PHP-and-MySQL/C3/MySQL-Part-8/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 आपका फिर से स्वागत है! हमारे पिछले ट्यूटोरियल में हमने स्थापित कर लिया था जो हम बदलने जा रहे हैं और कैसे हम इसे बदलने जा रहे हैं ।
0:08 हम वह कर चुके थे।
0:10 अतः, अब मैं अपना कोड जाँचूँगा।
0:12 यदि हम अपने डेटाबेस में देखें, हमारे पास यहाँ कुछ रिकार्डस हैं।
0:18 मैं David का रिकार्ड यहाँ से डिलीट करने जा रहा हूँ क्योंकि यह एक अन्य ट्यूटोरियल से था।
0:23 डिलीट करने के बाद, हमारे पास Alex, Kyle, Emily और Dale के रिकार्डस हैं।
0:28 यहाँ मैं उदाहरण के लिए Kyle का रिकार्ड इस्तेमाल करूँगा और इसको एक विशिष्ट वेल्यू में बदलूँगा।
0:33 हम अपने पेज को रिफ्रेश(refresh) करेंगे और सुनिश्चित कर लें कि यह अपडेट किया हुआ है।
0:38 मैं "Kyle" चुनूँगा और इसको "Karen" में बदल दूँगा और मैं "Change" पर क्लिक करूँगा और यहाँ सब कुछ गायब हो गया है।
0:45 अब हम अपने टेबल में वापस आएँगे और इसे रिफ्रेश(refresh) करने के लिए "Browse" पर क्लिक करेंगे।
0:50 हम स्क्रोल करके नीचे आएँगे और पाएँगे कि कुछ नहीं बदला।
0:57 मुझे लगता है मैंने एक गलती कर दी है। मेरी गलती यह थी कि यह पहले "name" था और अब मैं इसे "value" में बदल दूँगा।
1:05 इसे "name" के बजाय "value" रखने की जरूरत है।
1:09 "value" उसकी वेल्यू रखता है... जो कुछ भी यहाँ चुना जाता है; अतः वेल्यू "id" है।
1:15 जब हम अपना फॉर्म जमा करते हैं, वह यहाँ आएगा और वेल्यू यहाँ "id" के अंदर समाहित की जाएगी।
1:24 अतः,मैंने समस्या ढूँढ ली और उसे ठीक कर दिया और अब मैं वापस जाऊँगा और रिफ्रेश(refresh) करूँगा।
1:30 यहाँ मैं एक बार पुनः "Kyle" को "Karen" में बदलूँगा। "Change" पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि कुछ नहीं हुआ।
1:36 जब मैं अपने डेटाबेस को एंटर करता हूँ, आप देख सकते हैं कि हमें Alex, Kyle, Emily और Dale मिला।
1:42 चूँकि हमने "Kyle" को "Karen" में बदल दिया है, हमारी id को बदलाव दिखाने चाहिए।
1:47 किन्तु जब हम "Browse" पर क्लिक करते हैं और नीचे स्क्रोल करते हैं, हम देख सकते हैं कि "Kyle" अब "Karen" से बदल गया है।
1:53 अतः, आप फॉर्मस का इस्तेमाल करके वेल्यूस भी अपडेट कर सकते हैं।
1:57 यह बहुत सरल है, जब तक आपको इनका ज्ञान है।
  • php सॉफ्टवेयर,
  • चीज़ों का कुशलतापूर्वक उपयोग कैसे करें,
  • चीज़ों को कैसे जाँचें,
  • if स्टेटमेंट्स(statements)का उपयोग कैसे करें,
  • वेरिएबल्स पास करें,
  • खासतौर से पोस्टिंग वेरिएबल्स इत्यादि।
2:15 आप यह सब सीखने के समर्थ होंगे, जब तक आप इन ट्यूटोरियल्स के बुनियादी भाग को सीख लेते हैं।
2:20 अभी तक,इस ट्यूटोरियल में,आपने प्रविष्ट करना और अपडेट करना और इसी तरह से कुछ और सीखा।
2:28 आखिरी चीज़ मैं आपको दिखाऊँगा कि डिलीट कैसे करें।
2:33 आपको दिखाने के लिए कि डिलीट कैसे करें,मैं इस पेज को बंद कर दूँगा और इस बॉक्स को हटाऊँगा और इसको एडिट(edit) करूँगा।
2:45 मैं "Change" को "Delete" से बदलूँगा।
2:49 यहाँ मैं रिकार्डस को डिलीट करूँगा जहाँ हमें एक विशिष्ट नाम दिखाया गया है ।
2:55 यह करने के लिए, मैं यहाँ "lastname" जोड़ दूँगा।
3:00 चलिए अब यह रिसेंड नहीं करते और चलिए वापस "mysql.php" पर चलते हैं।
3:07 यहाँ हमारे पास अब "Alex Garrett", "Karen Headen" है जोकि मेरे पिछले उदाहरण से बदले या सुधारे गये हैं।
3:17 हम "Karen Headen" पर क्लिक करेंगे और हम "Delete" पर क्लिक करेंगे। यह रिकार्ड को डिलीट कर देगा।
3:23 किन्तु अभी इस समय यह डिलीट नहीं हुआ है।
3:26 चलिए पहले हम यह सुनिश्चित कर लें कि हमारे सारे रिकार्डस पूरे हैं।
3:30 जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं,हमारे पास सारे रिकार्डस पूरे हैं और मैं डिलीट करने के लिए एक विशिष्ट रिकार्ड चुनूँगा।
3:38 चलिए डिलीट "Emily Headen" लिखते हैं, अतः मैं डिलीट करने के लिए Emily Headen का रिकार्ड चुनूँगा।
3:44 अब हमें इसे "mysql underscore delete.php" नामक एक नये पेज में जमा करने की आवश्यकता है।
3:51 इसके लिए,हम एक नया पेज बनाने जा रहे हैं जिसको mysql underscore delete.php के रूप में सेव करते हैं।
3:58 हम बिलकुल उसी प्रकार से करेंगे जैसे हमने पहले किया था।
4:02 हम जुड़ने के लिए "require" पर जा रहे हैं अतः हमें डेटाबेस से जुड़ने की आवश्यकता है।
4:10 ओह माफ़ कीजिये! चलिए हम वापस "require connect.php" पर जाते हैं और हम फिर से वेरिएबल्स को लेंगे।
4:22 अतः चलिए यहाँ "todelete" टाइप करते हैं और जोकि फिर से यहाँ "POST" वेरिएबल के बराबर है।
4:29 हम इस फॉर्म को इस पेज पर पोस्ट कर रहे हैं और चलिए यहाँ कुछ वेल्यूस बदलते हैं।
4:34 चलिए "todelete" लिखते हैं।
4:37 अतः हमने अपने "select name" को "todelete" में बदल दिया।
4:41 अब,यदि आप यहाँ इस फॉर्म में एक नज़र पीछे डालें,मैं आपको कोड फिर से दिखाऊँगा।
4:46 यहाँ हम देख सकते हैं कि यहाँ प्रत्येक स्थिति में हर रिकार्ड के लिए हमारे पास हमारी नेम वेल्यूस और हमारी id वेल्यू हैं।
4:53 यदि हम रिफ्रेश करते हैं, हमारे फॉर्म का नाम "todelete" है और हम इसको प्रत्येक वेल्यू हेतु ले रहे हैं।
5:01 यदि Emily का रिकार्ड चुना गया है हम रिकार्ड डिलीट कर देंगे जहाँ id 3 के बराबर है।
5:08 चलिए हम अपने कोड पर वापस जाते हैं और यहाँ हमारे पास हमारी POST वेरिएबल है।
5:13 अब मैं एको(echo) करके आपको एक उदाहरण देने जा रहा हूँ कि यह कैसे संसाधित होता है।
5:19 यहाँ हमारे पास Emily Headen है। हमारे पास यहाँ 3 है जिसका मतलब है कि हम यह id 3 को डेटाबेस बल्कि टेबल में से मिटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
5:30 यहाँ,हम पुनः एक नया वेरिएबल बनाएँगे और मैं इसे "mysql underscore query" बोलूँगा।
5:41 इसके अंदर हम पूरे नये कमांड्स का एक समूह इस्तेमाल करेंगे।
5:45 हम टाइप करेंगे "DELETE FROM" और स्पष्ट रूप से हम अपना टेबल बताएँगे।
5:51 चलिए टाइप करते हैं "people" और "WHERE id equals "todelete".
5:56 "todelete" वेरिएबल जोकि व्यक्ति की id है जिसको हमने टेबल से चुना है।
6:02 चलिए अब इसे जाँचें। चलिए हम Emily Headen लिखते हैं।
6:08 चलिए अपने डेटाबेस में देखें यदि Emily Headen का रिकार्ड अभी भी मौजूद है।
6:13 चलिए इसे देखने के लिए रिफ्रेश(refresh)करते हैं यदि अभी भी रिकार्ड मौजूद है।
6:18 जब मैं "Emily Headen" पर क्लिक करता हूँ और "Delete" पर क्लिक करता हूँ , कुछ भी नहीं होता।
6:21 हमने एको नहीं किया लेकिन जब हम रिफ्रेश(refresh) करने के लिए "Browse" पर क्लिक करते हैं, हम देख सकते हैं कि Emily का रिकार्ड डेटाबेस से डिलीट हो चुका है।
6:30 अतः ट्यूटोरियल्स के इस भाग में, मैंने आपको बेसिक काम करने के लिए कमांड दिखाए जैसे
  • डेटा प्रविष्ट कैसे करें
  • डेटा कैसे पढ़ें
  • सुधार कैसे करें
  • डेटा कैसे मिटायें और
  • html फॉर्म्स में सम्मिलित कैसे करें
6:43 यदि मैं कुछ भूल गया हूँ, तो कृपया मुझे बताइए और मैं उनको इन ट्यूटोरियल्स के भागों के रूप में जोड़ दूँगा।
6:49 यह सुनिश्चित कर लें कि आप मेरे द्वारा अपडेट्स के लिए सबस्क्राइब करें।
6:53 मैं आशा करता हूँ कि आपने इन ट्यूटोरियल्स का आनंद लिया। देखने के लिए धन्यवाद।
6:55 आई आई टी बॉम्बे की तरफ से मैं रवि कुमार आपसे विदा लेता हूँ, धन्यवाद ।