BOSS-Linux/C2/Simple-filters/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search



Time Narration
0:02 लिनक्स में सिंपल फिल्टर्स के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:09 यहाँ हम हेड (head),टेल(tail),सोर्ट(sort),कट (cut)और पेस्ट(paste) के बारे में सीखेंगे।
0:18 यह सारे कमांड लाइन टेक्स्ट मनिप्यूलेशन टूल्स हैं।
0:22 यदि आप टर्मिनल पर (#) हैशचिन्ह देखते हैं तो आपको उन कमांड्स को निष्पादित करने के लिए रूट बनाना होगा।
0:29 (sudo su or su root),यदि आप टर्मिनल पर $ डॉलर चिन्ह देखते हैं तो एक सामान्य उपयोगकर्ता उन कमांड्स को निष्पादित कर सकता है।
0:38 मैं ये मानती हूँ कि आपने डिफॉल्ट इन्स्टालेशन की है और पाथ में कहीं बदलाव नहीं लाया है जहाँ फाइल्स सेव हो रही हैं ।
0:46 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं लिनक्स इस्तेमाल कर रही हूँ ।
0:51 इस भाग के लिए आपको माउस तथा कीबोर्ड का प्रयोग करना और विंडो पर मैक्समाइज़ तथा मिनीमाइज़ बटंस का प्रयोग करना आना ज़रुरी है।
1:02 एक फाइल की पहली 10 लाइन्स को प्रदर्शित करने के लिए हम Head कमांड देते हैं ,उसके बाद एक ascii फाइल नेम देते हैं।
1:10 चलिए फाइल बनाते हैं|
1:13 Applications > Accessories > Text Editor पर जाएँ।
1:20 समय की कमी के कारण मेरे पास यह नम्बर्स पहले से ही एक और फाइल में हैं।
1:26 जिन्हें मैं कॉपी और पेस्ट करूँगी।
1:34 फाइल पर हिट करें,Save(सेब) करें।
1:37 फाइल को numbers.txt नाम दें और Save पर क्लिक करें।
1:44 इस फाइल को बंद करें।
1:50 अब Applications > Accessories > Terminal पर जाएँ।
1:58 अब देखने की कोशिश करते हैं जो फाइल हमने बनाई थी, यदि हम उसे देख सकते हैं।
2:02 ls टाइप करें और एंटर दबायें।
2:05 हमने यहाँ जो किया उससे हमारी होम डाइरेक्टरी पर सभी फाइल्स तथा फ़ोल्डर्स दिखाई देंगे।
2:11 हमने जो फाइल बनाई है उसके कंटेंट्स को पढ़ने के लिए cat कमांड का प्रयोग कर सकते हैं।
2:18 Cat num,फाइल नेम को ऑटोफिल यानि अपने आप आने के लिए टैब दबायें और एंटर दबायें।
2:26 चलिए ऐसा ही head कमांड के साथ करते हैं।
2:30 Head numbers.txt एंटर करें।
2:36 अब पहली दस लाइन्स प्रदर्शित हुई हैं।
2:39 यदि हमें पहली पाँच लाइन्स देखनी हैं तो head कमांड तथा फाइल के बीच -n5 ऑप्शन का प्रयोग करें।
2:49 अप एरो, -n5 दबायें और एंटर करें।
2:55 अब सिर्फ पहली पाँच लाइन्स प्रदर्शित हुई हैं।
2:59 प्रेज़न्टैशन पर वापस चलते हैं।
3:04 tail कमांड head कमांड के बिलकुल विपरीत काम करती है, यह डिफॉल्ट रूप से आखिरी दस लाइन्स प्रदर्शित करती है।
3:12 टर्मिनल पर वापस जाने के लिए मैं ALT + Tab (आल्ट+ टैब) प्रेस कर रही हूँ।
3:17 tail numbers.txt
3:21 यदि हमें आखिरी पाँच लाइन्स देखनी हैं तो tail कमांड तथा फाइल नेम के बीच -n5 ऑप्शन का प्रयोग करें।
3:31 hyphen n5 एंटर करें।
3:36 स्लाइड्स पर वापस चलते हैं।
3:39 एक लॉग फाइल में सिस्टम में हुए इवेंट्स यानि कार्यक्रम मौजूद होते हैं।
3:45 Auth.log फाइल, जो लॉगिन होते हैं तथा जो लॉगआउट होते हैं उनका लॉग बनाए रखता है।
3:51 tail कमांड का सबसे उपयोगी ऑप्शन है –f ऑप्शन का प्रयोग कर लॉग फाइल की टेल का अनुसरण करना।
3:59 यदि लॉग फाइल में एक नई लाइन जोड़ी जाती है तो tail कमांड उसे आखिरी लाइन मानेगा और डिफॉल्ट रूप से इससे ऊपर दस लाइन्स दिखाएगा।
4:09 टर्मिनल पर जाएँ।
4:11 tail -f /var/log/auth.log
4:21 इस टर्मिनल की साइज़ बदलते हैं।
4:28 चलिए एक और टर्मिनल ओपन करते हैं Application -> Accessories -> Terminal.
4:36 टर्मिनल का साइज़ बदलते हैं।
4:42 ताकि आपको एक ही स्क्रीन पर बता सकें कि लाग फाइल में tail आखिरी लाइन का कैसे पालन करता है ।
4:50 Su की अपने रूप में कोशिश करें, एंटर दबायें।
4:54 कुछ गलत पासवर्ड दीजिए और एंटर प्रेस करें।
4:58 आप देखेंगे कि टर्मिनल पर टेल जो रन हो रहा है एक नए लॉग के साथ जोड़ा गया है।
5:05 तारीख और समय निर्दिष्ट करती है कि कब ऑथेन्टीकेशन यानि प्रमाणीकरण विफल हुई है।
5:13 date टाइप करें , सिस्टम की डेट तथा टाइम को जांचने के लिए एंटर दबायें।
5:22 इस टर्मिनल को बंद करने के लिए Exit टाइप करें ।
5:26 रनिंग tail कमांड को बंद करने के लिए CTRL+C प्रेस करें और टर्मिनल को मेक्सीमाइज़ करें।
5:42 हमने पिछले उदाहरण में सिर्फ auth.log file देखी।
5:47 यह लॉग फाइल्स लिनक्स में आमतौर पर इस्तेमाल होती है।
5:51 यदि कोई समस्या है तो लिनक्स सिस्टम ऐड्मिनिस्ट्रेटर उसकी मशीन को ट्रबलशूट करने के लिए इन लॉग फाइल्स में अधिक जानकारी पाने के लिए देखेगा।
6:02 Sort कमांड, जैसे कि नाम से पता चलता है, एक फाइल को हमारे लिए दोनों आरोही तथा अवरोही क्रम में सोर्ट यानि छांटती है।
6:13 numbers.txt यह हमारी फाइल को आरोही प्रकार में क्रमबद्ध करेगा।
6:21 ध्यान दें कि कुछ अजीब है यहाँ,सोर्ट करते वक्त Sort बस पहले अक्षर को देखता है,इसलिए 10,11&12 नम्बर 2 के पहले आता है।
6:33 इससे बचने के लिए ऑप्शन -n को जोड़े और एंटर प्रेस करें।
6:43 अब Sort पूरे नम्बर को देखता है उन्हें सोर्ट करने के लिए।
6:47 number.txt को उलटे क्रम में सोर्ट करने के लिए ऑप्शन -r को जोड़ें।
6:59 इस फाइल में नम्बर्स हैं जो दुबारा आए हैं, विशिष्ट नम्बर्स को निकालने के लिए –u ऑप्शन के अन्य ऑप्शन को जोड़ें।
7:07 टर्मिनल पर जाएँ।
7:09 अप एरो
7:11 U एंटर करें।
7:15 पिछली बार दो 2 दिखाए थे, और अब सिर्फ एक 2 दिख रहा है।
7:28 अब हम देखेंगे कि किसी कालम के आधार पर कैसे एक फाइल सोर्ट कर सकते हैं।
7:33 चलिए एक फाइल बनाते हैं और की इन करें जैसे कि बताया गया है।
7:38 Application > Accessories > Text Editor पर जाएँ।
7:46 समय की बचत के लिए पहले से ही एक अलग फाइल में डेटा है जिसे मैं कॉपी और पेस्ट, CTRL+C; CTRL+V करती हूँ।
8:01 फाइल,marks.txt नाम से इसे सेव करें,सेव(Save) पर क्लिक करें।
8:11 मैं नहीं चाहती कि कोई भी कम अंक मिलने पर मुझे कुछ कहे।
8:18 इस फाइल को बंद करें।
8:24 marks.txt फाइल के दूसरी कालम के आधार पर सोर्ट करें।
8:30 टर्मिनल पर जाएँ।
8:32 space marks dot txt space hyphen t space open inverted commas space close inverted commas space
8:43 यहाँ –t डैलिमीटर के लिए है और कोट्स के बीच का स्पेस उसे दर्शाता है।
8:52 hyphen k2 दूसरे कालम के लिए है जिसपर सोर्ट प्रदर्शित होगा।
9:04 एंटर प्रेस करें।
9:10 Cat marks dot txt
9:14 यह ओरिजिनल फाइल है, यदि आप देखते हैं कि Avir ऊपर चला गया और Bala नीचे आ गया है जब हमने दूसरे कालम के आधार पर सोर्ट किया।
9:33 Cut कमांड का उपयोग एक फाइल से कुछ जानकारी कट करने के लिए किया जाता है।
9:41 चलिए marks.txt में से कुछ नाम निकालते हैं।
9:44 टर्मिनल ALT+Tab पर जाएँ।
9:48 cut space marks dot txt space hyphen d space open inverted commas space close inverted commas space.
9:58 यहाँ cut कमांड में d एक डैलिमीटर है और उद्धरण-चिन्ह के भीतर का स्पेस डैलिमीटर को दर्शाता है।
10:10 hyphen f2 दूसरे कालम के लिए, एंटर प्रेस करें।
10:21 Paste कमांड फाइल्स की समरूपी उत्तरगामी लाइन्स को मर्ज करेगा यानि जोड़ेगा।
10:26 अब numbers.txt तथा marks.txt दोनों फाइल्स का प्रयोग करते हैं।
10:31 टर्मिनल पर जाएँ।
10:33 numbers.txt marks.txt पेस्ट करें और एंटर दबायें।
10:40 अब marks.txt की पहली लाइन numbers.txt की पहली लाइन से जोड़ी गई है।
10:47 आउटपुट को concatefile.txt नामक फाइल में पुनः निर्दिष्ट करने के लिए हम redirect(रिडाइरेक्ट) की का प्रयोग कर सकते हैं।
10:56 टर्मिनल पर जाएँ।
10:58 एंटर प्रेस करें।
11:07 Cat concatfile dot txt
11:12 अब स्लाइड पर जाएँ।
11:15 यदि हम चाहते हैं कि पेस्ट नम्बर्स को क्रमानुसार दिखाए टैब द्वारा उसे डीलिमिट करें हम –s ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं।
11:25 पेस्ट hyphen s ।
11:29 numbers dot txt
11:33 स्लाइड पर जाएँ।
11:34 स्पोकन ट्यूटोरियल 'टॉक टू अ टीचर' प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
11:39 जिसे राष्ट्रीय शिक्षा मिशन ने आईसीटी के माध्यम से समर्थित किया है।
11:45 अधिक जानकारी हमारी निम्नलिखित वेबसाइट http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
11:48 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है तथा आई आई टी बॉम्बे की तरफ से मैं सकीना अब आप से विदा लेती हूँ।

Contributors and Content Editors

Shruti arya