Inkscape/C3/Create-patterns-in-Inkscape/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:05, 13 October 2015 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Inkscape' में 'Create patterns' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न प्रयोग करके पैटर्न्स को बनाना सीखेंगे
  • 'क्लोनिंग'
  • 'Pattern along path'
  • 'Spray' टूल और * 'Path effect editor'
00:17 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए,मैं उपयोग कर रही हूँ
  • 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
  • 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00:27 अब 'Inkscape' खोलते हैं।
00:29 'Star टूल' पर क्लिक करें और 'कैनवास' में स्टार बनाएं।
00:33 अब 'Selector टूल' पर क्लिक करें।
00:36 'Tool controls bar' पर 'width' और 'height' पैरामीटर को 40 करें।
00:42 ज़ूम इन करें और एक बार स्टार पर क्लिक करें।
00:46 देखें कि 'pivot point' अब दिखता है। यह स्टार ऑब्जेक्ट के केंद्र में 'प्लस आकृति' है।
00:53 यहाँ दिखाए गए की तरह, 'pivot point' पर क्लिक करें और इसे स्टार से दूर ले जाएँ।
00:59 अब, 'Edit' मेन्यू पर जाएँ, 'Clone' पर और फिर 'Create Tiled clones' पर क्लिक करें।
01:06 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है। आपको प्रत्येक टैब में अनेक टैब्स और अनेक विकल्प मिल सकते हैं।
01:15 'Symmetry' टैब में, भिन्न मेथड्स के साथ हम एक ड्राप-डाउन देख सकते हैं। इस प्रदर्शन के लिए, हम 'simple translation' विकल्प चुनेंगे।
01:25 रोज़ और कॉलम्स पैरामीटर्स को बदलकर क्रमशः 1 और 40 करें।
01:32 आगे 'Shift टैब' पर जाएँ। यहाँ दिखाए गए की तरह 'Per column' में 'Shift X' पैरामीटर की परसेंटेज -100 करें।
01:41 आगे, 'Rotation' टैब पर जाएँ। 'Per column' में 'Angle' को 10 करें।
01:48 अब 'Create' बटन पर क्लिक करें। देखें स्टार के साथ एक वृत्त बनता है।
01:55 उसी तरह, आप अनेक सुन्दर पैटर्न्स बनाने के लिए 'Create Tiled clones' में अन्य विकल्पों को प्रयोग कर सकते हैं।
02:01 अब इस स्टार वृत्त को एक तरफ रखते हैं।
02:04 आगे, हम सीखेंगे कि पाथ के साथ पैटर्न कैसे बनाते हैं।
02:09 'Rectangle टूल' चुनें और एक 'गोलाकार आयत' बनाएं। इस पर हरा रंग करें। फिर 'Selector टूल' पर क्लिक करें।
02:20 'Tool controls bar' पर, 'Width' को 540 और 'Height' को 250 करें।
02:28 आगे, 'Star टूल' प्रयोग करके स्टार पैटर्न बनाएं।
02:32 'Selector टूल' पर क्लिक करें। 'Tool controls bar' पर 'Width' और 'Height' को 50 करें।
02:40 इसे आयत के ऊपरी बाएं बॉर्डर पर रखें।
02:45 दोनों आकृतियों को चुनें। 'Extensions' मेन्यू पर जाएँ।
02:48 'Generate from path' पर और फिर 'Pattern along Path' पर क्लिक करें।
02:55 'Copies of the patterns' विकल्प को 'Repeated' करें और 'Deformation type' विकल्प को 'Ribbon' करें।
03:03 'Apply' बटन पर और 'Close' बटन पर क्लिक करें। देखें, आयत के बॉर्डर के चारों तरफ एक सुन्दर पैटर्न बन गया है।
03:11 अब 'Path effects' प्रयोग करके एक अन्य पैटर्न बनाते हैं।
03:16 'Bezier टूल' चुनें और एक वेवी पाथ बनाएं।
03:20 'Path मेन्यू' पर जाएँ। 'Path Effects Editor' पर क्लिक करें। एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:27 'Apply new effect' ड्राप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। देखें, यहाँ अनेक इफेक्ट्स सूचीबद्ध हैं।
03:33 अब मैं 'Gears' चुनती हूँ और फिर 'Add' पर क्लिक करती हूँ। आकृति में बदलाव को देखें।
03:41 आगे, 'Sketch' चुनें और 'Add' बटन पर क्लिक करें। इफ़ेक्ट को देखें।
03:48 'Path Effect Editor' में, आपको वर्तमान इफ़ेक्ट से सम्बंधित भिन्न पैरामीटर्स मिल सकते हैं।
03:54 इसमें से किसी एक को, मानिये, 'Strokes' को बदलते हैं। इसे 10 करते हैं और 'एंटर' दबाते हैं। ऑब्जेक्ट में बदलाव को देखें।
04:03 अब 'Path Effect Editor' डायलॉग बॉक्स को बंद करते हैं।
04:08 सारी आकृतियों को चुनें और इसे एक तरफ ले जाएँ।
04:12 आगे, हम 'Spray टूल' प्रयोग करके एक ट्री पैटर्न बनाना सीखेंगे।
04:18 'Bezier टूल' प्रयोग करें। दिखाए गए की तरह, एक पेड़ का तना बनाएं और इसे भूरा रंग करें। अब एक पत्ती बनाएं और इसे हरा रंग करें।
04:38 'Spray टूल' चुनें और पत्ती की आकृति पर क्लिक करें।
04:43 अब पेड़ बनाने के लिए माउस को बिना छोड़े तने के चारों तरफ खीचें।
04:51 देखें कि एक पेड़ की आकृति बनती है।
04:55 इस ट्यूटोरियल के लिए इतना ही। इसे सारांशित करते हैं।
04:58 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न प्रयोग करके पैटर्न्स बनाना सीखा
  • 'क्लोनिंग'
  • 'Pattern along path'
  • 'Spray tool' और 'Path effect editor'.
05:08 एक नियत कार्य में, एक गोल और रंग-बिरंगा पैटर्न बनाएं।
05:12 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
05:16 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
05:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
05:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT के द्वारा समर्थित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
05:41 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya