Difference between revisions of "LibreOffice-Suite-Draw/C3/Import-and-Export-Images/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with "{| border=1 | Time | Narration |- |00:01 | लिबरे ऑफिस ड्रा में 'Import and Export Images' पर स्पोकन ट्यूटोरि...")
 
 
Line 1: Line 1:
 
{| border=1
 
{| border=1
| Time
+
| '''Time'''
| Narration
+
| '''Narration'''
  
 
|-
 
|-
Line 222: Line 222:
 
|04:17
 
|04:17
 
|  ड्रा में फाइल एक्सपोर्ट करने का मतलब है  
 
|  ड्रा में फाइल एक्सपोर्ट करने का मतलब है  
एक ड्रा फाइल को या  
+
एक ड्रा फाइल को या  
ड्रा फाइल के एक पेज को या  
+
ड्रा फाइल के एक पेज को या  
ड्रा फाइल में एक ऑब्जेक्ट को
+
ड्रा फाइल में एक ऑब्जेक्ट को
भिन्न फाइल फॉर्मेट में बदलना  
+
भिन्न फाइल फॉर्मेट में बदलना  
  
 
|-
 
|-
Line 265: Line 265:
 
|-
 
|-
 
|05:18
 
|05:18
| 'Filename' क्षेत्र में 'WaterCycleDiagram' नाम प्रविष्ट करें।  
+
| 'Filename' क्षेत्र में '''WaterCycleDiagram''' नाम प्रविष्ट करें।  
  
 
|-
 
|-
 
|05:24
 
|05:24
| 'Places' पैनल से, 'Desktop' को ब्राउज़ करें और चुनें।  
+
| 'Places' पैनल से, '''Desktop''' को ब्राउज़ करें और चुनें।  
  
 
|-
 
|-
 
|05:29
 
|05:29
| 'File type' क्षेत्र में, हम JPEG विकल्प चुनेंगे। लेकिन आप अपनी इच्छानुसार किसी भी फॉर्मेट में ड्रा फाइल को सेव कर सकते हैं।  
+
| '''File type''' क्षेत्र में, हम JPEG विकल्प चुनेंगे। लेकिन आप अपनी इच्छानुसार किसी भी फॉर्मेट में ड्रा फाइल को सेव कर सकते हैं।  
  
 
|-
 
|-
Line 285: Line 285:
 
|-
 
|-
 
| 05:43
 
| 05:43
| 'JPEG Options' डायलॉग बॉक्स दिखता है।  
+
| '''JPEG Options''' डायलॉग बॉक्स दिखता है।  
  
 
|-
 
|-
Line 297: Line 297:
 
|-
 
|-
 
|05:55
 
|05:55
| 'Desktop' पर 'WaterCycle' डायग्राम के साथ ड्रा पेज JPEG की तरह सेव होता है।  
+
| 'Desktop' पर '''WaterCycle''' डायग्राम के साथ ड्रा पेज JPEG की तरह सेव होता है।  
  
 
|-
 
|-
Line 313: Line 313:
 
|-
 
|-
 
|06:22
 
|06:22
| रेस्टर इमेजेस 'Format' मेन्यू प्रयोग करके फॉर्मेट की जा सकती हैं।  
+
| रेस्टर इमेजेस '''Format''' मेन्यू प्रयोग करके फॉर्मेट की जा सकती हैं।  
  
 
|-
 
|-
 
|06:26
 
|06:26
| आप 'Picture' टूलबार प्रयोग करके इन पिक्चर्स को एडिट कर सकते हैं।  
+
| आप '''Picture''' टूलबार प्रयोग करके इन पिक्चर्स को एडिट कर सकते हैं।  
  
 
|-
 
|-
Line 337: Line 337:
 
|-
 
|-
 
|06:56
 
|06:56
| 'WaterCycle' ड्रा फाइल के केवल बादलों और पहाड़ों को JPEG फॉर्मेट में बदलें।  
+
| '''WaterCycle''' ड्रा फाइल के केवल बादलों और पहाड़ों को JPEG फॉर्मेट में बदलें।  
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 17:21, 2 March 2017

Time Narration
00:01 लिबरे ऑफिस ड्रा में 'Import and Export Images' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, आप ड्रा पेज में इमेजेस को इम्पोर्ट करना और अनेक फाइल फॉर्मेट्स में ड्रा फाइल को सेव करना सीखेंगे।
00:16 हम ड्रा में वेक्टर और बिटमैप या रेस्टर इमेजेस दोनों को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
00:23 यहाँ हम 'उबन्टु लिनक्स वर्शन 10.04' और 'लिबरे ऑफिस सूट वर्शन 3.3.4' उपयोग कर रहे हैं।
00:32 अब 'RouteMap' फाइल खोलते हैं।
00:35 इस ट्यूटोरियल के उद्देश्य के लिए, 'WaterCycle' ड्राइंग की JPEG फाइल पहले ही 'डेस्कटॉप' पर बनाई और सेव की गयी है।
00:46 अब अपनी ड्रा फाइल में इस इमेज को इम्पोर्ट करते हैं।
00:49 अब इस इमेज को बंद करते हैं।
00:52 पहले, उस पेज को चुनें जहाँ आप पिक्चर इम्पोर्ट करना चाहते हैं।
00:57 अब एक नया पेज प्रविष्ट करते हैं और इसे चुनते हैं।
01:01 वेक्टर या बिटमैप इमेजेस को इम्पोर्ट करने के लिए, 'Insert' टैब पर क्लिक करें और 'Picture' चुनें।
01:08 फिर 'From File' पर क्लिक करें।
01:10 'Insert picture' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
01:14 अब 'Water Cycle.jpeg' चुनते हैं।
01:17 यदि हम 'Open' पर क्लिक करते हैं तो इमेज वास्तविक रूप से हमारी ड्रा फाइल में सन्निहित होगी।
01:24 यदि यहाँ हम 'Link' बॉक्स पर टिक करते हैं तो इमेज पाथ से लिंक हो जाएगी।
01:29 अब 'Open' पर क्लिक करते हैं।
01:32 एक मैसेज आता है जो दिखा रहा है कि इमेज केवल लिंक की तरह संचित की जाएगी।
01:37 'Keep Link' पर क्लिक करें।
01:40 पिक्चर ड्रा फाइल में लिंक की तरह प्रविष्ट होती है।
01:44 लिंक्स आसानी से भी हटाये जा सकते हैं।
01:48 मेन मेन्यू पर जाएँ, 'Edit' चुनें और फिर 'Link' पर क्लिक करें।
01:53 'Edit Links' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
01:57 यह डायलॉग बॉक्स ड्रा फाइल में सारे लिंक्स को सूचीबद्ध करता है।
02:02 'WaterCycle' पिक्चर के लिए लिंक पर क्लिक करें।
02:06 'Break Link' पर क्लिक करें।
02:09 ड्रा पुष्टि के लिए एक मैसेज दिखायेगा। 'Yes' पर क्लिक करें।
02:14 लिंक हट गया है। अब 'Close' बटन पर क्लिक करें।
02:20 लेकिन आप देखेंगे कि पिक्चर अभी भी फाइल में उपस्थित है।
02:25 जब आप एक लिंक तोड़ते हैं तो पिक्चर स्वतः ही ड्रा फाइल में सन्निहित हो जाती है।
02:31 अब इस पिक्चर को मिटाते हैं। पिक्चर चुनें और 'Delete' बटन पर क्लिक करें।
02:39 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
02:42 दो ड्रा फाइल्स बनाएं।
02:44 एक फाइल में इमेज प्रविष्ट करें और इसे सेव करें।
02:48 एक अन्य फाइल में इमेज सन्निहित करें और इसे सेव करें।
02:52 दोनों फाइल के साइज़ की तुलना करें।
02:55 फाइल में जिसमें आपने इमेज को लिंक किया है, इमेज के साइज़ को बदलें।
03:00 जाँचें यदि बदलाव मूल फाइल में दिखते हैं।
03:05 आगे, अब 'WaterCycle' डायग्राम को ड्रा इमेज की तरह इस फाइल में सीधे इम्पोर्ट करते हैं।
03:13 मेन मेन्यू से, 'Insert' पर क्लिक करें और 'File' चुनें।
03:18 'Insert File' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:21 सूची से, ड्रा फाइल 'WaterCycle.odg' चुनें।
03:28 'Open' पर क्लिक करें।
03:30 'Insert slides/objects' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
03:34 फाइल पाथ के आगे प्लस साइन पर क्लिक करें।
03:38 आप स्लाइड्स की एक सूची देखेंगे।
03:41 अब 'WaterCycle' डायग्राम के साथ पहली स्लाइड चुनें।
03:46 आप उस पेज को या ऑब्जेक्ट को भी लिंक की तरह प्रविष्ट कर सकते हैं।
03:51 यह करने के लिए, केवल 'Link' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
03:55 'OK' पर क्लिक करें।
03:57 सत्यापन के लिए डायलॉग बॉक्स दिखता है, यह पूछते हुए कि क्या ऑब्जेक्ट्स, नए फॉर्मेट के लिए फिट होने चाहिए।
04:05 'Yes' पर क्लिक करें।
04:07 नए पेज पर फाइल में स्लाइड प्रविष्ट होती है।
04:12 आगे हम ड्रा से इमेजेस को एक्सपोर्ट करना सीखेंगे।
04:17 ड्रा में फाइल एक्सपोर्ट करने का मतलब है

एक ड्रा फाइल को या ड्रा फाइल के एक पेज को या ड्रा फाइल में एक ऑब्जेक्ट को भिन्न फाइल फॉर्मेट में बदलना

04:29 उदाहरणस्वरूप, ड्रा फाइल को PDF, HTML, JPEG या बिटमैप फाइल में बदला जा सकता है।
04:39 फाइल फॉर्मेट्स PDF, Flash और HTML हमेशा पूर्ण ड्रा फाइल को एक्सपोर्ट करते हैं।
04:47 अब 'RouteMap' फाइल को मिनिमाइज़ करते हैं।
04:51 क्या आपको यह आश्चर्य होता है कि हमने ड्रा 'WaterCycle' डायग्राम को JPEG फॉर्मेट में कैसे बदला?
04:58 अब मैं आपको दिखाती हूँ की यह कैसे हुआ था।
05:01 'WaterCycle' फाइल खोलते हैं।
05:05 फिर, 'pages' पैनल से, 'WaterCycle' डायग्राम के साथ पेज चुनें।
05:11 मेन मेन्यू से, 'File' पर क्लिक करें और 'Export' चुनें।
05:16 'Export' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
05:18 'Filename' क्षेत्र में WaterCycleDiagram नाम प्रविष्ट करें।
05:24 'Places' पैनल से, Desktop को ब्राउज़ करें और चुनें।
05:29 File type क्षेत्र में, हम JPEG विकल्प चुनेंगे। लेकिन आप अपनी इच्छानुसार किसी भी फॉर्मेट में ड्रा फाइल को सेव कर सकते हैं।
05:38 'Selection' चेक बॉक्स पर टिक करें।
05:42 'Save' पर क्लिक करें।
05:43 JPEG Options डायलॉग बॉक्स दिखता है।
05:47 अब इस डायलॉग बॉक्स में चुने गए डिफ़ॉल्ट विकल्पों को रखते हैं।
05:53 'OK' पर क्लिक करें।
05:55 'Desktop' पर WaterCycle डायग्राम के साथ ड्रा पेज JPEG की तरह सेव होता है।
06:02 यहाँ ड्रा फाइल से केवल एक ही पेज JPEG फाइल में बदला गया है।
06:08 अगर आप PDF, Flash या HTML फॉर्मेट्स में सेव करना चाहते हैं तो ड्रा पेज में सारे पेज एक्सपोर्ट किये जायेंगे।
06:18 हम ड्रा में रेस्टर इमेजेस भी एडिट कर सकते हैं।
06:22 रेस्टर इमेजेस Format मेन्यू प्रयोग करके फॉर्मेट की जा सकती हैं।
06:26 आप Picture टूलबार प्रयोग करके इन पिक्चर्स को एडिट कर सकते हैं।
06:31 यह हमें लिबरेऑफिस ड्रा के इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
06:37 इस ट्यूटोरियल में आपने इमेजेस को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करना और भिन्न फाइल फॉर्मेट्स में ड्रा ऑब्जेक्ट्स को सेव करना सीखा।
06:47 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
06:50 चयनित ऑब्जेक्ट्स को अलग-अलग या समूह में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
06:56 WaterCycle ड्रा फाइल के केवल बादलों और पहाड़ों को JPEG फॉर्मेट में बदलें।
07:05 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडिओ देखें।
07:09 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:12 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:20 स्पोकन ट्यूटोरियल्स प्रयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:23 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07:28 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
07:35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:40 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:48 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
08:01 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya