Inkscape/C2/Basics-of-Bezier-Tool/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:02, 13 October 2015 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 'Inkscape' प्रयोग करके 'Basics of Bezier tool' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे
00:08 सीधी लाइनें और बंद आकृतियाँ बनाना।
00:11 वक्रीय लाइनें बनाना
0013 नोड्स जोड़ना, एडिट करना और मिटाना।
00:15 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ
00:18 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00:21 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00:24 मैं इस ट्यूटोरियल को अधिकतम रेज़ोल्यूशन मोड में रेकॉर्ड करुँगी।
00:28 यह सारे उन टूल्स को समायोजित करने के लिए है जो प्रदर्शित किये जायेंगे।
00:32 अब 'Inkscape' खोलते हैं।
00:35 पहले 'Bezier टूल' प्रयोग करके एक सीधी लाइन बनाते हैं।
00:39 'Bezier tool', 'Pencil tool' के ठीक नीचे है।
00:42 इस पर क्लिक करते हैं।
00:44 ऊपरी बायीं तरफ 'Tool controls bar' में 4 विकल्पों को देखें।
00:48 'bezier curve' को बनाने के लिए 4 मोड्स होते हैं।
00:51 डिफ़ॉल्ट रूप से, 'Create regular bezier path' विकल्प सक्षम किया हुआ है।
00:57 कैनवास पर एक बार क्लिक करें और कर्सर को दूसरे सिरे तक लाएं।
01:01 एक बार फिर क्लिक करें। ध्यान दें कि बनाई गयी लाइन हरे रंग से हाईलाइट की हुई है।
01:07 अब लाइन को पूरा करने के लिए राइट क्लिक करें।
01:11 लाइन के दोनों सिरे 'nodes' कहलाते हैं। हम थोड़ी देर बाद उनके बारे में सीखेंगे।
00:17 आगे, एक त्रिभुज बनाते हैं।
01:21 पहले एक तिरछी लाइन बनाते हैं। एक बार क्लिक करते हैं और एक एंगल पर एक अन्य लाइन बनाते हैं।
01:27 तीसरी लाइन बनाने के लिए एक बार फिर क्लिक करते हैं और त्रिभुज को पूरा करने के लिए इसे शुरूआती 'नोड' से जोड़ते हैं।
01:34 अब हम 'bezier tool' प्रयोग करके एक वक्रीय लाइन बनाएंगे।
01:38 सीधे लाइन बनाने के लिए कैनवास पर क्लिक करें। दोबारा क्लिक करें, वक्र बनाने के लिए पकड़ें और खींचें।
01:46 वक्र पूरा करने के लिए राइट क्लिक करें।
01:48 उसी प्रकार, कैनवास पर कुछ ज़्यादा वक्रीय आकृतियाँ बनाएं।
01:55 तीन स्टेप्स याद रखें - क्लिक करें और सीधी लाइन बनाएं।
01:59 दोबारा क्लिक करें, वक्र बनाने के लिए पकड़ें और खींचें।
02:03 फिर वक्र पूरा करने के लिए राइट क्लिक करें।
02:06 आगे बढ़ने से पहले 'Ctrl + A' दबाएं और कैनवास को क्लियर करें।
02:11 आगे सीखते हैं कि बंद वक्रीय पथ कैसे बनाते हैं।
02:15 पहले कैनवास पर एक वक्रीय लाइन बनाते हैं।
02:18 फिर हम माउस छोड़ते हैं और वक्रीय लाइन के आखिरी सिरे से कर्सर को दूर लाते हैं।
02:23 हम वक्रीय पथ को लाल रंग में देखते हैं।
02:27 अगर आप एक बार क्लिक करते हैं और कर्सर मूव करते हैं तो हम सीधे पथ को लाल रंग में देखते हैं। इसे वक्र बनाने के लिए क्लिक करें और खींचें।
02:36 दोबारा आखिरी नोड पर लाइन मुड़ती है जैसे हम मूव कराते हैं।
02:41 दोबार एक बार क्लिक करें हम लाल रंग में एक सीधा पाथ देखते हैं। सीधी लाइन वक्रीय बनाने के लिए, क्लिक करें और खींचें।
02:50 मूव कराने के साथ लाइन दोबारा आखिरी नोड पर मुड़ती है। कर्सर को मूव करें और वापस शुरूआती नोड पर जाएँ और पथ को बंद करें।
02:59 'Tool controls bar' पर जाएँ। मोड के दूसरे आइकन पर क्लिक करें। यह स्पाइरल पथ और अनियमित आकृतियाँ बनाने में मदद करता है।
03:08 कुछ अनियमित वक्र बनाते हैं और पथ को बंद करते हैं।
03:15 देखें कि यह नज़दीकी स्पाइरल आकृति में रूपांतरित होता है। अब मैं कैनवास को क्लियर करती हूँ।
03:22 तीसरा आइकन केवल सीधी लाइनें बनाता है। इस पर क्लिक करते हैं और 'कैनवास' पर लाइनें बनाते हैं।
03:29 ध्यान दें कि हम इस मोड में वक्रीय लाइनें नहीं बना सकते हैं।
03:32 हम सीधी लाइनों वाले त्रिभुज या बहुभुज बना सकते हैं।
03:40 आखिरी आइकन पर क्लिक करें और 'कैनवास' पर बनाएं।
03:44 इस मोड में, हम केवल समांतर और लम्बवत्त लाइनें ही बना सकते हैं जैसे या तो उर्ध्वाधर या क्षैतिज लाइनें।
03:52 इस मोड में हम समचतुर्भुज और आयत बना सकते हैं।
03:58 अब मैं सारी बनाई हुई आकृतियों को मिटाती हूँ।
04:02 'Shape' विकल्प एक ख़ास आकृति में लाइनें और वक्र बनाने में मदद करता है।
04:07 ड्राप डाउन बटन पर क्लिक करें।
04:09 यहाँ 5 विकल्प है - 'None, Triangle in, Triangle out, Ellipse, From clipboard'
04:18 पहला विकल्प जो 'None' है कोई इफ़ेक्ट नहीं देता। अतः हम 'Triangle in' पर जाते हैं।
04:25 इस पर क्लिक करें और 'कैनवास' पर एक लाइन बनाएं।
04:28 यह लाइन अंदर की ओर त्रिभुज की आकृति में रूपांतरित हो जाती है।
04:34 आगे 'Triangle out' पर क्लिक करते हैं और कैनवस पर एक लाइन बनाते हैं।
04:39 अब बाहर की ओर त्रिभुज की आकृति बनती है।
04:43 'Ellipse' पर क्लिक करते हैं और एक लाइन बनाते हैं।
04:47 देखें कि लाइन 'ellipse' की आकृति में है।
04:50 आखिरी विकल्प 'From clipboard' के बारे में हम आगे के ट्यूटोरियल में सीखेंगे।
04:56 अब, 'नोड्स' को जोड़ना, एडिट करना और मिटाना सीखते हैं।
05:00 यह 'Node tool' प्रयोग करके किया जा सकता है।
05:03 'कैनवास' की लाइनों को मिटायें।
05:06 'Tool controls bar' पर जाएँ। 'Mode' को 'regular path' से और 'Shape' को 'None' से बदलें।
05:13 'कैनवास' पर वापस आते हैं और मनुष्य के हाथ की एक रफ़ आकृति बनाते हैं।
05:23 अब 'Node tool' पर क्लिक करते हैं।
05:26 ध्यान दें चित्र में सारे नोड्स दिखते हैं।
05:30 अपना ध्यान 'Tools Controls bar' पर लाते हैं।
05:33 यहाँ पहले 6 आइकन्स, 'नोड्स' और 'पाथ्स' को जोड़ने और मिटाने में मदद करते हैं।
05:38 बेहतर तरह से सीखने के लिए टूल टिप को देखें।
05:41 किसी भी सेगमेंट पर क्लिक करें। ध्यान दें कि दोनों नोड्स नीले रंग में बदल गए हैं।
05:48 फिर 'Add node' विकल्प पर क्लिक करें।
05:52 देखें कि नया नोड चुनें हुए सेग्मेंट के नोड्स के ठीक बीच में जोड़ा गया है।
05:58 अब एक छोटा सेग्मेंट चुनते हैं और उपरोक्त स्टेप को दोहराते हैं।
06:04 आप देखेंगे कि छोटे सेग्मेंट के मध्य बिंदु पर एक नया नोड जुड़ गया है।
06:10 अब, नए जुड़े हुए नोड को देखते हैं।
06:13 'Delete node' विकल्प पर क्लिक करते हैं। अब नोड मिट गया है।
06:18 हाथ पर 'नोड्स' में से किसी एक पर क्लिक करें।
06:21 'bezier handle' दिखाने के लिए 'Tool controls bar' पर अंत से पहले वाले आइकन पर क्लिक करें।
06:27 अब चुनें हुए सेग्मेंट के लिए 'bezier handles' दिखता है।
06:32 यदि नहीं दिखता, तो केवल सेग्मेंट पर क्लिक करें और माउस को छोड़े बिना इसे थोड़ा सा घुमाएं।
06:37 सेग्मेंट मुड़ जायेगा और अब बेज़िएर हैंडल्स दिखने लगेंगे।
06:41 रीसाइज़ करने के लिए 'handles' पर क्लिक करें और चुनें हुए 'नोड' को घुमाएं।
06:45 उसी प्रकार, अन्य 'नोड्स' को भी परिवर्तित करें।
07:04 अगला आइकन 'नोड्स' को जोड़ने में मदद करता है।
07:07 तर्जनी पर एक अतिरिक्त 'नोड' को देखें।
07:11 'Shift' की प्रयोग करके बीच वाले अतिरिक्त 'नोड' को और ऊपरी 'नोड' को चुनें।
07:18 अब 'join node' आइकन पर क्लिक करें। देखें कि अब नोड्स एक दूसरे से जुड़ गए हैं।
07:25 अगला आइकन चुनें हुए 'नोड्स' पर पथ को ब्रेक करने में मदद करता है।
07:29 अब अँगूठे और तर्जनी के बीच के कनेक्शन को ब्रेक करते हैं।
07:33 अतः दोनों के बीच में जोड़ने वाले 'नोड' को चुनें और 'break path' आइकन पर क्लिक करें।
07:40 'नोड' को अचयनित करें। फिर इसे दोबारा चुनें और थोड़ा सा घुमाएं।
07:46 आप देखेंगे कि पथ ब्रेक होता है और 'नोड्स' दो पृथक नोड्स में विभाजित होते हैं।
07:53 उनको जोड़ने के लिए, उन्हीं दो नोड्स को चुनें और 'Tool controls bar' पर 'join selected end-nodes' आइकन पर क्लिक करें।
08:03 ध्यान दें, कि उन दोनों 'नोड्स' के बीच एक नया 'पथ' बन गया है।
08:08 'पाथ' और 'सेगमेंट' को हटाने के लिए, अगला आइकन जो 'Delete segment' आइकन है उस पर क्लिक करें।अब पाथ हट गया है।
08:17 इस एक्शन को अनडू करने के लिए 'Ctrl + Z' दबाएं।
08:20 मैं इसे एक तरफ रखती हूँ। एक बार दोबारा 'Node tool' पर क्लिक करें।
08:26 अब सीखते हैं कि 'Tool controls bar' पर अगले 4 आइकन्स कैसे प्रयोग होते हैं।
08:30 ये आइकन्स चुनें हुए नोड्स को एडिट करने में मदद करते हैं।
08:34 'Bezier tool' प्रयोग करके एक उलटी 'U' आकृति बनाएं। 'Node' टूल पर क्लिक करें। इन 3 'नोड्स' को देखें।
08:49 ऊपरी नोड को चुनें और 'Tool controls bar' पर 'Make selected nodes corner' आइकन पर क्लिक करें।
08:55 यह इसे कोने के नोड जैसा बनाता है।
08:58 'bezier handles' पर क्लिक करें और बदलाव देखने के लिए उन्हें ऊपर और नीचे घुमाएं।
09:03 'नोड' को स्मूथ बनाने के लिए अगले आइकन पर क्लिक करें।
09:11 अगले आइकन पर क्लिक करें जो 'नोड' को सिमेट्रिक (सममितीय) बनाता है।
09:16 अगले आइकन पर क्लिक करें जो 'नोड' को अपने आप स्मूथ बनाता है।
09:20 अगले 2 आइकन्स केवल सेग्मेंट्स पर कार्य करते हैं। अतः, 'U' आकृति के बाएं सेग्मेंट को चुनें और पहले आइकन पर क्लिक करें।
09:30 जैसा कि टूल टिप बताता है, अब सेग्मेंट सीधी लाइन में हो गया है।
09:35 'bezier handle' पर क्लिक करें और घुमाने का प्रयास करें। आप देखेंगे कि हम इसे वक्रीय नहीं बना सकते हैं।
09:44 अब दोबारा वक्रीय लाइन बनाने के लिए अगले आइकन पर क्लिक करें।
09:49 अब 'bezier handles' को मूव करें और अब हम इसे वक्रीय आकृति में बना सकते हैं।
09:54 अगले आइकन 'to convert selected object to path' पर क्लिक करें।
09:58 अगले आइकन 'to convert the stroke to path' पर क्लिक करें।
10:02 'स्ट्रोक्स' को दृश्यमान बनाने के लिए 'नोड्स' पर क्लिक करें और खींचें।
10:08 अगले दो आइकन्स 'नोड्स' को क्रमशः X और Y दिशाओं में घुमाने में मदद करते हैं।
10:15 अप और डाउन एरोज़ पर क्लिक करें और बदलावों को देखें।
10:24 अगले दो आइकन्स केवल तभी कार्य करते हैं यदि पथ क्लिपिंग और मास्किंग इफेक्ट्स रखता है।
10:29 आप अपने आप इन विकल्पों का अन्वेषण कर सकते हैं।
10:33 इसे सारांशित करते हैं।
10:34 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा
10:37 सीधी लाइनें और बंद आकृतियां बनाना
10:39 वक्रीय लाइनें बनाना
10:41 नोड्स को जोड़ना, एडिट करना और मिटाना
10:43 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
10:46 बेज़िएर टूल प्रयोग करके 5 पंखुड़ियों, 1 तने और दो पत्तियों के साथ एक फूल बनाएं।
10:52 पंखुड़ियों पर गुलाबी रंग करें।
10:54 तने और पत्तियों पर हरा रंग करें।
10:57 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
11:00 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
11:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
11:12 अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
11:14 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा समर्थित है।
11:20 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:24 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
11:26 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya