Thunderbird/C2/Address-Book/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 मोज़िला थंडरबर्ड में एड्रेस बुक पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि, एड्रेस बुक से सम्पर्कों को कैसे देखें, जोड़ें, सुधारें और डिलीट करें।
00:14 हम यह भी सीखेंगे कि कैसे:
00:16 एक नया एड्रेस बुक बनाएँ।
00:18 मौजूद एड्रेस बुक को डिलीट करें।
00:20 अन्य मेल अकाउंट्स से सम्पर्कों को इम्पोर्ट करें।
00:24 यहाँ हम उबंटू 12.04 पर मोज़िला थंडरबर्ड 13.0.1 इस्तेमाल कर रहे हैं ।
00:32 एड्रेस बुक क्या है?
00:34 एड्रेस बुक उसी प्रकार से काम करती है जैसा कि आपके मोबाईल फोन में Contacts सुविधा।
00:39 आप एड्रेस बुक का इस्तेमाल सम्पर्कों को बनाने और देखरेख के लिए कर सकते हैं।
00:45 थंडरबर्ड में दो प्रकार की एड्रेस बुक्स होती हैं:
00:48 पर्सनल एड्रेस बुक आपको नये सम्पर्क बनाने की अनुमति देती है।
00:53 कलेक्टेड एड्रेस बुक स्वतः ही बाहर जाने वाले या भेजे गये मेल्स से ई-मेल एड्रेस प्राप्त करती है।
00:59 लॉन्चर में Thunderbird आइकन पर क्लिक करें।
01:02 थंडरबर्ड विंडो खुलती है।
01:05 अब, पर्सनल एड्रेस बुक में सम्पर्कों को जोड़ना सीखते हैं।
01:10 मेन मेन्यू से Tools और Address Book पर क्लिक करें।
01:14 एड्रेस बुक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:17 बाएँ पैनल में, आप दोनों पर्सनल और कलेक्टेड एड्रेस बुक्स देख सकते हैं।
01:23 डिफ़ॉल्ट रूप से बाएँ पैनल में पर्सनल एड्रेस बुक चुनित है।
01:28 दायाँ पैनल दो भागों में विभाजित है।
01:31 ऊपरी आधा भाग सम्पर्कों को दर्शाता है।
01:34 निचला आधा भाग ऊपर चुनित सम्पर्क की पूरी जानकारी दर्शाता है।
01:40 चलिए एक नया अकाउंट बनाते हैं।
01:44 टूलबार में, New Contact पर क्लिक करें।
01:47 New Contact डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:50 Contact टैब पर क्लिक करें।
01:53 First के लिए, AMyNewContact प्रविष्ट करें।
01:57 ई-मेल के लिए USERONE at GMAIL dot COM प्रविष्ट करें।
02:02 ध्यान दें, कि Display Name फील्ड, स्वतः ही First Name के साथ अपडेट हो गया है।
02:10 Private टैब पर क्लिक करें। इस टैब का इस्तेमाल सम्पर्क का पूरा डाक पता रखने के लिए करें।
02:18 आप ज़रुरी जानकरियाँ और यहाँ तक कि सम्पर्क के फोटो को रखने के लिए Work, Other और Photo टैब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
02:26 OK पर क्लिक करें।
02:29 सम्पर्क जुड़ गया है और दायें पैनल में प्रदर्शित होता है।
02:34 उसी प्रकार से, दो और सम्पर्क VMyNewContact और ZMyNewContact जोड़ते हैं।
02:48 मानते हैं कि हम सम्पर्कों को नाम के आधार पर क्रमबद्ध करना चाहते हैं।
02:52 मुख्य मेन्यू में, View, Sort by और Name पर क्लिक करें।
02:58 ध्यान दें, कि सम्पर्क डिफ़ॉल्ट रूप से आरोही क्रम में क्रमबद्ध हैं।
03:04 आरोही क्रम में क्रमबद्ध करने के लिए, मुख्य मेन्यू से View, Sort by और Ascending पर क्लिक करें।
03:13 वैकल्पिक रूप से, Address Book डायलॉग बॉक्स में, दायें पैनल पर केवल Name पर क्लिक करें।
03:19 नाम अब अवरोही क्रम में क्रमबद्ध हो गये हैं।
03:24 अब, एक सम्पर्क को खोजें।
03:27 हम सम्पर्क को नाम या ई-मेल के द्वारा खोज सकते हैं।
03:33 चलिए नाम AMyNewContact से खोजते हैं।
03:37 Address Book डायलॉग बॉक्स पर जाएँ।
03:40 Search फील्ड में, MyNewContact प्रविष्ट करें।
03:45 Search field पर ध्यान दें।
03:47 Magnifying glass आइकन के बजाय, एक छोटा क्रॉस आइकन प्रदर्शित होता है।
03:54 ऊपर दायें पैनल पर केवल सम्पर्क AMyNewContact प्रदर्शित होता है।
04:01 अब, Search फील्ड में, क्रॉस आइकन पर क्लिक करें।
04:05 सभी सम्पर्क अब ऊपर दायें पैनल में प्रदर्शित होते हैं।
04:09 ट्यूटोरियल रोकें और यह नियत-कार्य करें।
04:13 ई-मेल्स को सब्जेक्ट के द्वारा खोजें।
04:16 मानिए कि ZMyContact का सम्पर्क पता बदल गया है।
04:21 क्या हम इस सूचना को बदल सकते हैं ? हाँ, हम कर सकते हैं!
04:26 दायें पैनल से, ZMyNewContact चुनें।
04:30 अब, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें और Properties चुनें।
04:36 Edit Contact For ZMyNewContact डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04:42 नाम को MMyNewContact में बदलते हैं।
04:46 अब, Display Name फील्ड को MMyNewContac में बदलते हैं।
04:53 हम Work Title और Department भी जोड़ेंगे।
04:57 Work टैब पर क्लिक करें।
04:59 Title में Manager प्रविष्ट करें और Department में HR प्रविष्ट करें। OK पर क्लिक करें।
05:06 नीचे दायें पैनल में सम्पर्क विवरण देखें। यह अपडेट हो गया है।
05:13 अब, थंडरबर्ड में हम अवांछित सम्पर्कों को कैसे डिलीट कर सकते हैं ?
05:18 पहले, सम्पर्क चुनें।
05:20 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू देखने के लिए, दायाँ क्लिक करें और Delete पर क्लिक करें।
05:25 एक पुष्टिकरण डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05:30 सम्पर्क डिलीट हो गया है, और सम्पर्क सूची में अब नहीं दिख रहा है।
05:37 थंडरबर्ड आपको खुद की एड्रेस बुक बनाने की भी अनुमति देता है।
05:41 यह दो डिफॉल्ट बुक्स Personal Address Book और Collected Addresses के अलावा है।
05:50 चलिए एक नया एड्रेस बुक बनाते हैं।
05:53 याद रहे, आप Address Book डायलॉग बॉक्स को खुला रखें।
05:58 मुख्य मेन्यू से, File पर जाएँ, New पर क्लिक करें और Address Book चुनें।
06:04 New Address Book डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06:08 Address Book Name फील्ड में Office Contacts टाइप करें। OK पर क्लिक करें।
06:16 जो हमने एड्रेस बुक बनाई, वह बाएँ पैनल में प्रदर्शित है।
06:20 आप इस एड्रेस बुक को डिफ़ॉल्ट एड्रेस बुक्स की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
06:28 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें।
06:31 एक नया एड्रेस बुक बनाएँ और उसमें सम्पर्क जोड़ें।
06:36 अगला, एड्रेस बुक को डिलीट करना सीखते हैं।
06:41 ख़याल रहे, जब आप एक एड्रेस बुक डिलीट करते हैं, तो उससे जुड़े सभी सम्पर्क भी डिलीट हो जाते हैं।
06:50 बाएँ पैनल से एड्रेस बुक Office Contacts को डिलीट करने के लिए चुनें।
06:56 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू देखने के लिए दायाँ क्लिक करें और Delete चुनें।
07:01 डिलीट करने के लिए आपसे पुष्टि करनी हेतु एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। OK पर क्लिक करें।
07:10 एड्रेस बुक डिलीट हो गयी है।
07:14 इस ट्यूटोरियल को रोकें और इस नियत-कार्य को करें।
07:17 Additional Office Contacts नामक एक नया एड्रेस बुक बनाएँ।
07:22 Address Book टूलबार में edit ऑप्शन का उपयोग करें।
07:27 इस एड्रेस बुक को डिलीट करें।
07:30 Address Book डायलॉग बॉक्स के मुख्य मेन्यू से, Edit और Search Addresses चुनें।
07:37 सम्पर्कों को खोजने के लिए Advanced Search ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
07:43 थंडरबर्ड हमें अन्य मेल अकाउंट्स से भी सम्पर्कों को इम्पोर्ट करने की अनुमति देता है।
07:48 इस प्रकार से, हम बिना सम्पर्क जानकरी खोये सम्पर्कों को अपडेट कर सकते हैं।
07:55 अपने जी-मेल अकाउंट से सम्पर्कों को इम्पोर्ट करते हैं।
07:59 सबसे पहले हम जी-मेल अकाउंट खोलते हैं।
08:02 एक नया ब्राउज़र खोलें और युआरएल www.gmail.com टाइप करें। Enter दबाएँ।
08:12 Gmail होम पेज प्रदर्शित होता है।
08:15 Username के लिए STUSERONE at gmail dot com प्रविष्ट करें। अपना पासवर्ड प्रविष्ट करें।
08:24 Sign In पर क्लिक करें। Gmail विंडो प्रदर्शित होती है।
08:29 इस ट्यूटोरियल के उद्देश्य के लिए हमने जी-मेल में चार सम्पर्क बनाएँ हैं।
08:35 जी-मेल विंडो के ऊपर बायीं तरफ, Gmail और Contacts पर क्लिक करें।
08:41 Contacts टैब प्रदर्शित होता है।
08:44 More पर क्लिक करें और Export चुनें।
08:48 Export contacts डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08:51 Which contacts do you want to export फील्ड में? All contacts चुनें।
08:58 Which export format फील्ड में?Outlook CSV format चुनें। Export पर क्लिक करें।
09:06 Opening contacts.csv डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09:11 Save File चुनें। OK पर क्लिक करें।
09:15 Downloads डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09:18 यह डिफ़ॉल्ट फोल्डर है जिसमें डॉक्युमेंट सेव हुआ है।
09:23 फाइल डिफ़ॉल्ट Downloads फोल्डर में contacts.csv के रूप में सेव हो गयी है ।
09:30 Downloads डायलॉग बॉक्स बंद करें।
09:34 मुख्य मेन्यू से, Tools पर क्लिक करें और Import चुनें।
09:39 Import डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09:42 Address Books चुनें। Next पर क्लिक करें।
09:47 Select type of file list से, Text file पर क्लिक करें। Next पर क्लिक करें।
09:54 Downloads फोल्डर के लिए ब्राउज़ करें।
09:57 Select which types of files are shown बटन पर क्लिक करें और All Files चुनें।
10:04 contacts.csv चुनें। Open पर क्लिक करें।
10:10 Import Address Book डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
10:14 सुनिश्चित कर लें, कि First record contains field names बॉक्स चेक हो।
10:20 इस ट्यूटोरियल में, हम केवल First Name, Last Name और Primary Email फील्ड को देखेंगे और मिलायेंगे।
10:28 और बायीं तरफ से अन्य सभी फील्ड्स को अनचेक करेंगे।
10:33 बायीं तरफ का First Name पहले से ही दायीं तरफ के First Name के सीध में है।
10:39 आप बाएँ कॉलम के Mozilla Thunderbird Address Book के फील्ड्स को दायें कॉलम के जी-मेल Record data to import column से मिलाने के लिए Move up
10:47 और Move down बटन्स का इस्तेमाल करेंगे।
10:52 बायीं तरफ के Last Name फील्ड को चुनें और Move Down बटन पर क्लिक करें।
10:58 ध्यान दें, कि Address Book फील्ड्स कॉलम का Last Name और Record data to import कॉलम का Last Name अब सीध में है।
11:07 अब, Primary Email चुनें, और Move Down बटन पर तब तक क्लिक करें, जब तक वह E-mail Address के सीध में न आ जाय। OK पर क्लिक करें।
11:17 एक सूचना, एड्रेस बुक इम्पोर्ट हो गयी है, प्रदर्शित होती है। Finish पर क्लिक करें।
11:24 जी-मेल एड्रेस बुक थंडरबर्ड में इम्पोर्ट हो चुका है
11:28 Address Book डायलॉग बॉक्स के बाएँ पैनल में, एक नया फोल्डर contacts जुड़ गया है।
11:36 contacts पर क्लिक करें।
11:38 ई-मेल एड्रेस के साथ प्रथम नाम प्रदर्शित होते हैं।
11:43 हमने जी-मेल एड्रेस बुक को थंडरबर्ड में इम्पोर्ट कर लिया है!
11:48 डायलॉग बॉक्स में ऊपर बाएँ कोने में लाल क्रॉस पर क्लिक करके Address Book बंद करें।
11:55 अंततः, थंडरबर्ड से लॉगआउट करें। मुख्य मेन्यू में, File और Quit पर क्लिक करें।
12:02 इसी के साथ हम थंडरबर्ड पर इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
12:06 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि कैसे, एड्रेस बुक में सम्पर्कों को जोड़ें, देखें, अपडेट करें और डिलीट करें। हमने यह भी सीखा कि कैसे:
12:17 एक नयी एड्रेस बुक बनाएँ।
12:19 एक मौजूदा एड्रेस बुक डिलीट करें।
12:21 अन्य मेल अकाउंट्स से सम्पर्कों को इम्पोर्ट करें।
12:25 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
12:27 एक नयी एड्रेस बुक बनाएँ।
12:29 सम्पर्कों को जोड़ें और देखें।
12:32 अपनी खुद की ई-मेल आईडी से सम्पर्कों को थंडरबर्ड में इम्पोर्ट करें।
12:38 जब एड्रेस बुक इम्पोर्ट कर रहे हों तो सभी फील्ड्स को चुनें और मिलाएँ।
12:43 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
12:46 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12:50 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
12:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
12:56 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
12:59 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
13:03 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
13:10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
13:14 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
13:22 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
13:32 आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble