Difference between revisions of "Moodle-Learning-Management-System/C2/Categories-in-Moodle/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 289: Line 289:
 
|इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा:
 
|इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा:
  
'''Course category''',  
+
'''Course category''', categories & subcategories कैसे बनाएं categories पर कार्य कैसे करें।
 
+
'''categories & subcategories ''' कैसे बनाएं
+
 
+
'''categories''' पर कार्य कैसे करें।
+
  
 
|-
 
|-
Line 299: Line 295:
 
| यहां आपक लिए एक नियतकार्य है:
 
| यहां आपक लिए एक नियतकार्य है:
  
  '''Mathematics''' में एक नया '''subcategory 2nd Year Maths ''' जोड़ें।
+
  '''Mathematics''' में एक नया '''subcategory 2nd Year Maths ''' जोड़ें। category Miscellaneous डिलीट करें।
 
+
'''category Miscellaneous''' डिलीट करें।
+
  
 
|-
 
|-

Revision as of 13:43, 9 March 2019

Time Narration
00:01 Categories in Moodle पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे:

Course category, categories & subcategoriesकैसे बनाएं। categories पर कार्य कैसे करें।

00:20 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ:

Ubuntu Linux OS 16.04

XAMPP 5.6.30 से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP

Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर।

00:43 आप अपनी पसंद के किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।
00:47 हालांकि Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि इसके कारण प्रदर्शन में कुछ विसंगतियां आती हैं।
00:55 इस ट्यूटोरियल के शिक्षार्थियों की मशीन पर Moodle 3.3 संस्थापित होना चाहिए।
01:02 यदि नहीं है, तो कृपया इस वेबसाइट पर संबंधित Moodle ट्यूटोरियल का अनुकरण करें।
01:09 ब्राउजर पर जाएं और Moodle होमपेज खोलें।सुनिश्चित कर लें कि XAMPP service चल रहा है।
01:18 अपने admin username और password के साथ लॉगिन करें।
01:23 अब हम admin डैसबोर्ड में हैं।
01:26 बाएं ओर पर Site Administration पर क्लिक करें।
01:31 Courses टैब और फिर Manage courses and categories पर क्लिक करें।
01:38 हम Course and category management टाइटल के साथ पेज पर जायेंगे। . अब समझते हैं कि course category क्या है।
01:50 Course categories site users के लिए Moodle courses संयोजित करने में मदद करता है।
01:57 नई Moodle site के लिए डिफॉल्ट category Miscellaneous है।
02:03 कोई भी नया course डिफॉल्ट रूप से इस Miscellaneous category, को असाइन किया जायेगा।
02:09 हालांकि, शिक्षकों और छात्रों के लिए उनका courses खोजना मुश्किल होगा।
02:16 courses, पर जाना आसान बनाने के लिए, उन्हें categories में असाइन किया जाना चाहिए।
02:23 कई संस्थान कोर्सेस को कैम्पस या डिपार्टमेंट द्वारा संयोजित करते हैं।
02:30 अधिक स्पष्टता के लिए वर्णनात्मक नाम रखना अच्छा है।
02:35 हम आगे बढ़ेंगे और departments से अपने कोर्सेस संयोजित करेंगे।

उदाहरणस्वरूप हमारी Maths category में सभी Math courses. होंगे।

02:47 Moodle site पर वापस जाते हैं।
02:51 पहले हम Course and category management पेज लेआउट समझेंगे।
02:57 बायीं ओर पर हमारे पास Navigation ब्लॉक है। और दायीं ओर पर Content रिजन है।
03:05 content रिजन 2 कॉलम्स में विभाजित है:

बायां कॉलम course categories दर्शाता है।

दायां कॉलम चयनित category के तहत कोर्सेस दर्शाता है।

03:20 डिफॉल्ट रूप से यह Miscellaneous category में कोर्सेस दिखा रहा है।
03:26 यह दृश्य दाईं ओर स्थित मेनू से बदला जा सकता है।
03:32 ऑप्शन्स को देखने के लिए डाउन ऐरो पर क्लिक करें।
03:36 अब Course categories पर क्लिक करें। यह केवल course categories दिखाने के लिए दृश्य बदलता है।
03:45 फिर से ऐरो पर क्लिक करें और केवल कोर्सेस को देखने के लिए दृश्य बदलें। Courses पर क्लिक करें।
03:54 ध्यान दें, कि अब एक नया ड्रॉपडाउन बॉक्स प्रदर्शित होता है। यह category ड्रॉपडाउन है।
04:02 यहां हम category का चयन कर सकते हैं, जिसके लिए हम कोर्सेस दिखाना चाहते हैं। वर्तमान में इसमें केवल Miscellaneous category है।
04:13 अब दृश्य को वापस Course categories and courses में बदलें।
04:19 अब हम category जोड़ने के लिए Create new category लिंक पर क्लिक करेंगे।
04:26 Parent category ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करें और Top चुनें। Category name में Mathematics टाइप करें।
04:36 Category ID number ऑप्शनल फिल्ड है। यह ऑफलाइन courses के साथ कोर्स पता करने के लिए admin users के लिए है।
04:47 यदि आपका कॉलेज categories के लिए ID का उपयोग करता है, तो आप यहाँ उस category ID का उपयोग कर सकते हैं। यह फिल्ड अन्य Moodle users को नहीं दिखता है।
04:58 अभी के लिए मैं Category ID खाली ही छोड़ दूँगी।
05:03 Description बॉक्स में, मैं टाइप करूँगी टेक्स्ट-

All mathematics courses will be listed under this category.”

05:12 फिर Create category बटन पर क्लिक करें।
05:17 अब हम Course categories and courses व्यू में हैं।
05:22 यहाँ हम अब 2 categories देख सकते हैं: Miscellaneous और Mathematics.
05:29 इन categories को आगे संयोजित करते हैं। 1st year Maths courses और 2nd year Maths courses भिन्न करते हैं।
05:40 इसके लिए हम Mathematics category के अंदर 1st Year Maths नामक एक subcategory बनायेंगे।
05:49 सूचीबद्ध categories के ऊपर Create new category लिंक पर क्लिक करें।
05:56 subcategory बनाना category बनाने के समान ही है।
06:02 parent category के रूप में Top का चयन न करें।
06:06 बजाय, वह category चुनें, जिसके अंदर यह subcategory संबंधित होनी चाहिए।
06:12 अतः यहाँ हम category name. में 1st Year Maths टाइप करेंगे।
06:18 उसके बाद, हम Description टाइप करेंगे और Create category बटन पर क्लिक करेंगे।
06:26 ध्यान दें कि बायीं ओर पर categories ट्री फॉर्मेट में सूचीबद्ध हैं।
06:32 एक category जिसमें subcategories हैं, उसमें उसका विस्तार और छोटा करने के लिए एक टॉगल आइकन है।
06:41 category की दायीं ओर 3 आइकन पर ध्यान दें।
06:46 आइकन्स पर जाकर देखें कि वे क्या हैं।
06:50 आई category को छुपाने के लिए है।
06:53 एक छिपी category में उसी को इंगित करने के लिए क्रास आई होगी।
07:00 ऐरो category को ऊपर या नीचे ले जाने के लिए है। इसमें settings gear आइकन भी है।जो मेन्यू है, जैसा कि नीचे ऐरो द्वारा दिखाया गया है।
07:12 Miscellaneous category के लिए settings gear आइकन पर क्लिक करें। इसमें category से संबंधित ऑप्शन्स हैं जैसे Edit, Create new subcategory, Delete आदि ।
07:28 इस मेन्यू को बंद करने के लिए पेज पर कहीं और क्लिक करें।
07:32 मैं बेहतर दृश्य के लिए बाईं ओर पर नेविगेशन मेन्यू को छोटा करती हूँ।
07:39 अब Mathematics category के लिए settings gear आइकन पर क्लिक करें।
07:45 ध्यान दें कि subcategories को शार्ट करने से संबंधित यहाँ 4 अतिरिक्त submenus हैं।
07:54 वे सभी categories जिनकी subcategories है, उनके ये मेन्यू आइटम्स होंगो।
08:01 gear आइकन की दाईं ओर की संख्या उस category में courses की संख्या को इंगित करता है।
08:09 categories की सूची के नीचे वहाँ शार्टिंग ऑप्शन्स हैं।
08:14 आखिरी में, subcategory की parent category को बदलने के लिए ऑप्शन है।
08:21 इस ऑप्शन का उपयोग करने के लिए, आपको subcategory के आगे स्थित चेकबॉक्स को चेक करना होगा।
08:29 फिर नई parent category चुनें और Move पर क्लिक करें। हम अभी इस ऑप्शन का उपयोग नहीं करेंगे।
08:38 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए है। संक्षेप में..
08:44 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा:

Course category, categories & subcategories कैसे बनाएं । categories पर कार्य कैसे करें।

08:57 यहां आपक लिए एक नियतकार्य है:
Mathematics में एक नया subcategory 2nd Year Maths  जोड़ें। category Miscellaneous डिलीट करें।
09:10 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:19 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
09:29 कृपया इस फोरम में समय के साथ अपने प्रश्नों को पोस्ट करें।
09:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
09:48 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ।
09:58 हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh