Digital-Divide/C2/Introduction-to-Gmail/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time center
00:01 Introduction to Gmail के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे-
00:09 एक नया 'गूगल' अकाउंट बनाना।
00:12 'गूगल' अकाउंट प्रयोग करके gmail लॉगिन करना।
00:16 एक 'ईमेल' लिखना।
00:18 एक 'ईमेल' भेजना।
00:20 एक 'ईमेल' देखना।
00:22 और 'जीमेल' को 'लॉगआउट' करना।
00:24 हम कुछ महत्वपूर्ण मेलबॉक्सेस जैसे 'इनबॉक्स (Inbox)' के बारे में भी सीखेंगे।
00:30 इस ट्यूटोरियल के लिए, आपको ज़रुरत है - एक वर्किंग 'इंटरनेट' कनेक्शन
00:35 औए एक 'वेब ब्राउज़र' की।
00:37 प्रदर्शन के लिए, मैं 'फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र' प्रयोग करुँगी।
00:42 हाल ही में, 'गूगल' ने सारे 'गूगल' उत्पादों के लिए एक सिंगल अकाउंट प्रदान किया है जैसे
00:48 Gmail (जीमेल) YouTube (यू ट्यूब)
00:50 Google Play (गूगल प्ले) Google Docs/Drive (गूगल डॉक्स या ड्राइव)
00:53 Google Calendar (गूगल कैलेंडर) और अन्य।
00:57 अतः, उसी लॉगिन से, आप इसमें से किसी को भी ऑपरेट कर सकते हैं।
01:02 अब एक नया 'गूगल' अकाउंट बनाने से शुरू करते हैं।
01:06 अपना वेब ब्रॉउज़र खोलें और टाइप करें http colon slash slash gmail dot com (http://gmail.com)
01:16 यह हमें उस पेज पर ले जायेगा, जहाँ हम ऊपर दायीं तरफ दो विकल्प देख सकते हैं -
01:22 Create an account और Sign in
01:25 अगर यह पहली बार है जब आपकी मशीन से यह एक्सेस किया गया है, तो यह इस प्रकार दिखेगा।
01:32 अगर यह पेज आपकी मशीन से पहले एक्सेस किया जा चुका है, तो पेज इस प्रकार दिखेगा।
01:39 अतः, आप अपना 'email यूज़रनेम' और 'पासवर्ड ' प्रविष्ट करने के लिए टेक्स्ट बॉक्सेस देखेंगे।
01:46 और एक बड़ा बटन जो कहता है 'Sign In'
01:50 इसके नीचे, आप एक लिंक देखेंगे जो कहता है 'Create an account'
01:55 अब उस 'Create an account' लिंक पर क्लिक करें।
01:59 अब हम 'Google Account' क्रिएशन पेज पर हैं।
02:03 दायीं तरफ हम एक फॉर्म देख सकते हैं, जहाँ हमें अपने अकाउंट का और व्यक्तिगत विवरण भरना है।
02:11 अब सम्बंधित टेक्स्ट बॉक्सेस में हमें अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम प्रविष्ट करना है।
02:17 मैं अपना नाम 'Rebecca Raymond' प्रविष्ट करुँगी।
02:23 आगे, हमें अपना 'Username (यूज़रनेम)' चुनना है।
02:27 'यूज़रनेम' अद्वितीय होना चाहिए और अक्षरों या अल्फा-न्यूमेरिक संयोजन से बनाया जा सकता है।
02:37 अब 'Username (यूज़रनेम)' में 'becky0808' प्रविष्ट करती हूँ।
02:43 अगर 'यूज़रनेम' पहले दिया जा चूका है, तो हम निम्न मैसेज देखेंगे:
02:49 'Someone already has that user name, Try another' (यह यूज़रनेम पहले से ही किसी का है, अन्य का प्रयास करें)
02:54 'गूगल' हमारे दिए गए फर्स्ट और लास्ट नेम्स पर आधारित कुछ 'यूसरनेम्स' भी सुझाएगा।
03:01 हम अपनी पसंद का कोई भी यूज़रनेम दे सकते हैं और उपलब्धता जाँचें।
03:07 अब, मैं 'यूज़रनेम' में 'ray.becky.0808' प्रविष्ट करुँगी।
03:18 यह स्वीकार्य है, जो दिखाता है कि 'यूज़रनेम' उपलब्ध है।
03:24 अब, इस अकाउंट के लिए हमें एक 'पासवर्ड' बनाना है।
03:30 बायीं तरफ का इनफॉर्मेशन यानी जानकारी बॉक्स बताता है कि पासवर्ड कितना लम्बा होना चाहिए।
03:36 अपनी पसंद का एक उचित 'Password (पासवर्ड)' टाइप करें।
03:41 फिर 'पासवर्ड' कन्फर्म करने के लिए इसे दोबारा टाइप करें।
03:44 इसके बाद 'Birthday' पर आते हैं।
03:48 ड्राप-डाउन से महीना चुनें।
03:51 फिर सम्बंधित टेक्स्ट बॉक्सेस में दिन और साल टाइप करें।
03:57 अब अपना जेंडर चुनें।
04:00 मैं 'फीमेल' चुन रही हूँ।
04:03 अगला क्षेत्र 'Mobile phone (मोबाइल फ़ोन)' है।
04:06 अभी के लिए मैं इसे छोड़ दूंगी।
04:08 इसके बाद, एक टेक्स्ट बॉक्स है जो 'current' यानी मौजूदा email address' के लिए पूछता है।
04:14 जो आप अभी बना रहे हैं उसके अतिरिक्त अगर आपके पास कोई अन्य 'ईमेल एड्रेस' है, तो इसको यहाँ टाइप करें।
04:21 अगर आपके पास नहीं है, तो इसे खाली छोड़ दें।
04:23 अब शेष विवरण देखते हैं।
04:26 अगला सेगमेंट 'Prove you're not a robot' दो सत्यापन स्टेप्स रखता है।
04:32 'Phone verification (फ़ोन वेरिफ़िकेशन)'
04:34 'Puzzle verification (पज़ल वेरिफ़िकेशन)'
04:36 हम इन दो विकल्पों में से किसी एक के साथ आगे [bad] सकते हैं।
04:40 मैं 'पज़ल वेरिफ़िकेशन' के साथ जाऊँगी।
04:43 इमेज में दिखाया गया टेक्स्ट या नंबर टाइप करें, 'Type the text' टेक्स्ट बॉक्स में।
04:49 'Location' ड्राप-डाउन में, डिफ़ॉल्ट रूप से, देश जिसमें आप रहते हैं दिखाया गया है।
04:55 मैं 'इंडिया' में रहती हूँ। अतः, मेरे 'लोकेशन' ड्राप डाउन में 'India' प्रदर्शित है।
05:02 अंत में, 'I Agree to the Google Terms and Privacy Policy' चेक बॉक्स पर क्लिक करें, इसे टिक करने के लिए।
05:10 एक बार फॉर्म में सारी जानकारी भरे जाने के बाद, हमें 'Next Step' बटन पर क्लिक करना है।
05:17 अभी, हम ऐसा नहीं करेंगे।
05:20 अब देखते हैं क्या होता है, अगर हम 'फ़ोन वेरीफिकेशन' चुनते हैं।
05:25 'Skip this verification (Phone Verification may be required)' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
05:32 लोकेशन में 'India (भारत)' चुनें।
05:35 फिर 'I Agree to the Google Terms and Privacy Policy' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
05:41 और अंत में, 'Next Step' पर क्लिक करें।
05:45 यह 'फ़ोन वेरिफिकेशन' पेज पर ले जायेगा।
05:50 ड्राप-डाउन से देश के झंडे को चुनें, मैं 'इंडिया' चुन रही हूँ।
05:55 दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें।
06:00 'Text message (SMS)' विकल्प चुनें। सामान्यतः, यह डिफ़ॉल्ट रूप से चुना जायेगा।
06:07 फिर 'Continue' बटन पर क्लिक करें।
06:10 आपको आपके फ़ोन पर एक 'SMS' मिलेगा।
06:13 यह अब आपको वेरिफिकेशन यानी सत्यापन के अगले भाग पर ले जायेगा।
06:17 अब 'गूगल' से 'SMS' द्वारा प्राप्त सत्यापन कोड को दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें।
06:24 Continue' पर क्लिक करें।
06:27 अब हम 'Create your public Google+ profile' पेज पर हैं।
06:32 यहाँ आप अपना नाम देख सकते हैं।
06:35 इसके नीचे, यहाँ 'Add a photo' यानी फोटो जोड़ने के लिए एक विकल्प है।
06:39 अपनी 'गूगल प्रोफाइल' पर फोटो जोड़ने के लिए आप इस पर क्लिक कर सकते हैं।
06:44 यहाँ 'Create your profile' नामक एक बटन भी है।
06:48 कुछ समय के लिए, मैं इन स्टेप्स को छोड़ रही हूँ।
06:51 इसके बजाय, अपने 'ईमेल अकाउंट' को आगे बढ़ाने के लिए मैं 'No Thanks' बटन पर क्लिक करुँगी।
06:58 अब, हम 'वेलकम' पेज पर हैं।
07:02 और मेरी स्थिति में, यह दिखाता है 'Welcome, Rebecca'
07:06 मेरा नया 'ईमेल एड्रेस' 'ray.becky.0808@gmail.com' भी प्रदर्शित हुआ है।
07:16 अब, 'Continue to Gmail' बटन पर क्लिक करें।
07:22 यह आपका मेल अकाउंट लोड करना शुरू करेगा।
07:24 आपके इंटरनेट की स्पीड के आधार पर यह कुछ समय ले सकता है।
07:28 अगर हमारा इंटरनेट धीमा है, तो हम 'Load basic HTML' पर क्लिक कर सकते हैं।
07:33 यह दायीं तरफ नीचे उपलब्ध है।
07:37 यह किसी भी ग्राफिकल प्रदर्शन के बिना 'जीमेल' लोड करेगा।
07:41 स्क्रीन पर कुछ जानकरी यानी इन्फॉर्मेशन बॉक्सेस दिखाई देंगे।
07:46 उन्हें पढ़े या 'Next' बटन पर क्लिक करके आगे देखें और फिर उन्हें बंद करें।
07:53 यह आपके 'जीमेल' अकाउंट का डिफ़ॉल्ट या 'स्टैण्डर्ड व्यू' है।
07:58 मध्य डिस्प्ले क्षेत्र जहाँ हम अपने सारे मेल्स देख सकते हैं।
08:04 ध्यान दें यहाँ तीन टैब्स हैं। उनके बारे में विस्तार में हम, आगे आने वाले ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
08:12 बायीं तरफ, हम कुछ लेबल किये हुए मेन्यू आइटम्स देख सकते हैं।
08:16 'Inbox, Starred, Sent Mail, Drafts' और अन्य 'जीमेल' के कुछ मुख्य मेलबॉक्सेस हैं।
08:29 डिफ़ॉल्ट रूप से, 'Inbox' चुना हुआ है और इसकी विषय वस्तुएँ डिस्प्ले क्षेत्र में प्रदर्शित की गयी हैं।
08:36 ध्यान दें कि 'Inbox' के पास ब्रैकेट्स में नंबर 3 है।
08:41 यह नए मेल्स की संख्या को दिखाता है जो आपको प्राप्त हुए हैं।
08:46 जब हम एक नया 'गूगल' अकाउंट बनाते हैं, तो हमें 'गूगल टीम' से कुछ मेल्स प्राप्त होते हैं।
08:52 'जीमेल' विशेषताओं को कैसे प्रयोग करें पर अधिक जानकारी के लिए आप उन्हें पढ़ सकते हैं।
08:58 अब, सीखें कि एक ईमेल कैसे लिखते हैं।
09:02 बाएं हाथ की तरफ वाले 'COMPOSE' बटन पर क्लिक करें।
09:06 New Message नाम के साथ एक विंडो खुलती है।
09:10 यह चार सेग्मेंट्स रखती है।
09:13 'To' – वो स्थान है जहाँ हम उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस टाइप करते हैं जिसे हम मेल भेजना चाहते हैं।
09:21 यहाँ मैं वही ईमेल-id टाइप करुँगी जो मैंने अभी बनायी, यानी ray.becky.0808@gmail.com
09:35 इसका मतलब है कि मैं अपने आप को मेल भेज रही हूँ।
09:39 अगला सेगमेंट Subject है।
09:42 यहाँ हम मेल के बारे में एक संक्षिप्त सब्जेक्ट लाइन टाइप कर सकते हैं।
09:46 जैसे कि 'Welcome mail'
09:50 आगे कंटेंट यानी विषय वस्तु क्षेत्र है।
09:53 यहाँ हमें अपना वो मैसेज लिखना है जो हम भेजना चाहते हैं।
09:57 अब टाइप करते हैं, Greetings to all from the Spoken Tutorial Project
10:03 आखिरी सेगमेंट में, यहाँ 'Send' का नीला बटन है।
10:08 ईमेल भेजने के लिए इस पर क्लिक करें।
10:11 ध्यान दें अब इनबॉक्स में मेल्स की संख्या 4 है।
10:16 एक विशेष मेल को पड़ने के लिए, सिर्फ इस पर क्लिक करें।
10:20 यहाँ वो मेल है जो मैंने खुद को भेजा है।
10:23 अब इसको देखते हैं।
10:26 Show Details एरो पर क्लिक करें।
10:29 यहाँ भेजने वालों और प्राप्त करने वालों के ईमेल एड्रेस हैं।
10:34 यहाँ वो डेट और टाइम है जब ईमेल भेजा गया था।
10:39 यहाँ ईमेल की सब्जेक्ट लाइन है।
10:43 और विषय वस्तु यानी कंटेंट यहाँ है।
10:47 अब, ध्यान दें कि इनबॉक्स में बिना पढ़े हुए मेल्स की संख्या 3 है।
10:54 अब सीखते हैं कि Gmail से साइन आउट कैसे करते हैं।
10:58 ऊपर दायीं तरफ, आप अपनी 'ईमेल-id' देखेंगे।
11:03 अगर आपने अकाउंट बनाते समय फोटो अपलोड किया था, तो आप वह यहाँ देखेंगे।
11:08 इस पर क्लिक करें।
11:10 यहाँ 'Sign Out' बटन है। साइन आउट करने के लिए सिर्फ इस पर क्लिक करें।
11:17 आपने 'Gmail' को सफलतापूर्वक साइन आउट कर दिया है।
11:21 यह इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
11:25 इसको सारांशित करते हैं। हमने सीखा-
11:28 एक नया 'गूगल' अकाउंट बनाना।
11:31 'गूगल अकाउंट' प्रयोग करके 'gmail' को लॉगिन करना।
11:34 एक 'ईमेल' लिखना।
11:36 एक 'ईमेल' भेजना। एक 'ईमेल' देखना।
11:39 और 'जीमेल' को लॉगआउट करना।
11:41 दिए लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11:45 कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
11:49 हम कार्यशालाएँ चलाते हैं और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
11:55 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के, एम एच आर डी के NMEICT, के द्वारा समर्थित है।
12:05 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
12:12 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लती हूँ। हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya