Linux-Old/C2/Ubuntu-Software-Center/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर पर स्पोकन ट्यटोरियल में आपका स्वागत है।
0:04 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम में उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का उपयोग,
0:09 डाउनलोड, संस्थापन, अपडेट और सॉफ्टवेयर का संस्थापन रद्द कैसे करें।
0:16 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर क्या है?
0:18 यह एक टूल है जो आपको उंबटू ऑपरेटिंग सिस्टम पर सॉफ्टवेयर के प्रबंधन की अनुमति देता है।
0:23 आप इसका उपयोग सॉफ्टवेयर को खोजने, डाइनलोड करने, संस्थापन करने, अपडेट करने या संस्थापन रद्द करने के लिए कर सकते हैं।
0:30 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर प्रत्येक सॉफ्टवेयर के लिए मूल्यांकन और समीक्षाओं को सूचीबद्ध भी करता है।
0:36 इस तरह से इसके उपयोग से पहले आपको सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होती है।
0:41 यह सॉफ्टवेयर हिस्ट्री का रिकार्ड भी रखता है।
0:45 इस स्पोकन ट्यूटोरियल में, हम उबंटू वर्जन 11.10 पर उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का उपयोग कर रहे हैं।
0:52 ट्यूटोरियल के साथ आगे बढ़ने के लिए।
0:54 आपका इंटरनेट से जुड़ा होना अनिवार्य है।
0:56 सॉफ्टवेयर के संस्थापन के लिए आप सिस्टम एडमिनीस्ट्रेटर होने चाहिए या आपके पास एडमिनीस्ट्रेटर के अधिकार होने चाहिए।
1:04 अपने Launcher से, Ubuntu Software Center आइकन पर क्लिक करें।
1:08 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर विडों प्रदर्शित होता है।
1:12 विडों के सबसे ऊपर बायीं ओर पर All Software, Installed और History बटन्स प्रदर्शित हैं।
1:19 Search फील्ड सबसे ऊपर दायें कोने पर प्रदर्शित है।
1:23 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर विडों दो पैनल्स में विभाजित है।
1:28 बायाँ पैनल सॉफ्टवेयर श्रेणियों की सूची प्रदर्शित करता है।
1:33 दायाँ पैनल What’s New और Top Rated प्रदर्शित करता है।
1:38 What’s New पैनल उस सॉफ्टवेयर को सूचीबद्ध करता है, जिसे हाल में जारी किया गया है।
1:42 Top Rated पैनल उस सॉफ्टवेयर की सूची प्रदर्शित करता है जिसे उच्च उपयोगकर्ता दर्जा मिला है और सबसे अधिक बार डाउनलोड किया गया हो।
1:51 श्रेणी के माध्यम से सॉफ्टवेयर के लिए ब्राउज करते हैं।
1:55 बायें पैनल से, Internet पर क्लिक करें।
1:58 इंटरनेट श्रेणी के लिए इंटरनेट सॉफ्टवेयर और टॉप रेटेड सॉफ्टवेयर की सूची प्रदर्शित है।
2:05 ध्यान दें,कि कुछ सॉफ्टवेयर में टिक मार्क के साथ एक वृत्त है।
2:10 यह दर्शाता है कि यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में पहले से ही संस्थापित किए गए हैं।
2:15 इंटरनेट श्रेणी में अधिक सॉफ्टवेयर देखने के लिए, All आइकन पर क्लिक करें।
2:21 All software, जो इंटरनेट श्रेणी में उपलब्ध है, विडों पर सूचीबद्ध है।
2:26 आप सॉफ्यवेयर को By Name, By Top Rated या By Newest First द्वारा भी क्रमबद्ध कर सकते हैं।
2:32 ऊपर दायें कोने पर ड्रॉप-डाउन क्लिक करें।
2:36 सूची से By Top Rated चुनें।
2:40 इंटरनेट सॉफ्टवेयर मूल्यांकन के अनुसार व्यवस्थित है।
2:45 सॉफ्टवेयर की पूर्ण सूची देखने के लिए, जो आपके कंप्यूटर में संस्थापित है।
2:50 Installed बटन पर क्लिक करें।
2:53 सॉफ्टवेयर श्रेणी प्रदर्शित होती है।
2:56 Sound and Video के सामने छोटे त्रिकोणीय बटन पर क्लिक करें।
3:02 Sound और Video के लिए आपके कंप्यूटर में संस्थापित सॉफ्टवेयर की सूची प्रदर्शित होती है।
3:08 All Software पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन से Provided by Ubuntu चुनें।
3:14 उबंटू द्वारा प्रदान सभी सॉफ्टवेयर्स सूचीबद्ध हैं।
3:19 अब, VLC media player सॉफ्टवेयर को संस्थापित करें।
3:24 विडों के ऊपर दायीं ओर पर Search बॉक्स में VLC टाइप करें।
3:29 VLC media player प्रदर्शित होता है।
3:33 अब, Install पर क्लिक करें।
3:35 Authentication डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
3:38 अपना पासवर्ड प्रविष्ट करें।
3:42 Authenticate पर क्लिक करें।
3:44 प्रोग्रेस बार पर देखें, वह दर्शाता है कि VLC संस्थापित किया जा रहा है।
3:50 संस्थापित होने वाले पैकेड के आकार और संख्या के अनुसार संस्थापन कुछ समय ले सकता है।
3:57 सबसे ऊपर बटन के द्वारा भी प्रोग्रेस (प्रगति) सूचित होता है।
4:02 आप अन्य एप्लिकैशन ऐक्सेस कर सकते हैं जब संस्थापन किया जा रहा हो।
4:07 VLC संस्थापित हो जाने के बाद, यहाँ VLC के सामने एक छोटा टिक मार्क होता है।
4:13 दायीं ओर पर Remove बटन दिखाई देता है।
4:17 यदि आप VLC के संस्थापन को रद्द करना चाहते हैं,तो केवल Remove बटन पर क्लिक करें।
4:23 उसी तरह, आप सभी अन्य सॉफ्टवेयर पैकेज को खोज सकते हैं और संस्थापित कर सकते हैं।
4:29 अब हिस्ट्री देखें।
4:31 यह हमें हमारे द्वारा किए गए, संस्थापन,अपडेट्स, सॉफ्टवेयर को हटाने सहित।
4:37 सभी बदलावों को देखने की अनुमति देता है।
4:40 History पर क्लिक करें। History डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
4:45 आप अपनी हिस्ट्री को All Changes, Installations, Updates और Removals द्वारा चेक कर सकते हैं।
4:51 All Changes पर क्लिक करें।
4:53 सभी किए गए परिवर्तनों की सूची दिखाई देती है, जो कि installations, updates और removals हैं।
5:01 आप निरंतर संस्थापित सॉफ्टवेयर को अपडेट भी कर सकते हैं।
5:07 आप उबंटू और उबंटू सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी उबंटू वेबसाइट पर पता कर सकते हैं।
5:17 हम उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
5:21 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, कि उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का उपयोग कैसे करें।
5:26 हमने यह भी सीखा, कि उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम पर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड, संस्थापित, अपडेट और संस्थापन रद्द कैसे करें।
5:36 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
5:39 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का उपयोग करके Thunderbird को डाउनलोड करें और संस्थापित करें।
5:46 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
5:49 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
5:52 यदि आपके पास अच्छा बैंडविथ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
5:57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम।
5:59 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
6:02 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं, उन्हें प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
6:06 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact [at] spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
6:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
6:17 यह ' आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, एम एच आर डी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।
6:24 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
6:28 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
6:35 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratibha, Pravin1389