LibreOffice-Suite-Base/C2/Create-queries-using-Query-Wizard/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Visual Cues Narration
00:02 लिबरऑफिस बेस पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि कैसे क्वेरी विजार्ड का इस्तेमाल करके सरल क्वेरीस बनाएँ ,फील्ड्स चुनें ,फील्ड्स का वर्गीकरण क्रम निर्धारित करें और एक क्वेरी के लिए खोज मापदंड या नियम प्रदान करें।
00:24 चलिए सबसे पहले सीखते हैं की क्वेरी क्या होती है।
00:29 क्वेरी डेटाबेस से विशिष्ट सूचना पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
00:36 दूसरे शब्दों में, हम डेटाबेस से कुछ डेटा के लिए क्वेरी कर सकते हैं जो एक दिए हुए मापदंड से मेल खाता है।
00:48 उदाहरणस्वरुप, अपना परिचित उदाहरण Library डेटाबेस लेते हैं।
00:56 हमने Library डेटाबेस में पुस्तकों और सदस्यों की जानकारी संचित की है।
01:04 अब हम Library डेटाबेस से पुस्तकालय के सभी सदस्यों के लिए क्वेरी कर सकते हैं।
01:12 या हम डेटाबेस से उन सभी पुस्तकों के लिए क्वेरी कर सकते हैं जो पुस्तकालय में नहीं है ।
01:21 चलिए देखते हैं कि बेस का इस्तेमाल करके कैसे हम एक सरल क्वेरी बनाते हैं।
01:30 हमारा उदाहरण है कि पुस्तकालय के सभी सदस्यों को उनके फोन नम्बर के साथ सूचीबद्ध करना।
01:44 हम Library डेटाबेस में हैं। आपको सम्भवतः अब तक पता होगा कि इसे कैसे खोलें।
01:51 चलिए बाएं पैनल पर Queries आइकन पर क्लिक करते हैं।
01:57 दायें पैनल पर, हम तीन विकल्प देख सकते हैं।
02:03 चूँकि हम पहले सरल क्वेरी बना रहे हैं, हम एक सरल और तेज़ तरीका चुनेंगे।
02:11 और यह Query Wizard का इस्तेमाल करके होगा।
02:17 जटिल क्वेरीस बनाने के लिए, बेस हमें बहुत ही सरल विकल्प प्रदान करता है जैसे कि 'Create Query in Design View'
02:28 और 'Create Query in SQL view', जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
02:36 अभी के लिए, 'Use Wizard to Create Query' पर क्लिक करते हैं।
02:43 अब, हम एक पॉपअप विंडो देखते हैं जिसके उपर Query Wizard लिखा है।
02:50 बायीं तरफ, हम 8 स्टेप्स देखते हैं जिनको हम देखेंगे।
02:57 हम Step 1 में हैं- 'Field Selection'.
03:03 दायीं तरफ, हम लेबल Tables के नीचे एक ड्रॉप डाउन बाक्स देखेंगे।
03:11 यह वह है जहाँ से हम डेटा स्रोत चुनेंगे जिसकी हमें इस क्वेरी से आवश्यकता है।
03:21 चूँकि हमारी उदाहरण क्वेरी, पुस्तकालय के सभी सदस्यों को सूचीबद्ध करने के लिए है, हम ड्रॉप डाउन बॉक्स में से Tables: Members पर क्लिक करेंगे।
03:35 अब, चलिए बायीं तरफ Available fields सूची में Name फील्ड पर क्लिक करते हैं और इसे दायीं तरफ सूची बॉक्स में स्थानांतरित करते हैं।
03:50 अगला, बायीं तरफ 'Phone' फील्ड पर क्लिक करते हैं और इसको दायीं ओर स्थानांतरित करते हैं।
04:00 ध्यान दीजिये कि सभी फील्ड्स को दायीं तरफ स्थानांतरित करने के लिए हम डबल एरो बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि दायीं तरफ निर्देश कर रहा है।
04:09 अब चलिए नीचे Next बटन पर क्लिक करते हैं।
04:15 अब हम स्टेप 2 में हैं- Sorting Order.
04:20 चूँकि हमारी क्वेरी का उत्तर सदस्यों की सूची और उनके फोन नम्बर्स हैं, हम इसे जैसे हैं वैसे ही छोड़ सकते हैं।
04:30 या हम सूची को सदस्यों के नाम के आधार पर क्रम में लगा सकते हैं।
04:36 बेस wizard, हमें एक समय में उत्तर में 4 फील्ड्स को क्रम में लगाने की अनुमति देता है।
04:45 अभी के लिए, सबसे उपर के ड्रॉप डाउन बॉक्स में क्लिक करते हैं।
04:51 और Members.Name पर क्लिक करिये।
04:55 हम यह भी चुन सकते हैं की यदि नाम आरोही या अवरोही क्रम में लगाने हैं।
05:03 चलिए Ascending विकल्प पर क्लिक करते हैं।
05:07 और अगले स्टेप की ओर बढ़ते हैं।
05:11 स्टेप 3 - Search Conditions.
05:16 यह स्टेप मदद करेगा यदि हम अपने उत्तर को कुछ शर्तों पर निर्धारित करके बाध्य करना चाहते हैं।
05:22 उदाहरणस्वरुप, हम उत्तर को केवल उन सदस्यों के लिए निर्धारित करके बाध्य कर सकते हैं, जिनका नाम अक्षर R से शुरू होता है।
05:34 इसके लिए, हम Fields ड्रॉप डाउन बॉक्स में क्लिक करेंगे और Members.Name पर क्लिक करे।
05:45 अब, Condition ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
05:51 विभिन्न conditions पर यहाँ ध्यान दीजिये;
05:58 चलिए 'Like' पर क्लिक करते हैं।
06:02 Value टेक्स्ट बॉक्स में, ‘capital R’ और एक प्रतिशत चिन्ह टाइप करते हैं।
06:13 इस तरह से हम अपनी क्वेरी में सरल और जटिल शर्तों को ला सकते हैं।
06:22 चलिए अब सभी सदस्यों को सूचीबद्ध करने के लिए value टेक्स्ट बॉक्स में से 'R%' डिलीट कर देते हैं और Next बटन पर क्लिक करते हैं।
06:37 ध्यान दीजिये कि हम सीधे स्टेप 7 पर गये हैं।
06:43 ऐसा इसलिए क्योंकि हम केवल एक टेबल से एक सरल क्वेरी बना रहे हैं।
06:51 और हमारी क्वेरी जानकारी देगी नाकि सार।
06:57 Summary क्वेरीस सभी फंक्शन्स से और समूहीकरण करके डेटा देती है।
07:05 कुछ उदाहरण हैं सभी सदस्यों की संख्या , या सभी पुस्तकों के दाम का जोड़।
07:13 हम इनके बारे में आगे सीखेंगे।
07:17 ठीक है, अब यहाँ aliases निर्धारित करते हैं।
07:23 मतलब, चलिए परिणामी सूची में उपयोगी या विवरणात्मक लेबल्स या शीर्षक प्रदान करते हैं।
07:32 अतः 'Name' फील्ड के पास alias 'Member Name' हो सकता है और 'Phone' फील्ड के पास alias 'Phone Number' हो सकता है।
07:46 अतः चलिए इन नई aliases को इन दो टेक्स्ट बॉक्सेस में टाइप करते हैं और Next बटन पर क्लिक करते हैं।
07:57 अब हम स्टेप 8 पर हैं- अंतिम स्टेप।
08:03 यहाँ अपनी सरल क्वेरी को एक अच्छा विवरणात्मक नाम देते हैं।
08:09 'Name of the Query’ लेबल के आगे 'List of all members and their phone numbers' टाइप करते हैं।
08:20 अब ध्यान दीजिये कि wizard में हम अपने चुनावों का एक overview यानि संक्षिप्त विवरण देख सकते हैं।
08:27 और यहाँ से हम आगे कैसे जाना चाहते हैं?
08:31 चलिए उपरी दायीं तरफ 'Display Query' विकल्प पर क्लिक करते हैं और Finish बटन पर क्लिक करते हैं।
08:41 wizard विंडो बंद हो गयी है और यहाँ एक नई विंडो है जिसका शीर्षक है 'List of all members and their phone numbers'.
08:52 ध्यान दीजिये कि हम सभी चार सदस्यों उनके फ़ोन नम्बर्स के साथ देख रहें है जिनको हमने शुरू में Members टेबल में प्रविष्ट किया था।
09:04 साथ ही, हम देख रहे हैं, यह सूची वर्णमाला के आरोही क्रम में रखी गयी हैं।
09:13 अतः यह हमारी पहली सरल क्वेरी है।
09:18 यहाँ एक नियत कार्य है।
09:21 एक क्वेरी बनाइए जोकि सभी पुस्तकों को आरोही क्रम में सूचीबद्ध करेगी।
09:28 सभी फील्ड्स को सम्मिलित करिये।
09:31 उसको ‘List of all books in the Library’ नाम दीजिये।
09:38 इसी के साथ हम लिबरऑफिस बेस पर Wizard का इस्तेमाल करके क्वेरीस बनाने के इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
09:45 संक्षिप्त में हमने सीखा की कैसे: Query Wizard का इस्तेमाल करके सरल क्वेरीस बनाएँ, Select fields, फील्ड्स का क्रम निर्धारित करना, और एक क्वेरी के लिए खोज मापदंड या नियम प्रदान करना।
10:00 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:12 यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा संचालित है।
10:17 इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
10:22 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pravin1389