LibreOffice-Suite-Writer/C2/Viewing-and-printing-a-text-document/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 18:09, 27 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस राइटर में डॉक्युमेन्ट्स को प्रिंट तथा देखने के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्नलिखित सीखेंगे ।
00:10 डॉक्युमेन्ट्स को देखना ।
00:12 डॉक्युमेन्ट्स को प्रिंट करना ।
00:13 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटु लिनक्स 10.04 का उपयोग कर रहे हैं और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4.
00:24 अतः लिबर ऑफिस राइटर में विविध view ऑप्शन के बारे में सीख कर अपने ट्यूटोरियल की शुरूआत करते हैं।
00:31 यहाँ राइटर में मूलतः दो व्यापक उपयोगित view ऑप्शन्स हैं।
00:36 यह हैं “Print Layout” और “Web Layout”.
00:39 “Print Layout” ऑप्शन डॉक्युमेंट प्रिंट होने पर कैसे नज़र आएगा यह प्रदर्शित करेगा ।
00:45 “Web Layout” ऑप्शन डॉक्युमेंट वेब ब्राउज़र में कैसे नज़र आएगा यह प्रदर्शित करेगा ।
00:50 यह उपयोगी है जब आपको HTML डॉक्युमेन्ट्स बनाने होते हैं तथा डॉक्युमेंट को एडिट करते वक्त फुल स्क्रीन मोड में उसे देखने के लिए ।
01:00 “Print Layout” ऑप्शन के लिए “View” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Print Layout” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
01:08 “Web Layout” ऑप्शन के लिए मेन्यूबार में “View” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Web Layout” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
01:19 इन ऑप्शंस के अलावा आप डॉक्युमेंट को फूल स्क्रीन मोड में भी देख सकते हैं ।
01:26 मेन्यूबार में “View” ऑप्शन क्लिक करें और फिर “Full Screen” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
01:32 डोक्युमेन्ट्स को एडिट करने तथा प्रोजेक्टर पर दिखाने के लिए फुल स्क्रीन मोड उपयोगी है ।
01:39 फुल स्क्रीन से बाहर आने के लिए कीबोर्ड से “Escape” की प्रेस करें ।
01:44 हम देखते हैं कि डॉक्युमेंट फुल स्क्रीन मोड से बाहर आया है ।
01:49 अब View मेन्यू में “Print Layout” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
01:53 आगे बढ़ने से पहले , अपने डॉक्युमेंट में एक पेज जोड़ते हैं । क्लिक करें Insert >> Manual Break और Page break ऑप्शन चुने ।
02:04 फिर “OK” पर क्लिक करें ।
02:06 इसके बारे में विस्तृत रूप से हम अगले ट्यूटोरियल में सीखेंगे ।
02:11 “Zoom” एक अन्य ऑप्शन है डॉक्युमेंट को देखने के लिए ।
02:17 मेन्यूबार में “View”ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Zoom” पर क्लिक करें ।
02:22 “Zoom तथा View Layout” डायलॉग बॉक्स हमें दिखाई पड़ता है ।
02:27 इन पर हेडिंग है “Zoom factor”and “View layout”
02:34 “Zoom factor” वर्तमान डॉक्युमेंट और उसी प्रकार के सभी डॉक्युमेंट्स को प्रदर्शित करने के लिए जूम फैक्टर सेट करता है जिन्हें आप उसके बाद खोलते हो।
02:43 इसमें कई उपयोगी ऑप्शंस हैं जिनकी चर्चा एक-एक करके करेंगे ।
02:48 “Optimal”ऑप्शन पर क्लिक करके आपको डॉक्युमेंट का अधिक अनुकूल दृश्य मिलता है।
02:55 “Fit width and height” व्यू (view) डॉक्युमेंट को पेज की संपूर्ण लम्बाई और चौड़ाई में सर्वत्र फिट करता है। इस प्रकार, यह एक समय में एक पृष्ठ प्रदर्शित करता है।
03:05 यह डॉक्युमेंट के विभिन्न पेजों को देखने और एडिट करने के लिए अधिक सरल बनाता है।
03:11 अगला ऑप्शन है Fit to Width. यह पेज को इसकी चौड़ाई से फिट करता है।
03:17 100% व्यू पेज को अपने वास्तविक साइज़ में प्रदर्शित करेगा ।
03:23 आगे हमारे पास “Variable” नामक अधिक महत्वपूर्ण viewing ऑप्शन है।
03:28 variable फील्ड में आप जूम फैक्टर एंटर कर सकते हैं जिसमें आप डॉक्युमेंट प्रदर्शित करना चाहते हैं।
03:35 उदाहरणस्वरूप, हम वेरिएबल फील्ड में “75%” वेल्यू एंटर करते हैं और फिर “OK” बटन पर क्लिक करते हैं।
03:43 वैसे ही डॉक्युमेंट्स को एडिट और देखने के लिए आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार जूम फैक्टर को बदल सकते हैं।
03:51 डायलॉग बॉक्स में अन्य फीचर “View layout” है।
03:56 “View layout” ऑप्शन टेक्स्ट डॉक्युमेंट्स के लिए है।
03:59 इसका उपयोग डॉक्युमेंट में विभिन्न व्यू लेआउट सेटिंग के प्रभाव को देखने के लिए जूम फैक्टर को कम करने के लिए किया जाता है।
04:07 इसमें क्रमानुसार एक के नीचे एक और आस पास में पेज प्रदर्शित करने के लिए “Automatic” और “Single page” जैसे आप्शन्स हैं।
04:18 उदाहरणस्वरूप यदि हम “Zoom factor” के अंदर “Fit width and height” ऑप्शन चुनते हैं तो फिर “View layout” ऑप्शन के अंदर “Single page” ऑप्शन पर क्लिक करें और आखिर में “OK” बटन पर क्लिक करें, हम देखेंगे कि पेजेस एक नीचे एक प्रदर्शित होते हैं।
04:36 अब “Automatic”ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “OK” बटन पर क्लिक करें।
04:42 आप देखेंगे कि पेजेस आस-पास प्रदर्शित होते हैं।
04:48 राइटर स्टेटस बार पर तीन कन्ट्रोल्स भी अपने डॉक्युमेंट के व्यू लेआउट और जूम को बदलने की अनुमति देते हैं।
04:56 व्यू लेआउट आइकन बाएँ से दाएँ निम्नलिखित हैं- सिंगल कॉलम मोड(Single column mode), आस-पास पेजेस के साथ व्यू मोड, और एक खुली किताब के रूप में दो पेजेस के साथ बुक मोड।
05:11 हम पेज में जूम करने के लिए जूम स्लाइडर को राइट में या अधिक पेजेस दिखाने के लिए लेफ्ट में भी ड्रैग कर सकते हैं।
05:20 लिबर ऑफिस राइटर में “printing” के बारे में सीखने से पहले,चलिए “Page preview” के बारे में कुछ सीखते हैं।
05:28 “File” पर क्लिक करें और “Page Preview” को प्वॉइंट करें।
05:32 “Page Preview” बार दिखता है जब आप पेज प्रिव्यू मोड में वर्तमान डॉक्युमेंट देखते हैं।
05:38 यह मूलतः दिखाता है कि आपका डॉक्युमेंट कैसा दिखेगा जब यह प्रिंट होता है।
05:44 आप अपनी resume.odt फाइल का प्रिव्यू देख सकते हैं।
05:50 यहाँ प्रिव्यू पेज के टूल बार में विविध कन्ट्रोल ऑप्शन्स हैं।
05:55 यहाँ “Zoom In”, “Zoom Out”, “Next page”, “Previous page” और “Print” के लिए ऑप्शन्स हैं।
06:03 लिबर ऑफिस राइटर के साथ ही साथ पेज प्रिव्यू में डॉक्युमेंट कैसे देखें, यह सीखने के बाद अब हम लिबर ऑफिस राइटर में “Printer” के कार्यों के बारे में सीखेंगे।
06:15 साधारण शब्दों में प्रिंटर,डॉक्युमेंट को प्रिंट करने के लिए उपयोगित एक आउटपुट डिवाइस है।
06:21 अब हम देखेंगे कि प्रिंट के विविध ऑप्शन्स तक कैसे पहुँचें।
06:26 “Tools” पर क्लिक करें , फिर “Options” पर क्लिक करें।
06:32 “LibreOffice Writer“ के बगल में ऐरो पर क्लिक करें और आखिर में “Print” पर क्लिक करें।
06:38 एक डायलॉग बॉक्स दिखता है जो आपको फॉर्म चुनने के लिए ऑप्शन्स देता है।
06:43 अतः डिफॉल्ट सेटिंग रखें और फिर “OK” बटन पर क्लिक करें।
06:49 अब पूरे डॉक्युमेंट को सीधे प्रिंट करने के लिए टूलबार में “Print File Directly” आइकन पर क्लिक करें।
06:56 इसे क्विक प्रिंटिग कहते हैं।
07:00 आप डिफॉल्ट सेटिंग्स बदलकर और “Print” ऑप्शन तक पहुँच कर किसी डॉक्युमेंट को प्रिंट करने पर अधिक नियत्रंण कर सकते हैं।
07:07 मेन्यू बार में “File” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Print”पर क्लिक करें।
07:13 स्क्रीन पर “Print” डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
07:17 यहाँ हम साधारण टैब में “Generic Printer” ऑप्शन चुनते हैं।
07:22 “All pages” ऑप्शन डॉक्युमेंट के सभी पेजेस को प्रिंट करने के लिए है।
07:28 यदि आप पेजेस को क्रम में प्रिंट करना चाहते हैं, आप “Pages” ऑप्शन को चुन सकते हैं और फील्ड में क्रम एंटर करें। उदाहरणस्वरूप हम यहाँ “1-3” टाइप करेंगे। यह डॉक्युमेंट के पहले तीन पेजेस को प्रिंट करेगा।
07:44 यदि आप डॉक्युमेंट की कई कॉपी प्रिंट करना चाहते हैं, तो “Number of copies” फील्ड में वेल्यू एंटर करें। चलिए फील्ड में “2” वेल्यू एंटर करते हैं।
07:54 चलिए अब डायलॉग बॉक्स में “Options” टैब पर क्लिक करें।
08:00 स्क्रीन पर ऑप्शन की सूची दिखाई देती है जहाँ से आप डॉक्युमेंट को चुन या प्रिंट कर सकते हैं।
08:07 “ Print in reverse page order” नामक एक चेक बॉक्स देखते हैं।
08:12 यह ऑप्शन इसे अधिक आउटपुट एकत्र करने के लिए आसान बनाता है।
08:16 अतः इसके विपरीत चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
08:19 आप अपने pdf डॉक्युमेंट का भी प्रिंट ले सकते हैं।
08:26 हम पहले ही देख चुके हैं कि “dot odt” डॉक्युमेंट को “dot pdf” फाइल में कैसे बदलें।
08:34 चूँकि हम डेस्कटॉप पर “pdf” फाइल पहले ही सेव कर चुके हैं, हम pdf फाइल पर डबल-क्लिक करेंगे।
08:41 अब “File” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Print” पर क्लिक करें।
08:47 चलिए डिफॉल्ट सेटिंग पर क्लिक करें और फिर “Print Preview” बटन पर क्लिक करें।
08:52 आप देखेंगे कि फाइल का प्रिव्यू स्क्रीन पर है।
08:56 अब इसको प्रिंट करने के लिए प्रिव्यू पेज में “Print this document” आइकन पर क्लिक करें।
09:04 अब हम लिबर ऑफिस राइटर पर स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
09:09 संक्षेप में, हमने निम्न सीखा हैः
09:11 डॉक्युमेंट्स देखना।
09:13 डॉक्युमेंट प्रिंट करना।
09:16 व्यापक नियत-कार्य।
09:18 राइटर में “This is LibreOffice Writer” टेक्स्ट लिखें।
09:23 डॉक्युमेंट को पूर्ण स्क्रीन में देखने के लिए “Full Screen” ऑप्शन का उपयोग करें।
09:29 डॉक्युमेंट के “optimal” के साथ ही साथ “Variable” व्यू के लिए जूम ऑप्शन का उपयोग करें, “variable” वेल्यू “50%” सेट करें और फिर डॉक्युमेंट देखें।
09:41 डॉक्युमेंट के “Page preview” पर जाएँ और पेज पर बार्डर के साथ डॉक्युमेंट की दो कॉपी प्रिंट करें।
09:49 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो को देखें ।
09:52 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सार देता है ।
09:56 यदि आपके पास अच्छा बैन्डविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
10:00 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
10:06 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उन्हें हम सर्टिफिकेट भी देते हैं।
10:09 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर संपर्क करें।
10:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:20 भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:28 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है-
10:31 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
10:39 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। मैं रवि कुमार आई.आई.टी.बॉम्बे की ओर से आपसे विदा लेता हूँ ।
10:43 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।