LibreOffice-Suite-Writer/C4/Headers-Footers-and-notes/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
VISUAL CUE NARRATION
00:00 लिबर ऑफिस राइटर में हैडर्स, फुटर्स और एंडनोट्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि :
00:09 डॉक्युमेंट में हैडर्स कैसे प्रविष्ट करें।
00:12 डॉक्युमेंट में फूटर्स कैसे प्रविष्ट करें।
00:15 पहले पेज से हैडर्स कैसे हटाएँ।
00:19 डॉक्युमेंट में फुटनोट और एंडनोट कैसे प्रविष्ट करें।
00:24 यहाँ हम उबन्टु लिनक्स 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं।
00:33 लिबरऑफिस आपको डॉक्युमेंट में पेज संख्या जोड़ने की अनुमति देता है।
00:38 हम अपनी resume.odt फाइल खोलेंगे।
00:42 फुटर में पेज नम्बर्स प्रविष्ट करने के लिए, हम पहले पेज पर क्लिक करेंगे, जहाँ हम फुटर प्रविष्ट करना चाहते हैं।
00:49 अतः डॉक्युमेंट पेज पर क्लिक करें।
00:51 अब मेन्यू बार में “Insert” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Footer” ऑप्शन पर क्लिक करें।
00:58 अब, “Default” ऑप्शन पर क्लिक करें।
01:01 हम देखते हैं कि फुटर पेज के सबसे नीचे भाग में जुड़ गया है।
01:06 फुटर में पेज नम्बर प्रदर्शित करने के लिए, हम पहले “Insert” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
01;12 फिर “Fields” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
01:15 आप देख सकते हैं कि यहाँ कई फुटर ऑप्शन्स प्रदर्शित हैं।
01;19 डॉक्युमेंट में पेज नम्बर प्रविष्ट करने के लिए “Page Number” पर क्लिक करें।
01:24 तुरंत ही, हम देखते हैं कि फुटर में नम्बर “1” प्रदर्शित होता है।
01:29 भिन्न शैलियों में पेज नम्बर देने के लिए, page number पर डबल क्लिक करें।
01:35 हम देखते हैं कि स्क्रीन पर “Edit Fields: Document” डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
01:41 “Format” ऑप्शन के नीचे, आप कई प्रारूप देखेंगे जैसे “A B C बडे अक्षरों में”, “a b c छोटे अक्षर में”,”Arabic 1 2 3” और कई।
01:53 यहाँ आप पेज नम्बर की शैली चुन सकते हैं, जिसे आप पसंद करते हैं।
01:58 हम “Roman i,ii,iii “ ऑप्शन चुनेंगे और फिर “OK” बटन पर क्लिक करेंगे।
02:05 आप देखते हैं कि पेज में नम्बर का प्रारूप बदलता है।
02:09 उसी तरह, हम डॉक्युमेंट में हैडर प्रविष्ट कर सकते हैं।
02:13 पहले पेज पर क्लिक करें, जहाँ हैडर प्रविष्ट होना चाहिए।
02:17 “Insert” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Header” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:23 “Default” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:26 आप देखते हैं कि हैडर सबसे ऊपर पेज में प्रविष्ट हो गया है।
02:30 हैडर में दिनाँक प्रविष्ट करने के लिए, “Insert” पर क्लिक करें और फिर “Fields” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:37 साइड मेन्यू में, जो प्रदर्शित है, “Date” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:42 दिनाँक हैडर में प्रदर्शित होती है।
02:45 date पर डबल-क्लिक करके सभी संभव प्रारूप दिखते हैं, जिनमें दिनाँक प्रदर्शित हो सकती है।
02:51 यहाँ हम 31 Dec, 1999 चुनेंगे और OK पर क्लिक करेंगे।
02:58 अब, मेन्यू बार में “File” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Page preview” ऑप्शन पर क्लिक करें।
03:05 डॉक्युमेंट को “50%” तक जूम करें।
03:09 तो हम पेज में सबसे ऊपर पर “Date” देख सकते हैं और सबसे नीचे पेज नम्बर।
03:15 यह डॉक्युमेंट के सभी पेजों पर दोहराया जायेगा।
03:19 मूल डॉक्युमेंट में वापस जाने के लिए, “Close Preview” बटन पर क्लिक करें।
03:25 आप हैडर या फुटर ढाँचे से संबंधित टेक्स्ट के स्पेस को व्यवस्थित भी कर सकते हैं।
03:30 या हैडर या फुटर में बॉर्डर लागू कर सकते हैं।
03:34 मेन्यू बार में “Format” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Page” पर क्लिक करें।
03:40 डायलॉग बॉक्स में “Footer” टैब चुनें।
03:43 स्पेसिंग ऑप्शन को सेट करें, जिसका उपयोग आप “Left margin” की वेल्यू 1.00cm तक सेट करके करना चाहते हैं।
03:52 फुटर में बॉर्डर या शैडो जोड़ने के लिए, पहले “More” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ऑप्शन्स की वेल्यू सेट करें, जिसे आप फुटर में रखना चाहते हैं।
04:03 उदाहरणस्वरूप, फुटर में शैडो शैली डालने के लिए, हम “Cast Shadow to Top Right” आइकन पर क्लिक करते हैं।
04;10 “Shadow style” ऑप्शन के “Position” टैब के नीचे कई उपलब्ध आइकन्स में से, यह यहाँ दिखाई देता है।
04:18 आप हैडर का कलर और शैडो भी चुन सकते हैं।
04:23 प्रत्येक उपलब्ध ऑप्शन्स के बारे में अधिक जानने के लिए इस डायलॉग बॉक्स का अन्वेषण करें।
04:28 अब “OK” पर क्लिक करें।
04:30 फिर से OK पर क्लिक करें और हम देखते हैं कि फुटर में प्रभाव जुड़ गया है।
04;36 अगली प्रक्रिया करने से पहले अपने डॉक्युमेंट में अन्य पेज जोड़ें।
04:41 यह Insert >> Manual Break क्लिक करके और Page break ऑप्शन चुनकर किया जाता है।
04:47 फिर “OK” पर क्लिक करें।
04:50 ध्यान दें कि पेज नम्बर “2” प्रदर्शित होता है।
04:54 यदि आप डॉक्युमेंट के पहले पेज पर फुटर नहीं चाहते हैं, तो पहले, पहले पेज पर कर्सर रखें।
05:01 फिर मेन्यू बार में “Format” पर क्लिक करें और “Styles and Formatting” ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:08 अब दिखाई देने वाले डायलॉग बॉक्स में, सबसे ऊपर चौथे आइकन पर क्लिक करें, जो कि “Page Styles” है।
05:16 फिर “First Page” ऑप्शन पर राइट-क्लिक करें।
05:20 “New” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Organiser” टैब पर क्लिक करें।
05:25 “Name” फील्ड में, हम नयी शैली का नाम टाइप कर सकते हैं, जिसे हम प्रविष्ट करना चाहते हैं।
04:30 अतः यहाँ, हम “new first page” नाम टाइप करेंगे।
05:35 “Next Style” “Default” के रूप में सेट करें।
05:38 अब डायलॉग बॉक्स में “Footer” टैब पर क्लिक करें।
05:42 “Footer on” चेकबॉक्स को अनचेक करें, यदि यह डिफॉल्ट से अनचेक नहीं होता है।
05:48 अंततः,“OK” बटन पर क्लिक करें।
05:51 हम वापस स्टाइल्स और फॉर्मेटिंग डायलॉग बॉक्स पर आ गये हैं।
05:55 ध्यान दें कि “new first page” शैली “Page Styles” ऑप्शन के नीचे दिखाई देती है।
06:01 अब“new first page” पर डबल-क्लिक करें।
06:04 आप देखते हैं कि यहाँ पहले पेज को छोड़कर डॉक्युमेंट के सभी पेजों पर फुटर है।
06:11 वैसे ही, आप सभी उपलब्ध डिफॉल्ट शैली पर बदलाव कर सकते हैं और इनको डॉक्युमेंट के प्रत्येक पेज पर लागू कर सकते हैं।
06:19 डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
06:22 अब, लिबरऑफिस में फुटनोट्स और एंडनोट्स के बारे में सीखते हैं।
06:27 फुटनोट्स पेज में सबसे नीचे दिखाई देते हैं, जिसमें वे उल्लेखित होते हैं।
06:31 जबकि एंडनोट्स डॉक्युमेंट के अंत में एकत्र होते हैं।
06:35 नोट के लिए एंकर वर्तमान कर्सर की अवस्था पर प्रविष्ट होते हैं।
06:40 आप automatic numbering या a custom symbol के मध्य चुन सकते हैं।
06:45 इस ऑप्शन पर जाने के लिए, पहले मेन्यू बार में “Insert” ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:51 फिर “Footnote/Endnote” ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:55 आप देखते हैं कि “Numbering” और “Type” नामक हैडिंग्स के साथ स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
07:02 यहाँ,”Automatic”, “Character”, “Footnote” और “Endnote” नामक चेकबॉक्सेस हैं।
07:08 “Numbering” आपको नम्बर के प्रकार को चुनने की अनुमति देता है जिसे आप फुटनोट्स और एंडनोट्स के लिए उपयोग करना चाहते हैं।
07:15 “Automatic” ऑप्शन स्वतः ही फुटनोट्स या एंडनोट्स में क्रमानुगत नम्बर्स निर्दिष्ट करता है जिसे आप प्रविष्ट करते हैं।
07:24 डायलॉग बॉक्स बंद करें।
07:26 स्वतः नम्बरिंग के लिए सेटिंग बदलने के लिए, मेन्यू बार में “Tools” ऑप्शन पर क्लिक करें।
07:33 और फिर “Footnotes/Endnotes” पर क्लिक करें।
07:37 आपके पास AutoNumbering और Styles के लिए स्वचलित विकल्प सेटिंग है।
07:42 अपनी आवश्यकता के अनुसार इन ऑप्शन्स में से चुनें और “OK” बटन पर क्लिक करें।
07:49 Insert और Footnote/Endnote ऑप्शन पर वापस जाएँ।
07:54 “Character” ऑप्शन का उपयोग वर्तमान फुटनोट के लिए अक्षर या चिन्ह को परिभाषित करने के लिए किया जाता है।
08:00 यह अक्षर या तो नम्बर हो सकता है।
08:03 एक विशिष्ट अक्षर निर्दिष्ट करने के लिए, character फील्ड के नीचे के बटन पर क्लिक करें।
08:09 अब किसी भी विशिष्ट अक्षर पर क्लिक करें, जिसे आप प्रविष्ट करना चाहते हैं और फिर “OK” बटन पर क्लिक करें।
08:17 अपनी पसंद को स्पष्ट करने के लिए “Type” हैडिंग के नीचे “Footnote” या तो “Endnote” ऑप्शन पर क्लिक करें।
08:24 अतः हम “Numbering” के नीचे “Automatic” और “Type” के नीचे Footnote” चुनेंगे।
08:29 अब, “OK” बटन पर क्लिक करें।
08:32 आप देखते हैं कि फुटनोट फील्ड डिफॉल्ट रूप से संख्यात्मक वेल्यू के साथ पेज में सबसे नीचे दिखाई देता है।
08:39 आप फुटनोट फील्ड में “This is the end of first page” टेक्स्ट लिख सकते हैं।
08:45 और फिर कीबोर्ड पर “Enter” बटन दबाएँ।
08:48 आप पेज के तल पर टेक्स्ट के साथ आवश्यक फुटनोट देख सकते हैं।
08:55 अन्यथा, आप डॉक्युमेंट के तल पर एक एंडनोट प्रविष्ट कर सकते हैं।
09:00 अब हम लिबरऑफिस राइटर पर स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
09:04 संक्षेप में, हमने सीखा..
09:06 डॉक्युमेंट्स में हैडर्स कैसे प्रविष्ट करें।
09:09 डॉक्युमेंट्स में फुटर्स कैसे प्रविष्ट करें।
09:12 पहले पेज से हैडर्स कैसे हटाएँ।
09:15 डॉक्युमेंट्स में फुटनोट और एंडनोट कैसे प्रविष्ट करें।
09:19 व्यापक नियत-कार्य।
09:22 “practice.odt” फाइल खोलें।
09:25 डॉक्युमेंट में हैडर और फुटर जोड़ें।
09:28 हैडर में “author” नाम प्रविष्ट करें।
09:31 फुटर में “Page Count” प्रविष्ट करें।
09:35 एक एंडनोट जोड़ें, जहाँ पेज समाप्त होता है।
09:39 डॉक्युमेंट के पहले पेज से हैडर हटाएँ।
09:43 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
09:46 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:49 यदि आपके पास अच्छा बैन्ड्विड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
09:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
09:56 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
10;00 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
10:04 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact [at] spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
10:10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10;15 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:22 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
10:25 *spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
10:33 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya