LibreOffice-Suite-Calc/C3/Formulas-and-Functions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:22, 18 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Spoken Tutorial on Formulas and Functions in LibreOffice Calc

VISUAL CUE NARRATION
00:00 लिबर ऑफिस कैल्क में फ़ॉर्मूला और फंक्शन्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वगात है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम इनके बारे में सीखेंगे:
  • कंडिशनल ऑपरेटर
  • इफ ऑर स्टेटमेंट
  • बेसिक स्टैटिस्टिक फंक्शन्स
  • संख्याओं का पूर्णन
00:19 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उबंटू लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्ज़न 3.3.4 इस्तेमाल कर रहे हैं।


00:30 हम बेसिक अरिथ्मेटिक ऑपरेटर्स लागू करना जैसे जोड़ना, घटाना और डेटा का औसत निकालना पहले ही सीख चुके हैं।
00:39 अब, कुछ और लाभदायक ऑपरेटर्स के बारे में सीखते हैं।
00:43 एक बहुत ही सामान्यतः इस्तेमाल किये जाने वाला ऑपरेटर है कंडिशनल ऑपरेटर।
00:51 कंडिशनल ऑपरेटर्स, उपयोगकर्ता द्वारा डेटा पर लागू कंडिशन को जाँचता है।
00:56 और फिर उत्तर बूलियन में प्रदर्शित करता है- सही या गलत।
1:01 “Personal-Finance-Tracker.ods” खोलते हैं।
1:05 यहाँ, “Cost” शीर्षक के नीचे, हमने कई सारी वस्तुओं की कीमत को सूचीबद्ध किया है।
1:11 इन पर कंडिशनल ऑपरेटर्स लागू करें और उत्तर का विश्लेषण करें।
1:17 “B10” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और इसके अंदर “Condition Result” टाइप करें।
1:24 अब, “C10” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें।
1:28 कंडिशन का उत्तर इस सेल में लागू होगा और प्रदर्शित होगा।
1:33 ध्यान दें, “House Rent” का खर्च 6,000 रुपया है।
1:38 “Electricity Bill” का खर्च 800 रुपया है।
1:43 “House Rent” का खर्च “Electricity Bill” से अधिक है।
1:48 हम इन पर विभिन्न कंडिशन्स को लागू कर सकते हैं और उत्तर जाँच सकते हैं।
1:54 “C10” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें।
1:57 इस सेल में, पहली कंडिशन टाइप करें, “is equal to C3 greater than C4 ” और “Enter” बटन दबाएँ।
2:09 चूँकि सेल C3 की वैल्यू सेल C4 से अधिक है, उत्तर हम “TRUE” पायेंगे।
2:18 अब इस कंडिशनल स्टेटमेंट को “is equal to C3 less than C4” में बदल देते हैं।
2:26 “Enter” दबाएँ।
2:28 हमें उत्तर “FALSE” मिलता है।
2:32 इसी प्रकार से, आप अन्य कंडिशनल स्टेटमेंट्स को लागू कर सकते हैं और उत्तर जाँच सकते हैं।
2:38 यह स्टेटमेंट्स बहुत ही लाभदायक होते हैं जब ढेर सारे डेटा के साथ कार्य कर रहे हों।
2:44 कंडिशन के अनुसार जो सही है वो उत्तर प्रिंट करवाने के लिए आप डेटा पर “If और Or” कंडिशन इस्तेमाल कर सकते हैं।
2:55 “C10” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और टाइप करें,
2:59 “ is equal to IF” और कोष्टकों के अंदर, “C3 greater than C4” कौमा, दोहरे उद्धरण चिह्नों के अंदर “Positive” कौमा और फिर से दोहरे उद्धरण चिह्नों के अंदर “Negative”.
3:16 इसका मतलब यदि सेल C3 की वैल्यू सेल C4 से अधिक है, तो “Positive” प्रदर्शित होगा।
3:25 या अन्यथा “Negative” प्रदर्शित होगा।
3:28 अब “Enter” दबाएँ।
3:31 ध्यान दें, कि उत्तर “Positive” है क्योंकि रूपये 6000 रूपये 800 से अधिक हैं।
3:39 अब, कंडिशन स्टेटमेंट में चलिए “greater than” को “less than” में बदलते हैं और “Enter” की दबाएँ।
3:47 ध्यान दें, कि उत्तर अब “Negative” है, क्योंकि सेल C3 की वैल्यू सेल C4 की वैल्य से अधिक है।

3:57 यदि हम सेल्स C3 और C4 का डेटा बदलें, तो आप बदलाव को उत्तर में भी देख सकते हैं।


4:04 उत्तर अब “Negative” प्रदर्शित होता है।
4:09 अब, सेल C4 की वैल्यू की “7000” तक बढ़ा दें और “Enter” की दबाएँ।
4:17 उत्तर खुद ही “Positive” में बदल जाता है।
4:22 फिर से, सेल C4 की वैल्यू को “800” तक घटाएँ।
4:26 और “Enter” की दबाएँ।
4:29 उत्तर फिर से खुद “Negative” में बदल जाता है।
4:34 अब, बदलावों को डिलीट करते हैं।
4:38 आगे, कुछ अरिथ्मेटिक और स्टैटिस्टिक फंक्शन्स सीखते हैं।
4:43 बेसिक अरिथ्मेटिक फंक्शन्स सम्मिलित करते हैं
  • जोड़ने के लिए SUM,
  • गुणा के लिए PRODUCT,
  • भाग के लिए QUOTIENT और
  • कई सारे जिन्हें हमने पिछले ट्यूटोरियल्स में पहले ही सीख लिया है।
4:57 अब Sum, Product और Quotient फंक्शन्स कैसे काम करते हैं यह जाँचने के लिए कुछ ऑपरेशन्स करते हैं।
5:05 सबसे पहले “Sheet 3” चुनें।
5:08 “B1”, “B2” और “B3” से उल्लिखित सेलों के अंदर “50”,”100” और ”150” की संख्या क्रमशः प्रविष्ट करें।
5:19 सेल “A4” पर क्लिक करें और “SUM” टाइप करें।
5:23 सेल “B4” पर क्लिक करें।
5:26 हम इस सेल में उत्तर की गणना करेंगे।
5:30 “is equal to “SUM” और कोष्ठकों के अंदर, B1 कौमा B2 कौमा B3 टाइप करें।
5:37 एंटर दबाएँ।
5:39 ध्यान दें, उत्तर “300” दर्शा रहा है।
5:43 आप इसी प्रकार से सेल्स के विभिन्न प्रकार भी प्रविष्ट कर सकते हैं।
5:47 “B4” पर फिर से क्लिक करें।
5:49 अब, कोष्ठकों के अंदर, B1 कौमा B2 कौमा B3, के बजाय B1 कॉलन B3 टाइप करें।
5:58 एंटर दबाएँ।
6:00 फिर से, उत्तर “300” प्रदर्शित होता है।
6:03 अब सेल “A5” पर क्लिक करें और “PRODUCT” टाइप करें।
6:08 सेल “B5” पर क्लिक करें।
6:10 यहाँ “is equal to “PRODUCT”, और कोष्ठकों के अंदर, B1 कॉलन B3 टाइप करें।
6:18 एंटर दबाएँ।
6:20 ध्यान दें, कि उत्तर “7,50,000” प्रदर्शित होता है।
6:26 अब देखते हैं कि Quotient कैसे काम करता है।
6:29 “A6” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और “QUOTIENT” टाइप करें।
6:34 अब सेल “B6” पर क्लिक करें।
6:37 हम उत्तर की गणना करने के लिए इस सेल का उपयोग करेंगे।
6:40 और “is equal to QUOTIENT”, और कोष्टकों के अंदर, B2 कौमा B1 टाइप करें।
6:47 एंटर दबाएँ।
6:49 आपको उत्तर “2” मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि “100” भाग “50”, 2 देता है।
6:59 इसी तरह, कैल्क में हम कई प्रकार के अरिथ्मेटिक ऑपरेशन्स कर सकते हैं।
7:05 अब, सीखते हैं कि स्टैटिस्टिक फंक्शन्स का कार्यान्वन कैसे करें।
7:09 स्टैटिस्टिक फंक्शन्स स्प्रैडशीट में डेटा विश्लेषण के लिए लाभदायक होते हैं।
  • उदाहरणस्वरुप,
  • फंक्शन्स जैसे COUNT, MIN, MAX, MEDIAN, MODE
  • और भी बहुतों का प्रकार स्टैटिस्टिकल होता है।
7:27 सबसे पहले शीट 1 पर क्लिक करें।
7:30 देखते हैं कि कैसे स्टैटिस्टिकल फंक्शन्स का इस्तेमाल करके न्यूनतम,अधिकतम और मध्य मूल पता करते हैं।
7:37 “C10” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें, जहाँ हम उत्तर दर्शाएँगे।
7:44 “Cost” शीर्षक के अंदर, हमारे पास बहुत कम प्रविष्टियाँ हैं।
7:48 न्यूनतम कीमत 300 रूपये है।
7:51 अधिकतम कीमत 6000 रूपये है।
7:55 यह उत्तर हैं, जो कि प्रदर्शित होने चाहिए, जब हम उनके फंक्शन्स इस्तेमाल करते हैं।
8:00 सेल “C10” में “is equal to MAX” और कोष्ठकों के अंदर “C3” कॉलन “C7” टाइप करें।
8:10 अब एंटर की दबाएँ।
8:13 ध्यान दें, कि उत्तर “6000” है, जोकि कॉलम में अधिकतम वैल्यू है।
8:20 अब, स्टेटमेंट में शब्द “MAX” को “MIN” से बदलें।
8:25 और “Enter” की दबाएँ।
8:28 ध्यान दें, कि उत्तर “300” है जोकि Cost कॉलम में न्यूनतम वैल्यू है।
8:34 मध्य वैल्यू निकलने के लिए, शब्द “MIN” को “MEDIAN” से बदलें।
8:40 और “Enter” की दबाएँ।
8:43 उत्तर “800” प्रदर्शित होता है, जोकि कॉलम में मध्य कीमत है।
8:50 इसी प्रकार से, आप डेटा पर अन्य स्टैटिस्टिकल फंक्शन्स इस्तेमाल कर सकते हैं और तदनुसार विश्लेषण कर सकते हैं।
8:58 इस सेल में बदलावों को डिलीट करें।
9:02 अब, सीखते हैं कि संख्याओं का पूर्णन कैसे करें।
9:05 “Cost” शीर्षक के अंदर कुछ बदलाव करते हैं।
9:09 हम “6000” को “6000.34”

“600” को “600.4” ”300” को “300.3” में बदलेंगे।

9:23 अब, “B11” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें, शीर्षक “ROUNDING OFF” टाइप करें।
9:31 “C11” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें, जहाँ हम शीर्षक “Cost” के अंदर की चीज़ों का जोड़ निकालेंगे।
9:39 सेल C11 में “is equal to SUM” और कोष्ठकों के अंदर “C3” कॉलन “C7” टाइप करें।
9:49 अब, एंटर की दबाएँ।
9:53 ध्यान दें, कि कुल मिलाकर “9701.04” है।
9:59 अब मान लीजिये हम हमारे उत्तर में कोई भी दशमलव स्थान नहीं देखना चाहते।
10:09 कुल संख्या “9701.04” वाले सेल पर क्लिक करें।
10:15 टाइप करें “is equal to ROUND”, कोष्ठक खोलें “SUM” और फिर से कोष्ठकों के अंदर “C3” कॉलन “C7”.
10:25 कोष्ठक बंद करें। एंटर की दबाएँ।
10:29 आप देखते हैं, कि उत्तर अब “9701” है, जोकि “9701.04” के नजदीकी पूर्ण संख्या के आसपास है।
10:44 राउंडिंग ऑफ़, निचली पूर्ण संख्या या तो ऊपरी पूर्ण संख्या पर कर सकते हैं।
10:52 उत्तर के साथ सेल पर क्लिक करें और शब्द “ROUND” को बदल कर “ROUNDUP” करें।
10:59 अब, “Enter” की दबाएँ।
11:02 आप देखते हैं कि उत्तर अब “9702” जोकि ऊपरी पूर्ण संख्या है।
11:10 निचली पूर्ण संख्या पर राउंड ऑफ़ करने के लिए, “ROUNDUP” शब्द को “ROUNDDOWN” में बदलें।
11:17 और एंटर की दबाएँ।
11:19 उत्तर अब “9701” है जोकि निचली पूर्ण संख्या है।
11:28 अपनी “Personal-Finance-Tracker.ods” को उसके असली रूप में पाने के लिए इन बदलावों को अन्डू करें।
11:37 इसी के साथ हम लिबर ऑफिस कैल्क पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
11:43 संक्षेप में हमने इनके बारे में सीखा:
  • कंडिशनल ऑपरेटर(Conditional Operator)
  • इफ..ऑर स्टेटमेंट(If..Or statement)
  • बेसिक स्टैटिस्टिक फंक्शन्स
  • संख्याओं को राउंड ऑफ़ करना
11:55 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
11:58 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12:01 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
12:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम-
12:08 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
12:11 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
12:15 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर संपर्क करें।
12:21 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
12:26 भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
12:34 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
12:37 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
12:45 ।आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya