10:09 यह हमें एक क्लिक के साथ उच्च-स्तरीय पेज पर वापस जाने में मदद करता है।
10:15 dashboard पर जाने के लिए breadcrumbs में Dashboard लिंक पर क्लिक करें।
10:21 अब देखते हैं कि Calculus कोर्स के लिए एक विषय और संक्षिप्त सारांश कैसे जोड़ा जाए।
10:28 बाईं ओर Navigation menu में Calculus course पर क्लिक करें।
10:34 नए पेज पर, ऊपरी दाईं ओर gear आइकन पर क्लिक करें।
10:40 फिर Turn editing on ऑप्शन पर क्लिक करें।
10:45 पेज अब अधिक एडिट ऑप्शन्स प्रदर्शित करता है।
10:50 Topic 1 के आगे पेंसिल आइकन पर क्लिक करें।
10:55 अब, प्रदर्शित टेक्स्ट बॉक्स में Basic Calculus टाइप करें। एंटर दबाएं।
11:03 टॉपिक नाम के परिवर्तन पर ध्यान दें।
11:06 अब उस टॉपिक के दाईं ओर दिए गए Edit लिंक पर क्लिक करें।
11:11 और फिर Edit topic ऑप्शन पर क्लिक करें।
11:15 यह हमें Summary पेज पर लाता है।
11:18 यहाँ, Summary फिल्ड में, हम टॉपिक का एक संक्षिप्त सारांश दे सकते हैं। जैसा कि प्रदर्शित किया गया है मैं, वैसा लिखूंगी।
11:27 नीचे स्क्रोल करें और Save Changes बटन पर क्लिक करें।
11:32 बदलाव पर गौर करें।
11:34 इस तरह हम अपने Moodle में कोर्स का विवरण जोड़ना शुरू करते हैं।
11:40 अब हम Moodle से लॉगआउट करेंगे। ऐसा करने के लिए, ऊपरी दाईं ओर पर user icon पर क्लिक करें। अब Log out ऑप्शन्स चुनें।
11:50 इसके साथ, हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में...
11:56 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा Course overview विवरण teachers dashboard
12:05 Edit profile सैटिंग और

Preferences सैटिंग और Moodle में कोर्स का प्रारंभिक विवरण जोड़ना।

12:16 नियत-कार्य के रूप में

Calculus course में सभी टॉपिक्स के नाम बदलें। सभी टॉपिक्स से संबंधित summaries जोड़ें। विवरण के लिए इस ट्यूटोरियल के Assignment लिंक को देखें।

12:31 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, 'स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
12:39 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
12:49 कृपया इस फोरम में समय के साथ अपने प्रश्नों को पोस्ट करें।
12:53 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
13:06 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित हैं। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ।
13:17 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh