Inkscape/C2/Align-and-distribute-objects/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:21, 12 June 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Inkscape का उपयोग करके “Align and distribute objects”पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे..
00:09 कई ऑब्जेक्ट्स को अलाइन और डिस्ट्रिब्यूट करना
00:12 ऑब्जेक्ट्स को रोज़ और कॉलम्स में व्यवस्थित करना
00:16 ऑब्जेक्ट्स के मध्य स्पेस सेट करना और टाइल पैटर्न बनाना
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
00:24 उबंटू 12.04 OS
00:27 Inkscape वर्जन 0.48.4
00:31 Dash home पर जाएँ और टाइप करें Inkscape.
00:35 अब लोगो पर क्लिक करें।
00:37 मैं पहले ही सेव Inkscape डॉक्यूमेंट को खोलता हूँ।
00:44 यहाँ कैनवास पर हम रेंडमली रखे 5 भिन्न आकृतियाँ देख सकते हैं।
00:50 आपके Inkscape कैनवास पर कृपया 5 आकृतियाँ बनाएँ और उन्हें जैसा दिखाया गया है वैसे रखें।
00:55 अब ऑब्जेक्ट्स को अलाइन करना शुरू करते हैं।
00:59 Object मेन्यू पर जाएँ और Align and distribute पर क्लिक करें।
01:04 इंटरफेस के दाईं ओर पर Align and distribute डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:09 दो प्रकार की पॉजिशन यहाँ उपलब्ध हैं।
01:12 अलाइन जहाँ ऑब्जेक्ट्स के केन्द्र या किनारा एक-दूसरे से अलाइन होते हैं।
01:18 डिस्ट्रिब्यूट जहाँ ऑब्जेक्ट्स उनके केंद्र या किनारों के आधार पर हॉरिजेंटल या वर्टिकल दिशा में बाँटे जाते हैं।
01:29 हम इन ऑप्शन्स और इनके सब-ऑप्शन्स का उपयोग करके ऑब्जेक्ट्स को कई तरह से अलाइन कर सकते हैं।
01:36 यहाँ Relative to अन्य महत्वपूर्ण फीचर है।
01:39 इसका उपयोग करके हम ऑब्जेक्ट्स को किसी के रिफ्रेंस के साथ अलाइन कर सकते हैं।
01:44 यहाँ ऑप्शन्स देखने के लिए ड्रॉप-डाउन सूची पर क्लिक करें।
01:47 अतः हमारे पास Last selected, First selected, Biggest object, Smallest object, Page, Drawing और Selection है।
02:00 डिफॉल्ट रूप से ऑब्जेक्ट्स पेज से सम्बंधित अलाइन होगा।
02:04 इससे तात्पर्य है कि चयनित ऑब्जेक्ट्स आपके पेज के डाइमेंशन के अनुसार Align and Distribute ऑपरेशन्स में कार्य करेगा।।
02:13 कैनवास पर सभी ऑब्जेक्ट्स को चुनने के लिए Ctrl + A दबाएँ।
02:17 पहले 5 आइकन ऑब्जेक्ट्स को वर्टिकल दिशा में अलाइन करेंगे।
02:22 मैं पहले आइकन पर क्लिक करती हूँ।
02:25 जैसे कि टूल टिप दर्शाता है, ऑब्जेक्ट्स के दायें किनारे anchor के बायें किनारे से अलाइन होते हैं।
02:32 कृपया याद रखें यहाँ anchor point पेज है क्योंकि Relative to ऑप्शन पेज है।
02:38 ध्यान दें, कि अब 2 ऑब्जेक्ट्स ओवरलेप हो गए हैं।
02:43 पिछले क्रम में ओवरलेप ऑब्जेक्ट्स की नजदीकी के कारण हुआ।
02:48 हम Remove overlaps ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सही कर सकते हैं, जो कि Distribute ऑप्शन के नीचे है।
02:56 अब ओवरलेप हट गया है।
02:58 हॉरिजोंटल और वर्टिकल दोनों दिशा में ऑब्जेक्ट्स के मध्य अंतराल को व्यवस्थित करने के लिए, H और V ऑप्शन्स का उपयोग करें।
03:06 अब, Align के नीचे ऑप्शन पर क्लिक करें और ध्यान दें कि ऑब्जेक्टस कैसे स्वयं को अलाइन करते हैं।
03:14 अलाइनमेंट को अच्छी तरह से समझने के लिए अंडू ऑप्शन CTRL + Z का उपयोग करें।
03:21 टूल टिप्स अलाइनमेंट को समझने करने के लिए काफी उपयोगी होते हैं।
03:28 अंतिम आइकल केवल टेक्स्ट पर कार्य करता है। अतः हम उसके बारे में अगले ट्यूटोरियल में सीखेंगे।
03:35 फिर, हम Distribute ऑप्शन का उपयोग करके ऑब्जेक्ट्स के बीच के अंतराल को व्यवस्थित करेंगे।
03:40 क्योंकि ऑब्जेक्टस वर्टिकल दिशा में है, हम Distribute ऑप्शन के अंदर अंतिम चार आइकन्स का उपयोग करते हैं।
03:48 पहले मैं उन्हें केन्द्र में अलाइन करती हूँ।
03:51 अब Distribute के अंदर ऑप्शन पर क्लिक करें और ध्यान दें कि ऑब्जेक्टस कैसे स्वयं को अलाइन करते हैं।
03:58 एक बार फिर से, अलाइनमेंट को अच्छी तरह से समझने के लिए अंडू ऑप्शन CTRL + Z का उपयोग करें।
04:07 अलाइनमेंट को अच्छी तरह से समझने के लिए टूल टिप्स को देखें।
04:13 Relative to के नीचे, ध्यान दें कि वहाँ एक ऑप्शन Treat selection as group है।
04:19 यह एक पूरे समूह के रूप में ऑब्जेक्ट्स को अलाइन करेगा।
04:22 check box पर क्लिक करें।
04:24 अब, एक एक करके आइकन्स पर क्लिक करें और देखें कि ऑब्जेक्ट्स समूह के रूप में अलाइन हो गए हैं और अलग अलग नहीं।
04:34 बॉक्स को अनचेक करें।
04:36 अब, ऑब्जेक्ट्स अलग अलग अलाइन होंगे।
04:40 फिर, Last selected के अनुसार ऑब्जेक्ट्स को अलाइन और वितरित करते हैं।
04:45 Relative to ऑप्शन को Last selected में बदलें।
04:49 अतः, सभी ऑब्जेक्ट्स को कैनवास के अंदर लाएँ और रेंडमली उन्हें रखें।
05:01 ऑब्जेक्ट्स को एक एक करके चुनें। अंत में वृत्त चुनें।
05:06 पहले की तरह, आइकन पर एक एक करके क्लिक करें।
05:10 क्योंकि अंतिम चयनित ऑब्जेक्टस वृत्त है, देखें कि वृत्त के अनुसार ऑब्जेक्टस अलाइन हो रहे हैं।
05:19 इसी तरह, आप Relative to में सूचीबद्ध सभी ऑप्शन्स को जाँच सकते हैं और ऑब्जेक्ट्स के अलाइन को देखें।
05:26 हम Align and Distribute डायलॉग बॉक्स में एडवांस ऑप्शन्स के बारे में अगले ट्यूटोरियल में सीखेंगे।
05:32 अतः, अब इस डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
05:37 फिर, हम रोज़ और कॉलम्स में ऑब्जेक्ट को व्यवस्थित करना सीखेंगे।
05:41 Object मैन्यू पर जाएँ।
05:43 Rows and Columns. पर क्लिक करें।
05:46 Rows and Columns डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:50 इस ऑप्शन्स का उपयोग करके, आवश्यक स्पेस देकर, हम ऑब्जेक्ट्स को रोज़ और कॉलम्स में व्यवस्थित कर सकते हैं।
05:57 कैनवास पर ऑब्जेक्ट्स को रेंडमली व्यवस्थित करें।
06:01 अब, इन ऑब्जेक्ट्स को 2 रोज़ और 3 कॉलम्स में व्यवस्थित करें।
06:05 अतः Row पैरामीटर को 2 करें।
06:09 ध्यान दें, कि जब Row पैरामीटर बदलता है तो Column पैरामीटर स्वतः ही बदलता है।
06:15 तल के दाईं ओर Arrange बटन पर क्लिक करें।
06:19 Align ऑप्शन्स ऑब्जेक्ट्स को दाईं ओर, बीच में तथा बाईं ओर अलाइन करने के लिए मदद करता है।
06:29 इन्हें एक एक करके जाँचे और बदलाव को देखें।
06:37 हम Set spacing ऑप्शन का उपयोग करके रोज़ और कॉलम्स दोनों के लिए, ऑब्जेक्ट्स के बीच स्पेस को सेट कर सकते हैं।
06:45 अब, स्पेस पैरामीटर को दोनोें रो और कॉलम के लिए 5 करें।
06:50 Arrange बटन पर क्लिक करें।
06:53 ऑब्जेक्ट्स के मध्य स्पेस को देखें।
06:56 अब मैं दिखाऊंगी कि Align and Distribute का उपयोग करके पैटर्न को कैसे बनाते हैं।
07:01 मेरे पास अलग अलग आकारों और रंग के 4 वर्ग की एक नई Inkscape फाइल है।
07:06 सभी को चुनें और वर्गों को रोटेट करें, ताकि वे डायमंड आकृति की तरहे दिखें।
07:12 Align and Distribute डायलॉग बॉक्स को खोलें।
07:15 Centre on vertical axis. पर क्लिक करें।
07:18 Centre on horizontal axis. पर क्लिक करें।
07:22 एक टाइल पैटर्न अब कैनवास पर बनता है।
07:25 इन ऑप्शन्स का रचनात्मक रूप से उपयोग करके, हम कई यूनिक पैटर्न बना सकते हैं।
07:30 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा
07:34 विभिन्न ऑब्जेक्ट्स को अलाइन और वितरित करना
07:37 ऑब्जेक्ट्स को रोज़ और कॉलम्स में व्यवस्थित करना
07:40 ऑब्जेक्ट्स के बीच स्पेस को सेट करना और टाइल पैटर्न को बनाना
07:45 यहाँ आपके लिए 2 नियत कार्य हैं।
07:47 निम्नलिखित आयामों वाले 5 वृत्त बनाएँ।
07:54 कैनवास पर अनियमित रूप से उन्हें व्यवस्थित करें और सभी को चुनें।
07:59 Align and Distribute का उपयोग करके Relative to ऑप्शन कोBiggest selected में बदलें।
08:04 Align left edges. पर क्लिक करें।
08:06 Centre on horizontal axis. पर क्लिक करें।
08:10 100 * 100 पिक्सल और नीले रंग के 6 वर्ग बनाएँ।
08:17 सभी वर्गों को चुनें और Rows and columns. खोलें।
08:21 उन्हें 3 रोज़ औऱ 3 कॉलम्स में व्यवस्थित करें।
08:25 दोनों वर्टिकल और होरिजोंटल स्पेस पैरामीटर 20 सेट करें।
08:29 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
08:35 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें। यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ भी चलाती हैं और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालो को प्रमाण-पत्र भी देती हैं।
08:51 अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
08:54 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:03 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है
09:07 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।


09:09 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओऱ से मैं श्रुति आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya