Drupal/C2/Installation-of-Drupal/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:52, 31 August 2016 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Installation of Drupal पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम उबंटु और विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर Drupal को डाउनलोड और इंस्टॉल करना सीखेंगे।
00:17 इस ट्यूटोरियल के लिए, आपके पास वेब से नए वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए या आपके पास आवश्यकतानुसार लोकल फाइल्स होनी चाहिए।
00:30 आपके पास मशीन होनी चाहिए जिस पर उबंटु लिनक्स या विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल हो।
00:38 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए आप उल्लेखित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ परिचित होने चाहिए।
00:45 Drupal को इंस्टॉल करने के कई तरीके हैं।
00:48 इस ट्यूटोरियल के लिए, मैं Bitnami Drupal Stack का उपयोग करुँगी, क्योंकि इंस्टॉल करने के लिए यह बहुत ही सरल विधि है।
00:57 Bitnami Drupal Stack, को इंस्टॉल करने के लिए आपको
  • Intel x86 या compatible processor
01:05 * कम से कम 256 MB RAM
01:08 * कम से कम 150 MB hard drive स्पेस और
01:13 * TCP/IP protocol सपोर्ट की आवश्यकता है।
01:16 निम्न कम्पेटिबल ऑपरेटिंग सिस्टम्स हैं
01:20 * कोई भी x86 लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
01:24 कोई भी 32-bit ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि विंडोज विस्ता, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10, विंडोज सर्वर 2008 या विंडोज सर्वर 2012.
01:41 कोई भी OS X ऑपरेटिंग सिस्टम x86.
01:46 अपने पसंदीदा वेब ब्राउजर को खोलें और दिखाए गए URL पर जाएँ।
01:53 नीचे स्क्रोल करें और विंडोज और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इंस्टॉलर देखें।
02:01 आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार इंस्टॉलर चुनना है।
02:06 जैसे कि मैं लिनक्स यूजर हूँ, इसलिए मैं Linux इंस्टॉलर चुनुंगी।
02:11 यदि आप विंडोज यूजर हैं, तो Windows के लिए Drupal इंस्टॉलर चुनें।
02:17 यहाँ हम Drupal के विभिन्न वर्जन्स देख सकते हैं।
02:22 यदि आप सुनिश्चित नहीं कर पा रहें कि किस वर्जन को डाउनलोड करना है तो, आप Recommended वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।
02:29 इस रिकॉर्डिंग के समय, Drupal 8.1.3, Recommended वर्जन है।
02:36 यह अलग हो सकता है जब आप इसका अभ्यास कर रहे हों।
02:39 दायें हाथ की ओर Download बटन पर क्लिक करें।
02:43 Bitnami वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए एक पॉपअप विंडो खुलती है।
02:50 अभी के लिए “No thanks” पर क्लिक करें।
02:53 तुंरत ही यह इंस्टॉलर को डाउनलोड करना शुरू करता है। फाइल को सेव करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
03:01 निम्नलिखित इंस्टोलेशन स्टेप विंडोज़ और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए समान है।
03:07 यदि आपके पास Bitnami installer फाइल्स हैं, तो डाउनलोड करने के बजाय उनका उपयोग करें।
03:15 अपने Downloads फोल्डर को खोलें, जहाँ इंस्टॉलर फाइल डाउनलोड हुई है।
03:20 इस इंस्टॉलर फाइल को रन करने के लिए, हमारे पास एडमिन एक्सेस होना चाहिए।
03:25 यदि आप विंडोज़ यूज़र हैं तो इंस्टॉलर फाइल पर राइट क्लिक करें। और फिर Run as administrator विकल्प चुनें।
03:33 यदि आप लिनक्स यूज़र हैं तो, इंस्टॉलर फाइल पर राइट क्लिक करें। और Properties पर क्लिक करें।
03:40 फिर Permissions टैब पर क्लिक करें। औऱ Allow executing file as program विकल्प के चैक-बॉक्स पर क्लिक करें
03:48 विंडो को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
03:52 अब, इंस्टॉलर फाइल पर डबल क्लिक करें।
03:55 अब इंस्टॉलेशन शुरू हो गया है। Next पर क्लिक करें।
04:01 यहाँ हम कंपोनेंट्स को चुन सकते हैं जिन्हें हम इंस्टॉल करना चाहते हैं।
04:06 प्रत्येक कंपोनेन्ट पर क्लिक करें और पहले उनके बारे में विस्तृत जानकारी पढ लें।
04:12 मैं सभी कंपोनेन्ट्स को प्राथमिकता दे रही हूँ। Next बटन पर क्लिक करें।
04:18 इस विंडो में, हमको फोल्डर चुनना है जहाँ हम Drupal को इंस्टॉल करना चाहते हैं।
04:24 मैं Home फोल्डर चुनुंगी।
04:27 विंडोज में, यह डिफॉल्ट रूप से C कॉलन या मैन ड्राइव में इंस्टॉल होगा।
04:34 Next बटन पर क्लिक करें।
04:36 अब हमको Drupal एडमिन अकाउंट बनाना होगा।
04:40 मैं अपना वास्तविक नाम Priya टाइप करूँगी। यह नाम एप्लिकेशन में प्रदर्शित होगा।
04:47 कृपया यहाँ अपना नाम टाइप करें।
04:50 Email Address में, मैं priyaspoken@gmail.com टाइप करूँगी।
04:56 कृपया अपना सही ईमेल एड्रेस टाइप करें।
05:00 अब, हमको एडमिनिस्ट्रेटर के लिए अपना username और password देना होगा।

।-

05:07 Login यूजरनेम में, मैं admin टाइप करूँगी।
05:11 Password में, मैं पासवर्ड टाइप करूँगी। पुष्टि के लिए पासवर्ड को फिर से टाइप करें।
05:17 आप अपने अनुसार कोई भी लॉगिन नेम या पासवर्ड टाइप कर सकते हैं।
05:22 Next बटन पर क्लिक करें।
05:24 लिनक्स में, Apache के लिए डिफॉल्ट लिसनिंग पोर्ट 8080 है और MySQL के लिए यह 3306 है।
05:34 विंडोज में, यह 80 और 3306 है।
05:39 यदि ये पोर्ट्स पहले से ही किसी अन्य एप्लिकेशन्स द्वारा उपयोगित हैं तो यह उपयोग करने के लिए अन्य वैकल्पिक पोर्ट्स का संकेत देगा।
05:47 मैंने पहले से ही अपनी मशीन में MySQL इंस्टॉल किया है। तो यह एक वैकल्पिक पोर्ट्स के लिए संकेत देगा।
05:54 मैं 3307 दूंगी।
05:57 Next बटन पर क्लिक करें।
05:59 अब हमको अपने Drupal साइट के लिए नाम देना है। मैं Drupal 8 नाम टाइप करूँगी।
06:06 आप अपने अनुसार कोई भी नाम दे सकते हैं।
06:10 Next' बटन पर क्लिक करें।
06:12 यहाँ, यह हमें Bitnami Cloud Hosting के लिए पूछता है। अभी के लिए, मुझे ये नहीं चाहिए।
06:19 इसलिए, इसे अचयनित करने के लिए, चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
06:23 फिर Next बटन पर क्लिक करें।
06:26 Drupal अब इंस्टॉल के लिए तैयार है। Next बटन पर क्लिक करें।
06:31 इंस्टॉलेशन पूरा होने में यह कुछ समय लेगा।
06:36 एक बार जब इंस्टॉलेशन समाप्त हो जाता है, तो सुनिश्चित कर लें कि Launch Bitnami Drupal Stack चैक्ड है।
06:43 फिर Finish बटन पर क्लिक करें।
06:46 Bitnami Drupal Stack कंट्रोल विंडो स्वतः ही खुलती है।
06:51 सभी कार्यरत सर्विसेस को देखने के लिए Manage Servers पर क्लिक करें।
06:56 यहाँ हम देख सकते हैं कि अभी MySQL Database और Apache Web Server कार्य कर रहे हैं।
07:02 ध्यान दें कि Drupal पर काम करने के लिए, हमें database जैसे कि MySQL, PostgreSQL या Oracle की आवश्यकता है।
07:11 और वेब सर्वर जैसे कि Apache या Nginx
07:16 डिफॉल्ट रूप से, Bitnami Drupal Stack, MySQL डेटाबेस और Apache वेब सर्वर के साथ आता है।
07:23 कंट्रोल विंडो पर वापस जाते हैं।
07:26 हम उपयुक्त बटन्स पर क्लिक करके सर्विसेस को start, stop और restart कर सकते हैं।
07:33 अब Welcome टैब पर क्लिक करें।
07:36 Drupal को शुरू करने के लिए, दाईं ओर Go to Application बटन पर क्लिक करें।
07:42 ब्राउजर bitnami पेज के साथ स्वत: रूप से खुल जाता है।
07:46 अब, Access Drupal लिंक पर क्लिक करें। हम अपने Drupal वेबसाइट पर आ गए हैं।
07:54 ध्यान दें कि वेबसाइट का नाम Drupal 8 है।
07:58 वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए, उपर दाईं ओर Log in लिंक पर क्लिक करें।
08:03 अब अपना user name और password टाइप करें, जिसे हमने पहले बनाया था।
08:11 अब, Login बटन पर क्लिक करें।
08:14 एड्रेस बार में, हम अपनी वेबसाइट के वेब एड्रेस को देख सकते हैं।

http://localhost:8080/drupal/user/1.

08:27 अगले ट्यूटोलियल में, हम /user/1. के बारे में सीखेंगे।
08:32 localhost के बजाय, यह आपको आपके सिस्टम कॉन्फिगिरेशन के आधार पर 127.0.0.1 दिखा सकता है।
08:42 अगली बार से, हम वेब एड्रेस का उपयोग करके Drupal को एक्सेस कर सकते हैं।

localhost colon 8080 slash drupal या localhost slash drupal

यदि Apache port 80 पर लिसनिंग है।

08:57 आगे, देखते हैं कि Bitnami Drupal Stack कंट्रोल विंडो को एक्सेस कैसे करते हैं।
09:03 यदि आप लिनक्स यूजर है, तो कृपया इन स्टेप्स का अनुसरण करें।
09:07 File browser पर जाएँ।
09:10 फिर बायें साइडबार में, Places के नीचे Home पर क्लिक करें।
09:15 अब, सूची में से drupal hyphen 8.1.3 hyphen 0 folder पर डबल क्लिक करें।
09:23 यहाँ आप manager hyphen linux hyphen x64.run फाइल देखेंगे। इसे खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
09:33 यदि आप विंडोज यूजर हैं, तो Start Menu -> All Programs -> Bitnami Drupal Stack -> Bitnami Drupal Stack Manager टूल पर जाएँ।
09:44 Bitnami Drupal Stack कंट्रोल विंडो खुलेगी।
09:48 जब भी आप Drupal खोलते हैं तो, कृपया देख लें कि सभी सर्वर कार्यरत हैं।
09:54 इसी के साथ, हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए हैं।
09:57 संक्षेप में, इस ट्यूटोलियल में, हमने उबंटु लिनक्स और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर Drupal को इंस्टॉल करने के बारे में सीखा।
10:07 निम्न लिकं पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें औऱ देखें।
10:14 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
10:25 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट

NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।

10:36 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya