Digital-Divide/D0/Registration-of-an-account-for-online-train-ticket-booking/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search

Registration of an account for online train booking

Time' Narration
00.01 ऑनलाइन ट्रेन बुंकिग के लिए अकाउंट का पंजीकरण करने पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.11 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि irctc.co.in पर नये अकाउंट के लिए पंजीकरण कैसे करें।
00.19 हम सीखेंगे, यूजर की जानकारी प्रविष्ट करना, अकाउंट सक्रिय करना और पासवर्ड बदलना।
00.27 यूजर की जानकारी पर कुछ टिप्स, नाम 10 अक्षरों के कम होना चाहिए, इसमें अक्षर, नंबर्स और अंडरस्कोर हो सकते हैं, सुरक्षा प्रश्न उपयोगी है, यदि हम पासवर्ड भूलते हैं। अकाउंट सक्रियता की जानकारी मोबाइल और ई-मेल पर भेजते हैं।
00.46 हम देखेंगे, कि इसे ब्राउजर में कैसे करें।
00.49 मैंने यह वेबसाइट पहले से ही खोली है - irctc.co.in
00.55 मैं फॉन्ट बड़ा करता हूँ।
00.57 किसी भी टिकट को खरीदने से पहले पहला कार्य जो हमें करना होगा, वह है signup
01.00 Signup पर क्लिक करें और हमें यह पेज मिलता है।
01.08 इसे username की आवश्यकता है।
01.14 मैं इस फॉन्ट के आकार को बड़ा करता हूँ, kannan.mou
01.22 यह 10 अक्षर स्वीकार नहीं करता है।
01.23 यह दर्शाता है, maximum 10 characters
01.24 मैं उपलब्धता जाँचता हूँ।
01.30 यह दर्शाता है कि लॉगिन नेम अक्षर, नंबर्स और अंडरस्कोर स्वीकारता है, लेकिन हमने पूर्णविराम प्रविष्ट किया है।
01.34 मैं क्या करूँगा, कि..
01.35 मैं यहाँ आऊँगा और अंडरस्कोर(_) mou प्रविष्ट करूँगा और फिर मैं जाँचूँगा, कि क्या यह नाम उपलब्ध है।
01.45 मुझे मैसेज मिला कि यूजरनेम उपलब्ध है, कृपया पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
01.55 मैं फॉन्ट के आकार को बढ़ाऊँगा, ताकि यह देखने में आसान हों।
02.06 अब अन्य जानकारी प्रविष्ट करें।
02.12 सुरक्षा प्रश्न प्रविष्ट करें।
02.15 यह पासवर्ड का पता लगाने के लिए उपयोगी है, यदि आप भूल जाएँ।
02.20 अब “ What is your pets name? ” चुनें।
02.23 मैं snowy प्रविष्ट करता हूँ।
02.25 मैं first name में Kannan
02.31 last name Moudgalya टाइप करता हूँ।
02.35 gender में Male
02.40 Marital status में Married
02.42 मैं date of birth में 20th December 1960 चुनता हूँ।
02.55 Occupation में Government
02.58 ई-मेल आईडी में, मैं joker@iitb.ac.in चुनूँगा। यह दर्शाता है your password will be sent to this email id
03.11 मैं मोबाइल नंबर 8876543210 प्रविष्ट करता हूँ, यह दर्शाता है Mobile verification code will be sent to this mobile number
03.32 Nationality में India
03.36 Residential address में – 1, Main Road
03.43 City में Agra
03.49 State, मैं Uttra Pradesh चुनूँगा।
03.55 Pin/Zip में 123456
04.03 Country में India
04.11 आपको इसे सही से प्रविष्ट करना होगा।
04.13 आप इस पते का उपयोग आई टिकट प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
04.16 मैं फोन नंबर 01112345678 लिखता हूँ।
04.28 यदि मैं ऑफिस का पता देना चाहता हूँ।
04.34 No पर क्लिक करके यह कर सकता हूँ।
04.38 इस केस में मुझे विवरण प्रविष्ट करना होगा।
04.42 मैं यह विवरण प्रविष्ट नहीं करना चाहता हूँ।
04.44 मैं 'Yes' क्लिक करता हूँ और इसे बंद कर देता हूँ।
04.48 नीचे जाएँ।
04.50 यह जानना चाहता है, कि क्या आप और ई-मेल प्राप्त करना चाहते हैं।
04.51 हम इसे थोड़ा छोटा करते हैं।
05.00 अतः मैं कहूँगा 'No' मैं कोई ई-मेल प्राप्त नहीं करना चाहता हूँ।
05.05 अब मुझे सत्यापन कोड प्रविष्ट करना होगा– T37861W
05.18 अब सब्मिट करें।
05.25 यह दर्शाता है email id: joker@iitb.ac.in
05.32 और मोबाइल नंबर: 8876543210
05.35 will be validated. Press OK continue or Cancel to update
05.41 OK पर क्लिक करें।
05.43 फिर यह दर्शाता है, Please indicate your acceptance of the Terms and Conditions button at the bottom of the page.
05.57 नीचे स्क्रोल करें।
06.00 अब इसे थोड़ा छोटा करें, तो आप देखेंगे कि इसमें क्या है।
06.05 अतः आप प्रत्येक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
06.13 इसे accept र करें।
06.16 मैं accept पर क्लिक करता हूँ।
06.20 मैंने रिकॉर्डिंग पुनः शुरू की है।
06.22 वास्तव में मैंने इसे रोका है, क्योंकि कभी-कभी irctc वेबसाइट थोड़ा धीरे होती है।
06.27 यह कुछ समय लेता है।
06.30 फिर मुझे मैसेज मिलता है, thank you. you have been successfully registered.
06.34 मैं इसे बड़ा करता हूँ।
06.35 यह दर्शाता है, your user-id password and activation link has been send to your registered Email id
06.41 and mobile verification code has been send to registered mobile number.
06.46 Please use the activation link and mobile verification code to activate your account.
06.54 मैं वापस स्लाइड पर जाता हूँ, अब अकाउंट को सक्रिय करना सीखते हैं।
07.01 IRCTC से एक ईमेल प्राप्त होगा।
07.05 ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
07.08 या लिंक को ब्राउजर में कॉपी-पेस्ट करें।
07.11 यह वेब पेज खोलेगा।
07.15 मोबाइल पर भेजे कोड को प्रविष्ट करें।
07.17 यह अकाउंट को सक्रिय करता है।
07.21 इसे वेब ब्राउजर पर करें।
07.25 इसके अनुसार मैं कार्य करता हूँ।
07.28 पहले मैं मेरे ईमेल एड्रेस पर जाऊँगा।
07.33 मुझे निम्न मेल मिला।
07.35 मेरा यूजर-आईडी यहाँ दिया है
07.37 Kannan_mou
07.38 मेरा पासवर्ड यहाँ दिया है
07.40 और फिर अकाउंट को सक्रिय करने के लिए, मुझे यहाँ क्लिक करना होगा।
07.45 मैं यहाँ क्लिक करता हूँ।
07.46 यह मुझे वापस वेबसाइट पर ले जाता है।
07.50 मुझे यह मैसेज मिला।
07.54 अतः मैं कोड प्रविष्ट करता हूँ, जो मेरे मोबाइल नंबर पर आया।
08.05 6 अक्षर ।
08.13 इसे सब्मिट करें।
08.16 यह दर्शाता है कि सुरक्षा कारण होतु, मुझे लॉगिन के बाद मुझे मेरा पासवर्ड बदलना चाहिए।
08.26 अब मैं टिकट बुक करने के लिए तैयार हूँ।
08.28 पहले कार्य जो मैं करूँगा वह है साइन आउट ।
08.36 मैं टाइपिंग में थोड़ा धीमा हूँ, इसलिए यह दर्शाता है, the session is expired
08.42 यह मैसेज आते रहता है, जब आप irctc का उपयोग करते हैं, विशेषकर जब आप जानकारी भरने में धीमे होते हैं।
08.54 कोई बात नहीं...
08.55 आपको पुनः लॉगिन करना होगा।
08.59 मैं मेरे अकाउंट में फिर से लॉगिन करता हूँ।
08.59 अब सीखते हैं कि पासवर्ड कैसे बदलें।
09.03 http://www.irctc.co.in पर जाएँ।
09.08 सक्रिय अकाउंट में लॉगिन करें।
09.10 इसके लिए, ईमेल द्वारा भेजे गए पासवर्ड का उपयोग करें।
09.14 यूजर प्रोफाइल पर जाएँ और change password लिंक में
09.17 पुराना पासवर्ड प्रविष्ट करें।
09.21 नया पासवर्ड दो बार टाइप करें।
09.25 अब यह वेब ब्राउजर में करें।
09.28 मैं यूजर नेम टाइप करूँगा।
09.35 पासवर्ड
09.36 जो मेरे ईमेल एड्रैस पर भेजा है।
09.41 मैं यह पहली बार कर रहा हूँ।
09.42 kgm838
09.45 यहाँ लॉगिन करें।
09.49 मुझे पासवर्ड बदलना होगा, जिसके लिए मेरे ईमेल पर अवगत कराया है।
09.57 यूजर प्रोफाइल के माध्यम से मैं इसे बदलूँगा।
10.00 Change password
10.05 Old password
10.12 मैंने सब्मिट कर दिया।
10.23 मुझे अभी मैसेज मिला।
10.25 Password has been changed
10.27 ठीक है।
10.28 मैं अब स्लाइड पर वापस जाता हूँ।
10.35 अपने अकाउंट का उपयोग करने के लिए टिप्स।
10.37 अपना पासवर्ड किसी को न बताएँ।
10.39 जब आप टिकट खरीदते हैं, आपके ई-मेल में विवरण आ जाता है।
10.43 अपने ई-मेल अकाउंट का पासवर्ड भी किसी अन्य को न बताएँ।
10.51 अपना पासवर्ड बदलते रहें।
10.54 अगले ट्यूटोरियल में, हम चर्चा करेंगे कि टिकट कैसे खरीदें।
11.01 अब स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में कुछ जानकरी।
11.04 http://spoken-tutorial.org /What\_is\_a\_Spoken\_Tutorial पर उपलब्ध विडियो देखें।
11.11 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11.15 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
11.20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
11.22 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करती है।
11.25 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं, उन्हें प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
11.28 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें, contact, sptut@gmail.com
11.34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
11.39 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के "आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन" द्वारा समर्थित है।
11.45 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
11.53 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गये हैं।
11.57 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से, मैं...........अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj