Jmol-Application/C4/Animation-using-Script-Commands/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Animation using Script Commands पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम Jmol स्क्रिप्ट कमांड्स प्रयोग करके एनीमेशन्स दिखाना सीखेंगे।
00:12 प्रदर्शन के लिए उदाहरण में हम 'ethane' और 'hemoglobin' के मॉडल्स उपयोग करेंगे।
00:19 निम्नलिखित कीवर्ड्स के साथ 'Jmol' स्क्रिप्ट कमांड्स एनीमेशन्स के लिए प्रयोग की जाएँगी
00:24 'Move, delay, slab, loop' और 'capture'
00:30 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए आपको हाई स्कूल केमिस्ट्री का ज्ञान होना चाहिए और 'Jmol' विंडो के ऑपरेशंस से परिचित होना चाहिए।
00:39 यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:44 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'उबन्टु वर्जन 14.10'
00:51 'Jmol' वर्जन 14.1.11 और 'Java' वर्जन 7
00:58 यह स्लाइड विस्तार में प्रत्येक एनीमेशन कमांड के फंक्शन दिखाती है।
01:03 'move' कमांड आपको एक दिए गए समय अंतराल में एक मॉडल को रोटेट, ज़ूम और ट्रांसलेट करने की अनुमति देती है।
01:11 'delay' कमांड दिए गए सेकेण्ड्स के लिए एक स्क्रिप्ट को पॉज़ करने यानि रोकने में प्रयोग होती है।
01:17 'Slab' कमांड पैनल पर दिखने वाली अणु की परसेंटेज को नियंत्रित करने में प्रयोग होती है।
01:23 'loop' कमांड वैकल्पिक समय अंतराल के साथ स्क्रिप्ट को शुरू से पुनः आरम्भ करती है।
01:30 'capture कमांड' एनिमेटेड GIF फाइल्स के रूप में एनीमेशन को कैप्चर करती है।
01:36 'Jmol' स्क्रिप्ट कमांड पर अधिक जानकारी के लिए Jmol इंटरैक्टिव स्क्रिप्ट डॉक्युमेंटेशन के वेब पेज पर जाएँ।
01:44 अब 'Jmol' विंडो खोलते हैं और 'move' कमांड प्रयोग करके एक एनीमेशन दिखाते हैं।
01:50 मैं 'ethane' को उदाहरण की तरह प्रयोग करके एक सरल 'move' कमांड के साथ शुरू करुँगी।
01:55 'modelkit' मेन्यू प्रयोग करके 'ethane' का मॉडल बनाएं।
01:59 'modelkit' आइकन पर क्लिक करें, स्क्रीन पर 'मीथेन' का मॉडल दिखता है।
02:06 'hydrogen' पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर हमारे पास 'ईथेन' का मॉडल है।
02:13 फाइल मेन्यू प्रयोग करके कंसोल खोलें।
02:17 प्रॉम्प्ट पर निम्न कमांड टाइप करें।
02:21 कमांड लाइन शब्द 'move' के साथ शुरू होता है
02:24 उसके बाद वो नंबर्स आते हैं जो एनीमेशन पैरामीटर्स के एक सेट को परिमाणित करते हैं।
02:29 'move' कमांड के बारे में अधिक जानकारी। 'move' कमांड में नौ पैरामीटर्स हैं।
02:36 पहले तीन पैरामीटर्स X, Y और Z एक्सीस के चारों तरफ रोटेशन हैं।

चौथा 'zoom modifier' है, जो पॉजिटिव या नेगेटिव नंबर्स में व्यक्त होता है।

02:48 ज़ूम इन के लिए पॉजिटिव और ज़ूम आउट के लिए नेगेटिव।
02:52 अगले तीन पैरामीटर्स तीनों एक्सीस पर स्थानांतर दिखाते हैं।
02:57 आठवाँ 'slab' पैरामीटर है। स्लैब अणु के 'हिस्से' करता है।
03:03 यह परमाणुओं को एक विशेष गहराई तक हटाता है जिससे कि भीतरी विशेषतायें आसानी से देखी जा सके।
03:10 पैरामीटर 9, सेकेण्ड्स में समय है, जो 'move' कमांड को क्रियान्वित करने में लिया जाता है।
03:17 'Jmol' पैनल पर वापस जाएँ।
03:20 एंटर दबाएं और पैनल को देखें।
03:25 हम मौजूदा एनीमेशन में और कमांड्स जोड़कर इसे अधिक दिलचस्प बना सकते हैं।
03:31 पिछली कमांड प्राप्त करने के लिए कीबोर्ड पर अप एरो की दबाएं।
03:36 सेमीकोलन के बाद टाइप करें 'delay' स्पेस 2
03:41 अगली कमांड निष्पादित करने से पहले यहाँ 'delay' कमांड स्क्रिप्ट को 2 सेकेंड्स के लिए रोकती है।
03:48 फिर इस 'delay' कमांड के बाद एक अन्य 'move' कमांड टाइप करें।
03:52 प्रत्येक कीवर्ड कमांड के अंत में एक 'सेमीकोलन' लगाना न भूलें। एंटर दबाएं। पैनल को देखें।
04:06 हम इस एनीमेशन के दौरान परमाणुओं का रंग भी बदल सकते हैं।
04:10 पिछली कमांड के लिए दोबारा अप एरो की दबाएं।
04:15 कमांड को एडिट करें जैसे यहाँ मैंने कंसोल पर दिखाया है।
04:19 हाइड्रोजन्स और कार्बन्स के रंग को बदलने के लिए 'select' कीवर्ड्स प्रयोग करें। एंटर दबाएं।
04:27 दोबारा पैनल को देखें।
04:34 अणु के कुछ भागों को दृश्य और अदृश्य करने के लिए 'slab' कमांड जोड़ें।
04:41 दोबारा अप एरो की दबाएं और कंसोल पर प्रदर्शित की तरह पिछली कमांड को एडिट करें।
04:47 'select' कमांड के बाद टाइप करें 'slab on'
04:51 कमांड के अंत में टाइप करें 'slab off'
04:55 एंटर दबाएं और पैनल को देखें।
05:01 आप देख सकते हैं कि अणु के भाग अदृश्य होते हैं और दोबारा दृश्यमान होते हैं।
05:06 आप 'capture' कीवर्ड प्रयोग करके 'GIF' फाइल को इस एनीमेशन की तरह सेव कर सकते हैं।
05:11 पिछली कमांड प्राप्त करने के लिए अप एरो की दबाएं।
05:15 'capture' कमांड टाइप करें और कमांड की शुरुआत में फाइल का नाम और पाथ उल्लिखित करें।
05:21 आप 'GIF' फाइल को सेव करने के लिए अपने होम फोल्डर का नाम टाइप कर सकते हैं।
05:26 मैं इस फाइल को डेस्कटॉप पर फाइल 'sneha' की तरह सेव कर रही हूँ। एंटर दबाएं।
05:36 अब एनीमेशन 'GIF' फाइल की तरह मेरे डेस्कटॉप पर सेव किया जायेगा।
05:41 GIF फाइल की लोकेशन पर जाएँ।
05:44 सेव की हुई 'GIF' फाइल को इमेज व्यूअर सॉफ्टवेयर के साथ खोलें।
05:50 'Jmol' पैनल पर वापस जाएँ।
05:54 उसीप्रकार किसी भी मैक्रोमॉलिक्यूल की 'pdb' फाइल खोलें; उदाहरण के लिए 'pdb code 2DN1' के साथ 'oxygenated hemoglobin'
06:06 फाइल मेन्यू प्रयोग करके 'pdb' डेटाबेस से सीधे स्ट्रक्चर डाउनलोड करें।
06:11 टेक्स्ट बॉक्स में, 'pdb code' टाइप करें, '2DN1'. 'ok' पर क्लिक करें।
06:19 पैनल पर 'hemoglobin' का मॉडल दिखता है।
06:23 'कंसोल' पर निम्नलिखित कमांड टाइप करें
06:26 प्रोटीन के विभिन्न यूनिट्स के रंग को बदलने के लिए हमने 'select' कीवर्ड कमांड प्रयोग किया है।
06:32 हमने 'move' कमांड भी प्रयोग किया है।
06:35 यह कमांड निम्न दिखाएगी: रेड कार्टून्स में प्रोटीन
06:40 'Haem' भाग को 'yellow spacefill display' में और 50% अणु का कटकर निकलना
06:48 4 सेकेंड्स में X एक्सिस पर 360º घूमना और सारे परमाणुओं को दोबारा प्राप्त करना।
06:56 एंटर दबाएं और पैनल को देखें।
07:07 अब हम उपरोक्त सभी स्टेप्स को दोहराने के लिए 'loop' कमांड प्रयोग करते हैं।
07:13 वही कमांड प्राप्त करने के लिए अप एरो की दबाएं। कमांड के अंत में टाइप करें 'loop 2'
07:20 'loop 2' पिछली स्क्रिप्ट कमांड्स दिखाता है जो कि 2 सेकेंड के बाद दोहराया जायेगा। एंटर दबाएं।
07:34 आप रचनात्मक हो सकते हैं और एनीमेशन के लिए कई और कमांड्स टाइप कर सकते हैं।
07:39 अब, सारांशित करते हैं, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
07:44 स्क्रिप्ट कमांड जैसे 'move', 'delay' प्रयोग करके 'ethane' और 'haemoglobin' का एनीमेशन बनाना।
07:54 हमने 'loop' और 'slab' कमांड्स का भी प्रयोग किया है।
07:58 'capture' कमांड प्रयोग करके एनीमेशन्स को GIF फाइल की तरह सेव करना ।
08:03 नियत कार्य में, अपनी पसंद का एक अणु लें और 'move' और 'delay' कमांड्स प्रयोग करके एनीमेशन बनाएं।
08:11 एनीमेशन बनाने के लिए बॉन्ड्स का डिस्प्ले, रंग और साइज़ बदलें।
08:17 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
08:25 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
08:32 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
08:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा समर्थित है।
08:43 इस मिशन पर अधिक जानकारी दर्शाये लिंक पर उपलब्ध है।
08:48 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya