Moodle-Learning-Management-System/C2/User-Roles-in-Moodle/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 User Roles in Moodle' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि user को admin role असाइन कैसे करें,
00:13 teacher को course असाइन कैसे करें और student को course में इनरोल कैसे करें।
00:20 यह ट्यूटोरियल 'Ubuntu Linux OS 16.04'
00:28 XAMPP 5.6.30 के माध्यम से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP

Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।

00:42 आप अपनी पसंद के किसी भी वेब ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।

हालांकि, Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि इसके कारण कुछ प्रदर्शन विसंगतियों होती हैं।

00:54 इस ट्यूटोरियल के शिक्षार्थियों के पास अपनी 'Moodle' वेबसाइट पर बनाए गए कुछ courses होने चाहिए।
01:01 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर पिछला 'Moodle' ट्यूटोरियल देखें।
01:08 ब्राउज़र पर जाएँ और अपने 'admin username ' और password का उपयोग करके अपने 'Moodle' वेबसाइट पर लॉगिन करें।
01:16 अब हम admin dashboard में हैं।
01:19 Course and Category Management पेज पर जाएँ।
01:24 सुनिश्चित करें, कि ये कोर्स आपके Moodle interface पर हैं। यदि नहीं, तो उन्हें बनाने के लिए ट्यूटोरियल रोकें और फिर से शुरू करें।
01:34 अपने द्वारा बनाए गए सभी 'users' देखें।
01:38 Site Administration पर क्लिक करें।
01:41 फिर Users टैब पर क्लिक करें।
01:44 Accounts सेक्शन में, Browse list of users पर क्लिक करें।
01:50 अब हमारे पास 4 'users' हैं।
01:53 अब user Priya Sinha पर क्लिक करें और उसकी profile को एडिट करें।
01:59 अत:, User details सेक्शन में Edit Profile link पर क्लिक करें।
02:04 नीचे स्क्रॉल करें और Optional सेक्शन पर जाएँ। इसके विस्तार के लिए इस पर क्लिक करें।
02:11 ध्यान दें कि फिल्ड Institution, Department, Phone और Address उपस्थित है। ये वे हैं जिन्हें हमने CSV file में प्रविष्ट किया ।
02:23 Users सूची पर फिर से वापस जाएँ।

ऐसा करने के लिए Site Administration -> Users -> Browse list of users पर क्लिक करें।

02:33 अब इस यूजर System Admin2को administrator role असाइन करें।
02:39 बाएँ मेन्यू पर, Site Administration और फिर Users टैब पर क्लिक करें ।
02:46 Permissions सेक्शन के लिए नीचे स्क्रोल करें और Site Administrators पर क्लिक करें।
02:52 यहाँ users के 2 सेट हैं। पहले सेट में वर्तमान site administrators के नाम हैं और दूसरे सेट में अन्य सभी users की सूची है।
03:05 दो सूचियों के बीच में विभिन्न कार्य करने के लिए बटन हैं।
03:11 Users box से, System Admin2 user पर क्लिक करें।
03:17 यदि बहुत अधिक यूजर्स हैं, तो सर्च करने के लिए Users बॉक्स के नीचे Search box का उपयोग करें। और फिर Add बटन पर क्लिक करें।
03:26 Confirm बॉक्स में, Continue बटन पर क्लिक करें।
03:30 यहाँ अभी 2 admin users हैं। हमारे पास जितने चाहे उतने admin users हो सकते हैं।
03:38 हालाँकि, केवल एक Main administrator हो सकता है। Main administrator को सिस्टम से कभी डिलीट नहीं किया जा सकता है।
03:48 अब हम Calculus course के लिए teacher के रूप में Rebecca Raymond असाइन करते हैं।
03:55 ऐसा करने के लिए, Course and category management पेज पर जाएँ, जैसे कि यहाँ दिखाया गया है।
04:02 इसके अंतर्गत courses देखने के लिए 1st Year Maths subcategory पर क्लिक करें।
04:09 Calculus कोर्स पर क्लिक करें। कोर्स के विवरण को देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें। Enrolled Users पर क्लिक करें।
04:19 हम देख सकते हैं कि यूजर Priya Sinha इस कोर्स के लिए नामांकित(इनरोल्ड) है।
04:25 हमने इसे upload user CSV के माध्यम से किया।
04:29 Moodle में, teacher सहित सभी को इस कोर्स में नामांकन करने की आवश्यकता है।
04:35 उन्हें सौंपा जाने वाला नया role, कोर्स में उनके वर्तमान role पर निर्भर करता है।
04:41 ऊपर दाईं ओर या नीचे दाईं ओर Enrol users बटन पर क्लिक करें।
04:48 पॉप-अप विंडो खुलता है।
04:51 इसमें Assign roles के लिए ड्रॉप-डाउन है, Enrolment ऑप्शन के लिए फिल्ड्स है औऱ Search बटन है।
05:00 हम उन सभी यूजर्स की सूची देख सकते हैं जिनको वर्तमान में यह कोर्स असाइन नहीं किया गया है।
05:06 Assign roles ड्रॉप-डाउन में, Teacher चुनें।
05:11 फिर Rebecca Raymond के आगे Enrol बटन पर क्लिक करें।
05:16 अंत में, पेज के नीचे Finish Enrolling users बटन पर क्लिक करें।
05:24 Students को समान तरीके से इस कोर्स के लिए असाइन किया जा सकता है।
05:28 उसके Teacher role से Rebecca Raymond को अन-असाइन करने के लिए, Roles column में Trash आइकन पर क्लिक करें।
05:36 Confirm Role Change पॉपअप बॉक्स में, Remove बटन पर क्लिक करें।
05:42 यहां पहले से ही नामांकित यूजर्स को role असाइन करने के लिए Assign role आइकन का उपयोग किया जा सकता है।
05:50 सभी role नामों के साथ एक छोटी सी पॉप-अप विंडो खोलने के लिए उस पर क्लिक करें।
05:56 Rebecca Raymond को teacher role असाइन करने के लिए Teacher पर क्लिक करें। बॉक्स अपने आप बंद हो जाता है।
06:04 दाईं ओर स्थित trash आइकन पर क्लिक करके यूजर्स का कोर्स से नामांकन वापस ले सकते हैं।
06:11 दाईं ओर का gear आइकन, user enrolment विवरण को एडिट करने के लिए है। इस पर क्लिक करें।
06:20 यहाँ यूजर को निलंबित करने और enrolment start और end dates को बदलने का विकल्प है।
06:28 Enrolment पेज पर वापस जाने के लिए Cancel बटन पर क्लिक करें।
06:33 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में...
06:39 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा: user को admin role असाइन करना। course के लिए teacher असाइन करना और कोर्स में student नामांकित करना।
06:52 नियतकार्य के रूप में

Linear Algebra course के लिए teacher के रूप में Rebecca Raymond असाइन करें।

07:00 Linear Algebra course के लिए student के रूप में Priya Sinha असाइन करें।
07:06 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:14 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
07:22 कृपया इस फोरम में समय के साथ अपने प्रश्नों को पोस्ट करें।
07:26 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
07:38 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh