Filezilla/C2/File-Handling-and-Bookmarks/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'FileZilla' में 'File Handling' और 'Bookmarksके स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम रिमोट मशीन में फ़ाइलों को देखने, संपादित करने, रिनेम करने और डीलिट करने तथा 'Bookmarks (बुकमार्क्स)' को ऐड करने एवं मैनेज करने के बारे में सीखेंगे।
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं

'Ubuntu Linux OS'– 14.04 'FileZilla'– 3.10.2 और एक वर्किंग 'इंटरनेट' कनेक्शन का उपयोग कर रही हूँ।

00:39 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने लिए आपके पास किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।


00:46 'Linux OS' के बारे में सीखने के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर 'Linux spoken tutorials' देखें।
00:54 आइए, शुरू करते हैं। मैं पहले से ही 'FileZilla' इंटरफ़ेस पर हूँ।
01:00 मैं आप सबको दिखाती हूँ कि किस प्रकार बहुत सारा विवरण इंटर किए बिना भी, कैसे रिमोट मशीन से कनेक्ट करना है।
01:07 'Quickconnect bar' में 'Quickconnect' बटन को लोकेट करें।
01:12 अब, इसके आगे के ड्रॉप-डाउन ऐरो का चयन करें।
01:17 यह रिमोट मशीनों की एक सूची प्रदर्शित करेगा, जिससे हम पूर्व में कनेक्ट हुए थे।
01:23 हम सिर्फ़ एक मशीन से कनेक्ट हुए हैं, और वह यहाँ दिखाई दे रही है। उसे सलेक्ट करें।
01:31 माँगे जाने पर रिमोट मशीन का पासवर्ड टाइप करें और 'OK' प्रेस करें।
01:37 चूँकि, मैंने इसे पहले ही सेव किया था, इसलिए, इसने यहाँ मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहा। अब हम अपने रिमोट मशीन से कनेक्ट हो गए हैं।
01:47 रिमोट मशीन में 'SpokenTutorial' फ़ोल्डर को ब्राउज़ कीजिए, जिसे हमने पहले बनाया था।
01:54 अब, मैं अपने लोकल मशीन से, एक 'document (डॉक्यूमेंट)' अपलोड करूंगी। इसे यहाँ पहले ही बताया जा चुका है।
02:03 ध्यान दें- डॉक्यूमेंट 'sample.odt' को रिमोट मशीन में अपलोड कर दिया गया है।
02:11 मैं इस डॉक्यूमेंट को रिनेम करना चाहती हूँ। ऐसा करने के लिए, फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और 'Rename विकल्प का चयन करें।
02:20 फ़ाइलनेम अब एडिट हो सकता है।
02:24 मैं इसे 'script.odt' के रूप में रिनेम करूँगी और 'Enter' की प्रेस करूँगी।
02:32 अब फ़ाइल 'sample.odt' का नया नाम 'script.odt' हो गया है।
02:41 इसी प्रकार, हम किसी भी फ़ाइल या फ़ोल्डर को लोकल और रिमोट दोनों मशीनों में रीनेम कर सकते हैं।
02:48 क्या रिमोट लोकेशन से फ़ाइलों को देखना या एडिट करना संभव है? हाँ, यह संभव है!
02:56 आइए, देखते हैं कि ऐसा कैसे करना है। 'script.odt' फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें।
03:03 'view/edit' सलेक्ट करें।
03:06 'script.odt' नामक फ़ाइल डाउनलोड होना शुरू हो गई है। यह लोकल मशीन के टेंपररी फ़ोल्डर में सेव हो जाती है।
03:16 इसके बाद, यह अपने डिफ़ॉल्ट एप्लिकेशन में खुलती है। चूँकि, मैंने एक 'Writer' डॉक्यूमेंट डाउनलोड किया था, इसलिए यह 'LibreOffice Writer' में खुलेगी।
03:29 खुले हुए डॉक्यूमेंट में, मुझे पहली दो लाइनें डिलीट करनी हैं और फिर 'Save' पर क्लिक करना है।
03:37 अब 'Writer' डॉक्यूमेंट को बंद कर दीजिए।
03:40 तुरंत, एक पॉपअप डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:45 यह बताता है, फ़ाइल सूचना के साथ, “A file previously opened has been changed (पूर्व में खुली एक फ़ाइल बदल गई है।)” यह, यह भी बताता है, “Upload this file back to server (इस फ़ाइल को वापस सर्वर में अपलोड करें)?”
03:59 और एक चेक बॉक्स है, “Finish editing and delete local file (एडिटिंग समाप्त करें और लोकल फ़ाइल डिलीट करें।)” हमें चेक बॉक्स सलेक्ट करना है और 'Yes' पर क्लिक करना है।
04:10 अब लोकल रूप से एडिट की हुए फ़ाइल को रिमोट मशीन में वापस अपलोड किया गया है।
04:16 इस प्रकार, रिमोट मशीन में फ़ाइलों को देखना और एडिट करना काफी आसान है। नोट: फ़ाइल को व्यू/एडिट करने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर आपके लोकल मशीन में इंस्टॉल होने चाहिए।
04:31 मेरे लिए यह 'LibreOffice Writer' था।
04:36 file permissions' सेट करने के लिए, फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और 'File Permissions' सलेक्ट करें।
04:44 'Change file attributes' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:50 अपनी आवश्यकतानुसार 'permissions' को बदलें। 'permissions' के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, 'Linux series' में 'File attributes' ट्यूटोरियल देखें।
05:02 मैं 'permissions' को जैसा है, वैसे ही रखूँगी और 'OK' पर क्लिक करूँगी।
05:08 रिमोट मशीन से किसी फ़ाइल को डिलीट करने के लिए, फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और 'Delete' सलेक्ट करें।
05:15 'Confirmation needed' नामक एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:21 'Yes' पर क्लिक करें।
05:23 अब फ़ाइल 'script.odt' रिमोट मशीन से डिलीट कर दी गई है। कृपया ध्यान दें: यह डिलीशन स्थायी है।
05:35 क्या हमें फ़ाइल ट्रांस्फर के लिए हमेशा विशेष लोकेशन को ब्राउज़ करने की जरूरत है? नहीं, हम लोकेशनों को 'bookmark' कर सकते हैं और बाद में इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
05:48 'bookmarks' ऐड करने से पहले, हमें वर्तमान कनेक्शन को 'Site Manager' में कॉपी करना होगा।
05:55 ऐसा करने के लिए, 'File menu’ पर क्लिक करें। “Copy current connection to Site manager (कॉपी करेंट कनेक्शन टू साइट मैनेजर)” सलेक्ट करें।
06:04 'Site Manager' विंडो खुलती है।
06:07 बाईं ओर, 'New site' को “my site के रूप में रिनेम करें।
06:13 फिर 'OK' पर क्लिक करें।
06:16 अब 'Main menu bar' में, 'Bookmarks' सलेक्ट करें।
06:21 यह दो विकल्प सूचीबद्ध करता है – 'Add bookmark' और 'Manage bookmarks'
06:29 मुझे 'Add bookmark' सलेक्ट करना है।
06:32 'New bookmark' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:36 इसके दो प्रकार हैं-

'Global bookmark' – यह 'bookmark' सभी कनेक्ट किए हुए मशीनों के लिए कार्य करेगा। 'Site-specific bookmark' – यह विशेष रिमोट मशीन के लिए है।

06:50 मैं “Site-specific bookmark” चयन करूँगा।
06:54 'Name' फ़ील्ड में, मैं 'Spoken' टाइप करूँगा।
07:00 अगला सेगमेंट 'Paths' है। यह लोकल मशीन और रिमोट मशीन के वर्तमान पथ को प्रदर्शित करता है।
07:09 यदि आप इसे बदलना चाहते हैं, तो 'Browse' पर क्लिक करें। मैं केवल वर्तमान लोकेशनों को 'bookmark' करना चाहता हूँ, इसलिए मैं इसे स्कीप करूँगा।
07:19 'OK' पर क्लिक करें।
07:21 अब ये लोकेशन बुकमार्क किए हुए हैं।
07:25 'bookmarks' को एक्सेस करने के लिए, 'Menubar' में जाएँ और 'Bookmarks' सलेक्ट करें।
07:32 यहाँ आप 'bookmark' - 'spoken' का नाम देख सकते हैं, जिसे हमने बनाया है।

इसपर क्लिक करें।

07:40 अब हम स्वतः 'bookmarked' लोकेशन पर रीडाइरेक्ट किए गए हैं।

अब हम इस ट्यूटोरियल के समापन पर आ गए हैं। संक्षिप्त विवरण देख लेते हैं।

07:49 आइए, संक्षिप्त विवरण देख लेते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने रिमोट मशीन में फ़ाइलों को देखने, संपादित करने, रिनेम करने और डीलिट करने तथा बुकमार्क्स को ऐड करने एवं मैनेज करने के बारे में सीखा।
08:06 लिंक पर दिया गया वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया, इसे डाउनलोड करें और देखें।
08:14 हम कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं तथा ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें।
08:26 इस स्पोकन ट्यूटोरियल पर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं?

कृपया, इस साइट पर जाएँ। उस मिनट और सेकंड का चयन करें, जिसके संबंध में आप प्रश्न पूछना चाहते हैं। अपना प्रश्न संक्षेप में बताएँ। स्पोकन ट्यूटोरियल टीम का कोई सदस्य आपके प्रश्नों का उत्तर देगा।

08:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।

इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

08:48 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडेय द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं _______ आपसे विदा लेती हूँ। देखने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya