Difference between revisions of "Firefox/C4/Add-ons/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 || Visual Cue || Narration |- || 00.01 ||मौजिला फायरफॉक्स में एडवांस्ड फायरफॉक्स फीचर…')
 
Line 109: Line 109:
 
|-
 
|-
 
||  03.11
 
||  03.11
|| यह वह की है जो जिसे उन मशीनों से अपने sync  को ऐक्सेस करने के लिए अपने सिस्टम में आपको प्रविष्ट करना जरूरी है।  
+
|| यह वह की है, जिसे उन मशीनों से अपने sync  को ऐक्सेस करने के लिए अपने सिस्टम में आपको प्रविष्ट करना जरूरी है।  
  
 
|-
 
|-
Line 215: Line 215:
 
|-
 
|-
 
||  05.55
 
||  05.55
|| आप अपना firefox sync account  डिलीट करना या sync data हटाना भी चाह सकते हैं।   
+
|| आप अपना firefox sync account  डिलीट या sync data हटा भी सकते हैं।   
 
|-
 
|-
 
||  06.02
 
||  06.02

Revision as of 14:37, 3 June 2014

Visual Cue Narration
00.01 मौजिला फायरफॉक्स में एडवांस्ड फायरफॉक्स फीचर्स पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्यूटोरियल में हम एडवांस्ड फायरफॉक्स विशेषताओं के बारे में सीखेंगे।
            *Quick find link
            *Firefox Sync
            *Plug-ins
00.19 यहाँ हम उबंटु 10.04 पर फायरफॉक्स (firefox) 7.0 का उपयोग कर रहे हैं।
00.26 अब फायरफॉक्स ब्राउजर खोलें।
00.29 डिफॉल्ट रूप से yahoo होमपेज खुला है।
00.33 अब फायरफॉक्स में लिंक्स खोजना सीखते हैं।
00.37 Firefox आपको एक सर्च बार प्रदान करता है और पेज में लिंक खोजता है।
00.43 address bar में, टाइप करें WWW. Google.co.in और एंटर दबाएँ।
00.51 ध्यान दें कि कर्सर अब Google' सर्च बार में है।
00.58 आगे, सर्च बार के बाहर पेज पर कहीं भी कर्सर को क्लिक करें।
01.04 अब कीबोर्ड से apostrophe की दबाएँ ।
01.09 विंडो पर नीचे बाएँ कोने में quick find links सर्च बॉक्स पर प्रदर्शित होती है।
01.16 इस बॉक्स में टाइप करें Bengali. ध्यान दें कि Bengali लिंक चिन्हांकित होता है।
01.25 आप वेब पेज में लिंक्स के लिए जल्दी और आसानी से सर्च कर सकते हैं।
01.31 मानिए कि आप किसी अन्य कंप्यूटर या डिवाइस से अपनी सेटिंग और प्रिफ्रेंसेस के साथ फायरफॉक्स ब्राउजर को ऐक्सेस करना चाहते हैं। जैसे कि अपने मोबाइल फोन से, क्या वह संभव है।
01.43 हाँ! firefox sync features ,आपके सभी ब्राउजर डेटा को संचित करता है जैसे bookmarks, history और मौजिला सर्वर पर संस्थापित सुरक्षित extensions.
01.55 आप इस सर्वर से अपने कंप्यूटर्स को sync कर सकते हैं और आप अपने ब्राउजर डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं।
02.02 अब sync features को सक्षम बनाएँ।
02.06 मेन्यू बार से tools पर क्लिक करें और sync सेट करें। Firefox sink setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02.15 क्योंकि मैं sync का उपयोग पहली बार कर रहा हूँ, create a new account क्लिक करें।
02.21 account details डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02.24 इस ट्यूटोरियल के लिए, हमने पहले ही एक gmail account बनाया है।
02.30 ST.USERFF@gmail.com. email address फील्ड में ST.USERFF@gmail.com प्रविष्ट करें।
02.42 choose a password फील्ड में, पासवर्ड प्रविष्ट करें।
02.47 confirm password फील्ड में, पासवर्ड फिर से प्रविष्ट करें।
02.52 डिफॉल्ट रूप से सर्वर, firefox sync सर्वर चयनित होता है।
02.58 हम सेटिंग्स नहीं बदलेंगे। “terms of service” और “privacy policy” बॉक्स चेक करें।
03.08 “next” पर क्लिक करें। फायरफॉक्स sync की प्रदर्शित करता है।
03.11 यह वह की है, जिसे उन मशीनों से अपने sync को ऐक्सेस करने के लिए अपने सिस्टम में आपको प्रविष्ट करना जरूरी है।
03.18 “save” बटन पर क्लिक करें। save sync की डायलॉग बॉक्स में वह प्रदर्शित होता है।
03.24 डेस्क्टॉप पर ब्राउज करें । “save” पर क्लिक करें।
03.28 firefox sync key.html फाइल डेस्क्टॉप पर HTML फाइल के रूप में सेव होती है।
03.35 इस की को नोट करें और नम्बर को सेव करें, जहाँ से आप आसनी से प्राप्त कर सकें।
03.41 आप इस की को प्रविष्ट किए बिना अन्य कंप्यूटर से अपने sync account को ऐक्सेस करने में समर्थ नहीं होंगे।
03.48 next पर क्लिक करें। confirm में आप Robot डायलॉग बॉक्स देखेंगे।
03.53 बॉक्स में प्रदर्शित शब्दों को प्रविष्ट करें । सेटअप पूर्ण होता है।
03.59 “firefox sync” सेटअप डायलॉग बॉक्स के बाएँ “sync” ऑप्शन बटन पर क्लिक करें।
04.06 आप अपने sync ऑप्शन को यहाँ सेटअप कर सकते हैं।
04.09 इस ट्यूटोरियल के लिए, हम डिफॉल्ट ऑप्शन नहीं बदलेंगे। “done” पर क्लिक करें।
04.17 Next पर क्लिक करें firefox कंटेंट को सत्यापित करता है। फिर finish बटन प्रदर्शित होता है, “finish” पर क्लिक करें।
04.25 आपके पास आपके कंप्यूटर पर सेटअप firefox sync है।
04.29 और अब आप अन्य कंप्यूटर से अपने ब्राउजर डेटा को कैसे करेंगे।
04.35 आपको अन्य कंप्यूटर या डिवाइस टूल में sync की आवश्यकता है।


04.40 इस ट्यूटोरियल के लिए, हम इन निर्देशों को स्लाइड में सूचीबद्ध करेंगे।
04.46 आप अपने अन्य कंप्यूटर या डिवाइस में sync करने के लिए इन निर्देशों का अनुकरण कर सकते हैं।
04.52 अन्य कंप्यूटर या डिवाइस में फायरफॉक्स ब्राउजर खोलें।
04.57 मेन्यू बार से tools और setup firefox sync पर क्लिक करें।
05.03 I have a firefox sync account पर क्लिक करें। अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड प्रविष्ट करें।
05.10 अपनी sync की प्रविष्ट करें। finish पर क्लिक करें।
05.15 अब अन्य कंप्यूटर भी sync है। आप अन्य कंप्यूटर टूल्स से अपने ब्राउजर डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं।
05.23 आप नये bookmark को सेव भी कर सकते हैं और यहाँ अपने प्रिफ्रेंसेस बदल सकते हैं।
05.28 यह बदलाव स्वतः ही sync manager में अपडेट हो जायेगा।
05.34 आखिर में, सीखते हैं कि sync manager में अपडेटेड डेटा के साथ एक मूल कंप्यूटर के साथ sync कैसे करें।
05.42 अब मेन्यू बार से, tools पर क्लिक करें।
05.46 ध्यान दें कि sync ऑप्शन अब sync now के रूप में प्रदर्शित हो रहा है।
05.51 sync manager के साथ अपने डेटा को sync करने के लिए, आप इस पर क्लिक कर सकते हैं।
05.55 आप अपना firefox sync account डिलीट या sync data हटा भी सकते हैं।
06.02 आप यह कैसे करेंगे? यह काफी आसान है।
06.06 नया ब्राउजर खोलें। एड्रैस बार में टाइप करें, https://account.services.mozilla.com. एंटर दबाएँ।
06.21 यूजरनेम में ST.USERFF@gmail.com प्रविष्ट करें।


06.28 अब पासवर्ड प्रविष्ट करें। login पर क्लिक करें।
06.33 firefox sync वेबपेज खुलता है।
06.36 अब आप फायरफॉक्स सेटिंग्स और डेटा बदल सकते हैं।
06.40 अब इस पेज को log out करें।
06.43 अब plug-ins के बारे में सीखते हैं। Plug-ins क्या है?
06.49 plug-in एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जो फायरफॉक्स ब्राउजर में विशिष्ट कार्यक्षमताओं को जोड़ता है।
06.57 फिर भी, plug-ins ,extensions से भिन्न है।
07.00 plug-ins अन्य कंपनियों द्वारा बनाए गए प्रोग्राम्स हैं।
07.04 Plug-ins, फायरफॉक्स ब्राउजर में अन्य पक्ष के प्रोग्रम्स को समाहित करता है।
07.10 Plug-ins आपको फायरफॉक्स में विडियो चलाने, मल्टि-मीडिया कंटेंट देखने, वाइरस को स्कैन करने और एनिमेशन को रन करने की अनुमति देता है।
07.21 उदाहरणस्वरूप, Flash एक plug-in है, जिसे आपने विडियो देखने के लिए अपने फायरफॉक्स ब्राउजर में संस्थापित किया है।
07.28 अब plug-ins देखें, जो फायरफॉक्स में संस्थापित हैं।
07.33 मेन्यू बार से tools और addons चुनें।
07.38 addon manager टैब खुलता है। बाएँ पैनल से plug-ins पर क्लिक करें।
07.45 बायाँ पैनल अब plug-ins दर्शाता है, जो आपके कंप्यूटर पर संस्थापित हैं।
07.50 और plug-ins कैसे संस्थापित करें?
07.53 प्रत्येक plug-in संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड़ करें और फिर अपने कंप्यूटर पर संस्थापित करें।
08.01 प्रत्येक plug-ins के लिए भिन्न संस्थापन प्रक्रिया हो सकती है।
8.05 मौजिला फायरफॉक्स के लिए उपलब्ध plug-ins के बारे में और उनको संस्थापन करने के लिए निर्देशों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया mozilla website पर जाएँ।
08.16 अब इस browser को बंद करें।
08.19 plug-ins को अक्षम करने के लिए, केवल disable बटन पर क्लिक करें।
08.24 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गए हैं।
08.27 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा...
*Quick find link
            
  • Firefox Sync और Plug-ins
08.36 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
08.38 फायरफॉक्स से तीन plug-ins डाउनलोड तथा संस्थापित करें।
08.43 एक फायरफॉक्स sync account बनाएँ। अपने फायरफॉक्स ब्राउजर को अन्य कंप्यूटर से ऐक्सेस करें।
08.50 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें | यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है ।
08.56 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं ।
09.01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम... स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है ।
09.06 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं, जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
09.10 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
09.16 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
09.21 जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है ।
09.28 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है..
09.31 http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
09.36 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी मुंबई की ओर से अब मैं.....आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Pratik kamble