LibreOffice-Suite-Calc-6.3/C3/Using-Charts-and-Graphics-in-Calc/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:44, 5 June 2021 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
TIME NARRATION
00:01 Spreadsheets में Using Charts and Graphs पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:11 LibreOffice Calc में charts को कैसे
00:14 बनाना है, एडिट करना है, रिसाइज करना है, फोर्मेट, मूव और डिलीट करना है।
00:21 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:35 Charts सूचना को पाठक तक पहुँचा सकता है
00:40 LibreOffice Calc हमारे डेटा के लिए कई तरह के chart formats प्रदान करता है।
00:46 Calc के प्रयोग से हम charts को काफी हद तक कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
00:52 अपनी Personal Finance Tracker dot ods फाइल को खोलें।
00:58 यह फाइल आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई है।
01:04 कृपया फ़ाइल डाउनलोड करें और एक्स्ट्रैक करें। इसकी एक कॉपी बनाएं और अभ्यास के लिए इसका उपयोग करें।
01:13 ध्यान दें कि सभी cell borders अधूरे हैं।

आइए हम इसे पहले क्रमबद्ध करते हैं।

01:20 cells A1 से H8 तक चुनें।
01:25 फिर Formatting टूलबार पर जाएँ और Borders आइकन के आगे ड्रॉपडाउन चुनें।
01:32 वह ऑप्शन चुनें जो सभी बोर्डर्स को प्रदर्शित करेगा।
01:37 cells को अचयनित करने के लिए चयनित क्षेत्रों के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
01:42 हमारी चुनी हुई border style अब सभी चयनित cells पर लागू होती है।
01:48 हमें अब Days और Date कॉलम की जरूरत नहीं है।
01:53 इसलिए, इन्हें हटा दें जैसे दिखाया गया है।
02:00 Spent column में सूचीबद्ध प्रत्येक आइटम के लिए खर्च की गई राशि को भरें।
02:06 फिर, हम Received कॉलम में सूचीबद्ध प्रत्येक आइटम के लिए प्राप्त राशि भरेंगे।
02:13 अब हम Spent और Received कॉलम में वैल्यू को INR currency में फोर्मेट करते हैं।
02:21 Shift की को होल्ड करके D3 से E7 सेल्स को चुनें और इस तरह से क्लिक करें।
02:29 Formatting टूलबार में, Format as Currency आइकन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
02:36 नीचे स्क्रोल करें और INR ₹ English India ऑप्शन चुनें।
02:43 cells को अचयनित करने के लिए चयनित क्षेत्रों के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
02:48 अब हमारे spreadsheet के लिए आवश्यक data है, हमें आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
02:54 तो, आइए देखें कि इस data के लिए chart कैसे बनाया जाए।
02:59 chart बनाने के लिए, पहले हमें chart में शामिल करने के लिए data का चयन करना होगा।
03:05 cells A1 से E7 चुनें।
03:09 चयन को ऊपर बाईं ओर Name Box में सत्यापित किया जा सकता है।
03:15 अब, Standard टूलबार में Insert Chart आइकन पर क्लिक करें।
03:21 वैकल्पिक रूप से, हम menu bar में Insert मैन्यू पर क्लिक कर सकते हैं। और फिर Chart ऑप्शन पर क्लिक करें।
03:30 किसी भी तरह से, Chart Wizard डायलॉग बॉक्स खुलता है।

यह चयन करने के लिए कई ऑप्शन्स दिखाता है।

03:39 अभी के लिए, डिफ़ॉल्ट सेटिंग रखें और नीचे दिए गए Finish बटन पर क्लिक करें।
03:46 हमारे data के आधार पर चार्ट spreadsheet में डाला जाता है।
03:52 लेकिन, चार्ट कुछ data को कवर कर रहा है।

इसलिए हमें चार्ट का आकार बदलना होगा।

04:00 जब चार्ट चुना जाता है, तो हम इसके चारों ओर handles देखते हैं।
04:06 आनुपातिक रूप से चार्ट का आकार बदलने के लिए किसी भी handles पर क्लिक करें और खींचें।
04:13 अब चार्ट पर जाएँ।
04:16 कर्सर को किसी बोर्डर पर रखें जब तक कि कर्सर hand में बदल न जाए।
04:22 क्लिक करें और चार्ट को वांछित स्थान पर ले जाएँ और फिर माउस बटन को छोड़ दें।
04:29 इसे अचयनित करने के लिए चार्ट के बाहर कहीं और क्लिक करें।
04:34 अब, हम अपने data और Chart को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
04:39 चार्ट को अनुकूलित करने के लिए, उस पर डबल-क्लिक करें।
04:43 इसके तुरंत बाद, Formatting टूलबार चार्ट से संबंधित ऑप्शन्स को दर्शाता है।
04:50 यदि आप Chart edit mode से बाहर निकलना चाहते हैं, तो चार्ट के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
04:56 सबसे पहले, हम इस चार्ट में Title जोड़ना सीखेंगे।
05:01 Formatting toolbar में Titles आइकन पर क्लिक करें।
05:06 Titles डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:10 Titles टेक्स्ट फिल्ड में, Finance Tracker टाइप करें।
05:15 बाकी फिल्ड्स को डिफ़ॉल्ट के रूप में छोड़ दें।
05:18 फिर नीचे OK बटन पर क्लिक करें।
05:23 ध्यान दें कि Finance Tracker, चार्ट के शीर्ष केंद्र पर प्रदर्शित होता है।
05:29 इसके बाद, सीखते हैं कि Chart Type कैसे परिवर्तन करना है।
05:34 Formatting toolbar में Chart Type पर क्लिक करें।
05:39 Chart Type डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:43 बाईं ओर हम उपलब्ध Chart Types की सूची देख सकते हैं।
05:48 Column type डिफॉल्ट रूप से चयनित है।
05:52 दाईं ओर, हम Column charts के तीन सब-टाइप देख सकते हैं।
05:57 यह चयनित Chart type के आधार पर अलग-अलग होगा।
06:01 हम Normal सब-टाइप Column chart को बरकरार रखेंगे।
06:05 यदि हम 3D Look ऑप्शन को चैक करते हैं, तो चार्ट तीन आयामों में प्रदर्शित होगा।
06:11 तुरंत हम देखते हैं कि Shape ऑप्शन इनेबल हो जाता है।
06:17 शेप को Cylinder के रूप में चुनें और सब-टाइप को Deep के रूप में भी चुनें।
06:23 फिर नीचे OK बटन पर क्लिक करें।
06:27 spreadsheet पर चार्ट में परिवर्तन का निरीक्षण करें।
06:31 बाद में अन्य संयोजनों का अन्वेषण करें।
06:35 इसके बाद, हम सीखते हैं कि Data Range कैसे बदलना है।
06:40 Formatting toolbar पर Data Ranges आइकन पर क्लिक करें।
06:45 Data Ranges डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:49 इस ऑप्शन का उपयोग करते हुए, हम डेटा की सीमा को मैन्युअल रूप से एडिट कर सकते हैं, हम चार्ट में प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।
06:56 data प्लोटिंग का डिफ़ॉल्ट ऑप्शन Data series in columns है।
07:02 लेकिन हम बदल सकते हैं जैसा हम डेटा को प्लॉट करना चाहते हैं।
07:06 इसको परिवर्तित करें और Data series in rows' का उपयोग करें।
07:11 यह उपयोगी है यदि हम अपने डेटा को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट के style जैसे कॉलम का उपयोग करते हैं।
07:18 इसके बाद, हम यह चुन सकते हैं कि क्या First row as label, या First column as label, या दोनों को चार्ट के अक्ष पर लेबल के रूप में उपयोग करें।
07:32 यह मेरा चयन है।
07:35 अब, मान लें कि हम Received कॉलम के डेटा को हटाना चाहते हैं।
07:41 ऐसा करने के लिए, पहले Data range फिल्ड के अंदर क्लिक करें।
07:46 फिर range को dollar A dollar 1 is to dollar E dollar 7 से dollar A dollar 1 is to dollar D dollar 7 में परिवर्तित करें।
08:00 कॉलम Received का डेटा अब चार्ट तैयार होने पर प्रतिनिधित्व नहीं करेगा।
08:07 इसके बाद, हम Data Series का functions देखेंगे।
08:12 अत:, Data Series टेब पर क्लिक करें।
08:16 ध्यान दें कि हमारे डेटा column हेडिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले 6 फिल्ड्स हैं।
08:22 Add और Remove बटन हमें चार्ट से डेटा की पंक्तियों को जोड़ने या हटाने की अनुमति देंगे।
08:30 हम Down और Up बटन का उपयोग करके भी डेटा को शोर्ट कर सकते हैं।
08:36 अब हमने चार्ट में डेटा का चयन और डेटा को निरूपित करना पूर्ण कर लिया है।
08:43 अत: हम नीचे OK' बटन पर क्लिक करेंगे।
08:48 हमारे द्वारा चार्ट में किए गए सभी परिवर्तनों को ध्यान से देखें।
08:52 इसके बाद, हम सीखेंगे कि Chart area को कैसे कस्टमाइज़ करना है।
08:58 Formatting toolbar से Chart Area आइकन पर क्लिक करें।
09:03 यहाँ शीर्ष पर 3 टेब्स हैं- Borders, Area और Transparency

डिफॉल्ट रूप से, Borders टेब चयनित है।

09:15 यहाँ एक बड़ा सफेद बॉक्स है जो कि preview' क्षेत्र है।
09:20 style और चार्ट बॉर्डर के रंग को बदलते हैं।
09:26 ऐसा करने के लिए, Style' ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और Continuous चुनें।
09:31 फिर Color' ड्रॉप-डाउन में, हम Green चुनेंगे।
09:36 preview क्षेत्र में हुए परिवर्तनों पर ध्यान दें।
09:40 फिर नीचे OK बटन पर क्लिक करें।
09:44 सभी परिवर्तनों को देखने के लिए चार्ट के बाहर क्लिक करें।
09:48 ध्यान दें कि style और चार्ट बॉर्डर का रंग बदल गया है।
09:54 कुछ और formatting ऑप्शन्स की जाँच करते हैं।
09:58 सुनिश्चित करें कि चार्ट केवल Edit mode में है।
10:03 Formatting toolbar पर, यहाँ 4 axis आइकन हैं।
10:08 ये axis ऑप्शन्स चार्ट बनाने वाली लाइन्स को फोर्मेट करने में मदद करते हैं।
10:14 ये X और Y अक्ष पर दिखाई देने वाले टेक्स्ट के फॉन्ट को भी फॉर्मेट करते हैं।

इनकी जांच करें।

10:24 Formatting toolbar में X Axis आइकन पर क्लिक करें।
X Axis डायलॉग बॉक्स खुलता है।
10:33 यहाँ हम X Axis को अनुकूलित करने के लिए शीर्ष पर स्थित विभिन्न टैब देख सकते हैं।
10:39 Esc की दबाएं या डायलॉग बॉक्स से बाहर निकलने के लिए नीचे Cancel बटन पर क्लिक करें।
10:47 इसी तरह, हम Formatting toolbar में Y Axis आइकन पर क्लिक करके Y Axis को फोर्मेट कर सकते हैं।
10:55 बाद में स्वत: ही अन्य axis आइकनों का अन्वेषण करें।
11:00 Calc chart wall का रंग बदलने के लिए एक ऑप्शन प्रदान करता है।
11:05 मुख्य title और key सहित chart wall chart graphic के आसपास की बोर्डर है।
11:12 फोर्मेट करने के लिए, Formatting toolbar में Chart Wall आइकन पर क्लिक करें।

Chart Wall डायलॉग बॉक्स खुलता है।

11:22 यदि पहले से चयनित नहीं है, तो Borders टैब पर जाएं।
11:26 Line Properties ऑप्शन में, हम देख सकते हैं कि Style Continuous पर सेट है।
11:33 Color ड्रॉप-डाउन से, Red चुनें।
11:38 फिर plus आइकन पर क्लिक करके चौडाई को 0.10 centimeter में बदलें।
11:45 अब नीचे OK बटन पर क्लिक करें।
11:49 हम देख सकते हैं कि style और chart wall का रंग अब बदल गया है।
11:54 इसके बाद, हम सीखेंगे कि Legend को कैसे हटाया और जोड़ा जाए।

हमारे चार्ट में, यह Legend है।

12:02 Formatting toolbar. में Legend ON/OFF आइकन पर क्लिक करें।

legend हट जाता है।

12:10 Legend ON/OFF आइकन पर फिर से क्लिक करें और legend पुन: प्रदर्शित हो जाता है।
12:16 इसके बाद हम सीखेंगे कि Position और Size डायलॉग बॉक्स का उपयोग करके charts का आकार कैसे बदलना है।

'edit mode से बाहर निकलने के लिए चार्ट के बाहर कहीं भी क्लिक करें।

12:28 अब चार्ट पर राइट-क्लिक करें।

context मेन्यू से, Position और Size चुनें।

12:36 Position और Size डायलॉग बॉक्स खुलता है।
12:41 शीर्ष पर Position और Size टेब चुनें।
12:45 Position सेक्शन में विभिन्न फिल्ड्स हैं जो चार्ट के X और Y पोजिशन को सेट कर सकते हैं।
12:53 हम Size सेक्शन में चार्ट के width और height को भी समायोजित कर सकते हैं।
12:59 X coordinate को 1.00 और Y coordinate को 0.80 पर सेट करते हैं।
13:09 और नीचे OK बटन पर क्लिक करें।
13:13 ध्यान दें कि निर्दिष्ट वैल्यू के अनुसार चार्ट की स्थिति बदल गई है।
13:19 Formatting toolbar में उपलब्ध इन ऑप्शन्स के अलावा, हम चार्ट को दो अन्य तरीको से फ़ॉर्मेट कर सकते हैं।
13:27 या तो menu bar में Format menu पर जाएँ, या चार्ट पर राइट-क्लिक करें।
13:34 formatting ऑप्शन्स देखने के लिए, सुनिश्चित करें कि चार्ट edit mode में है। बाद में स्वत: ही इन ऑप्शन्स का अन्वेषण करें।
13:43 अंत में सीखते हैं कि चार्ट को कैसे हटाना है।
13:47 चार्ट पर क्लिक करें और कीबोर्ड पर Delete की दबाएँ।
13:52 ध्यान दें कि चार्ट अब spreadsheet से हट गया है।
13:57 अब फाइल को सेव और बंद करें।
14:01 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में...

14:06 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-

चार्ट को बनाना, आकार बदलना और उन्हें spreadsheet में लाना

04:14 चार्ट को एडिट और फोर्मेट करना और चार्ट को डिलीट करना।
14:20 नियतकार्य के रूप में,

Spreadsheet hyphen Practice dot ods फाइल खोलें।

14:26 data के लिए एक Pie chart प्रविष्ट करें। चार्ट का आकार बदलें और sheet के नीचे दाएं कोने पर ले जाएँ।
14:35 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

14:43 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।

14:53 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित कोई प्रश्न है। कृपया इस साइट पर जाएँ।
14:57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
15:03 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था।
15:11 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh