Inkscape/C2/Text-tool-features/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:18, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Inkscape का उपयोग करके Text tool features पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे...
00:09 Manual kerning Spell checking
00:12 Super-script Sub-script
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
00:17 ऊबंटु लिनक्स 12.04 OS
00:20 Inkscape वर्जन 0.48.4
00:24 मैं इस ट्यूटोरियल को अधिकतम रेज़ोल्यूशन मोड में रिकॉर्ड करूँगी। यह सभी टूल्स के लिए समायोजित है जिनका प्रदर्शन होगा।
00:33 Inkscape खोलें।
00:35 इस श्रृंखला में पहले, हमने Text टूल का उपयोग करके टेक्स्ट को फॉर्मेट करना और बनाना सीखा।
00:40 अब, हम Text टूल के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में सीखेंगे। इस पर क्लिक करें।
00:45 Manual kerning के साथ शुरू करते हैं।
00:48 Horizontal kerning, Vertical shift और 'Character rotation' को 'manual kerns' कहते हैं।
00:54 'Spoken' शब्द टाइप करें।
00:58 अक्षर 'S' के बाद कर्सर रखें।
01:01 Horizontal kerning चयनित अक्षर के बाद स्पेस जोड़ता है।
01:05 अक्षर 'S' और 'p' के मध्य स्पेस को घटाने और बढाने के लिए अप औऱ डाउन एरोज़ पर क्लिक करें।
01:13 ध्यान दें कि स्पेस केवल अक्षर 'S' और 'p' के मध्य दिखाई देता है।
01:19 मैं 'Horizontal kerning' पैरामीटर 3 रखती हूँ।
01:24 अगला आइकन है 'Vertical shift', जो कि चयनित अक्षर के बाद अक्षरों को अप औऱ डाउन स्थानांतरित करता है।
01:30 अप और डाउन एरोज़ पर क्लिक करें।
01:34 देखें कि कर्सर के बाद के अक्षर ऊपर और नीचे स्थानांतरित हो गए हैं।
01:39 इस पैरामीटर को 15 करें।
01:42 आगे, हम Character rotation का उपयोग करके अपने अक्षरों को रोटेट करेंगे।
01:47 यह आइकन केवल एक ही अक्षर को रोटेट करता है जो कर्सर के बाद दाईं ओर है।
01:51 अतः अक्षर 'e' के पहले कर्सर रखें।
01:55 Character rotation के अप और डाउन एरोज़ पर क्लिक करें और देखें कि अक्षर 'e' रोटेट होता है।
02:02 एक से अधिक अक्षर पर kerns लागू करने के लिए, पहले अक्षरों को चुनें, फिर वैल्यूज़ दें।
02:09 मैं अक्षर 'p' और 'o' चुनती हूँ और 'Horizontal kerning' पैरामीटर 5 देती हूँ।
02:17 'Vertical shift' पैरामीटर 10 और
02:21 'Character rotation' पैरामीटर 20 देती हूँ।
02:24 बदलावों को देखें।
02:26 kerns को हटाने के लिए, 'Text' मैन्यू पर जाएँ।
02:29 Remove Manual Kerns पर क्लिक करें।
02:32 Manual Kerns का उपयोग केवल नियमित टेक्स्ट में किया जाता है।
02:35 Flowed टेक्स्ट में, ये ऑप्शन्स अक्षम होंगे।
02:39 जाँचने के लिए, एक टेक्स्ट बॉक्स बनाएँ।
02:43 देखें कि 'Manual kerns' ऑप्शन्स अब अक्षम हो गए हैं।
02:47 इस क्रिया को अनडू करने के लिए 'Ctrl + Z' दबाएँ।
02:51 फिर हम 'Spell check' फीचर्स के बारे में सीखेंगे।
02:54 'Spell check' फीचर को समझाने के लिए, मैं लिबर ऑफिस राइटर से टेक्स्ट कॉपी करूँगी, जिसे मैंने पहले ही सेव किया है।
03:01 पूरे टेक्स्ट को चुनने के लिए 'Ctrl + A' दबाएँ, फिर इसे कॉपी करने के लिए 'Ctrl + C' दबाएँ।
03:08 अब 'Inkscape' पर आएँ।
03:10 'canvas' पर क्लिक करें और टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए 'Ctrl + V' दबाएँ।
03:15 'Text menu' पर जाएँ और 'Check Spelling' ऑप्शन पर क्लिक करें।
03:19 एक नया डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03:22 पूरा टेक्स्ट चयनित होता है, यह चयनित है या नहीं।
03:27 जब एक संदिग्ध शब्द मिलता है, तो यह लाल बॉक्स के साथ चिन्हांकित होगा और कर्सर टेक्स्ट के पहले स्थित होगा।
03:33 शब्द 'http' के लिए सुझावों की सूची प्रदर्शित होती है।
03:37 चूँकि, वर्तनी सही है हम इस शब्द को डिक्शनरी में जोडेंगे।
03:41 ऐसा करने के लिए 'Add to Dictionary' बटन पर क्लिक करें।
03:45 इसके कारण हमेशा spell checker सही वर्तनी वाले शब्द स्वीकारेगा।
03:50 फिर शब्द “tutoiral” चिन्हांकित होता है।
03:53 चूँकि वर्तनी गलत है, सुझाव सूची से सही शब्द चुनें, जो कि “tutorial” है।
03:59 अब 'Accept' बटन पर क्लिक करें।
04:02 यदि आप 'Ignore' पर क्लिक करते हैं, तो डॉक्यूमेंट में समान वर्तनी वाले सभी शब्द को अनदेखा किया जायेगा।
04:08 यदि आप 'Ignore once' पर क्लिक करते हैं, तो शब्द केवल एक बार अनदेखा होगा अर्थात केवल पहली बार।
04:14 यदि आप स्पेल-चेकिंग (वर्तनी जाँच) प्रक्रिया को रोकना चाहते हैं 'Stop' पर क्लिक करें।
04:18 हम 'Start' बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को पुनः शुरू कर सकते हैं।
04:22 स्पेल-चेकिंग (वर्तनी जाँच) ऊपरी दाईं ओर के टेक्स्ट से और canvas पर नीचे की ओर शुरू होगा।
04:27 अब इस डायलॉग बॉक्स को बंद करें और इस टेक्स्ट को किनारे रखें।
04:32 फिर, हम 'Superscript' औ 'Subscript' लिखना सीखेंगे।
04:36 गणितीय फॉर्मुला टाइप करें '(a+b)2 = a2+b2+2ab' (a + b whole square is equal to a sqaure plus b square plus 2ab)
04:44 हमने तीन स्थानों पर square के रूप में नंबर 2 को बदला।
04:48 पहले 2 को चुनें। 'Tool controls' बार पर जाएँ। 'Toggle' 'Superscript' आइकन पर क्लिक करें।
04:56 इसी तरह, बाकी 2 को बदलें।
04:59 आगे, हम subscript का उपयोग करके रासायनिक फॉर्मुला लिखेंगे।
05:04 अतः टाइप करें, 'H2SO4'
05:07 यहाँ '2' और '4' subscripts के रूप में लिखना चाहिए।
05:11 पहले '2' चुनें। 'Tool controls' बार पर जाएँ और 'Toggle' 'Subscript' आइकन पर क्लिक करें।
05:17 इसी तरीके से '4' को बदलें।
05:19 संक्षेप में,
05:21 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
05:24 Manual kerning Spell checking
05:26 Super-script Sub-script
05:29 यहाँ आपके लिए 2 नियत कार्य हैं।
05:31 टेक्स्ट 'How are you' लिखें और फॉन्ट साइज़ 75 में बदलें।
05:36 कर्सर को w के बाद रखें और Horizontal kerning पैरामीटर को -20 में बदलें।
05:42 शब्द “are” चुनें। Vertical shift पैरामीटर 40 में बदलें।
05:47 शब्द “you” चुनें। 'Character rotation' पैरामीटर -30 में बदलें।
05:52 'Sub-script' और 'Super-script' ऑप्शन्स का उपयोग करके निम्नलिखित फॉर्मुला लिखें।
05:57 Silver sulfate - Ag₂SO₄.
06:00 a2−b2=(a−b)(a+b)
06:06 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
06:09 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
06:15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ भी चलाती हैं और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालो को प्रमाण-पत्र भी देती हैं।
06:22 अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
06:24 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
06:30 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है
06:34 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
06:36 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओऱ से मैं श्रुति आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Sakinashaikh, Shruti arya