Difference between revisions of "Drupal/C3/Modifying-the-Page-Layout/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with "{| border =1 | '''Time''' |'''Narration''' |- | 00:01 | ''' Modifying the Page Layout.''' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स...")
 
Line 14: Line 14:
 
* '''Block Configuration'''  और
 
* '''Block Configuration'''  और
 
* '''Permissions'''  और
 
* '''Permissions'''  और
*  '''blocks''' को हटाना और पुन: निर्मित करना
+
*  '''blocks''' को हटाना और पुन: क्रमित करना
  
 
|-
 
|-

Revision as of 13:40, 3 September 2016

Time Narration
00:01 Modifying the Page Layout. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
  • Layouts
  • Block Configuration और
  • Permissions और
  • blocks को हटाना और पुन: क्रमित करना
00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
  • उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Drupal 8 और Firefox वेब ब्राउजर।
00:26 आप अपने पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।
00:30 सबसे पहले हम layout के बारे में सीखेंगे।
00:33 यहाँ, हम Themes और Blocks का परिचय देखेंगे।
00:37 Themes हमें सामान्य लेआउट देता है, हमारी साइट पर देखें।
00:42 मैं आपको Themes के बारे में थोडी देर में बताऊँगी।
00:47 अभी के लिए, समझते हैं कि Theme को कंटेंट बदले बिना Drupal site पर लागू किया जा सकता है।
00:54 और, यह Blocks का कलर स्कीम, लॉकेशन और टेक्स्ट और इमैज के लिए सभी फॉर्मेट दर्शाता है।
01:03 इससे पहले, हमने सीखा कि वे Blocks इनफॉर्मेशन हैं, जिसे साइट के विभिन्न क्षेत्रों में रखा जा सकता है।
01:10 Blocks Block regions में जाते हैं और Block regions Theme द्वारा निर्धारित हैं।
01:15 डिजाइनिंग क्षेत्र में,
  • हमारे पास Blocks हैं,
  • हमारे पास Themes हैं और हमारे पास Menus है।
01:23 कृपया ध्यान दें, इससे पहले हमने Themes के बारे में या लागू करने के बारे में नहीं बताया है।
01:29 इसे तथ्य को हाईलाइट करने के लिए किया गया था, हम किसी भी जगह पर Theme लागू कर सकते हैं, जब site का निर्माण हो रहा है।
01:36 अभी तक रूकने का केवल कारण यह है कि हम Theme को लागू करने के लिए आखिरी तक रूक सकते हैं।
01:42 लेकिन मैं हमेशा, जैसे ही यह तैयार होता है, अपनी Theme लागू करना पसंद करूँगी।
01:49 अपनी वेबसाइट खोलें जिसे हमने पहले ही बनाया है।
01:52 Blocks और Block regions के साथ layout दिखता है।
01:58 Blocks हमें हमारी site पर कहीं भी जानकारी रखने में सक्षम करता है।
02:03 Structure और Block layout. पर जायें।
02:06 सभी blocks, जो कि हमारे वर्तमान theme से उपलब्ध है यहाँ है।
02:11 उदाहरण के लिए : Header, Primary Menu, Secondary Menu आदि।
02:18 हमने वास्तव में, उनमें से कुछ को पहले ही रखा है।
02:22 याद करें, हमने sidebar में Welcome To Drupalville custom block रखा है।
02:28 यह इस विशेष theme पर बाईं साइडबार में दिखता है।
02:33 हमने अपने बाईं साइडबार में Recent Events Added, view को भी जोड़ा है।
02:39 अब, सीखते हैं कि अपने blocks को कंफिगर कैसे करें और परमिशन कैसे दें।
02:44 सबसे पहले, हमें यह जानने की जरूरत है कि कौन से Block Regions क्या करते हैं।
02:48 ऊपर, यहाँ Demonstrate Block Regions. है।
02:52 इस पर क्लिक करें।
02:53 Drupal में प्रत्येक theme हमें इस तरह के पिक्चर देते हैं, जहाँ Block Regions हैं।
03:00 Block Regions themes पर निर्भर है।
03:04 Bartik में, हमारे पास ऑप्शन्स हैं।
03:07 Secondary Menu, Header,
03:09 Primary Menu, Highlighted, Featured top, Breadcrumb, Sidebar first, Content
03:16 Sidebar second.
03:18 हम किसी भी block को किसी भी region में रख सकते हैं।
03:21 जैसे कि Content block Content region के बाईं ओर होना चाहिए।
03:27 Exit. पर क्लिक करें।
03:30 Breadcrumbs ब्लॉक्स को Breadcrumb region में ही छोड दें।
03:34 लेकिन वहाँ कुछ और भी चीजें हैं जिन्हे हम स्थानांतरित कर सकते हैं।
03:38 Search block को क्लिकिंग या ड्रैगिंग द्वारा मूव करें या
03:43 ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें और इसे Header में रखें। और, यह ऊपर आ गया है।
03:49 इसीतरह, Welcome to Drupalville को Sidebar first के पहले स्थान पर रखें।
03:55 Save बटन पर क्लिक करके बदलाव को सेव करें।
03:59 अब, बदलावों को देखने के लिए Homepage पर जायें।
04:03 यहाँ header के ऊपर हमारा search bar है।
04:06 और हमारा Welcome to Drupalville ब्लॉक अब सबसे ऊपर है।
04:11 अत:, इस तरह से blocks को पॉजिशन और ऑर्डर में रखते हैं।
04:15 हम अब Blocks के configurations और permissions पर जाते हैं।
04:20 Structure और Block layout. पर क्लिक करें।
04:24 और, अपने Recent Events Added ब्लॉक को खोजें।
04:27 फिलहाल, यह Sidebar first में है और यह प्रत्येक पेज पर दिखाई दे रहा है।
04:33 Configure पर क्लिक करें।
04:35 फिलहाल, Recent Events Added ब्लॉक हर जगह दिखाई दे रहा है।
04:40 लेकिन, हम इसे केवल एक event page पर देखना चाहते हैं।
04:44 Events पर चैक-मार्क करें और Save Block पर क्लिक करें।
04:49 फिर से, नीचे स्क्रोल करें और Save Block बटन पर क्लिक करें।
04:54 Back to site पर क्लिक करें।
04:56 अब, Recent Events Added ब्लॉक वहां कहीं भी नहीं है।
05:00 लेकिन, यदि हम event पर जाते हैं, तो हम Recent Events Added देख सकते हैं।
05:05 अब, यहाँ ऊपर, Welcome to Drupalville ब्लॉक में, हम वेलकम मैसेज देखते है, एक बार लॉगिन करने पर यह आवश्यक नहीं है।
05:15 उसे हाइड करें।
05:17 यहाँ छोटी pencil पर क्लिक करें औऱ Configure block चुनें।
05:22 Drupal के बारे में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि, पेंसिल या गियर का उपयोग करके front end एडिट कर सकते हैं।
05:29 Content type द्वारा सीमित होने के बजाय, इसे व्यक्तिगत पेज तक सीमति करें ।
05:35 यहाँ देखें, ’Specify pages by using their paths..’.
05:40 फ्रंट पेज पर कुछ दिखाने या छुपाने के लिए, angle bracket- front- angle bracket का उपयोग करें।
05:47 Copy और paste करें। "Show for the listed page" चुनें।
05:52 Homepage पर केवल हमारा welcome block होगा।
05:58 एक स्टेप आगे बढ़ें।
06:00 Roles पर क्लिक करें और Anonymous user. में चैक-मार्क करें।
06:05 और Save block. पर क्लिक करें।
06:07 और, अब यह केवल तब दिखाई देगा जब हम लॉगिन नहीं है।
06:12 हम इस मैसेज को नहीं देखते हैं क्योंकि हम अभी लॉगिन हैं।
06:16 लॉगआउट करें औऱ 'Welcome to Drupalville' block फिर से दिखता है।
06:21 लेकिन जब हम लॉगिन करते हैं Home पर क्लिक करें, यह अब यहां नहीं है।
06:27 अत: Block में configuring, moving, और permissions देना बहुत ही आसान है।
06:34 इसका अधिक अभ्यास करें।
06:36 Structure पर क्लिक करें और Blocks पर क्लिक करें।
06:40 हमारे पास Primary menu block में Main navigation है।
06:44 यदि हम उसे मूव करते हैं, तो हमारा Main navigation पूर्णत: भिन्न स्थान पर होगा।
06:51 यहाँ नीचे, हमारे पास Featured bottom first, second और third
06:58 Footer first, second, third, fourth और fifth हैं।
07:03 Powered by Drupal और Footer मैन्यू Footer fifth स्थान में है।
07:08 यहां कोई भी अक्षम blocks नहीं है।
07:12 अपने एक menus को Footer first block region में रखें।
07:17 वापस उपर स्क्रोल करें।


07:19 अपना User account menu पता करें औऱ उसे Footer first. में रखे।
07:25 यह तुरंत ही नीचे मूव हो जाता है।
07:28 अब, Save blocks पर क्लिक करें।
07:31 site. पर वापस जायें।
07:33 नीचे स्क्रोल करें और देखें कि user account ऊपर के बजाय नीचे footer में आ गया है।
07:40 अत: किसी भी block को किसी भी उदेश्य के लिए कहीं भी रख सकते हैं
07:45 Structure और Block layout पर वापस जायें।
07:49 अब block को हटायें।
07:52 Powered by Drupal को Footer fifth block. से हटायें।
07:57 साधारणत: ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें औऱ None चुनें। फिर Save blocks पर क्लिक करें।
08:04 नीचे स्क्रोल करें।
08:06 हम देख सकते हैं कि Powered by Drupal block अब disabled block region. में है।
08:12 यह पूर्णत: हट गया है यह देखने के लिए Back to site पर क्लिक करें।
08:16 इसी के साथ हम, इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए हैं।
08:19 संक्षेप में....
08:21 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
  • Layouts
  • Block Configuration और
  • Permissions और
  • blocks को हटाना और पुन: क्रमित करना
08:42 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
08:50 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
08:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
09:04 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट

NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।

09:15 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Shruti arya