Difference between revisions of "LibreOffice-Suite-Impress/C3/Custom-Animation/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 || '''Visual Cue''' || '''Narration''' |- ||00.00 ||लिबर ऑफिस इम्प्रेस में '''Custom Animation''' (कस्टम एनिम…')
 
 
Line 303: Line 303:
 
|-
 
|-
 
||06.55
 
||06.55
||स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं। उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।  
+
||स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।  
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 15:41, 22 January 2013

Visual Cue Narration
00.00 लिबर ऑफिस इम्प्रेस में Custom Animation (कस्टम एनिमेशन) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.07 इस ट्यूटोरियल में हम इम्प्रेस में Custom Animation के बारे में सीखेंगे।
00.12 यहाँ हम उबंटू लिनक्स 10.04 और लिबरऑफिस सूट वर्जन 3.3.4.का उपयोग कर रहे हैं।
00.21 पहले, प्रस्तुति Sample-Impress.odp खोलें।
00.26 Slides पैन से Potential Alternatives थंबनेल पर क्लिक करें।
00.32 यह स्लाइल अब Main ' पैन पर प्रदर्शित होती है।
00.36 अब सीखते हैं कि अपनी प्रस्तुति को अधिक आकर्षित बनाने के लिए कस्टम एनिमेशन का उपयोग कैसे करें।
00.43 स्लाइड में बायीं ओर के पहले टेक्स्ट बॉक्स को चुनें।
00.47 यह करने के लिए, टेक्स्ट पर क्लिक करें और फिर दिखाई दे रहे, बार्डर पर क्लिक करें।
00.54 इम्प्रेस विंडो की दायीं ओर से Tasks पैन में Custom Animation पर क्लिक करें।
01.01 Add पर क्लिक करें।
01.03 Custom Animation डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.07 ध्यान दें, कि Entrance टैब खुलता है।
01.10 Entrance टैब स्क्रीन पर वस्तु के प्रदर्शन के तरीके को नियंत्रित करता है।
01.15 हम इस श्रृंखला के बाद के ट्यूटोरियल में अन्य टैब्स सीखेंगे।
01.21 Basic के नीचे Diagonal Squares चुनें।
01.25 आप गति को भी नियंत्रित कर सकते हैं, जिस पर आपका एनिमेशन प्रदर्शित होता है।
01.30 'Speed फील्ड में, ड्राप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, Slow चुनें और OK पर क्लिक करें।
01.37 Effect फील्ड आपको एनिमेशन्स ऑप्शन्स सेट करने की अनुमति देता है।
01.43 Effect' फील्ड के तल पर बॉक्स, एनिमेशन्स प्रदर्शित करता है,जो प्रस्तुति में जोड़े गये हैं।
01.51 ध्यान दें, कि पहला एनिमेशन, एनिमेशन की सूची में जोड़ दिया गया है।
01.56 नीचे स्क्रोल करें और Play पर क्लिक करें।
02.00 आपके द्वारा चुनित सभी एनिमेशन का प्रिव्यू अब मुख्य पैन पर प्ले होगा।
02.08 अब, स्लाइड में, दूसरे टेक्स्ट बॉक्स को चुनें। Custom Animation के नीचे Add पर क्लिक करें।
02.18 'Custom Animation डायलॉग बॉक्स में, Basic Animation के नीचे Wedge चुनें।
02.25 गति को Medium सेट करें। OK' पर क्लिक करें।
02.31 ध्यान दें, कि यह एनिमेशन बॉक्स में जोड़ दिया गया है।
02.36 ध्यान दें, कि सूची के एनिमेशन क्रमबद्ध हैं, जैसे आपने इन्हें बनाया है।
02.42 दूसरे एनिमेशन को चुनें। Play बटन पर क्लिक करें।
02.47 आप प्रिव्यू के लिए एक से भी अधिक एनिमेशन चुन सकते हैं।
02.51 यह करने के लिए, Shift की पकड़कर रखें, जब एनिमेशन चुन रहे हों।
02.57 Play' पर क्लिक करें, आपके द्वारा चुनित सभी एनिमेशन्स का प्रिव्यू प्ले होता है।
03.05 अब, तीसरे टेक्स्ट बॉक्स को चुनें। Layouts में 'Add पर क्लिक करें।
03.10 'Entrance टैब में, Basic के नीचे, Diamond चुनें।
03.17 गति Slow सेट करें, OK पर क्लिक करें।
03.22 प्रत्येक एनिमेशन कुछ डिफॉल्ट प्रोपर्टिज के साथ शुरू होता है।
03.26 आप Change Order बटन्स का उपयोग करके एनिमेशन के क्रम को भी बदल सकते हैं।
03.32 प्रत्येक एनिमेशन के लिए डिफॉल्ट प्रोपर्टिज देखें और सीखें कि उनमें बदलाव कैसे करें।
03.40 सूची में पहले एनिमेशन पर डबल-क्लिक करें। यह Diagonal Squares ऑप्शन है।
03.46 Effects Options डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03.50 डिफॉल्ट रूप से Effects टैब प्रदर्शित होता है।
03.54 Settings में, Direction ड्राप-डाउन पर क्लिक करें और From right to top चुनें।
04.01 इसमें प्रगति के रूप में दायें से एनिमेशन की शुरूआत और शीर्ष की ओर स्थानांतरण के प्रभाव हैं।
04.08 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए OK पर क्लिक करें।
04.12 जिसे आपने जोड़ा है, उस एनिमेशन का निरीक्षण करने के लिए 'Play बटन पर क्लिक करें।
04.17 इस एनिमेशन पर फिर से डबल-क्लिक करें। Effect Options डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
04.24 Timing टैब पर क्लिक करें।
04.26 Delay फील्ड में, डिले को 1.0 sec तक बढाएँ। इसमें एनिमेशन शुरूआत के प्रभाव एक सैकंड के बाद हैं। OK पर क्लिक करें।
04.39 अब, पहले एनिमेशन को चुनें।
04.43 Play बटन पर क्लिक करें।
04.45 आप आपके द्वारा किये गये प्रभाव के बदलाव का निरीक्षण कर सकते हैं।
04.50 सूची में दूसरे एनिमेशन पर डबल-क्लिक करें। यह Wedges ऑप्शन है जिसे हमने सेट किया।
04.54 Effects Options डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.02 Text Animation टैब पर क्लिक करें।
05.05 Text Animation टैब टेक्स्ट को एनिमेट करने के लिए कई ऑप्शन्स प्रदान करता है।
05.12 Group text फील्ड में, By 1st level paragraphs चुनें।
05.16 यह चुनाव प्रत्येक बुलेट प्वॉइंट को अलग-अलग प्रदर्शित करता है।
05.20 आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं, जब आप दूसरे पर जाने से पहले एक बिंदु पर अच्छे से चर्चा करना चाहते हैं।
05.28 OK पर क्लिक करें।
05.29 Play पर क्लिक करें।
05.32 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें।
05.36 विभिन्न एनिमेशन्स बनाएँ और प्रत्येक एनिमेशन के लिए Effect ऑप्शन्स को चेक करें।
05.43 अब हमारे द्वारा किये गये एनिमेशन प्रभावों को देखना सीखते हैं।
05.48 Slide Show बटन पर क्लिक करें। फिर एनिमेशन को देखने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी क्लिक करें।
05.59 एनिमेशन प्रस्तुति की नीरसता को तोड़ने और कुछ बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए अच्छा तरीका है, जो अन्यथा समझाने के लिए कठिन हैं।
06.09 फिर भी, सावधान रहें, इसका अधिक उपयोग न करें।
06.13 अधिक एनिमेशन चर्चाधीन विषय से दर्शक का ध्यान दूसरी ओर ले जायेगा।
06.20 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
06.23 इस ट्यूटोरियल में हमने कस्टम एनिमेशन, Effect ऑप्शन्स के बारे में सीखा।
06.30 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
06.33 तीन बुलेट प्वॉइंट्स के साथ एक टेक्स्ट बॉक्स बनाएँ।
06.36 टेक्स्ट को एनिमेट करें, जिससे कि टेक्स्ट लाइन-दर-लाइन दिखे।
06.41 इस एनिमेशन को प्ले करें।
06.44 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06.51 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06.55 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
07.04 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
07.11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07.22 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
07.33 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
07.38 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj