Difference between revisions of "Blender/C2/Types-of-Windows-File-Browser-Info-Panel/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 9: Line 9:
 
|-
 
|-
 
||00:05
 
||00:05
||यह ट्यूटोरियल ब्लेंडर 2.59 में फाइल ब्राउजर और इन्फो पैनल के बारे में है।  
+
||यह ट्यूटोरियल ब्लेंडर 2.59 में फाइल ब्राउजर और इन्फो पैनल के बारे में है।
 +
|-
 +
||00:15
 +
||यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है और आवाज...द्वारा दी गई है।
  
 
|-
 
|-
Line 289: Line 292:
 
|-
 
|-
 
||08:32
 
||08:32
||यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी मुंबई की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
+
||हमसे जुड़ने के लिए...  
  
 
|-
 
|-
 
||08:33
 
||08:33
||हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
+
||धन्यवाद।

Revision as of 12:37, 25 November 2013

Visual Cue
Narration
00:01 ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स की श्रृंखला में आपका स्वागत है।
00:05 यह ट्यूटोरियल ब्लेंडर 2.59 में फाइल ब्राउजर और इन्फो पैनल के बारे में है।
00:15 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है और आवाज...द्वारा दी गई है।
00:24 इस ट्यूटोरियल को देखने के बाद, हम सीखेंगे कि फाइल ब्राउजर और इन्फो पैनल तथा दोनों में उपलब्ध विभिन्न ऑप्शन्स क्या हैं।
00:40 मैं मानता हूँ, कि आप ब्लेंडर इंटरफेस के बुनियादी तत्वों के बारे में जानते हैं।
00:45 यदि नहीं तो कृपया हमारे पिछले ट्यूटोरियल- “ब्लेंडर इंटरफेस का बुनियादी विवरण” (Basic Description of the Blender Interface) का अनुकरण करें।
00:55 3D view के नीचे बाएँ कोने पर editor type मेन्यू पर जाएँ।
01:02 मेन्यू को खोलने के लिए बायाँ-क्लिक करें। इसमें ब्लेंडर में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के विडोंज की सूची है।
01:14 File Browser पर बायाँ-क्लिक करें।
01:18 यह File browser है।
01:21 यहाँ हम अपनी सभी ब्लेंडर फाइलें पा सकते हैं, जो हमारे सिस्टम में सेव हैं।
01:29 ये चार ऐरो बटन हमें अपनी डाइरेक्टरी के अंदर चारों ओर स्थानांतरित होने में मदद करते हैं।
01:37 बैक ऐरो हमें हमें पहले के फोल्डर पर ले जायेगा।
01:41 कीबोर्ड शॉर्टकट के लिए, back space दबाएँ।
01:48 फॉरवर्ड ऐरो हमें अगले फोल्डर पर ले जायेगा।
01:52 कीबोर्ड शॉर्टकट के लिए, shift और backspace दबाएँ।
01:59 अप ऐरो आपको वर्तमान डाइरेक्टरी पर ले जायेगा।
02:05 कीबोर्ड शॉर्टकट के लिए, P दबाएँ।
02:10 ‘Refresh’ बटन आपकी वर्तमान डाइरेक्टरी पर फाइल की सूची को रिफ्रेश करेगा।
02:19 ‘Create new directory’ आपकी वर्तमान डाइरेक्टरी के अंदर नई फोल्डर या डाइरेक्टरी बनायेगा।
02:29 ये बटन्स आपको आपकी फाइलों और फोल्डरों को क्रमानुसार व्यवस्थित करने में मदद करेंगे।


02:38 Filter बटन आपकी डाइरेक्टरी में फाइलों को फिल्टर करने में सक्षम करेगा।
02:46 फिल्टर टैब के आगे मौजूद केवल सक्रीय आइकन्स ही डाइरेक्टरी दिखाई देंगे।
02:57 तो यह ब्लेंडर में ‘File browser’ विडो के बारे में था।
03:03 editor पर जाएँ, फाइल ब्राउजर के ऊपरी बाएँ कोने पर menu टाइप करें।
03:10 मेन्यू को खोलने के लिए बायाँ-क्लिक करें।
03:15 3D view पर बायाँ-क्लिक करें।
03:19 हम वापस डिफॉल्ट ब्लेंडर कार्यक्षेत्र पर आ गये हैं।
03:24 अब,‘info’ पैनल देखते हैं।
03:30 ब्लेंडर इंटरफेस में सबसे ऊपरी पैनल ‘Info’ पैनल है- मुख्य मेन्यू पैनल।
03:40 ‘file’ पर बायाँ-क्लिक करें।
03:42 यहाँ हमारे पास हैं– open a new या an existing file, save the file, user preferences window, तथा import और export ऑप्शन्स।


03:58 open पर बायाँ-क्लिक करें।
04:02 यह फाइल ब्राउजर के समान ब्राउजर खोलेगा।
04:07 आप यहाँ से ब्लेंडर फाइल खोल सकते हैं, जिसे आपने पहले से ही अपने सिस्टम पर सेव किया हुआ है।
04:14 फाइल खोलने से पहले ‘load UI’ एक्टिवेट करना, आपको User Interface या UI के साथ ब्लेंडर फाइल खोलने के लिए मदद करेगा। जिसे आपने उसी के लिए सेव किया है।
04:26 ओपन फाइल विंडो से बाहर आने के लिए Back to Previous पर बायाँ-क्लिक करें।


04:35 Add में विभिन्न ऑब्जेक्ट्स की रिपोजिटरी शामिल हैं, जिन्हें आप अपने सीन में जोड़ सकते हैं।
04:42 Add पर बायाँ-क्लिक करें।
04:46 यहाँ ऑब्जेक्ट रिपोजिटरी है।
04:50 हम इस मेन्यू का उपयोग करके 3D view में नए ऑब्जेक्ट्स जोड़ सकते हैं।
04:56 कीबोर्ड शॉर्टकट के लिए, Shift और A दबाएँ।
05:04 अब, 3D view में एक प्लेन जोड़ें।
05:09 3D कर्सर को स्थानांतरित करने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी बायाँ-क्लिक करें।
05:15 मैं यह स्थान चुन रहा हूँ।
05:20 ADD मेन्यू के लिए Shift और A दबाएँ।
05:25 Mesh. plane पर बायाँ-क्लिक करें।
05:30 3D कर्सर के स्थान पर 3D view में एक नया प्लेन जुड़ गया है।
05:37 3D कर्सर के बारे में जानने के लिए, कृपया ट्यूटोरियल Navigation – 3D cursor देखें।
05:46 इसी तरह, आप 3D view में कुछ और ऑब्जेक्ट्स को जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं।
05:53 अब, वापस Info पैनल पर जाएँ।
05:56 Render मेन्यू खोलने के लिए, Render पर बायाँ-क्लिक करें।
06:00 रेंडर में इमेज या विडियो रेंडर ऑप्शन्स हैं जैसे render image, render animation, show या hide render view आदि।
06:14 रेंडर सेटिंग्स बाद के ट्यूटोरियल्स में विस्तृत रूप से सीखेंगे।
06:19 Info पैनल में help के आगे square आइकन पर जाएँ।
06:26 यह है- “Choose Screen layout”
06:31 यह हमें डिफ़ॉल्ट ब्लेंडर इंटरफेस दिखाता है, जिस पर हम कार्य कर रहे हैं।
06:37 Choose Screen Layout पर बायाँ-क्लिक करें।
06:41 यह सूची आपको विभिन्न लेआउट ऑप्शन्स देती है।
06:48 Animation, Compositing, Game logic, Video editing.
06:55 आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी को भी चुन सकते हैं।
07:04 Choose Screen Layout से बाहर आने के लिए, ब्लेंडर स्क्रीन पर कहीं भी बायाँ-क्लिक करें या अपने कीबोर्ड पर Esc दबाएँ।


07:15 सीन, वर्तमान सीन दर्शाता है, जिस पर हम कार्य कर रहे हैं।
07:22 तो यह ‘info’ पैनल के बारे में था।
07:25 अब, ब्लेंडर में फाइल ब्राउजर का उपयोग करके अपने सिस्टम पर एक नयी डाइरेक्टरी बनाने की कोशिश करें।
07:32 फिर, स्क्रीन लेआउट को default से Animation में बदलें।
07:39 और यह फाइल ब्राउजर और इंफो पैनल पर ट्यूटोरियल को पूर्ण करता है।
07:47 यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:55 इस पर अधिक जानकारी इन वेबसाइट्स पर उबलब्ध है।
08:00 oscar.iitb.ac.in, and spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
08:14 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट –
08:16 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाता है।
08:20 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08:25 अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस पर संपर्क करें contact@spoken-tutorial.org.
08:32 हमसे जुड़ने के लिए...
08:33 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Ranjana, Sakinashaikh