Jmol-Application/C2/Script-Console-and-Script-Commands/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Jmol एप्लीकेशन' में 'Script console and script commands' के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे,
00:11 * 'script commands' के बारे में
00:13 * 'script console' विंडो कैसे प्रयोग करें
00:16 * 'Script commands' प्रयोग करके मॉडल के डिस्प्ले को बदलना।
00:21 * 'पैनल' पर टेक्स्ट की लाइन्स दिखाना।
00:24 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए:
00:26 आपको ज्ञान होना चाहिए कि Jmol एप्लीकेशन में आणविक मॉडल्स को कैसे बनायें और एडिट करें।
00:32 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:37 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
00:39 'उबन्टु' OS वर्जन 12.04
00:44 * 'Jmol वर्जन' 12.2.2
00:47 * 'Java' वर्जन 7
00:51 'Jmol' 'पैनल' पर डिस्प्ले को निम्न प्रयोग करके रूपांतरित किया जा सकता है
00:55 * मेन्यू बार में विकल्पों
00:57 * पॉप-अप मेन्यू में विकल्पों या
01:00 * स्क्रिप्ट 'कॉन्सोल' पर 'स्क्रिप्टिंग कमांड्स' के द्वारा।
01:04 पिछले ट्यूटोरियल्स में पॉप-अप मेन्यू और मेन्यू बार प्रयोग करके हमने डिस्प्ले को रूपांतरित करना सीखा था।
01:13 इस ट्यूटोरियल में हम 'स्क्रिप्ट कमांड्स' प्रयोग करना सीखेंगे।
01:18 कमांड्स का सेट 'स्क्रिप्ट कमांड्स' कहलाता है।
01:22 'स्क्रिप्ट कमांड्स' 'पैनल' पर 'मॉडल' के डिस्प्ले को कंट्रोल करती हैं।
01:27 'Jmol' 'RasMol' प्रोग्राम पर आधारित कमांड लैंग्वेज प्रयोग करता है।
01:32 इन कमांड्स को लिखना 'स्क्रिप्टिंग' कहलाता है।
01:36 'Jmol की स्क्रिप्टिंग' लैंग्वेज का डॉक्यूमेंटेशन और कमांड्स की सूची इस लिंक पर उपलब्ध है।

http://chemapps.stolaf.edu/jmol/docs/

01:44 अब 'स्क्रिप्ट कमांड्स' कैसे प्रयोग करें:
01:47 'स्क्रिप्ट कमांड्स' 'स्क्रिप्ट कॉन्सोल' विंडो पर टाइप किये जाते हैं।
01:53 'स्क्रिप्ट कॉन्सोल' 'Jmol' की 'कमांड लाइन इंटरफ़ेस' है।
01:58 यह मेन्यू बार पर 'फाइल' और 'कॉन्सोल' विकल्प में उपलब्ध है।
02:03 यह स्क्रीन पर 'प्रोपेन' के मॉडल के साथ 'Jmol एप्लीकेशन' विंडो है।
02:08 अब डिस्प्ले बदलने के लिए 'स्क्रिप्ट कॉन्सोल' को प्रयोग करना सीखते हैं।
02:12 'स्क्रिप्ट कॉन्सोल' विंडो खोलने के लिए, मेन्यू बार में 'फाइल' मेन्यू पर क्लिक करें।
02:19 ड्राप-डाउन में, नीचे जाएँ और 'Console' पर क्लिक करें।
02:24 स्क्रीन पर 'Jmol स्क्रिप्ट कॉन्सोल' विंडो खुलती है।
02:29 कमांड्स टाइप करने के लिए 'स्क्रिप्ट कॉन्सोल' विंडो टेक्स्ट एरिया रखती है।
02:34 विंडो में सबसे नीचे, 'स्क्रिप्ट एडिटर' विंडो खोलने के लिए एक बटन है।
02:40 इस विंडो पर 'वेरिएबल्स, क्लियर, हिस्ट्री' और 'स्टेट' नामक अन्य बटन्स भी उपलब्ध हैं।
02:49 उपलब्ध 'स्क्रिप्ट कमांड्स' की सूची को दर्शाने वाले पेज को खोलने के लिए 'Help' बटन पर क्लिक करें।
02:57 इस विंडो को बंद करने के लिए 'OK' बटन पर क्लिक करें।
03:01 अब कुछ सरल स्क्रिप्ट कमांड्स लिखने का प्रयास करते हैं।
03:05 इन कमांड्स को कैसे लिखें:
03:08 'स्क्रिप्ट कॉन्सोल' विंडो पर $ (डॉलर) 'प्रॉम्प्ट' के बाद कमांड टाइप करें।
03:13 'स्क्रिप्ट कमांड्स' 'कमांड वर्ड' के साथ शुरू होती हैं।
03:17 स्पेसेस के द्वारा अलग किये गए पैरामीटर्स के सेट के साथ जारी रहती हैं।
03:22 और 'एंड ऑफ़ लाइन कैरेक्टर' या 'सेमीकोलन' के द्वारा ख़त्म होती हैं।
03:27 कमांड लाल दिखेगी, जब तक आपने कमांड टाइप करना पूरा नहीं कर लिया है।
03:33 कमांड को सक्रिय करने के लिए, कीबोर्ड पर 'Enter' की दबाएं।
03:37 'कॉन्सोल' को मैग्निफाइ करने के लिए मैं 'Kmag स्क्रीन मैग्निफायर' प्रयोग कर रही हूँ।
03:44 उदाहरण के लिए, 'प्रोपेन' में सारे 'कार्बन्स' के रंग को नारंगी में बदलने के लिए; कर्सर को 'स्क्रिप्ट कॉन्सोल' विंडो पर रखें।
03:53 'डॉलर प्रॉम्प्ट' पर टाइप करें select carbon semicolon color atoms orange ('सिलेक्ट कार्बन सेमीकोलन कलर एटम्स ऑरेंज')
04:05 कीबोर्ड पर 'Enter' की दबाएं।
04:08 अब पैनल पर 'प्रोपेन' मॉडल में सारे 'कार्बन्स' नारंगी रंग में हैं।
04:14 अब सारे बॉन्ड्स के रंग को नीले में बदलें।
04:18 'डॉलर प्रॉम्प्ट' पर, टाइप करें
04:20 select all bonds semicolon color bonds blue ('सिलेक्ट ऑल बॉन्ड्स सेमीकोलन कलर बॉन्ड्स ब्लू')
04:26 'एंटर' दबाएं
04:29 देखें कि 'प्रोपेन' मॉडल में अब सारे बॉन्ड्स नीले रंग में हैं।
04:35 आगे, अब बॉन्ड्स का साइज़ बदलते हैं।
04:39 'डॉलर प्रॉम्प्ट' पर टाइप करें 'wireframe 0.05'
04:45 डेसीमल नंबर बॉन्ड्स की रेडियस को 'angstroms' में लिखने के लिए प्रयोग होते हैं। 'एंटर' दबाएं।
04:53 'प्रोपेन' मॉडल में बॉन्ड्स के साइज़ में बदलाव देखें।
04:58 उसी प्रकार, बॉन्ड्स का साइज़ बढ़ाने के लिए, 'प्रॉम्प्ट' पर टाइप करें 'wireframe 0.1'
05:07 एक बार फिर, बॉन्ड्स के साइज़ में बदलाव देखें।
05:12 परमाणुओं का साइज़ बदलने के लिए, हम कमांड प्रयोग करेंगे 'spacefill' के बाद डेसीमल नंबर।
05:20 'डॉलर प्रॉम्प्ट' पर टाइप करें 'spacefill 0.2'
05:26 डेसीमल नंबर परमाणु की रेडियस 'angstroms' में दर्शाता है।
05:30 एंटर दबाएं।
05:33 देखें कि 'प्रोपेन' अणु में परमाणुओं का साइज़ घटता है।
05:39 उसी प्रकार, परमाणुओं का साइज़ बढ़ाने के लिए टाइप करें:
05:43 'spacefill 0.5'
05:46 'एंटर' दबाएं।
05:48 आप परमाणुओं के साइज़ में बदलाव देख सकते हैं।
05:51 वैकल्पिक रूप से, हम कमांड 'cpk' के बाद परसेंटेज या डेसीमल नंबर भी प्रयोग कर सकते हैं।
05:59 परसेंटेज परमाणु की 'vanderwaals' रेडियस दर्शाता है।
06:04 उदाहरण के लिए, टाइप करें 'cpk 20%' और 'एंटर' दबाएं।
06:11 परमाणुओं के साइज़ में बदलाव देखें।
06:15 'Jmol' पैनल पर टेक्स्ट की लाइन्स दर्शाने के लिए कमांड्स लिखना संभव है।
06:22 टेक्स्ट के लिए कमांड लाइन 'set echo' के साथ शुरू होती है।
06:27 स्क्रीन पर, यह टेक्स्ट की स्थिति के बाद आता है।
06:31 उदाहरण के लिए, हम 'पैनल' के ऊपरी सेंटर पर अणु का नाम 'प्रोपेन' दर्शाएंगे।
06:39 अतः, टाइप करें 'सेट एको (echo) टॉप सेंटर सेमीकोलन एको प्रोपेन'
और ;एंटर' दबाएं। 
06:48 हम देख सकते हैं कि टेक्स्ट 'प्रोपेन' 'पैनल' के ऊपरी सेंटर पर दर्शाया गया है।
06:54 हम 'पैनल' पर टेक्स्ट की अन्य लाइन्स भी दर्शा सकते हैं।
06:58 उदाहरण के लिए, मैं 'पैनल' के नीचे बाएं कोने में कुछ टेक्स्ट चाहती हूँ।
07:04 'डॉलर प्रॉम्प्ट' पर
07:06 टाइप करें 'सेट echo बॉटम लेफ्ट सेमीकोलन echo This is a model of Propane'
07:15 'एंटर' दबाएं।
07:17 हम 'पैनल' के नीचे बाएं कोने पर टेक्स्ट लाइन देख सकते हैं।
07:22 दर्शाये हुए टेक्स्ट का रंग, साइज़ और फॉन्ट बदलना भी संभव है।
07:29 उदाहरण के लिए, मैं टेक्स्ट 'Arial Italic' फॉन्ट में चाहती हूँ।
07:34 डॉलर प्रॉम्प्ट पर टाइप करें 'font echo 20 Arial italic'
07:42 एंटर दबाएं।
07:43 यह टेक्स्ट को 'Arial Italic' फॉन्ट में बदल देगा।
07:48 टेक्स्ट का रंग बदलने के लिए, हम 'color echo' के बाद रंग का नाम प्रयोग करेंगे।
07:55 अतः, टाइप करें 'color echo yellow' और एंटर दबाएं।
08:01 फॉन्ट के रंग में बदलाव देखें।
08:05 इसी तरह, आप और अधिक कमांड्स खोज सकते हैं और बदलावों को देख सकते हैं ।
08:11 इसको सारांशित करते हैं:
08:13 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा:
08:15 * 'स्क्रिप्ट कमांड्स'और
08:17 * 'स्क्रिप्ट कंसोल'
08:18 हमने निम्न भी सीखा
08:19 * 'स्क्रिप्ट कमांड्स' प्रयोग करके, मॉडल की डिस्प्ले प्रॉपर्टीज़ बदलना और
08:24 * 'पैनल' पर टेक्स्ट की लाइन्स दिखाना।
08:28 एक नियत कार्य में
08:30 '3-methyl-pentane' का मॉडल बनायें।
08:33 निम्न करने के लिए स्क्रिप्ट कमांड्स प्रयोग करें।
08:36 * सारे 'हाइड्रोजन्स' का रंग नीले में बदलें।
08:40 सारे बॉन्ड्स का रंग 'लाल' में बदलें।
08:43 और अणु को स्पिन के लिए सेट करें।
08:46 इस URL पर उपलब्ध विडिओ देखें।
http://spoken-tutorial.org/What]_is_a_Spoken_ Tutorial
08:49 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:52 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
08:59 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:02 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
09:06 अधिक जानकारी के, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
09:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:17 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:24 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
09:30 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya