Blender/C2/Installation-Process-for-Windows/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:04 ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स की श्रृंखला में आपका स्वागत है।
00:08 ये ट्यूटोरियल्स ब्लेंडर 2.59 के साथ शुरूआत करने और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर ब्लेंडर 2.59 को संस्थापित करने और रन करने के बारे में हैं।
00:21 इस ट्यूटोरियल के लिए, मैं Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहा हूँ।
00:28 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है और आवाज....द्वारा दी गई है।
00:37 अपने इंटरनेट ब्राउजर को खोलें। मैं फायरफॉक्स 3.09 का उपयोग कर रहा हूँ। address बार में, टाइप करें www.blender.org और एंटर दबाएँ।
00:54 यह आपको ब्लेंडर की ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जायेगा।
01:01 ब्लेंडर फ्री और ओपन सोर्स है।
01:05 ब्लेंडर वेबसाइट से लाउनलोड करने के लिए installer या source कोड उपलब्ध है।
01:10 यहाँ पेज के हैडर के नीचे दायीं ओर Download Blender लिंक है।
01:15 डाउनलोड पेज पर जाने के लिए हम इस लिंक पर क्लिक करेंगे।
01:22 जैसा आप देख सकते हैं, यह ब्लेंडर का नवीनतम वर्जन है।
01:28 आपके पास यहाँ दो ऑप्शन्स हैं - 32 bit या 64 bit installer.
01:39 आप अपनी मशीन के अनुसार किसी को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
01:44 32-BIT और 64-BIT सिस्टम्स के बारे में जानने के लिए, Blender Hardware Requirements पर हमारे ट्यूटोरियल को देखें।
01:56 वेबसाइट ब्लेंडर प्रोग्राम फाइल्स के zipped archive भी प्रदान करती है।
02:01 ब्लेंडर को रन करने के लिए आवश्यक सभी फाइल्स इस archive में हैं।
02:06 आपको अपने फोल्डर में फाइल्स को unzip और extract करना होगा और ब्लेंडर को एक्जीक्यूटेबल रन करें।
02:15 मैं समझाता हूँ।
02:17 installer और archive के मध्य मुख्य भिन्नता यह है कि -
02:22 installer ब्लेंडर एप्लिकेशन फाइल्स को C DRIVE Program Files में रखता है और start मेन्यू में,
02:31 डिफॉल्ट रूप से, डेस्कटॉप पर एक आइकन और ब्लेंडर के साथ opens .blend फाइल्स एक आइकन सेटअप करता है।
02:40 जबकि zip archive में सब एप्लिकेशन फाइल्स और एक्जीक्यूटेबल ब्लेंडर फाइल्स एक सिंगल फोल्डर में हैं।
02:48 जिसे कंप्यूटर के किसी भी ड्राइव में कॉपी किया जा सकता है।
02:53 अब,यदि मैं मेरी मशीन के लिए archive का उपयोग करना चाहता हूँ, मुझे 32-Bit archive की आवश्यकता है।
03:02 32-Bit archive के लिए डाउनलोड लिंक पर बायाँ क्लिक करें और डाउनलोड शुरू करें।
03:09 जैसा कि मैंने पहले कहा, मेरा इंटरनेट ब्राउजर Firefox 3.09 ' है।
03:16 यहाँ दर्शाए गए डाउनलोड के स्टेप्स, अन्य सभी इंटरनेट ब्राउजर्स में समान होते हैं।
03:23 आप यहाँ देख सकते हैं, “download progress.”
03:26 green vertical strips के साथ, यह horizontal डाउनलोड बार दर्शाता है कि कितना डाउनलोड हो गया है।
03:44 डाउनलोड की गति आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करती है।
03:48 कृपया इसके पूर्ण होने तक इंतजार करें।
04:02 archive को एक्जीक्यूट करने के लिए, पहले download पर दायाँ-क्लिक करें।
04:08 Open containing folder पर बायाँ-क्लिक करें। zip पर बायाँ –डबल क्लिक करें।
04:16 यह Winzip जैसा एक archiver खोलेगा, जो किसी भी विंडो मशीन में डिफॉल्ट रूप से संस्थापित होता है।
04:24 EXTRACT पर बायाँ-क्लिक करें, सूची से अपना फोल्डर चुनें।
04:32 मैं My Documents में extract कर रहा हूँ। Extract पर बायाँ-क्लिक करें।
04:40 ग्रीन स्ट्रिप के साथ यह progress बार दर्शाता है, कि कितना extraction हो गया है।
04:56 अब आप अपनी स्क्रीन पर extracted folder देख सकते हैं।
05:00 फोल्डर को खोलने के लिए बायाँ-डबल क्लिक करें। Blender executable पर बायाँ-डबल क्लिक करें।
05:08 विंडो एक सुरक्षा चेतावनी दर्शाता है the publisher could not be verified.
05:14 इससे परेशान न हों। Run बटन पर क्लिक करें ।
05:27 अब यदि आप installer का उपयोग करना चाहते हैं, तो ब्लेंडर वेबसाइट पर वापस जाएँ।
05:35 पेज पर सबसे ऊपर Download पर क्लिक करें। यह हमें वापस डाउनलोड पेज पर ले जाता है।
05:44 मेरी मशीन के लिए, मुझे 32-Bit installer की आवश्यकता है।
05:48 अतः मैं 32-Bit Installer के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करता हूँ और डाउनलोड शुरू हो जाता है।
06:03 प्रदर्शन की सरलता के लिए, मैंने मेरी मशीन पर ब्लेंडर वेबसाइट से installer पहले ही डाउनलोड कर दिया है।
06:11 मैं अब आपको संस्थापन के स्टेप्स बताता हूँ। installer पर बायाँ-डबल क्लिक करें।
06:22 विंडो सुरक्षा चेतावनी दर्शाता है the publisher could not be verified.
06:29 इससे परेशान न हों । Run बटन पर क्लिक करें।
06:35 अतः Blender Setup Wizard इस तरह दिखता है।
06:39 संस्थापन प्रक्रिया के अगले स्टेप में जाने के लिए Next पर क्लिक करें।
06:48 अधिकतर सॉफ्टवेयर्स में, इंस्टालर, License Agreement दर्शाता है।
06:53 बाकी एग्रीमेंट देखने के लिए page down करें।
07:07 मैं आपको इसे पढ़ने की सलाह देता हूँ।
07:11 ध्यान रखें, कि ब्लेंडर फ्री और ओपन सोर्स है।
07:14 आपको ब्लेंडर के संस्थापन के लिए इस लाइसेंस एग्रीमेंट को स्वीकर करना होगा।
07:21 जारी रखने के लिए I agree बटन पर क्लिक करें।
07:27 यह अगला चरण आपको संस्थापन के लिए घटकों का चुनाव करने की अनुमति देता है।
07:32 मैं आपको डिफॉल्ट रूप से चयनित सभी घटकों को संस्थापित करने की सलाह देता हूँ। तथा संस्थापन जारी रखने के लिए next बटन पर क्लिक करें।
07:41 अतः यहाँ आपके पास ब्लेंडर के लिए संस्थापन जगह का चुनाव करने के लिए ऑप्शन है।
07:48 डिफॉल्ट रूप से प्रोग्राम फाइल्स फोल्डर चयनित है।
07:51 जो ब्लेंडर को संस्थापित करने के लिए एक अच्छी जगह है। अतः आगे बढ़ें और Install बटन पर क्लिक करें।
08:04 ग्रीन स्ट्रिप्स के साथ यह progress बार दर्शाता है, कि संस्थापन कितना पूरा हुआ है।
08:10 सामान्यतः यह पूर्ण होने में एक मिनट से भी कम का समय लेता है।
08:33 यह Blender Setup को पूर्ण करता है।
08:36 ब्लेंडर आपकी मशीन पर संस्थापित हो गया है।
08:39 Run Blender चेकबॉक्स को चयनित रहने दें।
08:42 Finish बटन पर क्लिक करें।
08:45 ब्लेंडर स्वतः ही रन होगा।
08:52 पहले से प्रदान ब्लेंडर बाइनरी ऑरिजिनल एक्स्ट्रैक्टेड(original extracted) डाइरेक्टरी में है।
08:57 ब्लेंडर अतिरिक्त अवलम्बों के बिना बॉक्स के पूर्ण बाहर रन होगा।
09:03 कोई भी system library या system preferences रूपांतरित नहीं होता।
09:10 अतः इस ट्यूटोरियल में, हमने ब्लेंडर को विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर संस्थापित करना सीखा।
09:19 अब ब्लेंडर वेबसाइट से ब्लेंडर डाउनलोड़ करने की कोशिश करें और संस्थापित करें और अपनी मशीन पर ब्लेंडर रन करें।
09:28 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:37 इस पर अधिक जानकारी इन वेबसाइट्स पर उबलब्ध है, oscar.iitb.ac.in
09:45 और spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
09:55 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाता है।
10:01 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
10:06 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस ई-मेल एड्रेस पर सम्पर्क करें contact@spoken-tutorial.org
10:13 हमसे जुड़ने के लिए,
10:16 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh