Single-Board-Heater-System/C2/Connecting-SBHS-to-Computer/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'Connecting SBHS to Computer' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम 'Single Board Heater System' को ‘SBHS’ कहेंगे।
00:12 इस स्पोकन ट्यूटोरियल में हम 'USB driver' संस्थापित करने के लिए कंप्यूटर और SBHS के बीच फिज़िकल कम्युनिकेशन सेटअप करना सीखेंगे।
00:21 SBHS के साथ कार्य करने के लिए हमें ‘पॉवर’ केबल और 'USB/RS232' कम्युनिकेशन केबल की ज़रुरत होगी।
00:35 ‘विंडोज़’ मशीन पर आपको आपके कंप्यूटर पर OS से सम्बंधित 'FTDI Virtual Com Port USB driver' की भी ज़रुरत होगी।
00:44 आप इसे [www.ftdichip.com/Drivers/VCP.htm] से डाउनलोड कर सकते हैं।
00:54 मैं आपको यह वेबसाइट दिखाती हूँ।
00:59 इस वेबसाइट पर नीचे जाएँ और अपने OS से सम्बंधित ‘ड्राईवर फाइल’ चुनें।
01:09 मैंने ‘विंडोज़’ के लिए ’32 bit 2.08.14 driver file’ डाउनलोड कर ली है।
01:22 ‘single board heater system' और आपका कंप्यूटर USB केबल या RS232 केबल उपयोग करके जोड़ा जा सकता है।
01:30 अपने कंप्यूटर और SBHS पर सम्बंधित ‘पोर्ट्स’ को देखें।
01:35 यहाँ USB पोर्ट कि इमेज है जो आपको कंप्यूटर के पिछले पैनल पर मिलेगी।
01:44 कंप्यूटर के पिछले पैनल पर एक 'Serial port'
01:49 SBHS पर 'USB' और 'Serial port'.
01:54 ध्यान दें RS232 केबल उपयोग करने का निर्णय से पहले अपने कंप्यूटर पर RS232 पोर्ट कि उपलब्धता को निश्चित करें।
02:04 USB और सीरियल केबल 232 के बीच चुनने से पहले आपको कुछ सम्बंधित ‘jumper’ सेटिंग्स करनी हैं।
02:12 जम्पर केवल एक छोटा सा ‘कनेक्टर’ है।
02:17 इनका युग्म यहाँ दिखता है प्रत्येक जम्पर दो टर्मिनल्स जोड़ सकता है।
02:26 दोनों हटे हुए जम्पर्स के साथ SBHS पर कनेक्टर्स चित्र में प्रदर्शित की तरह हैं।
02:33 यहाँ हम देख सकते हैं कि प्रत्येक साइड तीन टर्मिनल्स हैं।
02:39 हम देख सकते हैं कि ‘PCB’ पर इन कनेक्टर्स के आलावा ‘USB’ और ‘RS232’ लेबल्स भी प्रिंट किये जाने हैं।
02:50 प्रत्येक साइड बीच वाला टर्मिनल कॉमन टर्मिनल है।
02:55 एक जम्पर लें और एक तरफ के कॉमन टर्मिनल और उसी तरफ के USB लेबल के पास वाले टर्मिनल से जोड़ें।
03:06 एक अन्य जम्पर लें और दूसरी तरफ वही करें ।
03:11 इस तरह आप कम्युनिकेशन वाला USB पोर्ट चुनने के लिए जम्पर्स सेट करते हैं।
03:17 उसी प्रकार कोई भी कॉमन टर्मिनल पर दोनों जम्पर्स और कम्युनिकेशन वाले RS232 पोर्ट को चुनने के लिए RS232 लेबल के पास टर्मिनल को रख सकता है।
03:29 मैंने प्रदर्शित की तरह USB पोर्ट चुनने के लिए जम्पर की सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर कर लिया है।
03:38 जम्पर कि सेटिंग पूरी होने के बाद पॉवर केबल को '3 pin, 230 Volt AC' घरेलु सॉकेट और SBHS से जोड़ें।
03:51 ‘mains power ON’ करें, पॉवर केबल कनेक्टर के नीचे SBHS के SMPS पर ON/OFF स्विच हो सकता है या नहीं भी हो सकता है।
04:06 यदि यंत्र सफलतापूर्वक पॉवर से जुड़ गया है तो डिस्प्ले को 'ON’ हो जाना चाहिए।
04:12 यहाँ SBHS पर डिस्प्ले की इमेज है।
04:16 ध्यान दें कि वास्तव में जो दिखता है वो प्रदर्शित से कुछ अलग भी हो सकता है, लकिन यह निश्चित रूप से खाली नहीं होना चाहिए।
04:25 SBHS को पॉवर 'ON' करने के बाद उचित USB/RS232 केबल को SBHS और कंप्यूटर से जोड़ें।
04:33 यहाँ USB केबल को SBHS और लैपटॉप से जोड़ने का उदाहरण है।
04:42 हमेशा निश्चित कर लें कि पहले यंत्र की पॉवर ऑन हो और फिर USB/RS232 केबल जोड़ें।
04:52 आगे हम ‘driver’ संस्थापन देखेंगे।
04:56 याद रखें कि 'FTDI VCP USB driver' पहले ही 'ftdichip.com' से डाउनलोड किया गया था।
05:04 आप 'driver installation' के लिए गाइड भी यहाँ देख सकते हैं, 'www.ftdichip.com' से गाइड डाउनलोड करें।
05:13 इस वेबसाइट पर जाते हैं।
05:22 बाएं पैनल में ‘Drivers’ पर क्लिक करें।
05:27 ड्राप डाउन मेन्यु में ‘VCP Drivers’ चुनें।
05:33 वेब पेज पर ‘Installation Guides’ लिंक पर क्लिक करें।
05:41 आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम डॉक्युमेंट चुनें।
05:46 चूँकि मैं ‘विंडोज़ 7’ ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग कर रही हूँ, मैंने ‘Windows 7 Installation Guide’ देख ली है।
05:55 आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 'Operating System Guide' चुन भी सकते हैं।
06:00 यह गाइड ड्राईवर संस्थापन के लिए विस्तृत स्टेप बाइ स्टेप निर्देश रखता है।
06:07 मैं आपको 'Windows 7 PDF guide' फाइल दिखाती हूँ।
06:14 इस गाइड में समझाए गए की तरह स्टेप्स का अनुसरण करें और ड्राईवर संस्थापित करें।
06:21 निम्न विशिष्ट स्टेप्स में सम्मिलित है।
06:28 ‘device manager' खोलना।
06:40 'USB port' पर जाना।
06:51 'driver path' डालना।
07:03 और एक बार फिर स्टेप्स दोहराना।
07:08 एक बार जब ड्राईवर सफलतापूर्वक संस्थापित हो जाये।
07:12 तो आपको यंत्र 'COM' और ‘LPT’ में सूचीबद्ध मिलना चाहिए।
07:20 अब मैं आपको यहाँ यह दिखाती हूँ।
07:28 आपके यंत्र का एक ‘COM नंबर’ होना चहिये।
07:32 उदाहरण के लिए यहाँ यह ‘COM 3’ है।
07:45 अब मैं सारांशित करती हूँ कि इस ट्यूटोरियल में क्या सीखा।
07:51 पहला SBHS को कंप्यूटर से जोड़ा, यह सम्मिलित करता है 'RS232 या USB port, Jumper settings', SBHS को पॉवर ऑन करना।
08:05 दूसरा USB ड्राईवर संस्थापित करना, संस्थापन गाइड डाउनलोड करना, गाइड का अनुसरण करके ड्राईवर संस्थापित करना।
08:17 http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial पर उपलब्ध विडियो देखें।
08:27 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है, अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
08:48 अधिक जानकारी के लिए 'contact @spoken-tutorial.org' पर लिखें।
08:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:00 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के ICT के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:07 इस मिशन पर अधिक जानकारी [1] पर उपलब्ध है।
09:18 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya