LibreOffice-Suite-Draw/C2/Create-simple-drawings/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 14:54, 13 August 2014 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:02 लिबर ऑफिस ड्रा में सामान्य ड्राइंग कैसे करें, इस पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि निम्न का उपयोग करके साधारण ड्राइंग कैसे करें।
00:13 बुनियादी आकार जैसे- लाइन्स, ऐरोज़ और आयत।
00:17 बुनियादी ज्यामितीय आकार, सिम्बल्स, स्टार्स और बैनर्स।
00:22 आप यह भी सीखेंगे कि एक ऑब्जेक्ट को कैसे चुनें, स्थानांतरित करें और डिलीट करें।
00:27 हाशिया (मार्जिन) सेट करने के लिए ruler और ऑब्जेक्ट की स्थान सेट करने के लिए align टूलबार का उपयोग करें।
00:33 यहाँ हम उबंटू लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4. का उपयोग कर रहे हैं।
00:42 ऑब्जेक्ट को परिभाषित करें।
00:44 “Object” से तात्पर्य है, ड्रा में उपयोगित आकार या आकार का समूह, जैसे लाइन्स, स्क्वायर्स, ऐरोज, फ्लोचार्ट आदि।
00:55 इस स्लाइड में दर्शाये गये सभी आकार, ऑब्जेक्ट के रूप में उल्लिखित हैं।
00:59 फाइल “WaterCycle” को खोलें, जो डेस्क्टॉप में सेव की गई थी।
01:04 हम पहले सीखेंगे कि एक ऑब्जेक्ट कैसे चुनें।
01:08 मानिए कि, हम cloud चुनना चाहते हैं। तो हम सामान्यतः इस पर क्लिक करेंगे।
01:13 ऐसा करने पर, आठ हैंडल्स दिखाई देते हैं।
01:16 हैंडल्स छोटे नीले या हरे स्क्वायर होते हैं, जो चुनित ऑब्जेक्ट के भागों पर दिखाई देते हैं।
01:22 आप बाद के ट्यूटोरियल्स में हैंडल्स और उनके उपयोग के बारे में अधिक सीखेंगे।
01:27 अब अपनी ड्राइंग में कुछ अधिक ऑब्जेक्ट जोड़ें।
01:30 जमीन को प्रस्तुत करने के लिए एक आयत जोड़ें।
01:34 Drawing टूलबार में, “Basic shapes” पर क्किक करें और फिर “Rectangle” पर क्लिक करें।
01:39 अब कर्सर को पेज पर स्थानांतरित करें। आप केपिटल I के साथ प्लस का चिन्ह देखेंगे।
01:45 बायें माउस बटन को पकड़कर रखें और आयत बनाने के लिए ड्रैग करें।
01:50 अब माउस बटन को छोड़ दें।
01:52 अब, जमीन से बादल तक जलवाष्प की गतिविधि को दिखाने के लिए कुछ ऐरो बनाएँ।
02:00 लाइन बनाने के लिए, ड्राइंग टूलबार में “Line” पर क्लिक करें।
02:04 कर्सर को पेज पर स्थानांतरित करें।
02:06 आप तिरछे डैश के साथ एक प्लस का चिन्ह देखेंगे।
02:10 माउस के बायें बटन को पकड़कर रखें और ऊपर से तल तक ड्रैग करें।
02:15 आपने एक सीधी लाइन बना ली है।
02:17 लाइन में दो हैंडल्स हैं।
02:20 अब, लाइन पर एक तीर-शीर्ष जोड़ें।
02:23 हम अब लाइन को चुनेंगे।
02:25 context मेन्यू को देखने के लिए राइट क्लिक करें और “Line” पर क्लिक करें।
02:30 आप “Line” डायलॉग बॉक्स देखेंगे। अब “Arrow styles” टैब पर क्लिक करें और फिर “Arrow style” ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
02:39 यह उपलब्ध “Arrow styles” प्रदर्शित करता है।
02:43 “Arrow” नामक पहले ऑप्शन को चुनें।
02:46 OK पर क्लिक करें।
02:48 यह लाइन के दोनों अंत भागों पर तीर-शीर्ष की चुनित स्टाइल को जोड़ेगा।
02:52 लेकिन हमें तीर-शीर्ष केवल लाइन के एक अंत भाग पर ही चाहिए।
02:57 तो पहले हम CTRL+Z दबाकर इस बदलाव को अंडू करेंगे।
03:02 context मेन्यू को देखने के लिए फिर से राइट-क्लिक करें।
03:05 अब,“Line” टैब पर क्लिक करें।
03:09 यहाँ, “Arrow Styles” के नीचे, आप “Style” नामक फील्ड देखेंगे।
03:14 आप दो ड्रॉप-डाउन बॉक्सेस देखते हैं, प्रत्येक लाइन के अंतभाग के लिए एक।
03:19 बायें ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें और “Arrow” चुनें।
03:23 दायें ड्रॉप-डाउन बॉक्स में, “none” चुनें।
03:26 OK पर क्लिक करें।
03:28 ध्यान दें कि एक तीर-शीर्ष लाइन के अंत भाग में जुड़ गया है।
03:33 हम “Lines and Arrows” ऑप्शन का उपयोग करके भी ऐरो बना सकते हैं।
03:38 अब इस ऐरो के आगे दो और ऐरो बनाएँ।
03:42 ड्राइंग टूलबार से >> Lines and Arrows” पर क्लिक करें और Line Starts with Arrow चुनें।
03:48 कर्सर को ड्रा पेज पर स्थनांतरित करें।
03:51 माउस के बायें बटन को पकड़कर रखें और ऊपर से नीचे ड्रैग करें।
03:56 इस तरह के ऐरो बनाना आसान है, क्यो ऐसा नहीं है?
04:00 इसी तरह से एक और ऐरो जोड़ते हैं।
04:06 इस ट्यूटोरियल को रोकें और इस नियत-कार्य को करें।
04:09 अपनी फाइल “MyWaterCycle” में, एक लाइन बनाएँ।
04:13 line चुनें और Line डायलॉग बॉक्स खोलें।
04:16 Line Properties फील्ड में, लाइन्स के लिए स्टाइल, रंग, चौड़ाई और पारदर्शिता बदलें।
04:24 Arrow Styles फील्ड में, ऐरो की स्टाइल बदलें।
04:28 अब एक स्टार बनाएँ।
04:31 ड्राइंग टूलबार पर जाएँ और “Stars” के आगे छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करें।
04:37 अब “5-Point Star” चुनें।
04:41 अब बादल के बगल में कर्सर रखें।
04:44 माउस के बायें बटन को पकड़कर रखें और बायीं ओर ड्रैग करें।
04:48 आपने एक स्टार बना लिया है।
04:50 अब सीखते हैं कि ऑब्जेक्ट्स को डिलीट और स्थानांतरित कैसे करें।
04:54 एक ऑब्जेक्ट को स्थानांतरित करने के लिए, इसे चुनें और इसे इच्छित स्थान पर ड्रैग करें।
04:59 अब माउस बटन को छोड़ दें।
05:02 आप ऑब्जेक्ट को स्थानांतरित करने के लिए कीबोर्ड पर अप, डाउन और साइड ऐरो का उपयोग भी कर सकते हैं।
05:08 ऑब्जेक्ट को स्थानांतरित करना आसान है,क्या ऐसा नहीं है?
05:11 एक ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए, इसे चुनें और फिर कीबोर्ड पर Delete की दबाएँ।
05:17 ऑब्जेक्ट डिलीट हो गया है,क्या यह आसान नहीं है?
05:20 अब बुनियादी सहायक- Ruler और Align टूलबार के बारे में सीखते हैं।
05:26 Ruler पेज के मार्जिन (हाशिया) के सेटअप और माप की इकाइयों को बदलने के लिए उपयोगित है।
05:31 Align टूलबार ऑब्जेक्ट के स्थान के लिए उपयोगित है।
05:35 Ruler सबसे ऊपर और ड्रा कार्यक्षेत्र के बायीं ओर प्रदर्शित होता है।
05:40 माप की इकाइयों को सेट करने के लिए, सबसे ऊपर Ruler पर राइट-क्लिक करें।
05:45 आप माप की इकाइयों की एक सूची देखेंगे।
05:48 “Centimeter” पर क्लिक करें।
05:50 ऊपर ruler के लिए माप की इकाई अब सेंटीमीटर सेट हो गई है।
05:55 उसी तरह, बायें पर ruler के लिए माप सेट करें।
06:00 सुनिश्चित कर लें, कि ऑब्जेक्ट्स माप में बने हों, हमेशा दोनों रूलर्स के लिए समान इकाइयों को सेट करें।
06:08 आप देखेंगे कि सक्रिय रूलर सफेद रंग में है।
06:12 रूलर का अंतभाग पेज मार्जिन वेल्यू को दर्शाता है जिसे हमने “Page Setup” में सेट किया है।
06:19 देखते हैं कि रूलर ऑब्जेक्ट्स के लिए माप कैसे दर्शाता है।
06:23 बादल को चुनें।
06:25 क्या आप रूलर पर दो छोटे शुरू और अंत के चिन्ह देख सकते हैं?
06:29 ये बादल के किनारों को दर्शाते हैं।
06:32 यदि आप इन चिन्हों को रूलर पर स्थानांतरित करते हैं, आप देखेंगे कि आकृति तदनुसार परिवर्तित होती है।
06:38 रूलर, पेज पर ऑब्जेक्ट का आकार दिखाता है।
06:42 यह हमें पेज पर ऑब्जेक्ट के स्थान और पेज सीमाओं को दर्शाने के लिए भी सक्षम बनाता है।
06:49 अब दूसरे बुनियादी सहायक-Align टूलबार पर जाएँ।
06:53 हम “Align” टूलबार का उपयोग चुनित ऑब्जेक्ट को दायें, बायें, ऊपर, नीचे और केंद्र में पंक्तिबद्ध करने के लिए करते हैं।
07:01 “Align” टूलबार को सक्षम करने के लिए, “Main Menu” पर जाएँ और “View” पर क्लिक करें।
07:07 “View” मेन्यू के नीचे “Toolbars” पर क्लिक करें।
07:11 आप टूलबार्स की सूची देखेंगे।
07:13 Align” पर क्लिक करें।
07:15 आप “Align” टूलबार देखेंगे।
07:18 अब देखते हैं कि एक ऑब्जेक्ट पंक्तिबद्ध कैसे होता है, जब हम अन्य Align ऑप्शन्स का उपयोग करते हैं।
07:24 बादल को चुनें।
07:26 “Align” टूलबार पर, “Left” पर क्लिक करें।
07:29 बादल बायीं ओर पंक्तिबद्ध हो गया है।
07:32 अब दो ऑप्शन्स “Centered” और “Centre” के मध्य अंतर समझते हैं।
07:38 हम वृत्त को “Centre” और फिर “Centered” में पंक्तिबद्ध करेंगे।
07:43 पहले वृत्त को दायीं ओर पंक्तिबद्ध करें।
07:47 वृत्त को चुनें और Align टूलबार में, Right पर क्लिक करें।
07:52 अब, Align टूलबार में, “Centre” पर क्लिक करें।
07:56 वृत्त केंद्र पर पंक्तिबद्ध हो गया है।
07:59 ऑप्शन “Centre” ऑब्जेक्ट को पेज के ऊपरी और तल के हाशिये के ठीक मध्य में केंद्रित करता है।
08:06 यह ऑब्जेक्ट को पेज की चौड़ाई के अनुसार स्थानांतरित नहीं करता है।
08:10 अब, Align टूलबार से, “Centered” चुनें।
08:15 वृत्त पेज के केंद्र में पंक्तिबद्ध हो गया है।
08:18 ऑप्शन “Centered” वृत्त को पेज के केंद्र में पंक्तिबद्ध करता है।
08:23 यह ऑब्जेक्ट को पेज के ऊपरी और तल के हाशिये और पेज की चौड़ाई के अनुसार स्थानांतरित करता है।
08:33 अब, हम ऑब्जेक्ट्स को अपनी नमूना ड्राइंग के अनुसार वापस सही स्थान पर स्थानांतरित करेंगे।
08:40 इसे बंद करने से पहले फाइल को सेव करना याद रखें।
08:43 यहाँ आपके लिए दूसरा नियत-कार्य है।
08:46 MyWaterCycle फाइल में, पेज जोड़ें।
08:50 इन दो आकृतियों को बनाएँ।
08:53 ऐरो कीज़ का उपयोग करके उन्हें स्थानांतरित करें।
08:55 कोई ऑब्जेक्ट चुनें, जिसे आपने बनाया है और इसे डिलीट करें।
08:59 कुछ ऑब्जेक्ट्स का आकार मापने के लिए रूलर का उपयोग करें।
09:04 फिर “Align” टूलबार का उपयोग करें और ऑब्जेक्ट्स को पेज के केंद्र में पंक्तिबद्ध करें।
09:11 इसी के साथ हम लिबरऑफिस ड्रा पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
09:15 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि, सामान्य ड्राइंग कैसे बनाएँ...
09:19 बुनियादी आकारों का उपयोग करके, जैसे- लाइन्स, ऐरोज और आयत,
09:24 बुनियादी ज्यामितीय आकार, सिम्बल, स्टार्स और बैनर्स।
09:29 आपने ऑब्जेक्ट को चुनना और डिलीट करना।
09:32 और ऑब्जेक्ट के उपयुक्त स्थान के लिए ruler और align टूलबार का उपयोग करना भी सीखा।
09:37 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
09:41 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:44 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:48 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
09:51 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
09:54 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
09:58 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10:04 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:09 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:17 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10:27 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya