JChemPaint/C3/Properties-of-JChemPaint/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:49, 25 June 2015 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार। 'Properties-of-JChemPaint' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे
00:09 * पीरिऑडिक टेबल ट्रेंड्स
00:11 * एक अभिक्रिया बनाना
00:12 और 'R-Group query' सेट करना।
00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ
00:19 * 'उबन्टु लिनक्स' OS वर्शन 12.04
00:23 * 'JChemPaint' वर्शन 3.3-1210
00:29 * 'Java' वर्शन 7
00:31 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'JChemPaint' केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर के साथ परिचित होना चाहिए।
00:39 * यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:44 अब 'JChemPaint' विंडो खोलते हैं।
00:48 याद करें कि हमने अपनी '.jar' फाइल 'डेस्कटॉप' पर सेव की थी।
00:54 'टर्मिनल' खोलने के लिए एकसाथ 'CTRl+ALt' और 'T' कीज़ दबाएं।
01:00 टाइप करें 'cd space Desktop' और 'एंटर' दबाएं।
01:06 टाइप करें 'java space -jar space ./jchempaint-3.3-1210.jar' और 'एंटर' दबाएं।
01:21 'JChemPaint' विंडो खुलती है।
01:24 अब 'Periodic Table trends' के साथ शुरू करते हैं।
01:28 नीचे वाली 'टूलबार' कुछ महत्वपूर्ण 'एलिमेंट्स' के बटन दिखाती है।
01:35 टूल बार पर दायीं तरफ दो अतिरिक्त बटन हैं।
01:40 * 'Enter an element symbol via keyboard' और
01:44 * 'Select new drawing symbol from periodic table'.
01:48 'Select new drawing symbol from periodic table' बटन पर क्लिक करें।
01:55 एक अन्तर्निहित 'पीरिऑडिक टेबल' के साथ 'Choose an element' विंडो खुलती है।
02:01 यहाँ हम 'Periodic Table of elements' टेक्स्ट के साथ एक बॉक्स देख सकते हैं।
02:06 यह एक जानकारी बॉक्स है।
02:11 जानकारी बॉक्स चयनित 'एलिमेंट' का विवरण दिखाता है।
02:16 उदाहरणस्वरुप : मैं कर्सर को 'Oxygen' पर रखूँगी।
02:21 जानकारी बॉक्स में 'Oxygen' के बारे में जानकारी प्रदर्शित होती है।
02:26 उसीप्रकार, हम जानकारी बॉक्स में अनेक 'एलिमेंट्स' के बारे में विवरण देख सकते हैं।
02:34 विंडो को बंद करने के लिए 'Close' पर क्लिक करें।
02:38 'Enter an element symbol via keyboard' बटन पर क्लिक करें।
02:42 'पैनल' पर क्लिक करें।
02:45 'Enter element' टेक्स्ट बॉक्स खुलता है।
02:48 हम टेक्स्ट बॉक्स में 'एलिमेंट' का चिन्ह टाइप कर सकते हैं।
02:53 उदाहरण के लिए : मैं 'ज़ेनॉन' के लिए 'Xe' टाइप करुँगी।
02:58 'OK' बटन पर क्लिक करें।
03:02 'पैनल' पर 'ज़ेनॉन(Xe)' का चिन्ह प्रदर्शित होता है।
03:08 अब 'ज़ेनॉनडाईफ्लूराइड (XeF2)' का स्ट्रक्चर बनाते हैं।
03:14 'Edit' मेन्यू पर जाएँ, 'Preferences' पर जाएँ और इस पर क्लिक करें।
03:20 'Preferences' विंडो खुलती है।
03:23 'Show Implicit hydrogens' चेक बॉक्स को अनक्लिक करें अगर यह चयनित है।
03:29 'Preferences' विंडो को बंद करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें।
03:33 'फ्लोरीन (F)' बटन पर क्लिक करें और फिर 'Single bond' बटन पर क्लिक करें।
03:39 कर्सर को 'ज़ेनॉन' परमाणु तक लाएं।
03:42 ध्यान दें, इस पर एक छोटा नीला वृत्त दिखता है।
03:46 माउस के बाएं बटन को क्लिक करें और पकड़ें।
03:50 और फिर दो 'ज़ेनॉन-फ्लूराइड' बांड्स को बनाने के लिए खींचें।
03:56 अब मैं 'ज़ेनॉन के [atom] पॉपअप मेन्यू' के बारे में समझाउँगी।
04:02 कर्सर को 'ज़ेनॉन' परमाणु के ऊपर लाएं, इस पर राइट क्लिक करें।
04:07 'ज़ेनॉन का एटम पॉपअप मेन्यू' खुलता है।
04:11 यहाँ, मैं 'Isotopes, Change Element' और 'Properties' विकल्पों के बारे में समझाउँगी।
04:18 अब 'Isotopes' पर जाते हैं।
04:21 'ज़ेनॉन के आइसोटोप्स' की सूची के साथ एक सबमेन्यू खुलता है।
04:26 आगे, मैं कर्सर को 'Change Element' तक लाऊँगी।
04:30 'एलिमेंट्स' की अनेक श्रेणियों के साथ एक सबमेन्यू खुलता है।
04:36 मैं अनेक श्रेणियों तक नीचे जाउंगी।
04:40 मैं 'Alkali Earth Metals' चुनूँगी।
04:44 'Alkali Earth Metals' सूची खुलती है। .
04:48 सूची से 'कैल्शियम (Ca)' चुनें।
04:52 हम देखते हैं कि एलिमेंट 'ज़ेनॉन' 'कैल्शियम' द्वारा बदला गया है।
04:57 अब, हम 'Molecular Properties' विकल्प पर जाते हैं।
05:01 'कैल्शियम' पर राइट क्लिक करें।
05:04 'कैल्शियम का एटम पॉपअप मेन्यू' खुलता है।
05:08 'Molecular Properties' विकल्प पर क्लिक करें।
05:11 'Properties' टेक्स्ट बॉक्स खुलता है।
05:14 कम्पाउन्ड का नाम 'Calcium Fluoride' टाइप करें और 'OK' बटन पर क्लिक करें।
05:20 कम्पाउन्ड का नाम स्ट्रक्चर के नीचे प्रदर्शित होता है।
05:24 अब फाइल को सेव करते हैं।
05:26 टूल बार पर 'Save' बटन पर क्लिक करें।
05:30 'Save' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:32 फाइल नेम में टाइप करें 'Calcium-fluoride'
05:36 'Save' बटन पर क्लिक करें।
05:39 आगे, हम सीखेंगे कि एक अभिक्रिया कैसे बनाते हैं।
05:42 एक अभिक्रिया बनाने के लिए, हमें आवश्यक स्ट्रक्टर्स बनाने की ज़रुरत है।
05:48 मैंने आवश्यक स्ट्रक्टर्स के साथ एक नयी विंडो खोल ली है।
05:52 यहाँ अभिकारक 'प्रोपीन' और 'क्लोरीन' अणु हैं और उत्पाद '1,2-dicholoropropane' है।
06:01 बायीं तरफ की टूलबार पर, 'Reaction arrow' बटन पर क्लिक करें।
06:06 अभिकारकों और उत्पादों के बीच क्लिक करें।
06:10 अभिक्रिया बन गयी है।
06:13 अब हम अभिक्रया में स्ट्रक्टर्स को ठीक से अलाइन करेंगे।
06:18 ऊपरी टूलबार पर 'Relayout the structures' बटन पर क्लिक करें। स्ट्रक्टर्स ठीक से अलाइन होते हैं।
06:27 अब मैं चर्चा करुँगी कि 'R group query' को कैसे सेट करते हैं।
06:31 'R group query' क्या होता है ?
06:35 * 'R group query' 'रुट स्ट्रक्चर' और 'प्रतिस्थापी' को शामिल करता है।
06:41 * यह उसी 'रुट स्ट्रक्चर' पर प्रतिस्थापन दिखाता है।
06:45 * यह यौगिकों को शामिल कर सकता है जो एक या अधिक प्रतिस्थापियों में भिन्न होते हैं।
06:53 एक नयी विंडो खोलने के लिए 'Create a new file' आइकन पर क्लिक करें।
07:01 'Draw a chain' बटन पर क्लिक करें।
07:03 तीन 'कार्बन' परमाणुओं के साथ 'कार्बन' चेन बनाने के लिए 'पैनल' पर क्लिक करें।
07:09 अब एक प्रतिस्थापी बनाते हैं जिसे 'कार्बन चेन' से जोड़ा जाना है।
07:14 उदाहरण के लिए 'बेंज़ीन'
07:17 दायीं तरफ के टूलबार पर 'Benzene' रिंग पर क्लिक करें।
07:22 'पैनल' पर क्लिक करें।
07:24 अब 'कार्बन' चेन में टर्मिनल 'कार्बन' परमाणु को 'R1' से लेबल करते हैं।
07:31 टर्मिनल 'कार्बन' परमाणु पर राइट क्लिक करें।
07:35 'Atom Pop menu' खुलता है।
07:38 'Pseudo Atoms' तक नीचे जाएँ।
07:42 एक सबमेन्यू खुलता है; 'R1' चुनें।
07:45 अब 'कार्बन' चेन को 'रुट स्ट्रक्चर' की तरह परिभाषित करते हैं।
07:50 'Selection' बटन पर क्लिक करें।
07:53 'रुट स्ट्रक्चर' को इसके ऊपर खींचकर चुनें।
07:57 'R-groups' मेन्यू पर जाएँ और 'Define as Root Structure' चुनें।
08:04 वह प्रतिस्थापी स्ट्रक्चर 'Not in R-Group' की तरह जोड़ा जायेगा।
08:10 'Selection' बटन पर क्लिक करें ;
08:13 'Substituent' चुनें।
08:16 'R-groups' मेन्यू पर जाएँ और 'Define as Substituent' चुनें।
08:22 एक इनपुट बॉक्स खुलता है।
08:24 यहाँ, 'R-group' नंबर में '1' प्रविष्ट करें और 'OK' बटन पर क्लिक करें।
08:30 प्रतिस्थापी को नंबर 'R1' दिया जायेगा।
08:34 'Root structure' पर प्रतिस्थापी 'R1' ऐस्टरिस्क (*) से मार्क किया जायेगा।
08:41 प्रतिस्थापी 'R1' के जुड़े हुए 'कार्बन' परमाणु को भी ऐस्टरिस्क (*) से मार्क किया जायेगा।
08:49 'Selection' बटन पर क्लिक करें, 'Root Structure' और 'substituent(R1)' चुनें।
08:56 'R-groups' मेन्यू पर जाएँ, 'General Possible configurations(sdf)' चुनें।
09:03 'Save' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:06 फाइल नेम में टाइप करें 'r-group', लोकेशन में 'Desktop' चुनें।
09:12 'Save' बटन पर क्लिक करें।
09:15 टूल बार पर 'Open' आइकन पर क्लिक करें।
09:19 'Open' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:22 'Files of Type' में, 'All Files' चुनें।
09:27 'Desktop' पर क्लिक करें।
09:29 'Open' पर क्लिक करें; फिर सेव की हुई 'r-group' फाइल को चुनें।
09:34 'Open' बटन पर क्लिक करें।
09:37 एक मैसेज आता है; 'OK' पर क्लिक करें।
09:41 'r-group query' स्ट्रक्चर के साथ एक नयी फाइल खुलती है।
09:46 स्ट्रक्चर को ठीक से अलाइन करने के लिए, टूलबार पर 'Relayout the structure' बटन पर क्लिक करें।
09:54 'R-group प्रतिस्थापी बेंज़ीन' के साथ प्रदर्शित स्ट्रक्चर 'root structure' है।
10:02 अब सारांशित करते हैं।
10:04 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा
10:06 * 'पीरिऑडिक टेबल ट्रेंड्स'
10:09 * एक अभिक्रया बनाना।
10:11 * 'R-Group query' सेट करना।
10:14 एक नियत कार्य में,
10:16 * अनेक पीरिऑडिक टेबल ट्रेंड्स का अन्वेषण करें और
10:19 * अपनी पसंद की अभिक्रियाएँ बनाएं।
10:24 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
10:28 अच्छी बैंडविड्थ न होने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:33 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है और प्रमाणपत्र वितरित करते हैं।
10:39 कृपया हमसे संपर्क करें।
10:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
10:49 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है। s
10:55 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya