Koha-Library-Management-System/C3/Copy-cataloging-using-Z39.50/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 09:14, 9 October 2018 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Copy Cataloging using Z39.50 पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि Z39.50 का उपयोग करके catalog में records कैसे जोड़ना है।
00:20 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux operating system 16.04
00:28 और Koha version 16.05
00:33 कृपया सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
00:38 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, शिक्षार्थियों को 'Library Science' '
00:45 Cataloging standards, AACR2 और MARC21 का ज्ञान होना चाहिए
00:54 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर "Koha" संस्थापित होना चाहिए।
01:00 और आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।
01:05 अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर Koha Spoken Tutorial की श्रृंखला देखें।
01:13 तो "Z39.50" क्या है?
01:18 Z39.50 remote computer databases से जानकारी सर्च करने और पुनः प्राप्त करने के लिए एक client–server protocol है।

संक्षेप में, यह एक टूल है जो Cataloging कॉपी करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

01:37 शुरू करते हैं।

सबसे पहले मैं Koha'इंटरफेस पर जाती हूँ और Superlibrarian, Bella से लॉगिन करती हूँ।

01:47 Koha homepage पर, Koha administration पर क्लिक करें।
01:53 इस पेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और Additional parameters पर जाएँ।
01:59 फिर, Z39.50/SRU servers. पर क्लिक करें।
02:07 Z39.50/SRU servers administration नामक नया पेज खुलता है।
02:16 यहाँ +New Z39.50 server और +New SRU server दो टैब्स हैं।
02:26 +New Z39.50 server. टैब पर क्लिक करें।
02:32 शीर्षक New Z39.50 server के साथ नया पेज खुलता है।
02:40 ध्यान दें कि target Z39.50 Server को जोड़ने के लिए, हमें target server का विवरण पता होना चाहिए।
02:51 यदि आपको किसी भी Z39.50 server के विवरण की जानकारी नहीं है, तो आप इस' URL पर Z39.50 servers 'की सूची पा सकते हैं।
03:05 IRSpy पेज खुलता है, जिससे हमें कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाता है।
03:12 शुरू करते हैं।
03:14 (Anywhere) फिल्ड खाली छोड़ दें।
03:18 Name में, मैं Library of Congress टाइप करूंगी।
03:23 ऐसा इसलिए, क्योंकि यह सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक है और इसमें बड़ा bibliographical डेटा है।
03:31 फिर, Country फिल्ड में, ड्रॉप-डाउन से United States चुनें।
03:38 Protocol में, ड्रॉप-डाउन से Z39.50 चुनें।
03:46 आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार शेष विवरण भर सकते हैं।
03:51 फिर पेज के नीचे Search बटन पर क्लिक करें।
03:57 सर्च रिजल्ट के साथ नया पेज खुलता है।
04:01 9 लाइब्रैरी की एक सूची विभिन्न संख्याओं के तहत प्रदर्शित की जाती है जैसे कि-

Title

Host Connection Reliability

Host

Port और

DB

04:16 इन विवरणों का उपयोग Koha में New Z39.50 server पर विवरण भरने के लिए किया जायेगा।
04:26 ध्यान दें कि आप लाइब्रेरी की एक अलग सूची देख सकते हैं जो 10 से अधिक हो सकती है।
04:32 याद रखें- किसी भी target Z39.50 server जोड़ने से पहले कृपया Host Connection Reliability सुनिश्चित करें।
04:43 मैं Title : Library of Congress पर क्लिक करूंगी।
04:48 शीर्षक Library of Congress के साथ नया पेज खुलता है।
04:54 इस पेज को खुला रखें, क्योंकि हमें थोड़ी देर बाद इस पेज पर विवरण की आवश्यकता होगी।
05:01 अब, हम New Z39.50 server पेज पर वापस जाते हैं जो हमने इस ट्यूटोरियल में पहले खुला छोड़ा था।
05:12 और इस पेज पर आवश्यक विवरण भरना शुरू करें।
05:17 विवरण Library of Congress पेज में हैं, जिसे हमने खुला रखा है।
05:23 तो शुरू करते हैं।
05:25 New Z39.50 server पेज पर, Server name में Library of Congress टाइप करें।
05:34 यह विवरण Library of Congress पेज में Name सेक्शन है।
05:41 मैंने कुछ अन्य विवरणों को New Z39.50 server पेज पर भर दिया है, जिसे मैंने Library of Congress पेज से नोट किया था।
05:54 आप वीडियो को रोक सकते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार विवरण भर सकते हैं।
06:01 कृपया ध्यान दें कि लाल रंग में चिह्नित फिल्ड अनिवार्य हैं।
06:06 फिर, हम Preselected (searched by default) चैकबॉक्स देखते हैं।
06:12 यदि आप डिफ़ॉल्ट रूप से इस विशेष लाइब्रेरी के database को हमेशा सर्च करना चाहते हैं, तो इसे क्लिक करें।

मैं इसे अनचैक छोड़ दूंगी।

06:23 अब हम Rank (display order). फिल्ड पर आते हैं।

यदि आप लाइब्रेरी की सूची के शीर्ष पर इस लाइब्रेरी को सूचीबद्ध करना चाहते हैं, तो यहां 1 प्रविष्ट करें।

06:37 ध्यान दें, कि यदि आप एकाधिक z39.50 targets जोड़ना चाहते हैं, तो आप उन्हें रैंक के अनुसार व्यवस्थित कर सकते हैं।
06:47 Syntax के लिए, ड्रॉप डाउन से, मैं MARC21/USMARC चुनूँगी।

आप अपनी आवश्यकतानुसार Syntax चुन सकते हैं।

07:00 Encoding के लिए, Koha डिफॉल्ट रूप से utf8 चुनता है।मैं इसे ऐसे ही छोड़ दूंगी।
07:08 लेकिन आप अपनी आवश्यकतानुसार, कोई अन्य वैल्यू चुन सकते हैं।
07:14 अगला Time out (0 its like not set) है।
07:20 यहां, परिणामों की प्रतीक्षा करने के लिए सेकंड की संख्या टाइप करें।

मैं 240 प्रविष्ट करूंगी।

07:32 Record type के लिए, Koha डिफॉल्ट रूप से Bibliographic चुनता है।

ऐसा करने पर, प्रत्येक रिकॉर्ड में Bibliographic विवरण होगा।

07:44 सभी विवरण भरने के बाद, पेज के नीचे Save बटन पर क्लिक करें।
07:51 Z39.50/SRU servers administration पेज खुलता है।
08:00 हम इस पेज पर विभिन्न शीर्षकों के तहत जोड़े गए विवरण देख सकते हैं।
08:06 अब, इस लाइब्रेरी से रिकॉर्ड सर्च करने के लिए Koha homepage पर जाएँ।

और Cataloging पर क्लिक करें।

08:16 दो ऑप्शन्स के साथ नया पेज खुलता है।

+New record और

New from Z39.50/SRU

08:29 New from Z39.50/SRU पर जाएँ और ड्रॉप-डाउन से BOOKS चुनें।
08:40 Z39.50/SRU search नामक नया विंडो खुलता है।
08:48 पेज के दाईं ओर field Search targets पर जाएँ।
08:54 यहां, आप Z39.50 target देख सकते हैं जिसे हमने पहले इस ट्यूटोरियल में जोड़ा था।

i.e. LIBRARY OF CONGRESS

09:07 अब, LIBRARY OF CONGRESS के समीप चैकबॉक्स पर क्लिक करें।
09:14 उसी पेज के बाईं ओर विभिन्न फिल्ड्स के साथ Z39.50/SRU search है।
09:25 इन फिल्ड्स में, Title पर जाएँ और Clinical Microbiology टाइप करें।
09:33 यदि आप चाहें तो आप बाकी के फिल्ड्स भर सकते हैं। मैं उन्हें खाली छोड़ दूंगी।
09:40 अब पेज के नीचे Search बटन पर क्लिक करें।
09:46 हालांकि क्लिक करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
09:52 Results नामक एक और पेज खुलता है, निम्न शीर्षक के साथ विवरण प्रदर्शित करता है-

Server, Title, Author, Date, Edition, ISBN, LCCN

MARC और Card

10:11 अब, पेज के दाएं तरफ जाएं और Import फिल्ड पर जाएँ।
10:18 मैं Title: Clinical Microbiology फिल्ड के लिए Import पर क्लिक करूंगी।
10:25 आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी अन्य Title के लिए Import पर क्लिक कर सकते हैं।
10:32 जब Import पर क्लिक किया जाता है, Add MARC record नामक नया विंडो खुलता है।
10:39 आप कुछ tags देखेंगे, जिन्हें हमने Library of Congress database से Imported किया था।
10:47 लेकिन, आपकी आवश्यकतानुसार संबंधित tags के लिए खाली fields आपको भरना होगा।
10:55 याद रखें, हमने इस पेज के विवरण को पहले के ट्यूटोरियल में भर दिया है।
11:02 वीडियो रोकें और विवरण भरें।
11:06 विवरण भरने के बाद, पेज के ऊपर Save बटन पर क्लिक करें।
11:13 Items for Clinical microbiology by Ross, Philip W नामक नया पेज खुलता है।
11:22 अब पेज के नीचे Add item बटन पर क्लिक करें।
11:28 Items for Clinical microbiology by Ross, Philip W पेज खुलता है।
11:36 इसके साथ हमने Library of Congress से Koha में Clinical microbiology पुस्तक का विवरण सफलतापूर्वक इम्पोर्ट किया है।


11:48 संक्षेप में।
11:50 इस ट्यूटोरियल में हमने, Z39.50 का उपयोग करके Catalog में रिकॉर्ड जोड़ना सीखा।
12:00 नियतकार्य के रूप में, Z39.50 का उपयोग करके Catalog में Serial का रिकॉर्ड जोड़ें।
12:10 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सारांश देता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

12:18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

12:28 कृपया अपने प्रश्नों को समय के साथ इस फोरम में पोस्ट करें।
12:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।' '

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

12:45 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है।आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh