ExpEYES/C3/Transient-Response-of-Circuits/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, 'Transient Response of circuits' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे:
  • 'RC, RL' और 'LCR सर्किट्स' के 'Transient response'
  • 'LCR सर्किट' के 'Under damped discharge'
  • 'RC समाकलन (integration)' और 'अवकलन (Differentiation)'.
00:24 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ:
  • 'ExpEYES' वर्जन 3.1.0
  • 'Ubuntu Linux OS' वर्जन 14.10.
00:33 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'ExpEYES Junior' इंटरफ़ेस से परिचित होना चाहिए। यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:44 पहले 'सर्किट' के 'transient Response' को परिभाषित करते हैं।
00:49 'Transient Response' है- संधारित्र या प्रेरित्र में संचित की हुई ऊर्जा के लिए सर्किट कैसे प्रतिक्रिया करता है।

एक 'संधारित्र' या एक 'प्रेरित्र' में संचित हुई ऊर्जा एक 'प्रतिरोधक' द्वारा नष्ट की जा सकती है।

01:03 अब हम 'RC सर्किट' का 'transient Response' दिखायेंगे।
01:07 इस परिक्षण में हम निम्न करेंगे:
  • 'RC' सर्किट का 'Step up' और 'Step down' 'वोल्टेज वक्र' प्लॉट करना
  • 'RC' को 'मिली सेकण्ड्स' में मापना
01:18 इस परिक्षण को करने के लिए 'OD1' '1K' प्रतिरोधक के द्वारा 'A1' से जोड़ा गया है।
01:24 '1uF (one micro farad)' 'संधारित्र' 'A1' और 'ग्राउंड' ('GND') के बीच जोड़ा गया है।
यह 'सर्किट डायग्राम' है। 
01:34 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
01:36 'प्लॉट विंडो' पर 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें।'RC Circuit' चुनें।
01:43 'Transient response of RC Circuit' और 'Schematic' विडोज़ खुलती हैं।
'Schematic' विंडो 'RC Circuit Transient' दिखाती है।  
01:52 'Transient response of RC Circuit' विंडो पर '0 to 5V STEP' बटन पर क्लिक करें।
'Step up' वोल्टेज वक्र दिखता है। 
02:03 फिर '5 to 0V STEP' बटन पर क्लिक करें। 'Step down' वोल्टेज वक्र दिखता है।
02:11 'Calculate RC' बटन पर क्लिक करें। 'RC = 1.14 msec' दिखता है।
02:20 विंडो को खाली करने के लिए 'Clear' बटन पर क्लिक करें।
02:24 'CC Charge' बटन पर क्लिक करें। '4.5 volts' पर एक क्षैतिज वक्र दिखता है।
02:31 आगे हम दिखायेंगे:
  • नियत विद्युत धारा के साथ संधारित्र को चार्ज करना और
  • 'मिली सेकण्ड्स' में 'RC' मापना।
02:41 सर्किट में हम 'OD1' के बजाय 'CCS' से '1K' प्रतिरोधक जोड़ेंगे।यह सर्किट डायग्राम है।
02:51 विंडो को खाली करने के लिए 'CLEAR' बटन पर क्लिक करें।
02:55 'CC Charge' बटन पर क्लिक करें। 'संधारित्र' पर वोल्टेज घातांकी रूप से बढ़ती है।
03:03 'Calculate RC' बटन पर क्लिक करें। 'RC= 5.81 mSec' की वैल्यू दिखती है।
03:12 अब हम 'RL circuit' का 'transient Response' दिखायेंगे।
03:17 इस परिक्षण में हम निम्न करेंगे:
  • 'RL' के 'Step up' और 'Step down' वोल्टेज वक्र प्लॉट करें और
  • 'R/L' मापें।
03:26 इस परिक्षण में

'IN1', 'OD1' से जोड़ा गया है।

'OD1' '1K' प्रतिरोधक के द्वारा 'A1' से जोड़ा गया है।

'A1' कॉइल के द्वारा 'GND' से जोड़ा गया है।

03:38 यह सर्किट डायग्राम है।
03:41 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
03:44 'प्लॉट विंडो' पर 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें और 'RL Circuit' चुनें।
03:51 'Transient response of RL Circuit' और 'Schematic' विंडोज़ खुलती हैं।

'Schematic' विंडो 'RL Circuit Transient' दिखाती है।

04:02 'Transient response of RL Circuit' विंडो पर '0 to 5V STEP' बटन पर क्लिक करें।
'Step up' वोल्टेज वक्र दिखता है। 
04:12 '5 to 0V STEP' बटन पर क्लिक करें। 'Step down' वोल्टेज वक्र दिखता है।
04:20 वैल्यूज़ दिखाने के लिए 'Calculate R/L' बटन पर क्लिक करें
04:26 'L/R' वैल्यू '= 0.083mSec (milli second)'

'Rind' वैल्यू '=529 Ohm'. (R इंड)

04:35 प्रेरित्र की वैल्यू '=127.6mH(milli henry)'.

यहाँ- 'R' 'प्रतिरोध' है, 'L' 'प्रेरकत्व' और 'Rind' 'प्रेरित्र का प्रतिरोध' है।

04:50 एक नियत कार्य में श्रेणी में जुड़े हुए दो कॉइल्स उपयोग करके 'RL circuit' के वोल्टेज वक्र प्लॉट करें।
04:57 अब हम 'LCR' सर्किट का 'under damped discharge' दिखायेंगे।
05:02 इस परिक्षण में 'OD1' कॉइल के द्वारा 'A1' से जोड़ा गया है।
05:07 'A1' '0.1uF' (micro farad) धारिता के संधारित्र द्वारा 'GND' से जोड़ा गया है। यह सर्किट डायग्राम है।
05:15 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
05:18 'प्लॉट विंडो' पर 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें 'RLC Discharge' चुनें।
05:25 'EYES Junior: RLC Discharge' और 'Schematic' विंडोज़ खुलती हैं। 'Schematic' विंडो 'RLC Circuit Transient' दिखाती है।
05:35 'EYES Junior: RLC Discharge' विंडो पर, '5 to 0V STEP' बटन पर क्लिक करें। 'Step down' वोल्टेज वक्र दिखता है।
05:45 'mS/div' स्लाइडर को खिसकाएँ और '5 to 0V STEP' बटन पर क्लिक करें। 'Under damped discharge curve' दिखता है।
05:55 वैल्यूज़ दिखाने के लिए 'FIT' बटन पर क्लिक करें।

'Resonant Frequency = 1.38 KHz' और 'Damping = 0.300'.

06:08 एक नियत कार्य में -
'2K' प्रतिरोधक उपयोग करके 'LCR circuit' का 'over damped discharge' प्लॉट करें। यह सर्किट डायग्राम है। 
06:18 अब हम 'RC समाकलन यानि integration' दिखायेंगे।
06:21 इस परिक्षण में हम स्क्वायर वेव को ट्राइएंगुलर वेव में बदलेंगे।
06:28 यहाँ 'SQR2', '1K' प्रतिरोधक के द्वारा 'A1' से जोड़ा गया है। यह सर्किट डायग्राम है।
06:34 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
06:38 'प्लॉट विंडो' पर 'SQR2' को '1000 Hz' पर सेट करें। 'SQR2' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
06:45 'आवृत्ति स्लाइडर' को खिसकाएँ।
06:48 वेव को समायोजित करने के लिए 'mSec/div' स्लाइडर को खिसकाएँ। एक स्क्वायर वेव बनती है।
06:56 उसी कनेक्शन में '1uF (one micro farad)' संधारित्र के द्वारा 'A1' को 'GND' से जोड़ें। यह सर्किट डायग्राम है।
07:05 एक ट्राइएंगुलर वेव बनती है। जब 'RC' समाकलन होता है तो एक स्क्वायर वेव ट्राइएंगुलर वेव में बदल जाती है।
07:14 ट्राइएंगुलर वेव का 'Grace' प्लॉट दिखाने के लिए 'XMG' बटन पर क्लिक करें।
07:20 अब हम 'RC अवकलन यानि Differentiation’ दिखायेंगे।
07:24 इस परिक्षण में हम स्क्वायर वेव को नैरो स्पाइक वेव (संकीर्ण नुकीली वेव) में बदलेंगे।
07:31 इस परिक्षण में 'SQR2' '1uF (one micro farad)' संधारित्र के द्वारा 'A1' से जोड़ा गया है। यह सर्किट डायग्राम है।
07:40 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
07:43 एक स्क्वायर वेव बनती है।
07:46 उसी कनेक्शन में 'A1' को '1K प्रतिरोधक' के द्वारा 'GND' से जोड़ें। यह सर्किट डायग्राम है।
07:55 'प्लॉट विंडो' पर 'SQR2' को '100 Hz' पर सेट करें।
08:00 वेव्स को समायोजित करने के लिए 'mSec/div' स्लाइडर को खिसकाएँ। नैरो स्पाइक्स वेव दिखती है।
08:08 स्क्वायर वेव नैरो स्पाइक्स वेव में बदल जाती है जब 'RC' का अवकलन होता है।
08:15 'Grace' प्लॉट दिखाने के लिए 'XMG' बटन पर क्लिक करें।
08:19 इसे सारांशित करते हैं।
08:21 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न अध्ययन किया:
  • RC, RL और LCR सर्किट्स के 'ट्रांज़िएंट रेस्पोंस'
  • LCR सर्किट का 'अंडर डैम्पड डिसचार्ज'
  • RC समाकलन और अवकलन
08:36 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
08:44 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
08:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
08:57 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya