Gedit-Text-Editor/C3/Snippets-in-gedit/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 gedit Text editor में Snippets पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम डिफॉल्ट Snippets का उपयोग
00:13 नए snippets जोडना
00:15 snippets डिलीट करना
00:17 Highlight matching brackets और Document Statistics के बारे में सीखेंगे।
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम gedit Text editor 3.10 का उपयोग कर रही हूँ।
00:33 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, आपको किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
00:39 snippests क्या हैं ?
00:41 Snippets टेक्स्ट या सोर्स कोड की लाइन्स हैं जिनका उपयोग हम अक्सर प्रोग्राम लिखते समय करते हैं।
00:49 यह यूजर को दोहराव टाइपिंग करने से बचाता है।
00:54 Snippets gedit Text editor में एक डिफॉल्ट plugins है।
00:59 देखते हैं कि हमें Snippets को कैसे बनाना या उपयोग करना है।
01:04 gedit Text editor खोलें।
01:08 पहले हमें Snippet plugin को सक्षम करने की जरूरत है।
01:12 मैन मैन्यू से, Edit और Preferences पर क्लिक करें।
01:17 Plugin टैब में, नीचे स्क्रोल करें और Snippets बॉक्स चैक करें।
01:23 Close पर क्लिक करें।
01:25 दी गई संख्या सकारात्मक या नकारात्मक की जाँच करने के लिए एक C प्रोग्राम लिखते हैं।
01:32 पहले फाइल को NumCheck.c नाम से सेव करें।
01:39 ट्यूटोरियल को रोकें और इस कोड को अपने gedit Text editor में लिखें।
01:44 टाइप पूरा करने पर, कर्सर को अगली लाइन पर रखें।
01:49 अब If शब्द टाइप करें और Tab की दबाएँ।
01:54 क्या आप यहाँ स्वत: ही आये If स्टेटमेंट की संरचना देख सकते हैं।
02:00 ध्यान दें, कर्सर डिफॉल्ट रूप से condition शब्द पर है।
02:05 num==0 टाइप करें।
02:09 Condition शब्द ओवरराइट है।
02:12 आप स्वत: ही आये हुए ओपन कर्ली ब्रैसेस और एंड ब्रैसेस देख सकते हैं।
02:18 यह इसलिए क्योंकि हमनें पिछले ट्यूटोरियल में Intelligent text completion नामक plugin जोडा था।
02:26 टाइप करें printf open brackets double quotes.
02:31 ध्यान दें कि एंड डबल कोट्स भी स्वत: ही आ गया है।
02:36 स्मरण करें कि Intelligent Text Completion का एक फीचर्स Auto close brackets and quotes है।
02:44 अब जैसा कि यहाँ दिखाया गया है टाइप करें।
02:48 अब, मैन मैन्यू से, Tools और Manage Snippets चुनें।
02:54 Manage Snippets डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02:56 बाईं ओर पैनल पर, नीचे स्क्रोल करें और C चुनें।
03:02 इसके आगे त्रिकोण के चिन्ह पर क्लिक करें।
03:06 C के लिए सभी Snippets की सूची यहाँ सूचिबद्ध हैं।
03:11 If snippet पर क्लिक करें।
03:14 ऊपरी दायें पैनल पर, आप C लैंग्वेज में If स्टेटमेंट के लिए पूर्ण सिंटेक्स देख सकते हैं।
03:21 नीचे दाईं ओर Tab Trigger फिल्ड पर देखें। यह डिफॉल्ट रूप से If प्रदर्शित कर रहा है।
03:30 अत:, If टाइप करके और टैब की दबाकर, पूर्ण If स्टेटमेंट आ जाता है।
03:38 एक और else if नामक snippet देखते हैं।
03:42 बाएँ हाथ की ओर, C के नीचे else if snippet पर क्लिक करें।
03:48 आप इसके लिए सिंटेक्स को ऊपरी दायें पैनल पर देख सकते हैं।
03:53 ध्यान दें कि Tab trigger में elif है।
03:56 Close पर क्लिक करें।
04:00 अब देखते हैं कि अपने प्रोग्राम में इस snippet का उपयोग कैसे करना है।
04:04 elif टाइप करें और टैब दबाएँ।
04:09 आप देख सकते हैं कि else if के लिए सिंटेक्स प्रविष्ट हो गया है।
04:14 यहाँ दिखाया गया प्रोग्राम कोड टाइप करें।
04:19 अत:, Snippets की सहायता के साथ, हम अपने सोर्स कोड में दोहराव टाइपिंग से बच सकते हैं।
04:26 आगे, हम देखेंगे कि अपने खुद के Snippet कैसे बनाना है।
04:30 अब, मैन मैन्यू से, Tools और Manage snippets पर क्लिक करें।
04:38 Manage Snippets डायलॉग बॉक्स में, जो प्रदर्शित हो रहा है, C चुनें।
04:42 विंडो के नीचे दाईं ओर पर, नए snippet को बनाने के लिए प्लस के आइकन पर क्लिक करें।
04:49 HelloWorld टाइप करें औऱ एंटर दबाएँ।
04:53 Edit पैनल पर क्लिक करें।
04:56 निम्न कोड टाइप करें। यह C में सरल बुनियादी प्रोग्राम है।
05:02 Tab trigger फिल्ड में, hello टाइप करें। यह एडिटर में उपयोग करने के लिए शॉर्टकट कीवर्ड है।
05:10 Close पर क्लिक करें।
05:13 gedit Text editor में नया डॉक्यूमेंट खोलें।
05:18 फाइल को helloworld.c नाम से सेव करें।
05:22 यदि आप फाइल को .c एक्सटेंशन के बिना सेव करते हैं तो snippets काम नहीं करेगा।
05:29 यह फाइल को टेक्स्ट फाइल के रूप में समझेगा, न कि c प्रोग्राम फाइल ।
05:35 hello टाइप करें और टैब की दबाएँ।
05:39 टेक्स्ट जिसे हमने HelloWorld snippet में लिखा था, यहाँ प्रविष्ट हो गया है।
05:45 इस तरह custom snippet बनाते और इनका उपयोग करते हैं।
05:50 आगे, snippet को डिलीट करने के बारे में सीखते हैं।
05:54 मैन मैन्यू से, Tools और Manage Snippets पर क्लिक करें।
05:59 Snippet सूची में, C पर क्लिक करें।
06:02 HelloWorld snippet पर क्लिक करें, जिसे हमने पहले बनाया था।
06:07 विंडो के नीचे बाईं ओर पर, snippet को डिलीट करने के लिए माइनस आइकन पर क्लिक करें।
06:13 Snippet डिलीट हो गया है।
06:16 अब, सूची से While loop snippet का पता लगाएँ और हटाने के लिए इसे चुनें।
06:23 यहाँ हम देख सकते हैं कि डिलीट आइकन अक्षम है।
06:28 इसका मतलब है कि हम केवल हमारे द्वारा बनाए snippets को डिलीट कर सकते हैं और न कि डिफॉल्ट वालों को।
06:35 Close पर क्लिक करें।
06:37 NumCheck.c टैब पर वापस जायें।
06:42 C प्रोग्राम में, आप भिन्न प्रकार के ब्रैकेट्स देख सकते हैं।
06:47 कभी कभी, हम क्लोजिंग ब्रैकेट्स के ट्रैक को खो सकते हैं, जो कि ओपनिंग ब्रैकेट्स के साथ मेल खाते हैं।
06:54 देखते हैं कि समान ब्रैकेट्स को कैसे हाइलाइट करना है।
06:58 मैन मैन्यू से, Edit और Preferences पर क्लिक करें।
07:03 View टैब में, Highlight matching brackets बॉक्स चैक करें।
07:07 Close पर क्लिक करें।
07:09 अब, कर्सर को प्रोग्राम के शुरूआत में ओपन कर्ली ब्रैसेस पर रखें।
07:15 ध्यान दें कि अंतिम क्लोज कर्ली ब्रैसेस तुरंत ही हाइलाइट हो जाता है।
07:22 अपने कर्सर को दूसरे ओपन कर्ली ब्रैसेस पर रखें।
07:27 देखें कि दूसरा अंतिम क्लोज कर्ली ब्रैसेस भूरे रंग में हाइलाइट हो गया है।
07:33 प्रोग्राम में ब्रैकेट्स को ट्रैक करने का यह अच्छा तरीका है।
07:38 यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि, सभी ओपन ब्रैकेट्स के अनुरूप क्लोजिंग ब्रैकेट्स हैं।
07:44 अब हम Document Statistics फीचर्स के बारे में सीखेंगे।
07:49 Document Statistics plugin मौजूदा डॉक्यूमेंट से संबंधित विभिन्न आँकडों को दिखाती है।
07:56 यह जानकारी जैसे कि Number of words ,Number of lines ,Number of characters ,Number of non-space characters ,Size of the file in bytes को प्रदर्शित करता है।
08:10 gedit Text editor पर वापस जाएँ।
08:14 मैन मैन्यू से, Edit और Preferences पर क्लिक करें।
08:19 Plugins टैब पर क्लिक करें।
08:22 Document Statistics ऑप्शन देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
08:26 यदि Document Statistics plugin सक्षम नहीं है तो इसे चैक करें।
08:32 Close पर क्लिक करें।
08:34

मैन मैन्यू से, Tools and Document Statistics चुनें।

08:39 Document Statistics डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:43 यह NumCheck.c डॉक्यूमेंट में lines, words, characters और bytes सहित ऑंकडे प्रदर्शित करता है।
08:53 NumCheck.c फाइल में, शब्दों को बदलें जैसे यहाँ दिखाया गया है।
09:01 अब, Document Statistics डायलॉग बॉक्स से, Update पर क्लिक करें।
09:07 ध्यान दें, जानकारी हमारे द्वारा बदलाव में अपडेट हो गई है।
09:12 Close पर क्लिक करें।
09:15 यह फीचर्स बहुत ही उपयोगी है, जब एक डॉक्यूमेंट में शब्दों की निश्चित संख्या की आवश्यकता हो।
09:22 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09:25 संक्षेप में
09:27 इस ट्यूटोरियल में, हमने डिफॉल्ट snippets का उपयोग
09:32 नए snippets जोडना
09:34 डिलीट करना
09:36 Highlight matching brackets औऱ Document Statistics के बारे में सीखा।
09:41 यहाँ आपके लिए असाइनमेंट है।
09:44 company header नाम का एक नया कस्टम snippet बनाएँ।
09:49 एडिट पैनल में कंपनी का पूरा पता टाइप करें।
09:53 Tab trigger फिल्ड में, company के रूप में शॉर्टकट की प्रविष्ट करें।
09:58 नया डॉक्यूमेंट खोलें और snippet का उपयोग करें।
10:02 निम्न लिंक पर दिया गया वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र भी देते हैं।
10:19 अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
10:22 कृपया अपने सवालो को समय के साथ इस फोरम में पोस्ट करें।
10:26 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
10:39 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Vikaskothiyara