Java/C2/Hello-World-Program-in-Eclipse/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:07, 5 May 2014 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration

नैरेशन

00:01 Eclipse पर Java में HelloWorld के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत हैं।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखने जा रहे हैं, कि Eclipse का उपयोग करके Java में एक सामान्य'Hello World(हेलो वर्ल्ड)' प्रोग्राम कैसे लिखें ।
00:13 इस ट्यूटोरियल के लिए हम इस्तेमाल कर रहे हैं Eclipse 3.7.0 और उबंटू 11.10
00:20 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके सिस्टम पर Eclipse संस्थापित होना चाहिए ।
00:25 और आपको पता होना चाहिए,कि Eclipse में फ़ाइल तैयार, सेव और रन कैसे करें ।
00:30 यदि नहीं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए कृपया दिखाई गए हमारी वेबसाइट पर जाएँ ।
00:36 यहाँ Java कोड की एक लाइन है, जो Hello World मैसेज प्रिंट करती है ।
00:44 अब इसकी Eclipse पर कोशिश करें ।
00: 46 Alt ,F2 दबाएं और डायलॉग बॉक्स में eclipse टाइप करें और एंटर दबाएं ।
00:56 वर्क्सस्पेस में Ok' पर क्लिक करें और यहाँ हमारे पास Eclipse IDE है।
01:09 अब new project (नया प्रोजेक्ट) जोड़ें ।
01:12 File, New पर क्लिक करें और Project चुनें ।
01:19 प्रोजेक्ट की सूची में Java Project चुनें और Next पर क्लिक करें ।
01:26 प्रोजेक्ट नेम में DemoProject टाइप करें (कृपया ध्यान दें कि Demo और Project में स्पेस न हो, D और P कैपिटल लेटर्स में हों)
01:40 wizards के ठीक नीचे दाएँ कोने में पर Finish पर क्लिक करें ।
01:46 DemoProject तैयार हो गया है।
01:49 अब प्रोजेक्ट में ' new class जोड़ें ।
01:52 Project , New पर दाय़ाँ-क्लिक करें Class चुनें । यह एक New Java Class Portlet खोलता है।
01:59 क्लास नेम में टाइप करें DemoProgram और method stubs में किसी एक को चुनें जैसे Public, Static,Void main.
02.13 Wizard के ठीक नीचे दाएँ कोने में पर Finish पर क्लिक करें ।
02.20 हम देख सकते हैं, कि डेमो प्रोजेक्ट के पास सोर्स डिरेक्टरी और Demo program.Java नामक एक फाइल है ।
02:27 क्योंकि Java में हर क्लास की अपनी फाइल होनी चाहिए । इसलिए क्लास डेमो प्रोग्राम केवल Demo program. Java में ही मौजूद हो सकता है ।
02:40 हम देख सकते हैं, कि एडिटर के लिए वहाँ बहुत कम जगह है और दृश्य धुंधला दिखता है। अन्य portlets मिनिमाइज करें और यहाँ हमारे पास एडिटर है।
02:55 ध्यान दें, कि यह लाइन दो स्लैशेस के साथ शुरू होती है, अर्थात यह लाइन कमेन्ट है और हमारे कोड के साथ कुछ नहीं करती है।
03:05 इस लाइन को हटाएँ । इसी तरह प्रत्येक, जो slash Astrix , और Astrix slash के बीच है वह भी कमेन्ट है।
03:17 अतः ये कमेन्ट्स भी हटाएँ।
03:22 यहाँ हमारे पास कोड का bare bones है।
03:27 अब प्रिंट स्टेटमेंट, ' System जोड़ें ।
03:35 ध्यान दें, कि Eclipse सभी संभव पूर्तियों की सूची देता है ।
03:38 अभी के लिए हम स्वयं कमांड टाइप करने जा रहे हैं;
03:43 Out.println ब्रैकेट्स में, क्वोट्स में टाइप करें HelloWorld
03:56 Java में, हर स्टेटमेंट एक सेमीकॉलन पर समाप्त होना चाहिए ।
03:59 तो सेमीकॉलन जोड़ें ।
04:03 यहाँ Java में ये पूर्ण HelloWorld' प्रोग्राम हैं।
04:06 सेव करने के लिए Ctrl + S दबाएं ।
04:11 दायाँ क्लिक करें Run as java application. कोड रन करें ।
04:19 जैसे कि हम आउटपुट कंसोल पर देख सकते हैं 'HelloWorld मैसेज प्रिंट हो गया है।
04:24 अब World को Java से बदलें ।
04:30 Ctrl + S के साथ इसे सेव करें और इसे रन करें ।
04:41 जैसे, हम देख सकते हैं कि अब जो मैसेज प्रिंट हुआ है, Hello Java है।
04:45 अब, जानते हैं कि कोड का प्रत्येक भाग क्या करता है ?
04:48 पहली लाइन दर्शाती है कि क्लास नेम DemoProgram है और यह पल्बिक क्लास है।
04:55 दूसरी लाइन दर्शाती है कि यह main method(मेन मेथड) है । दूसरे शब्दों में, मेथड, जहाँ से Java में निष्पादन शुरू होता है ।
05:04 जैसा कि हमें पता है यह प्रिंट स्टेटमेंट है ।
05:07 और यहाँ है कि, हम Java में HelloWorld प्रोग्राम कैसे लिखें ।
05:14 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल समाप्ति पर आ गए है ।
05:17 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, कि Java में 'HelloWorld' प्रोग्राम कैसे लिखें और Java कोड में कोड का प्रत्येक भाग क्या करता है ।
05:27 इस ट्यूटोरियल के लिए एक नियत कार्य
05:29 Greet नामक Java क्लास बनाएं। निष्पादन के समय प्रोग्राम सफल होना चाहिए।
05:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारें में अधिक जानने के लिए
05:39 http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial पर उपलब्ध विडियो देखें ।
05:42 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
05:45 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
05:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
05:53 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
05:55 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं ।
05:59 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken -tutorial.org. को लिखे ।
06:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
06:09 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
06:14 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
06:19 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है। मैं यश वोरा अब आप से विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh