BASH/C2/More-on-Loops/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:43, 12 April 2015 by Prabhakarpandey (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 BASH में Nested for loop पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम एक उदाहरण की मदद से Nested for loop के बारे में सीखेंगे।
00:13 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रहा हूँ ऊबंटु लिनक्स 12.04 ऑपरेटिंग सिस्टम और GNU BASH वर्जन 4.1.10


00:24 कृपया ध्यान दें, अभ्यास के लिए GNU Bash वर्जन 4 या उपरोक्त की सलाह दी जाती है।
00:31 इस ट्यूटोरियल को सीखने के लिए, आपको Bash में लूप्स से परिचित होना चाहिए।
00:37 संबंधित ट्यूटोरियल के लिए, दिखाई गई हमारी वेबसाइट पर जाएँ http://spoken-tutorial.org
00:43 nested लूप के परिचय के साथ शुरू करते हैं।
00:46 लूप के अंदर लूप, को nested लूप के रूप में जाना जाता है।
00:51 सिंटेक्स देखते हैं, बाहरी for लूप expression 1, 2, 3
00:57 भीतरी for लूप expression 1, 2, 3
01:01 statement 1 statement 2
01:04 भीतरी for लूप का अंत, बाहरी for लूप का अंत।
01:09 nested for लूप का एक उदाहरण देखते हैं।
01:12 पहले डाइरेक्टरी की संरचना देखते हैं।
01:17 यहाँ डेस्कटोप पर simple-nested-for नामक डाइरेक्टरी है। इसे खोलें।
01:24 हमारे पास test, test2 और test3 और Bash script सबडाइरेक्टरीज हैं।
01:31 प्रत्येक सबडाइरेक्टरीज में, बहुत सारी टेक्स्ट फाइल्स हैं।
01:36 अब हम अपने कोड लिए आगे बढ़ेंगे।
01:39 यह प्रोग्राम प्रत्येक सबडाइरेक्टरी में सभी फाइल्स को प्रदर्शित करता है।
01:45 कृपया ध्यान दें कि, इसे एक कमांड लाइन से प्राप्त किया जा सकता है ls -1 (hyphen one) -R(hyphen R) test*(test asterix)
01:53 लेकिन हम इसे for लूप का उपयोग करके करेंगे।
01:58 कृपया ध्यान दें, हमारी Bash स्क्रिप्ट का नाम nested-(Hyphen)for dot sh है।
02:05 यह हमारी shebang लाइन है।
02:08 यह बाहरी for लूप है।
02:10 यह for लूप test नाम से शुरू होने वाली डाइरेक्टरीज को जाँचेगा।
02:15 पहली echo लाइन सब-डाइरेक्टरीज के नाम को प्रदर्शित करेगी।
02:21 दूसरी echo लाइन एक रिक्त लाइन बनायेगी।
02:25 यह भीतरी for लूप है। यह डाइरेक्टरीज में मौजूद फ़ाइल्स के लिए जाँच करेगा।
02:32 ls डाइरेक्टरी के कंटेंट को प्रदर्शित करता है।
02:36 -1 (hyphen one) प्रत्येक लाइन में एक फ़ाइल को सूचीबद्ध करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
02:41 यहाँ हमने फाइलों को सूचीबद्ध किया। done भीतरी for लूप का अंत करता है।
02:45 यह कमांड बाहरी for लूप के प्रत्येक साइकल के पूरा होने के बाद एक वर्टिकल लाइन प्रिंट करता है।
02:53 done बाहरी 'for लूप का अंत करता है।
02:57 प्रोग्राम को निष्पादित करें।
02:58 अपने कीबोर्ड पर एक साथ ctrl+alt+t कीज दबाकर टर्मिनल खोलें।
03:08 अब, डाइरेक्टरी पर जाएँ, जहाँ हमारी Bash स्क्रिप्ट है।
03:13 यह डेस्कटॉप पर है।
03:15 टाइप करें cd Desktop. फोल्डर simple-(Hyphen)nested-(Hyphen)for में जाएँ।
03:22 Enter दबाएँ।
03:24 टाइप करें chmod plus +x nested-(Hyphen)for dot sh
03:32 Enter दबाएँ।
03:34 टाइप करें dot slash nested-(Hyphen)for dot sh
03:39 Enterदबाएँ।
03:40 आउटपुट प्रदर्शित होता है। यह दर्शाता है, Files in test directory, Files in test2 directory और files in test3 directory.
03:52 यह हमें ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
03:56 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने Nested for loop के बारे में सीखा।
04:02 नियत कार्य के रूप में,
04:04 nested while लूप का उपयोग करके पुन: टाइप करें nested (hyphen)-for dot sh bash script
04:11 अपने प्रोग्राम को 'nested-(hyphen)while Dot sh' नाम से सेव करें।
04:17 नीचे दिखाए गए लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें। यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
04:23 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसको डाउनलोड करने और देख सकते हैं।
04:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम। स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
04:37 अधिक जानकारी के लिए contact@ spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
04:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
04:57 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है

http://spoken-tutorial.org\NMEICT-Intro


05:08 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं......अब आपसे विदा लेता हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Prabhakarpandey, Pratik kamble, Shruti arya