Avogadro/C4/File-Extensions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 23:08, 1 November 2017 by Jayarastogi (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'File Extensions'पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 . इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: 'कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री'प्रोग्राम्स जैसे: 'GAMESS, Gaussian, MOPAC, NWChem'आदि के लिए इनपुट फाइल्स तैयार करना
00:18 और 'GAMESS'और 'Gaussian'सॉफ्टवेयर से उत्पन्न हुई आउटपुट फाइल्स उपयोग करके 'मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल्स'देखना और 'IR स्पेक्ट्रम'की गणना करना
00:28 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ 'Ubuntu Linux' OS वर्जन 14.04

Avogadro version 1.1.1. 'Avogadro'वर्जन 1.1.1

00:38 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'Avogadro'इंटरफ़ेस से परिचित होना चाहिए।
00:43 यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:49 इस ट्यूटोरियल के लिए आवश्यक उदाहरण फाइल्स कोड फाइल्स में दी गयी हैं।
00:55 डाउनलोड करें और उन्हें डेस्कटॉप पर सेव करें।
01:00 यहाँ मैंने 'Avogadro'विंडो खोल ली है।
01:04 'Insert fragment'लाइब्रेरी उपयोग करके 'Build'मेनू से बेंज़ीन अणु लोड करें।
01:12 टूल बार से 'Auto-optimization tool'उपयोग करके ज्योमेट्री को ऑप्टिमाइज़ करें।
01:20 'Extensions'मेनू पर क्लिक करें।
01:23 'Avogadro'उपयोग करके हम प्रसिद्ध क्वांटम कोड्स के लिए निम्न इनपुट फाइल्स तैयार कर सकते हैं जैसे:

'GAMESS'

'Gaussian'

'MOLPRO'

'MOPAC'

'Q-CHEM'आदि।

01:36 'Gaussian'विकल्प पर क्लिक करें। एक ग्राफ़िकल डेटा इनपुट डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:43 अब मैं दिखाती हूँ कि 'Gaussian'प्रोग्राम के लिए इनपुट फाइल्स कैसे बनती हैं।
01:49 हमें डायलॉग बॉक्स में प्रदर्शित आवश्यक फीचर्स भरने हैं।
01:55 Avogadro'अपने आप से 'मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल्स'की गणना नहीं कर सकता है।
01:59 अब 'बेंज़ीन'अणु के 'मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल्स'दिखाने के लिए एक इनपुट फाइल बनाते हैं।
02:05 'Gaussian'इनपुट डायलॉग बॉक्स में शीर्षक में 'Benzene hyphen MO'टाइप करें।
02:11 'Calculation'ड्राप डाउन से 'Frequencies'चुनें।

'Processors'को '1'

'Theory'को 'B3LYP'

'Basis set'को '6-31G(d)'

.'Charge'को ज़ीरो

.''Multiplicity1'

'Output'को 'Standard'

'Format'को 'cartesian'

'checkpoint check box'को चेक करें।


02:40 आप डायलॉग बॉक्स के नीचे इनपुट फाइल का प्रीव्यू देख सकते हैं।
02:45 जैसे ही आप विकल्प बदलेंगे यह अपडेट होगा।
02:49 'Generate'बटन पर क्लिक करें।
02:52 'Save input Deck'डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:56 बनी हुई 'Gaussian input'फाइल 'dot com'एक्सटेंशन के साथ सेव होगी।
03:02 फाइल का नाम 'Benzene'टाइप करें। लोकेशन में 'Desktop'चुनें। 'Save'बटन पर क्लिक करें।
03:10 फाइल 'Benzene.com'नाम से डेस्कटॉप पर सेव होगी। फाइल को 'gedit'में खोलें।
03:18 अब इस फाइल को 'Gaussian'सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के लिए इनपुट फाइल की तरह सेव किया जा सकता है।
03: 24 'Gaussian'सॉफ्टवेयर के बारे में
03:28 'Gaussianकम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री'के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम है।
03:32 'यह 'Gaussian Inc'द्वारा बनाया और लाइसेंस किया गया कमर्शियल सॉफ्टवेयर है।

अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://www.gaussian.com/

03:41 'Avogadro'विंडो पर वापस जाएँ। डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03:46 अब देखते हैं कि 'GAMESS'प्रोग्राम के लिए इनपुट फाइल्स को कैसे तैयार करते हैं।
03:51 एक नयी विंडो खोलें। 'Tools'मेनू से 'New'पर क्लिक करें।
03:56 'Draw tool'उपयोग करके वॉटर मॉलिक्यूल बनाएं। एलिमेंट को 'ऑक्सीजन'करें।
04:01 पैनल पर क्लिक करें। 'auto-optimization tool'उपयोग करके ज्योमेट्री को ऑप्टिमाइज़ करें।
04:08 'Extensions'मेनू पर क्लिक करें। सब-मेनू से 'GAMESS, Input generator'चुनें।
04:16 'GAMESS'इनपुट डायलॉग बॉक्स खुलता है। 'Basic setup'और 'Advanced setup'दो टैब्स हैं।
04:24 आवश्यक जानकारी भरें, जैसे हमने 'Gaussian'इनपुट फाइल के साथ किया।
04:29 'Basic Setup'में हम 'Calculate'फील्ड में 'Equilibrium Geometry'चुनेंगे।
04:36 'RHF', 'Restricted Hartee Fockवेव फंक्शन'को निर्धारित करने के लिए मेथड ऑफ़ अप्रोक्सिमेशन (अंदाज़ा लगाने का मेथड) है।
04:44 'चूँकि वॉटर बहुत छोटा अणु है हम 'Basis set'में '6-31G(d,p)'चुनेंगे।
04:52 'gas'फेज़ में 'singlet'क्योंकि सारे इलेक्ट्रॉन्स युग्मित हैं।
04:58 वॉटर न्यूट्रल (उदासीन) अणु है अतः 'chargeneutral'होगा।
05:02 ऑप्टिमाइज़ेशन को नियंत्रित करने हेतु कुछ अधिक पैरामीटर्स जोड़ने के लिए 'Advanced Setup'पर क्लिक करें।
05:08 यदि आप फंक्शन्स का सेट बदलना चाहते हैं तो 'Basis'पर क्लिक करें।
05:12 'Data'पर क्लिक करें।
05:14 'Title'में 'water-MO'टाइप करें।
05:18 'Point Group'को 'CnV'करें।
05:21 'Order of Principal Axis'को '2'
05:24 अभी के लिए हम डिफ़ॉल्ट पैरामीटर्स को ऐसे ही रखेंगे।
05:29 'Generate'पर क्लिक करें। 'Save Input deck'खुलता है।
05:34 डिफ़ॉल्ट रूप से फाइल एक्सटेंशन 'dot inp'है।
05:38 फाइल का नाम 'Water'टाइप करें।
05:42 फाइल लोकेशन में 'Desktop'चुनें। 'Save button'पर क्लिक करें।
05:48 'GAMESS'इनपुट फाइल 'डेस्कटॉप'पर 'Water.inp'नाम से सेव हुई है।
05:55 About GAMESS'GAMESS'के बारे में
05:57 'GAMESS'का मतलब: 'General Atomic and Molecular Electronic Structure System' (सामान्य परमाण्विक और आणविक इलेक्ट्रॉनिक संरचना सिस्टम)

यह सामान्य ab इनिशिओ क्वांटम केमिस्ट्री पैकेज है।

06:08 यह ऐकडेमिक और इंडस्ट्रीयल यूज़र्स दोनों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।
06:14 संस्थापन और डाउनलोड के बारे में जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है। http://www.msg.ameslab.gov/gamess /download.html
06:20 अब हमने 'GAMESS'और 'Gaussian'प्रोग्राम्स के लिए इनपुट फाइल बना ली हैं।
06:26 ये इनपुट फाइल्स सम्बंधित प्रोग्राम्स में लोड होने के लिए तैयार हैं।
06:31 दर्शक कृपया ध्यान दें: 'Gaussian'कमर्शियल सॉफ्टवेयर है। अतः इनपुट फाइल लोड करने हेतु इंटरफ़ेस दिखाने के लिए मैं सक्षम नहीं हूँ।
06:41 पहले उल्लिखित की तरह 'GAMESS'फ्री सॉफ्टवेयर है।
06:45 इच्छुक लोग दिए लिंक से 'GAMESS'सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।

http://www.msg.ameslab.gov/gamess/download.htm और आउटपुट फाइल बनाने के लिए इनपुट फाइल लोड कर सकते हैं। http://www.msg.ameslab.gov/gamess/download.htm

06:53 मेरे पास डेस्कटॉप पर 'Gaussian और GAMESS'की कुछ आउटपुट फाइल्स हैं।
06:58 मैंने इन फाइल्स को इस ट्यूटोरियल के साथ कोड फाइल्स में दिया है।
07:03 अब इन आउटपुट फाइल्स को 'avogadro'में देखते हैं।
07:07 एक नयी Avogadro विंडो खोलें।
07:10 टूल बार में 'open'आइकन पर क्लिक करें।
07:13 फाइल लोकेशन पर जाएँ। 'Benzene.log'चुनें।
07:18 फाइल खुलती है, हम पैनल पर 'बेंज़ीन की संरचना देख सकते हैं।
07:24 'Benzene.log'को 'Gaussian'उपयोग करके बनाया गया था।
07:28 यह 'मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल्स'और 'C-C', 'C-H'बॉन्ड स्ट्रैचिंग के बारे में जानकारी रखता है।
07:36 कभी-कभी लॉग फाइल ऑर्बिटल की जानकारी नहीं भी दिखा सकती है।
07:40 उस केस में कोड फाइल्स में दी गयी '.fchk'फाइल खोलें।
07:47 'ऑर्बिटल्स'देखने के लिए सूची से 'orbital'नाम पर क्लिक करें।
07:54 यदि आप 'ऑर्बिटल्स'की दिखावट बदलना चाहते हैं तो 'Display types'में 'Surfaces'विकल्प के आगे वाले 'स्पेनर'सिंबल पर क्लिक करें।

.

08:02 'Surface Setting'डायलॉग बॉक्स में ओपेसिटी को बदलने के लिए 'स्लाइडर'को ड्रैग करें। पैनल को देखें।
08:10 'Render'ड्राप डाउन में तीन विकल्प हैं 'fill', 'lines'और 'points'
08:17 डिफ़ॉल्ट रूप से 'ऑर्बिटल्सfill'की तरह दिए गए हैं।
08:21 लोब्स (lobes) के रंग को बदलने के लिए भी एक विकल्प है।
08:25 'positive'और 'negative'विकल्प के आगे कलर टैब्स पर क्लिक करें।
08:30 'Select Color'डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:33 चयन के लिए किसी भी रंग पर क्लिक करें। 'OK'बटन पर क्लिक करें।
08:38 पैनल को देखें, ऑर्बिटल्स के रंग अब बदल गये हैं। डायलॉग बॉक्स बंद करें।
08:45 'संरचना से ऑर्बिटल्स को हटाने के लिए 'Display Types'में 'Surfaces'विकल्प को अनचेक करें।
08:51 'vibrational frequencies'देखने के लिए 'Vibrations'टैब पर क्लिक करें।
08:56 'Vibration'विंडो में सूची से किसी भी फ्रीक्वेंसी (आवृत्ति) पर क्लिक करें।
09:01 विंडो में नीचे 'Start Animation'बटन पर क्लिक करें।
09:06 पैनल को देखें। 'C-C'और 'C-H'बॉन्ड्स की स्ट्रेचिंग एनिमेट होती है।
09:13 हम संरचना के लिए IR स्पेक्ट्रम भी देख सकते हैं।
09:17 'Show Spectra'पर क्लिक करें।
09:20 'Spectra Visualization'विंडो खुलती है। यह 'बेंज़ीन'का गणना किया हुआ 'IR spectrum'दिखाता है।
09:27 एक नयी विंडो खोलें। 'GAMESS'प्रोग्राम उपयोग करके वॉटर मॉलिक्यूल के लिए बनी 'log'फाइल खोलें।
09:35 'log'फाइल वॉटर और मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल जानकारी की संरचना के साथ खुलती है।
09:41 सूची से 'ऑर्बिटल'के नाम पर क्लिक करें। पैनल पर ऑर्बिटल दिखता है।
09:47 सारांश में
09:49 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा 'कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री'प्रोग्राम जैसे 'GAMESS'और 'Gaussian'के लिए इनपुट फाइल्स तैयार करना
09:58 'बेंज़ीन'और 'वॉटर'मॉलिक्यूल के लिए 'मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल्स'देखना
10:04 'Gaussian'से बनी लॉग फाइल्स उपयोग करके अणुओं के 'IR स्पेक्ट्रम'की गणना करना।
10:11 असाइनमेंट में दी गयी कोड फाइल्स से 'बेंज़ीन'अणु के लिए लॉग फाइल खोलें।
10:18 सूची से कोई भी 'मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल'दिखाना
10:22 लोब्स का रंग और प्रदर्शन बदलना। इमेज को 'JPEG'फॉर्मेट में बदलना।
10:29 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:35 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। हमसे संपर्क करें।
10:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'NMEICT, MHRD'भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
10:48 यह स्क्रिप्ट जया द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं _____ आपसे विदा लेती हूँ।

. हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jayarastogi