Drupal/C2/Displaying-Contents-using-Views/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:22, 2 September 2016 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Displaying Contents using Views पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
  • Views
  • teaser के साथ पेज और and
  • साधारण block view
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
  • उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Drupal 8 और
  • Firefox वेब ब्राउजर

आप अपने पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।

00:31 पहले Views के बारे में सीखते हैं।
  • Views का उपयोग समान कंटेंट के संग्रह को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
  • Views को विभिन्न फॉर्मेट्स में प्रदर्शित किया जा सकता है जैसे कि
00:43
  • Tables
  • Lists
  • Gallery आदि।
00:49 यह हमारे कंटेंट को हमारे द्वारा परिभाषित मानदंड के आधार पर select, order, filter और present कर सकता है।

Views को अनिवार्य रूप से अन्य सॉफ्टवेयर में Reports या Query Results के नाम से जाना जाता है।

01:04 उदाहरण के लिए, यदि आप लाइब्रेरी में जाकर लाइब्रेरियन को निम्नलिखित मानदंडो के साथ बुक के ढेर के लिए पूछते है:
  • 1905 से पहले प्रकाशित
  • लेखक जिनका अंतिम नाम M से शुरू होता है।
01:19 *बुक जिनमे 100 या उससे अधिक पेज हों और

जिसका कवर लाल रंग को हो।

01:25 यह पूछने पर आपको लाइब्रेरी से बाहर भेजा जायेगा। लेकिन Drupal में, यह Views के साथ आसानी से हो सकता है।
01:34 Views को सेट करने के लिए हमारे पास 5 सरल स्टेप की प्रक्रिया है। Views की कार्यगति है-
  • अपने Display को चुनना
  • अपने Format को सेट करना
01:45
  • अपने Fields का अंदाजा लगाना
  • Filter लागू करना और फिर
  • रिजल्ट्स को Sort करना
01:53 अब, अपनी वेबसाइट को खोलें जिसे हमने पहले ही बनाया है।
01:58 साधारण Drupal साइट पर स्टेंडर्ड Views को बनाना सीखते हैं।
02:04 Structure पर क्लिक करें और फिर, Views पर क्लिक करें।
02:09 Drupal में कई निर्मित Views हैं। उदाहरण के लिए- Content View कंटेंट को व्यवस्थित करने के लिए administrator को अनुमति देता है।
02:20 इसी तरह Custom block library, Files, Frontpage, People, Recent comments, Recent content, Taxonomy terms, Who’s new और Who’s online
02:37 ये सभी Views हैं जो कि Drupal के साथ आते हैं, जिसे हम update' या edit कर सकते हैं।
02:44 पहले हम Teasers के साथ एक साधारण पेज बनायेंगे। यह हमारे Events Content type के लिए लैंडिग पेज होगा।
02:54 Add new view पर क्लिक करें और इसे "Events Sponsored" नाम दें।
03:02 Content of type को All से Events में बदलें और sorted by को Newest first में।
03:11 Create a page पर क्लिक करें। Display format को Unformatted list of teasers. में ही छोड दें।
03:20 यह इसलिए क्योंकि हमने पहले ही अपने Manage display में Teaser mode सेट किया है।
03:26 Create a menu link चैक करें। फिर Menu ड्रॉप-डाउन में, Main navigation चुनें।
03:35 यह हमें सभी Events को देखने में मदद करेगा, जिन्हें हमने अपने साइट में जोडा है।
03:41 Save and edit पर क्लिक करें। अब हम screen से एक्सेस कर सकते हैं। जिसका हमने परिचय में उल्लेख किया था।
03:51 यह स्क्रीन Page को प्रदर्शित करता है जिसका Format Unformatted list of Teasers है
03:59 हमें यहाँ किसी भी fields की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने अपने Teaser mode को सेट किया है।
04:05 FILTER CRITERIA Published events है। और SORT CRITERIA अवरोही क्रम में प्रकाशन की तिथि है।
04:16 यदि हम नीचे स्क्रोल करें, तो हम यहाँ त्वरित प्रिव्यू देख सकते हैं।
04:21 यदि आपको यह पसंद नहीं है तो, यह बदलना आसान है। हम उसे अगले ट्यूटोरियल में देखेंगे।
04:28 अभी के लिए, Save पर क्लिक करें। Back to site पर क्लिक करें।
04:35 हमारे पास मैन मैन्यू में अपने Events की सूची के साथ Events नामक नया टैब है।
04:44 यहाँ भिन्न आकृति और आकार के साथ सभी Event logos हैं।
04:50 हमारे पास Event Website और Event Date. है।
04:55 याद रखें कि, हम इसे Events Content type के लिए अपने Teaser mode में अपडेट कर सकते हैं, यदि हम इसे बदलना चाहते हैं तो।
05:04 यह हमारे सभी Events के लिए लैंडिग पेज है।
05:09 Drupal में एक प्रमुख विशेषता यह है कि, इसमें हमारी वेबसाइट की जानकारी Block regions या sidebar में रखने की क्षमता है।
05:19 पहले, यदि हम नया Event जोड़ते हैं, तो हमें प्रत्येक पेज पर sidebar में आना पडेगा, जो ऑन है और sidebar अपडेट करें।
05:31 अब, Views स्वत: ही हमारे कंटेंट को अपडेट करता है।
05:36 Structure पर क्लिक करें और फिर Views. पर क्लिक करें।
05:41 चूंकि हम यहां वापस आ रहे हैं, स्टार पर क्लिक करके इसे अपने शॉर्टकट में जोडें। अब Add new view पर क्लिक करें।
05:53 View name में टाइप करें Recent Events Added. यह नवीनतम Events की सूची है, जिसे हमने अपनी साइट में जोडा था।
06:04 Content of type को All से Events में बदलें।
06:09 Create a block चुनें। sorted by को Newest First ही रखें।
06:18 Block title, में टाइप करें: "Recently Added Events", सिर्फ दिखाने के लिए, हमारे पास भिन्न नाम और टाइटल हो सकते हैं।
06:28 Drupal हमें Views के भिन्न styles को बनाने की अनुमति देता है। हम 5 Items per block के साथ Unformatted list of titles को ऐसे ही छोडेंगे।
06:40 Use a pager को चैक न करें। यदि हम ऐसा करते हैं तो, हमें अपने block के नीचे पेज नंबर मिलेंगे जैसे कि " पेज तीन में से एक, तीन में से दो" आदि।
06:53 Save and edit पर क्लिक करें। अपने प्रिव्यू पर नजर डालें। यह हाल ही में जोडे Events के titles की सूची प्रदर्शित करता है।
07:05 यहाँ, हम देख सकते हैं कि, यह Block को प्रदर्शित कर रहा है। FORMAT Unformatted list है। FIELDS Title फिल्ड्स हैं।
07:16 और FILTER CRITERIA उसके प्रकाशित तिथि के अवरोही क्रम में Published Events है।
07:24 Save पर क्लिक करें। यह कहीं भी नही दिखेगा क्योंकि हमने अभी तक block को नहीं रखा है।
07:33 Structure और Block layout पर क्लिक करें। Sidebar first में block को रखते हैं।
07:43 Place block पर क्लिक करें। जब हम नीच स्क्रोल करेंगे, तो हम Recent Events Added नामक block देख सकते हैं। Place block पर क्लिक करें।
07:54 चूंकि हमने अभी तक blocks के बारे में विस्तार से नही सीखा है, तो अभी के लिए हम Save पर क्लिक करेंगे। यह प्रत्येक पेज पर दिखाई देगा। हम उसे बाद में एडिट करेंगे।
08:06 यह Search के बाद क्रम में प्रदर्शित हो रहा है। Save blocks पर क्लिक करें।
08:13 Back to site पर क्लिक करें। और हमारे पास प्रत्येक पेज में नया block है, जो हमें हमारी साइट पर हाल ही में जुडे Events को दर्शाता है।
08:24 यहाँ इसे फिर से कंफिगर करने की जरूरत नहीं है। आप इसे रख सकते हैं जहाँ आप चाहते हैं और यह हमेशा अपडेट हो जायेगा।
08:33 अत:, यह प्रकाशित तिथि क्रम में अपने Events Content type का उपयोग करके Block view का एक उदाहरण है।
08:42 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए हैं।
08:46 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
  • Views
  • teaser के साथ पेज और
  • साधारण block view.
09:01 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
09:12 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें। स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
09:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट

NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।

09:42 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya