Linux/C2/Desktop-Customization-16.04/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार Ubuntu Linux 16.04 operating system में Desktop Customization पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:11 इस ट्यूटोरियल में हम Launcher और निम्न के बारे में सीखेंगेः Launcher में एप्लिकेशन्स कैसे जोड़ें और हटाएं ।
00:21 मल्टिपल Desktops का उपयोग कैसे करें।

Desktop की थीम कैसे बदलें।

00:27 Internet कनेक्टिविटी, Sound सेटिंग कैसे करें।
00:32 Time and Date सेटिंग कैसे करें और अन्य user accounts पर कैसे जाएं।
00:39 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ, Ubuntu Linux 16.04 ऑपरेटिंग सिस्टम।
00:46 Launcher से शुरू करते हैं।
00:49 Launcher Ubuntu Linux Desktop में डिफॉल्ट बाईं ओर panel है। जिसमें कुछ डिफॉल्ट applications हैं।
00:59 Launcher अक्सर उपयोगित एप्लिकेशन तक ऐक्सेस करना आसान बनाता है
01:05 हम Launcher पर इसके desktop shortcut पर क्लिक करके प्रोग्राम लाँच करते हैं।
01:12 डिफॉल्ट रूप से Launcher में कुछ एप्लिकेशन्स होते हैं।
01:17 अपनी आवश्यकतानुसार Launcher को कस्टमाइज करना सीखते हैं।
01:22 मेरे नियमित कार्य के लिए, मुझे एप्लिकेशन्स चाहिए जैसे Terminal, LibreOffice Writer, gedit, इत्यादि।
01:34 इन एप्लिकेशन्स को Launcher में जोड़ते हैं।
01:38 ऐसा करने से पहले, मैं कुछ एप्लिकेशन्स हटाऊँगा, जो मुझे नहीं चाहिए।
01:44 मैं Launcher से Amazon एप्लिकेशन हटाना चाहता हूँ।
01:49 Amazon एप्लिकेशन आइकन पर जाएं, फिर राइट-क्लिक करें और Unlock from Launcher चुनें।
01:58 आप देख सकते हैं कि Amazon एप्लिकेशन आइकन Launcher से हट गया है।
02:04 इसी तरह से, हम सभी शॉर्टकट्स को हटा सकते हैं, जिनका हम लगातार उपयोग नहीं करते हैं।
02:11 मैंने Launcher से कुछ एप्लिकेशन्स हटाए हैं, जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं।
02:17 अब, मैं Launcher में Terminal शॉर्टकट जोडूँगा।
02:22 Launcher के ऊपरी ओर पर Dash home पर क्लिक करें।
02:26 search bar में टाइप करें “terminal”. इसे खोलने के लिए Terminal आइकन पर क्लिक करें।
02:34 आप Launcher पर Terminal आइकन देख सकते हैं।
02:38 Launcher पर Terminal आइकन फिक्स करने के लिए पहले इस पर राइट-क्लिक करें। फिर Lock to Launcher चुनें।
02:47 Launcher पर एप्लिकेशन शॉर्टकट फिक्स करने का अन्य तरीका ड्रैगिंग और ड्रॉपिंग है। मैं इसे अभी समझाऊँगा।
02:57 Dash Home खोलें और search bar में टाइप करें gedit.
03:03 gedit आइकन को Launcher पर ड्रैग करें।
03:07 अब Launcher पर gedit आइकन ड्रॉप करें। आप देख सकते हैं gedit शॉर्टकट अब Launcher में जुड़ गया है।
03:16 ऐसे हम Launcher पर शॉर्टकट जोड़ सकते हैं।
03:21 Ubuntu Linux OS में अगला महत्वपूर्ण फीचर multiple workspace या Desktop है।
03:28 कभी-कभी हम मल्टिपल एप्लिकेशन्स पर कार्य कर सकते हैं।
03:33 और हमें एक एप्लिकेशन से दूसरे पर जाने में कठिनाई हो सकती है।
03:38 इसे अधिक आसान बनाने के लिए, हम Workspace Switcher का उपयोग कर सकते हैं।
03:42 Desktop पर वापस जाएं।
03:45 Ubuntu 16.04 में मल्टिपल workspaces डिफॉल्ट रूप से नहीं दिखाई देता है।
03:51 इसे इनेबल करने के लिए System Settings और फिर Appearance पर क्लिक करें।
03:58 Appearance विंडो में, Behavior टैब पर क्लिक करें।
04:02 यहाँ, Enable workspaces ऑप्शन चुनें। यह Launcher पर मल्टिपल workspaces आइकन इनेबल करेगा।
04:11 विंडो बंद करें।
04:13 Launcher पर Workspace Switcher आइकन पर जाएं और इस पर क्लिक करें।
04:19 यह 4 Desktops के साथ 4 quadrants दिखाता है।
04:24 डिफॉल्ट रूप से ऊपरी बायां Desktop चयनित है।
04:29 यह वह Desktop है जिसमें हम कार्य कर रहे हैं।
04:34 अब, इस पर डबल-क्लिक करके दूसरा Desktop चुनें।
04:39 मैं यहाँ Launcher में terminal आइकन पर क्लिक करके terminal खोलूँगा ।
04:45 अब, फिर से Workspace Switcher पर क्लिक करें।
04:49 आप terminal को दूसरे Workspace और Desktop को पहले पर देख सकते हैं।
04:55 इस तरह आप मल्टिपल Desktops पर कार्य कर सकते हैं।
04:59 अब पहले Desktop पर वापस आएं।
05:03 Trash Launcher पर अन्य महत्वपूर्ण आइकन है।
05:07 Trash में सभी डिलीट की हुई फाइल्स और फोल्डर्स होते हैं। यदि हम गलती से फाइल डिलीट करते हैं तो हम इसे Trash से पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
05:17 इसके प्रदर्शन के लिए, मैं Hello.txt डिलीट करूँगा जो मेरे Desktop पर है।
05:23 फाइल पर राइट-क्लिक करें और Move to Trash ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:29 इसे पुनः प्राप्त करने के लिए 'Launcher में केवल Trash आइकन पर क्लिक करें। Trash फोल्डर खुलता है।
05:37 फाइल चुनें, इस पर राइट-क्लिक करें और Restore ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:43 Trash फोलडर विंडो बंद करें और Desktop पर वापस आएं।
05:48 हम फाइल देख सकते हैं जिसे हमने पहले डिलीट किया था अब पुनः प्राप्त हो गई है।
05:53 हमेशा के लिए अपने सिस्टम से फाइल डिलीट करने के लिए पहले इसे चुनें और फिर Shift+Delete कीज दबाएं।
06:01 डायलॉग बॉक्स पूछता है “Are you sure you want to permanently delete Hello.txt?Delete बटन पर क्लिक करें।
06:12 फिर से Trash आइकन पर क्लिक करें।
06:15 हम Trash फोल्डर में फाइल नहीं पा सकते हैं, क्योंकि यह हमारे सिस्टम से हमेशा के लिए डिलीट हो गई है।
06:23 क्या आप Desktop की एक ही थीम को देख कर ऊब नहीं गए हैं? इसे बदलते हैं।
06:28 Launcher पर जाएं और System settings और फिर Appearance चुनें।
06:35 Appearance विंडो खुलता है।
06:38 यहाँ Themes टैब में , हमारे पास पहले से संस्थापित कई थीम्स हैं।
06:44 अपनी पसंद के अनुसार इन थीम्स के साथ खेलें।
06:47 जैसे ही आप किसी एक पर क्लिक करते हैं, आप देख सकते हैं कि परिवर्तन Desktop पर लागू होता है।
06:54 विंडो बंद करने के लिए छोटे X icon पर क्लिक करें।
06:58 अब, हम Desktop के ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध आइकन्स देखेंगे।
07:04 पहला Internet connectivity है।
07:07 यदि आप किसी Lan या Wifi network से जुड़े हैं, तो कनेक्शन स्थापित हो गया है।
07:13 आप इन्हें यहां देख सकते हैं।
07:16 network चुन सकते हैं, जो आपने ऐक्सेस किया है।
07:20 नेटवर्क Enable या Disable करने के लिए Enable Networking ऑप्शन को चेक और अनचेक करें।
07:27 हम Edit Connections ऑप्शन का उपयोग करके नेटवर्क एडिट कर सकते हैं।
07:32 अगला आइकन Sound है।
07:35 आप यहाँ एक स्लाइडर देख सकते हैं।
07:37 यह हमारी पसंद के अनुसार, ऑडियो स्तर को बढ़ाने या घटाने में हमारी मदद करता है।
07:43 हम Sound Settings पर क्लिक करके अपने सिस्टम के ध्वनि स्तर को और अधिक समायोजित कर सकते हैं। इस विंडो में सेटिंग्स को स्वतः एक्स्प्लोर करें।
07:53 अगला आइकन Time & Date है। यदि हम इस आइकन पर क्लिक करते हैं, calendar खुलता है।
08:00 हम वर्तमान तारीख, महीना और वर्ष देख सकते हैं।
08:04 ऐरो बटन हमें अपनी पसंद के अनुसार अन्य महीनों और वर्षों में स्थानांतरित करता है।
08:11 हम Time & Date Settings पर क्लिक करके तारीख और समय एडिट कर सकते हैं।
08:16 इस ऑप्शन का स्वतः एक्स्प्लोर करें।
08:20 अब wheel या Power icon पर क्लिक करें।
08:24 यहाँ हम Log Out और Shut Down ऑप्शन्स के साथ कुछ शॉर्टकट ऑप्शन्स देख सकते हैं।
08:31 हम अपने सिस्टम में उपलब्ध सभी user accounts भी देख सकते हैं।
08:36 हम उस विशेष user पर क्लिक करके जिस user account पर चाहें, जा सकते हैं।
08:43 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में....
08:48 इस ट्यूटोरियल में हमने Launcher के बारे में सीखा और सीखा कि Launcher में एप्लिकेशन्स कैसे जोड़ें और हटाएं।
08:55 मल्टिपल Desktops का उपयोग कैसे करें।

Desktop थीम कैसे बदलें।

09:01 Internet कनेक्टीविटी, Sound सेटिंग्स कैसे करें।
09:04 Time & Date सेटिंग्स कैसे करें और अन्य user accounts पर कैसे जाएं।
09:10 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:18 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर प्रमाणपत्र देती है।
09:27 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
09:30 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल पर कोई प्रश्न है? कृपया इस साइट पर जाएं।
09:35 मिनट और सेकेंड का चयन करें जहाँ पर आपको प्रश्न है। अपने प्रश्न को संक्षेप में बताएं।
09:41 हमारी टीम का कोई व्यक्ति उनका जवाब देगा।
09:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाए गए लिंक पर उपलब्ध है।
09:57 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ।

हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh