Difference between revisions of "Koha-Library-Management-System/C2/Set-Currency/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 12: Line 12:
 
| 00:13
 
| 00:13
 
|इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
 
|इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
'''Ubuntu Linux OS 16.04''','''Koha version 16.05'''
+
Ubuntu Linux OS 16.04,Koha version 16.05
  
 
|-
 
|-

Revision as of 17:28, 25 September 2018

Time Narration
00:01 Set Currency पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि Koha में Currency कैसे सेट करना है।
00:13 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS 16.04,Koha version 16.05

00:27 इस ट्यूटोरियल का पालन करने के लिए, आपको Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:33 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित होना चाहिए।

और आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।

00:43 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस वेबसाइट पर Koha spoken tutorial की श्रृंखला देखें।
00:50 Superlibrarian यूजरनेम Bella और उसके पासवर्ड के साथ लॉगिन करके शुरू करें।
00:59 फिर Koha Administration पर क्लिक करें।
01:04 एक नया पेज खुलता है।
01:07 Acquisition parameters सेक्शन में, Currencies and exchange rates पर क्लिक करें।
01:16 ध्यान दें कि यह डेटा स्वचालित रूप से अपडेट नहीं होता है।
01:21 इसलिए, डेटा को अपडेट करना महत्वपूर्ण है। इससे सही accounting विवरण रखने में भी मदद मिलेगी।
01:31 plus New currency पर क्लिक करें।
01:36 खुलने वाले नए पेज में, अनिवार्य विवरण भरें-

Currency:Rate: और Symbol:

01:48 चूंकि मेरी लाइब्रेरी भारत में है, इसलिए मैं मुद्रा के लिए Rupee प्रविष्ट करुँगी

1 for Rate

Rupee (₹) का चिन्ह
02:01 INR के रूप में ISO code प्रविष्ट करें।
02:06 मुद्रा को एक्टिव करने के लिए, चेकबॉक्स पर क्लिक करें।

Last updated मुद्रा सेटअप की तारीख दिखाता है।

02:14 पेज के नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
02:20 खुलने वाले नए पेज में, Currency टैब में, Rupee का विवरण प्रदर्शित होता है।
02:28 यदि आवश्यकता हो, तो इसे भी एडिट किया जा सकता है।
02:33 नियतकार्य के लिए

अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी मुद्रा निर्धारित करें लेकिन इसे सक्रिय न बनाएं।

02:42 Koha interface पर वापस जाएँ।
02:45 उसी पेज में Column visibility टैब पर क्लिक करें।
02:51 ऑप्शन्स से, ISO code पर क्लिक करें।
02:56 Rupee के लिए ISO कॉलम टैबल में प्रदर्शित होता है।
03:01 ध्यान दें कि प्रविष्ट ISO code तब उपयोगित है जब MARC files staging टूल्स के माध्यम से इंपोर्ट होता है।
03:10 टूल वर्तमान में सक्रिय मुद्रा की कीमत को खोजने और उपयोग करने का प्रयास करेगा।
03:17 Currency को एडिट करने के लिए, उस विशेष Currency के लिए Edit पर क्लिक करें। मैं मुद्रा USD के लिए Edit पर क्लिक करुँगी ।
03:30 Modify currency पेज खुलता है।
03:33 आप Rate और Symbol की वैल्यू बदल सकते हैं।' 'मैं इसे छोड़ दूँगी ।
03:41 Note that:

ध्यना दें, मैं Active फिल्ड के लिए चैकबॉक्स क्लिक नहीं करुँगी ।

03:47 लाइब्रेरी में उपयोग करने के लिए एक active currency मुख्य मुद्रा है।
03:52 चूँकि मेरी लाइब्रेरी भारत में है, Rupee active currency के रूप में उपयोग किया गया है।
03:58 फिर, पेज के नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
04:03 Currencies and exchange rates पेज फिर से खुलता है।
04:09 अब Koha Superlibrarian अकाउंट से लॉगआउट करें।
04:14 ऐसा करने के लिए, सबसे पहले ऊपरी दाएँ कोने पर जाएँ, और Spoken Tutorial Library पर क्लिक करें।
04:21 फिर ड्रॉप-डाउन से Log out चुनें।
04:26 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।
04:30 संक्षेप में।

इस ट्यूटोरियल में हमने Currency सेट करना सीखा।

04:37 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
04:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
04:55 टाइम के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
04:59 स्पोकन ट्यूटोरियल परियोजना को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।
05:06 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
05:11 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Vikaskothiyara