LibreOffice-Suite-Calc/C2/Introduction-to-LibreOffice-Calc/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:53, 3 September 2014 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस Calc के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में निम्न के बारे में सीखेंगे।
00:08 लिबर ऑफिस Calc के परिचय के बारे में।
00:12 लिबर ऑफिस Calc में विविध टूलबार्स के बारे में।
00:16 Calc में नया डॉक्युमेंट कैसे ओपन करें।
00:18 मौजूद डॉक्युमेंट कैसे ओपन करें।
00:21 Calc में डॉक्युमेंट सेव और बंद कैसे करें।
00:26 लिबर ऑफिस Calc लिबर ऑफिस सूट का स्प्रैडशीट घटक है।
00:32 जिस तरह राइटर टेक्स्ट इंफॉर्मेशन के साथ व्यापक रूप से कार्य करता है, स्प्रैडशीट संख्यात्मक इंफॉर्मेशन के साथ व्यापक रूप से कार्य करता है।
00:40 यह संख्याओं की भाषा के लिए एक सॉफ्टवेयर कहा जा सकता है।
00:44 यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट के माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के समान है।
00:49 यह फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है अतः यह कॉपी, पुनःउपयोग और वितरित मुफ्त में किया जा सकता है।
00:57 लिबर ऑपिस सूट के साथ शुरूआत के लिए आप या तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 2000 और या इसके उच्च-वर्जनों (संस्करणों) जैसे MS Windows XP या MS Windows 7 का उपयोग कर सकते हैं या आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में GNU/Linux का उपयोग कर सकते हैं।
01:14 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटु लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबरऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं।
01:27 यदि आपके पास लिबर ऑफिस सूट संस्थापित नहीं है, Calc , सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके संस्थापित किया जा सकता है।
01:35 सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर पर अधिक जानकारी के लिए कृपया इस वेबसाइट से उबंटु लिनक्स ट्यूटोरियल्स का अनुकरण करें और इस वेबसाइट पर दिये गए निर्देशों का अनुकरण करके लिबर ऑफिस सूट डाउनलोड करें।
01:50 पूर्ण निर्देश लिबर ऑफिस सूट के पहले ट्यूटोरियल में उपलब्ध हैं।
01:56 याद रखें कि जब संस्थापन कर रहे हों, Calc के लिए “Complete” संस्थापन का उपयोग करें।
02:01 यदि आपके पास लिबर ऑफिस सूट पहले से ही संस्थापित है, आप स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में “Applications” ऑप्शन और फिर “Office” और फिर “LibreOffice” ऑप्शन पर क्लिक करके लिबर ऑफिस Calc पायेंगे।
02:17 विभिन्न लिबर ऑफिस घटकों के साथ एक नया डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:22 लिबर ऑफिस Calc ऐक्सेस करने के लिए नये डायलॉग बॉक्स में “Spreadsheet” घटक पर क्लिक करें।
02:30 यह मुख्य Calc विंडो में एक खाली डॉक्युमेंट खोलेगा।
02:35 अब चलिए Calc विंडो के मुख्य घटकों के बारे में सीखते हैं।
02:40 Calc में डॉक्युमेंट को वर्कबुक कहा जाता है। एक वर्कबुक में स्प्रैडशीट नामक कई शीट होती हैं।
02:48 प्रत्येक स्प्रैडशीट में सेल्स रोज़ और कॉलम में व्यवस्थित होती हैं। प्रत्येक रो संख्या के द्वारा और प्रत्येक कॉलम एक अक्षर के द्वारा निर्धारित है।
02:58 एक विशेष सेल, जो रो और कॉलम के एक इन्टर्सेक्शन को संदर्भित करती है इसकी उपयुक्त रो संख्या और कॉलम अक्षर के द्वारा पहचान होती है।
03:09 सेल्स, फेरबदल और प्रदर्शन के लिए कई अधिक डेटा एलिमेंट्स और टेक्स्ट, संख्याएँ, सूत्र जैसी जानकारी रख सकती हैं।
03:18 प्रत्येक स्प्रैडशीट में कई शीट्स होती हैं। और प्रत्येक शीट में एक मिलियन से कुछ अधिक रोज और एक हजार कॉलम्स हो सकते हैं। जो कि हमें एक सिंगल शीट में एक बिलियन से अधिक या सौ करोड़ सेल्स प्रदान करती है।
03:33 Calc विंडो में विविध टूलबार्स होते हैं जैसे- टाइटल बार, मेन्यू बार, स्टैंडर्ड बार, फॉर्मेटिंग बार,फॉर्मुला बार और स्टेटस बार।
03:45 इस टूलबार्स के अलावा, यहाँ ऊपर “Name box” और “Input line” नामक दो अतिरिक्त फील्डस हैं।
03:54 टूलबार्स सबसे अधिक उपयोगी ऑप्शन्स को समाविष्ट करते हैं। जिन्हें हम आगे के ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
04:03 अब आप स्प्रैडशीट के बायें किनारे पर “Sheet1”, “Sheet 2” और “Sheet 3” नामक तीन शीट टैब्स देख सकते हैं।
04:13 यह टैब्स वाइट टैब युक्त विज़िबल शीट के साथ प्रत्येक व्यक्तिगत शीट के लिए ऐक्सेस सक्षम बनाते हैं।
04:21 अन्य शीट टैब पर क्लिक करके वह विशेष शीट दिखाता है, और वह टैब सफेद में बदल जाता है।
04:28 स्प्रैडशीट का मुख्य भाग वह है जहाँ ग्रीड के फॉर्म में विविध सेल्स युक्त डेटा एंटर होता है। प्रत्येक सेल कॉलम और रो के इंटर्सेक्शन पर है।
04:41 कॉलम्स के टॉप में और रोज के बाईं ओर के आखिर में अक्षरों और नम्बर्स युक्त ग्रै बॉक्सेस की श्रृंखला हैं। ये कॉलम और रो हेडर्स हैं।
04:53 कॉलम “A” पर शुरू होता है और राइट की ओर जाता है, तथा रोज “1” पर शुरू होकर नीचे की ओर जाती है।
05:01 ये कॉलम और रो हैडर्स सेल संदर्भ बनाते हैं जो “Name Box” फील्ड में दिखाई देते हैं।
05:07 Calc में विविध घटकों के बारे में सीखने के बाद हम अब सीखेंगे कि लिबर ऑफिस Calc में नया डॉक्युमेंट कैसे ओपन करें।
05:17 आप स्टैंडर्ड टूलबार में “New” आइकन पर क्लिक करके या मेन्यू बार में “File” ऑप्शन पर क्लिक करके और फिर “New” ऑप्शन पर क्लिक करके और आखिर में “Spreadsheet” ऑप्शन पर क्लिक करके नया डॉक्युमेंट ओपन कर सकते हैं।
05:33 आप देख सकते हैं कि दोनों केसेस में नया Calc विंडो ओपन होता है।
05:39 अब हम सीखेंगे कि स्प्रैडशीट में “Personal Finance Tracker” कैसे बनाएँ।
05:45 चलिए देखते हैं कि स्प्रैडशीट में कुछ सेल्स में डेटा एंटर कैसे करें।
05:50 अतः स्प्रैडशीट की पहली शीट में सेल संदर्भित A1 पर क्लिक करें।
05:56 चलिए हैडिंग “SN” टाइप करते हैं जो कि विषय के सीरियल नम्बर को संबोधित करता है। जिसे हम स्प्रैडशीट में प्रदर्शित करेंगे।
06:05 अब सेल संदर्भित B1 पर क्लिक करें और अन्य हैडिंग “Items” टाइप करें।
06:11 सभी आइटम(चीज) के नाम इस हैडिंग में होंगे, जिनका हम स्प्रैडशीट में उपयोग करेंगे।
06:18 उसी तरह, एक के बाद एक C1, D1, E1, F1 और G1 सेल्स पर क्लिक करें और क्रमानुसार “Cost”, “Spent”, “Received”, “Date” और “Account” हैडिंग लिखें।
06:33 हम बाद में इन प्रत्येक कॉमल्स में डेटा इंसर्ट करेंगे।
06:39 एक बार आपकी स्प्रैडशीट लिख कर हो जाय, आपको इसे भविष्य में उपयोग के लिए सेव करना चाहिए।
06:44 इस फाइल को सेव करने के लिए मेन्यू बार में “File” पर क्लिक करें और फिर “Save As” ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:51 स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है जहाँ आपको “Name” फील्ड में आपकी फाइल का नाम एंटर करना आवश्यक है।
06:59 अतः “Personal Finance Tracker” फाइल नाम एंटर करें।
07:04 “Name” फील्ड के नीचे आपके पास “Save in folder” फील्ड है जहाँ आपको फोल्डर का नाम एंटर करना आवश्यक है जो आपकी सेव की हुई फाइल में समाविष्ट होगा।
07:14 अतः “Save in folder” फील्ड में डाउन ऐरो पर क्लिक करें।
07:18 फोल्डर ऑप्शन्स की एक सूची दिखाई देती है। यहाँ हम फोल्डर चुन सकते हैं जहाँ हम अपनी फाइल सेव करना चाहते हैं।
07:26 हम “Desktop” ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
07:28 अतः फाइल डेस्कटॉप पर सेव होगी।
07:34 अब डायलॉग बॉक्स में “File type” ऑप्शन पर क्लिक करें।
07:37 यह आपको फाइल टाइप ऑप्शन्स या फाइल एक्स्टेंशन की सूची दिखाता है जिसमें आप अपनी फाइल सेव कर सकते हैं।
07:46 लिबर ऑफिस Calc में डिफॉल्ट रूप से फाइल टाइप “ODF Spreadsheet” है जो “dot ods” एक्स्टेंशन प्रदान करता है।
07:56 ODF का अर्थ है ओपन डॉक्युमेंट फॉर्मेट, जो कि एक ओपन स्टैंडर्ड है।
08:01 dot odsफॉर्मेट में सेव करने के अतिरिक्त, जो कि लिबर ऑफिस Calc में खुल सकता है, आप अपनी फाइल dot xml, dot xlsx और dot xls फॉर्मेट में भी सेव कर सकते हैं जो कि MS Office Excel प्रोग्राम में खुल सकती है।
08:20 dot csv अन्य प्रचलित फाइल एक्स्टेंशन है जो अधिकतर प्रोग्राम्स में ओपन होता है।
08:28 इसका उपयोग प्रायः टेक्स्ट फाइल फॉर्मेट में स्प्रैडशीट डेटा को संचित करने के लिए किया जाता है। जो कि फाइल का साइज बहुत अधिक कम करता है और आसानी से स्थानांतरित होता है।
08:38 हम “ODF Spreadsheet” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
08:43 आप देखेंगे कि “ODF Spreadsheet और कोष्ठक में , dot ods” फाइल टाइप “File type” ऑप्शन के ठीक आगे प्रदर्शित होता है।
08:53 “Save” बटन पर क्लिक करें।
08:55 यह आपको टाइटल बार पर आपके पसंद के फाइलनेम और एक्स्टेंशन के साथ Calc विंडो पर वापस लाता है।
09:03 उपर्युक्त चर्चित फॉर्मेट्स के अतिरिक्त स्प्रैडशीट “dot html” फॉर्मेट में भी सेव की जा सकती है। जो कि वेब पेज फॉर्मेट है।
09:13 यह उसी तरह हुआ है जैसा कि पहले समझाया गया है।
09:18 तो मेन्यू बार में “File” ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Save As” ऑप्शन पर क्लिक करें।
09:24 अब ”File Type” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “HTML Document और ब्रेसेस के भीतर पर OpenOffice dot org Calc” ऑप्शन पर क्लिक करें।
09:36 यह ऑप्शन डॉक्युमेंट में “dot html” एक्स्टेंशन देता है।
09:41 “Save” बटन पर क्लिक करें।
09:44 अब डायलॉग बॉक्स में “Ask when not saving in ODF format” ऑप्शन को चुनें।
09:50 आखिर में “Keep Current Format” ऑप्शन पर क्लिक करें।
09:54 आप देखेंगे कि dot html एक्स्टेंशन में डॉक्युमेंट सेव हो गया है।
10:00 इस फॉर्मेट का उपयोग तब किया जाता है, जब हम अपनी स्प्रैडशीट को वेब पेज के रूप में दिखाना चाहते हैं। जिसे वेब ब्राउजर प्रोग्राम के द्वारा ओपन कर सकते हैं।
10:10 डॉक्युमेंट को स्टैंडर्ड टूल बार में “Export Directly as PDF” ऑप्शन पर क्लिक करके PDF फॉर्मेट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
10:20 पहले के अनुसार स्थान का चुनाव कर लें,जहाँ आप सेव करना चाहते हैं।
10:24 विकल्प के रूप में आप मेन्यू बार में “File” ऑप्शन पर क्लिक करके और फिर “Export as pdf” ऑप्शन पर क्लिक करके भी यह कर सकते हैं।
10:33 दिखाई देने वाले डायलॉग बॉक्स में “Export” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Save” बटन पर क्लिक करें।
10:40 एक pdf फाइल बनेगी।
10:44 चलिए File और फिर Close पर क्लिक करके इस डॉक्युमेंट को बंद करें।
10:50 आगे हम सीखेंगे कि लिबर ऑफिस Calc में मौजूदा डॉक्युमेंट को कैसे ओपन करें।
10:56 एक मौजूदा डॉक्युमेंट को ओपन करने के लिए सबसे ऊपर मेन्यू बार में “File” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Open” ऑप्शन पर क्लिक करें।
11:06 स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
11:09 यहाँ वह फोल्डर ढ़ूंढें जहाँ आपने अपना डॉक्युमेंट सेव किया है।
11:14 अतः डायलॉग बॉक्स के बायें किनारे पर small pencil बटन पर क्लिक करें। यहाँ “Type a file name” है।
11:23 यह “Location Bar” फील्ड को ओपन करता है।
11:25 यहाँ फाइल का नाम टाइप करें जिसे आप ढूंढ रहे हैं।
11:30 अतः हम फाइल का नाम “Personal Finance Tracker” टाइप करते हैं।
11:35 अब दिखाई देने वाली फाइल नेम्स की सूची में से “Personal Finance Tracker dot ods” चुनें।
11:43 अब “Open” बटन पर क्लिक करें।
11:45 आप देखेंगे कि फाइल Personal Finance Tracker.ods ओपन होती है।
11:51 विकल्प के रूप में, सबसे ऊपर टूलबार में “Open” आइकन पर क्लिक करके और आगे की प्रक्रिया उसी तरह करके आप मौजूदा फाइल को ओपन कर सकते हैं।
12:02 आप फाइल्स को “dot xls” और “dot xlsx” एक्स्टेंशन में भी ओपन कर सकते हैं। जो Calc में Microsoft Excel द्वारा उपयोगित हैं।
12:13 आगे आप देखेंगे कि उसी फाइलनेम के तहत फाइल में परिवर्तन कैसे करें और इसे सेव कैसे करें।
12:20 अतः चलिए bold हैडिंग्स बनाकर फाइल में बदलाव करते हैं और फॉन्ट साइज बढ़ाते हैं।
12:26 तो पहले सेल संदर्भित A1 पर क्लिक करें। माउस के बायें बटन पर क्लिक करके “SN”, “Cost”, “Spent”, “Received”, “Date” और “Account” हैडिंग्स चुनें और फिर इसे सभी हैडिंग्स के साथ ड्रैग करें।
12:42 यह टेक्स्ट को चुनेगा और इसे चिन्हांकित करेगा। अब बायें माउस बटन को छोड़ दें। टेक्स्ट अभी भी चिन्हांकित होना चाहिए। अब स्टैंडर्ड टूलबार में “Bold” आइकन पर क्लिक करें।
12:56 हैडिंग्स इस प्रकार बोल्ड होती हैं।
12:59 अब चलिए हैडिंग्स का फॉन्ट साइज बढ़ाते हैं।
13:03 अतः हैडिंग्स को चुनें और फिर टूलबार में “Font Size” फील्ड पर क्लिक करें।
13:09 ड्रॉप डाउन मेन्यू में “14” चुनें।
13:13 तो आप देखेंगे कि हैडिंग्स का फॉन्ट साइज बढ़ गया है।
13:17 अब हमारे द्वारा उपयोगित फॉन्ट स्टाइल बदलते हैं।
13:21 अतः “Font Name” फील्ड में डाउन ऐरो पर क्लिक करें और फिर “Bitstream Charter” फॉन्ट नेम को चुनें।
13:31 आवश्यकतानुसार बदलाव करने के बाद, “Save” आइकन पर क्लिक करें।
13:36 आपने आपना डॉक्युमेंट सेव कर दिया और आप इसको बंद करना चाहते हैं, तो केवल मेन्यू बार में “File” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Close” ऑप्शन पर क्लिक करें।
13:46 यह आपकी फाइल को बंद करता है।
13:50 अब हम लिबर ऑफिस Calc पर स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
13:54 हमने निम्न सीखा है, संक्षेप में।
13:57 लिबर ऑफिस Calc का परिचय।
14:01 लिबर ऑफिस Calc में विविध टूलबार्स।
14:04 Calc में नया डॉक्युमेंट कैसे ओपन करें।
14:07 मौजूदा डॉक्युमेंट कैसे ओपन करें।
14:10 Calc में डॉक्युमेंट सेव और बंद कैसे करें।

व्यापक नियत-कार्य

Calc में एक नया डॉक्युमेंट ओपन करें।

“Spreadsheet Practice.ods” नाम से इसे सेव करें।

“Serial number”, “Name”, “Department” और “Salary” के रूप में हैडिंग्स लिखें। हैडिंग्स को रेखांकित करें।

हैडिंग्स का फॉन्ट साइज 16 तक बढ़ाएँ। फाइल को बंद करें।


14:14 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
14:17 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
14:20 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
14:24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम-
14:26 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
14:30 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
14:34 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर संपर्क करें ।
14:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
14:45 भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
14:53 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
14:55 *spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
15:03 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।आई.आई.टी.बॉम्बे की और से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ ।
15:08 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya