FrontAccounting/C2/Items-and-Inventory/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search

स्क्रिप्ट का शीर्षक: Items and Inventory in FrontAccounting

लेखक: शीतल प्रभु

मुख्य शब्द: वस्तुएँ, इन्वेंटरी, मापन इकाइयां, वस्तुओं की श्रेणी, बिक्री मूल्य

Time Narration
00:01 सभी को नमस्कार! Items & Inventory in FrontAccounting के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे:
00:10 Units of Measure
  • Items
  • Item Category एवं
  • Sales Pricing


00:19 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux ओएस वर्ज़न 14.04 एवं FrontAccounting वर्ज़न 2.3.25 का

00:30 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए आपको उच्चतर माध्यमिक स्तर के कॉमर्स का ज्ञान या लेखांकन का ज्ञान होना चाहिए
00:38 शुरू करने से पहले, आइए Items के अर्थ को समझते हैं।
00:41 Items वे चीज़ें हैं, जिन्हें आप व्यापार में खरीद या बेच सकते हैं।
00:47 हमें एक रिकार्ड रखना होगा, जिसमें एक inventory item से जुड़ी मुख्य जानकारी सूचीबद्ध हो।
00:53 अब, हम Inventory का अर्थ समझते हैं।
00:57 यह _____ की पूर्ण सूची है
00:59 मौजूदा स्टॉक,

जारी कार्य कच्चे माल और तैयार माल।

01:08 आइए Frontaccounting इंटरफ़ेस खोलते हुए शुरू करते हैं।
01:12 ब्राउज़र पर क्लिक करें।
01:14 localhost/account टाइप करें और Enter दबाएं।
01:19 login पेज खुलता है।
01:21 यहाँ, username और password में admin टाइप करें।
01:25 Login बटन पर क्लिक करें।
01:28 Frontaccounting विंडो खुलती है।
01:31 Items और Inventory टैब पर क्लिक करें।
01:34 पेज खुलता है, और हम विभिन्न पैनल देख सकते हैं।
01:39 Transaction पैनल में, हम निम्नलिखित विकल्प देख सकते हैं:
01:42 Inventory Location Transfers और Inventory Adjustments
01:47 Inquiries and Reports पैनल, का प्रयोग रिपोर्ट बनाने एवं पूछताछ के लिए किया जाता है।
01:52 यहां, हमें विकल्प मिलते हैं:
01:54 Inventory Item Movements
Inventory Item Status  और
Inventory Reports

02:01 Maintenance पैनल का प्रयोग 'Items और Inventory विवरण सेट करने के लिए किया जाता है।
02:06 सेटअप करने के लिए, हमें निम्न विकल्पों का उपयोग करना होगा:
02:10 Items

Units of Measure और Item Categories

02:17 Pricing and Costs पैनल का प्रयोग items या inventory के मूल्य स्तर का चयन करने के लिए किया जाता है।
02:23 इसके लिए, हमें निम्न विकल्प का उपयोग करना होगा:
Sales Pricing

02:27 आइए देखते हैं कि Units of Measure कैसे सेट करते हैं।
02:31 प्रत्येक Item के लिए Units of Measure विकल्प निर्दिष्ट करना होगा।
02:36 यहां, हम Units of Measure दर्शाने वाला चार्ट देख सकते हैं।
02:41 चार्ट दिखाता है:
02:42 Physical quantity measured

Base unit और SI संक्षिप्त नाम

02:49 हम देख सकते हैं कि पदार्थ का Base unit mole है और SI यूनिट संक्षिप्त नाम mol है।
02:58 इसी तरह, scale की मूल इकाई meter है और इसका संक्षिप्त नाम m है।
03:05 अब, वापस Frontaccounting इंटरफ़ेस पर स्विच करें।
03:09 Units of Measure विकल्प पर क्लिक करें।
03:13 यहां, हमें Units of Measure से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी भरने को कहा जाता है।
03:20 मैंने यहां ये विवरण भर दिए हैं। कृपया इसी तरह विवरण भरें।
03:25 इस unit को जोड़ने के लिए Add new बटन पर क्लिक करें।
03:29 पॉप अप संदेश दर्शाता है कि हमने सफलतापूर्वक एक नई unit जोड़ दी है।
03:34 हम अपडेटेड प्रविष्टि युक्त तालिका भी देख सकते हैं।
03:38 Frontaccounting इंटरफ़ेस पर लौटने के लिए Back विकल्प पर क्लिक करें।
03:44 आइए अब Items सेट करें।
03:47 Maintenance पैनल में Items पर क्लिक करें।
03:51 आप सूची में डिफ़ॉल्ट Items देख सकते हैं।
03:55 हम आवश्यकतानुसार एक नया Item भी बना सकते हैं।
04:00 मैं करके दिखाऊँगा।
04:02 यहां, हमें items से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी भरने को कहा जाता है।
04:09 मैंने यहां ये विवरण भर दिए हैं। कृपया विवरण इसी तरह भरें।
04:14 सुनिश्चित करें कि आपने भरे गए प्रत्येक item के लिए अद्वितीय कोड दिया हो।
04:19 नीचे स्क्रॉल करें।
04:22 और फिर Insert New Item बटन पर क्लिक करें।
04:26 पॉप-अप संदेश दर्शाता है कि हमने सफलतापूर्वक एक नया item जोड़ लिया है।
04:31 ड्रॉपडाउन बॉक्स पर क्लिक करें, हम देख सकते हैं कि नया item जुड़ गया है।
04:36 नीचे स्क्रॉल करें।
04:39 और Frontaccounting इंटरफ़ेस पर लौटने के लिए Back विकल्प पर क्लिक करें।
04:45 आइए अब Item Categories सेट करते हैं, जिनसे आइटम संबंधित है।
04:50 इस पर क्लिक करें।
04:52 विवरण देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
04:52 हमें अपनी ख़ुद की Item category, बनानी है, जो परिभाषित करती है।
04:55 Item tax type,
Item Type और 
Units of Measure को।

05:03 यहां, हमें Item Category से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी भरने को कहा जाता है।
05:10 मैंने यहां ये विवरण भर दिए हैं-
05:12 Category Name
Item Tax Type
Item Type और
Units of Measure

05:19 अन्य विवरण जैसे
Sales Account
Inventory Account
C.O.G.S Account
Inventory Adjustment Account
Item Assembly Costs Account

Dimensions

05:32 मैं इसे वैसा ही रखूंगा।
05:35 कृपया विवरण इसी तरह भरें।
05:39 की गई प्रविष्टि को सहेजने के लिए Add New बटन पर क्लिक करें।
05:44 पॉप-अप संदेश दर्शाता है कि हमने सफलतापूर्वक एक नया item जोड़ लिया है।
05:49 हम यहां अपडेट की गई जानकारी के साथ उपरोक्त तालिका देख सकते हैं।
05:53 नीचे स्क्रॉल करें।
05:55 Frontaccounting इंटरफ़ेस पर लौटने के लिए Back विकल्प पर क्लिक करें।
06:00 आइए Sales Pricing देखते हैं।
06:03 इस विकल्प का प्रयोग किसी भी Sales item को sales prices देने के लिए किया जाता है।
06:08 Sales Pricing विकल्प पर क्लिक करें।
06:12 ड्रॉपडाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
06:15 वह item चुनें, जिसका Sales Price निर्धारित करना चाहते हैं।
06:19 मैं item के रूप में Cement चुनूँगा।
06:23 क्योंकि हम Sales in Frontaccounting ट्यूटोरियल में बिक्री उद्देश्यों के लिए इस item का उपयोग करेंगे।
06:30 अब, Currency ड्रॉपडाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
06:34 मैं मुद्रा के रूप में Rupees चुनूंगा।
06:38 Sales Type ड्रॉपडाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
06:40 यहाँ दो विकल्प हैं:

Retail और Wholesale

06:46 Sales Type विकल्प सेट करने का तरीका Sales in Frontaccounting ट्यूटोरियल में समझाया गया है।
06:52 तो, यहां मैं Wholesale चुनूँगा।
06:56 Price फ़ील्ड पर क्लिक करें ।
06:59 मैं Item के सामने Price पर 5,000 प्रति किग्रा टाइप करूंगा।
07:05 Add new बटन पर क्लिक करें
07:07 पॉप अप संदेश दिखाता है कि हमने item Cement के सामने Sales price सफलतापूर्वक जोड़ लिया है।
07:15 हम यहां अपडेट की गई तालिका भी देख सकते हैं।
07:19 Frontaccounting इंटरफ़ेस पर लौटने के लिए Back विकल्प पर क्लिक करें।
07:25 आइए सारांशित करते हैं।
07:27 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखा,
07:30 Units of Measure
Items
Item Category और
Sales Pricing बनाना

07:36 एक Assignment के रूप में।
07:38 Items & Inventory टैब में Item code 46 के साथ एक नया item Steel स्टील जोड़ें।
07:45 ऊपर जोड़े गए item का उपयोग करके एक नई Item Category बनाएं।
07:49 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:53 कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:56 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करते हैं और प्रमाण पत्र देते हैं।
08:01 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें।
08:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
08:12 यह ट्यूटोरियल आईआईटी बॉम्बे से शीतल प्रभु द्वारा तैयार किया गया है एवं इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012