Ubuntu-Linux-on-Virtual-Box/C2/Installing-VirtualBox-in-Windows-OS/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search


Time
Narration
00:01 Installing VirtualBox in Windows Operating System. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि VirtualBox कैसे डाउनलोड करना है और इसे कैसे Windows OS पर संस्थापित करना है।
00:18 यह ट्यूटोरियल Windows OS वर्जन 10
00:24 VirtualBox version 5.2.18
00:29 Firefox web browser का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है
00:32 हालांकि आप अपनी पसंद के किसी भी अन्य ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
00:38 शुरू करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
00:44 VirtualBox क्या है।

VirtualBox Virtualization के लिए एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है

00:52 यह हमें base machine i.e. (host)में कई OS संस्थापित करना और उपयोग करने की अनुमति देता है।
01:00 base machine Windows, Linux या MacOS हो सकता है।
01:07 VirtualBox में OS संस्थापित करने के लिए, base machine में निम्नलिखित कॉन्फिगरेशन होना चाहिए।
01:15 i3 processor या अधिक
01:19 RAM 4GB या अधिक
01:23 Hard disk में 50 GB फ्री स्पेस या अधिक और Virtualization BIOS पर इनेबल होना चाहिए।
01:34 यह सुनिश्चित करेगा कि VirtualBox 'आसानी से काम करेगा।
01:40 यदि base machine Windows OS है, तो यह निम्न वर्जन्स में से कोई एक होना चाहिए:
01:47 Windows 7
01:49 Windows 8 या Windows 10
01:53 चलिए संस्थापना शुरू करते हैं।
01:56 VirtualBox का नवीनतम वर्जन डाउनलोड करने के लिए वेब ब्राउज़र में निम्न लिंक पर जाएं।

www dot virtualbox dot org slash wiki slash Downloads

02:14 मैंने अपनी मशीन पर Firefox वेब ब्राउजर में इस url को पहले ही खोला है।
02:21 यह पेज एकाधिक hosts के लिए VirtualBox के नवीनतम वर्जन को डाउनलोड करने के लिए लिंक प्रदर्शित करता है।
02:30 इस रिकॉर्डिंग के समय, 'VirtualBox' 'का नवीनतम वर्जन 5.2.18 है
02:39 जब आप भविष्य में इस ट्यूटोरियल को देखेंगे, तो यह अलग हो सकता है।
02:44 अब Windows hosts लिंक पर क्लिक करें।
02:48 यह Windows OS के लिए VirtualBox डाउनलोड करेगा।
02:53 डाउनलोड में आपके इंटरनेट स्पीड के आधार पर कुछ समय लग सकता है।
02:58 महत्वपूर्ण नोट: VirtualBox संस्थापित करने से पहले, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी मशीन पर Virtualization इनेबल है।
03:08 आइए सत्यापित करें कि Virtualization Windows 8 या 10 machine. में इनेबल है कि नहीं।
03:16 विंडो के नीचे बाईं ओर Taskbar पर जाएँ। राइट-क्लिक और Task Manager चुनें।
03:25 Task Manager विंडो खुलता है।
03:29 यदि आप इसे पहली बार खोल रहे हैं, तो इस विंडो के नीचे More details पर क्लिक करें।

फिर Performance टैब पर क्लिक करें।

03:40 Performance टैब में, नीचे दाईं ओर, Virtualization पर जाएँ।
03:46 यह हमें बताएगा कि Virtualization हमारी मशीन में इनेबल है या नहीं।
03:53 यदि यह इनेबल नहीं है, तो कृपया इसे BIOS सेटिंग्स में इनेबल करें।
03:59 चूंकि BIOS सेटिंग्स अलग अलग कंप्यूटर में भिन्न होता है, हम इसका एक डेमो नहीं दिखा सकते हैं।
04:06 यदि आप एक तकनीकी व्यक्ति नहीं हैं, तो कृपया इसे System Administrator की मदद से करें।
04:13 यदि Virtualization ऑप्शन BIOS में उपलब्ध नहीं है, तो हम उस मशीन में VirtualBox संस्थापित नहीं कर सकते हैं।
04:22 मेरे इसमें यह पहले से ही इनेबल है।
04:26 अब ऊपरी दाएं कोने में 'x' 'आइकन पर क्लिक करके' 'Taskbar' 'को बंद करें।
04:33 VirtualBox संस्थापित करना शुरू करते हैं।
04:37 फोल्डर पर जाएँ जहाँ VirtualBox.exe फाइल डाउनलोड हुई है।
04:43 अब फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और Run as Administrator चुनें।
04:49 प्रदर्शित User Account Control डायलॉग बॉक्स में, Yes पर क्लिक करें।
04:56 वेल्कम मैसेज के साथ Oracle VM VirtualBox 5.2.18 Setup विंडो प्रदर्शित होता है।
05:06 आगे बढ़ने के लिए विंडो के नीचे 'Next' 'बटन पर क्लिक करें।
05:12 अगली स्क्रीन Custom Setup 'है।
05:16 यदि हम संस्थापन के स्थान को बदलना चाहते हैं, तो हम ऐसा कर सकते हैं।
05:22 Browse बटन पर क्लिक करें और फिर संस्थापना के लिए वांछित स्थान चुनें।
05:29 मैं इसे छोड़ दूंगी, क्योंकि मैं इसे डिफ़ॉल्ट स्थान पर संस्थापित करना पसंद करती हूं।
05:35 आगे बढ़ने के लिए विंडो के नीचे 'Next' 'बटन पर क्लिक करें।
05:40 अगली 'Custom Setup' 'स्क्रीन में, हम अपनी आवश्यकता के आधार पर कुछ विशेषताओं का चयन कर सकते हैं।

डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी ऑप्शन्स का चयन किया जाएगा।

05:52 विंडो के नीचे 'Next' 'बटन पर क्लिक करें।
05:56 अगली विंडो Network के बारे में कुछ चेतावनी मैसेज दिखाती है।
06:01 यह मैसेज कहता है कि संस्थापन के दौरान 'Internet' 'अस्थायी रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
06:09 विंडो के नीचे 'Yes' 'बटन पर क्लिक करें।
06:13 अब हमें Ready to Install स्क्रीन पर पुनः निर्देशित किया गया है।
06:18 संस्थापन शुरू करने के लिए Install बटन पर क्लिक करें।
06:22 इस संस्थापन में कुछ समय लग सकता है।
06:25 आपको Windows Security नामक एक पॉपअप विंडो मिल सकती है।
06:30 यह पूछता है कि क्या हम सॉफ्टवेयर संस्थापित करना चाहते हैं। Install बटन पर क्लिक करें।
06:39 एक बार पूरा हो जाने पर हम Oracle VM VirtualBox installation is complete मैसेज देख सकते हैं।
06:47 इस स्क्रीन पर, यहाँ एक “Start Oracle VM VirtualBox after installation” ऑप्शन है।

डिफॉल्ट रूप से यह चयनित है।

06:58 मैं तुरंत VM लॉन्च नहीं करना चाहती, इसलिए मैं इसे अचयनित कर दूंगी।
07:03 अंत में, Finish बटन पर क्लिक करें।
07:08 अब Desktop पर, हम VirtualBox के लिए shortcut icon 'देख सकते हैं।
07:16 एप्लिकेशन लॉन्च करने के लिए VirtualBox आइकन पर डबल-क्लिक करें।
07:21 VirtualBox 'एप्लिकेशन खुलता है। यह इंगित करता है कि संस्थापन सफल है।
07:28 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में।
07:34 इस ट्यूटोरियल में, हमने 'Virtualization' 'इनेबल है या नहीं जांचना ,
07:41 VirtualBox को Windows 10 में डाउनलोड और संस्थापित करना सीखा।
07:46 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

07:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करती है।

और प्रमाण पत्र देता है।

08:02 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
08:06 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल में कोई प्रश्न है?

कृपया इस साइट पर जाएं।

08:12 मिनट और सेकेंड चुनें जहां आपका प्रश्न है। संक्षेप में अपने प्रश्न की व्याख्या करें। हमारी टीम का कोई सदस्य इसका जवाब देगा।
08:23 स्पोकन ट्यूटोरियल फोरम इस ट्यूटोरियल पर विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।
08:29 कृपया उन पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें।
08:34 इससे अव्यवस्था को कम करने में मदद मिलेगी।

कम अव्यवस्था के साथ, हम इन चर्चाओं को शिक्षण सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

08:43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
08:55 इस ट्यूटोरियल के लिए स्क्रिप्ट और वीडियो NVLI और स्पोकन ट्यूटोरियल टीम द्वारा योगदान दिया गया है।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।


Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Nancyvarkey, Sakinashaikh